Translate

Wednesday, January 10, 2018

ठंड से हुई मौत से सबक ले दिल्ली सरकार - महेश गिरी 

सांसद महेश गिरी ने अपने क्षेत्र के कई रैन बसेरों में जा कर कम्बल बांटे
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज निजामुद्दीन स्थित रैन बसेरे में जा कर सैकड़ों कम्बल बाटें। सांसद ने कहा कि केजरीवाल जी को अपनी गलती का ठीकरा दूसरों पर नहीं फोड़ना चाहिए। दिल्ली में ठंड से हुई 44 मौतों का कारण दिल्ली सरकार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। सांसद ने कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र स्थित अन्य रैन बसैरे को भी जल्द ही मुआयना करूगां व उसे व्यवस्थित करने हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखूंगा। 
              

सामाजिक ताने-बाने में आई गिरावट पर प्रहार करती फिल्म : फूल फिर खिलेंगे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत।। नागपुर महाराष्ट्र ।। सामाजिक ताने-बाने में आई गिरावट पर प्रहार करती फिल्म " फूल फिर खिलेंगे " की शूटिंग अपने अंतिम दौर में है । यह सामाजिक फिल्म है मगर समाज के बीच से उठाये गये जिस विषय पर यह फिल्म केन्द्रित है निश्चित रूप से वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को व्याकुल कर सकता है। फिल्म के निर्देशक बलराम बिंद जी के अनुसार फिल्म " फूल फिर खिलेगें " हर वर्ग के लिए है । खासतौर पर यह उन युवाओं के लिए प्रेरक का काम करेगी जो आधुनिकता की भीड़ में अपना स्थान तलाशने में अधिक व्यस्त हो चुके हैं । ऐसे युवा आपसी संबधों की अहमियत और अपनी जिम्मेदारी को एक बोझ समझते हैं । यह फिल्म ऐसे लोगों की आंखे खोलने के लिए पर्याप्त होगी । फिल्म पहल और 3 टुकड़े जैसी फिल्मों के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य ने पुन एक नये विषय पर यह फिल्म लिखी है । बीएस मीडिया इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की चर्चा इस मौसम में गर्माहट लाने लगी है। फिल्म की मुख्य भूमिका में सुधीर जिंदे, अस्मिता राजूकर, भागवत प्रसाद और कृष्णा निषाद जैसे मंझे कलाकार है। सिनेमाटोग्राफर भागवत प्रसाद  है।

Tuesday, January 9, 2018

गगा घाटो पर वृहद रूप से चलाया गया गगा स्वच्छता

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी बिठूर स्पर्श गगा स्वच्छता  अभियान सुबह 11:00 बजे से बिठूर के गगा घाटो पर वृहद रूप से अभियान चलाया गया।पत्थर घाट बारादरी घाट ब्रह्मावर्त घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट भैरव घाट लक्ष्मण घाट तक सभी घाटो की साफ सफाई  की गई l वही गगा सुरक्षा दल एक और रात में जग कर जलीय जीव जंतु किस रक्षा करते हैं तो दूसरी ओर सुबह उठ कर घाटों की सफाई मे लग जाते हैं यह कार्य निरंतर कई माह से करते चले आ रहे हैं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यो का कहना है कि यह साशन प्रसाशन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इस लिये गगा किनारे गन्दगी ही गन्दगी पोलीथीन का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है l तीर्थ पुरोहितो व सफाई मर्मियो की लापरवाही के चलते  घाटो पर गन्दगी खत्म नही हो सकती है इस मौकेपर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा अकुर शर्मा वकील राय श्री क्रष्ण दिक्षित हरी प्रसाद सुनील पान्डे आदि रहे वही जन अधिकार एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप शुक्ला ने बताया कि एक और जहां यह कड़ी मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन मौन है इनका आप निरंतर प्रयास है की गंगा के किनारे गंदगी का नामो निशान न होl

बेसिक मे शिक्षा पा रहे बच्चों ने मनाया 2018 कुछ ऐसे

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
आक्रास टाइम्स हिन्दी दैनिक समाचारपत्र

बिठूर।। अमूमन जो बच्चे पुलिस और पुलिस की खाकी वर्दी से डरते थे वे उन्हीं पुलिस वालों के साथ इस तरह हिल मिल कर खेलते रहे कि देखने वाले आवाक रह गए।जी हाँ कल ही बिठूर के तीन विद्यालयों को गोद लिए जाने की खबर प्रकाशित हुई थी इस थाना प्रभारी बिठूर तुलसीराम पाण्डेय अलावा आरोह व्रद्धाआश्रम के बुजुर्गों के एक्सपेरीमेंट का असर ही कहा जाएगा जिन बच्चों को अजाने लोगों की कोई पहचान नहीं है वे ही बच्चे बेधड़क जहाँ पुलिस वालों के साथ खेलते रहे।वहीं व्रद्धाआश्रम के बुजुर्गों से उनके द्वारा दी जानें वाली ग्यान की बाते तल्लीनता से सुनते और समझते भी रहे। हम कहते है कि नन्हे मुन्ने बच्चे कल देश का भविष्य है इनकी परवरिश मे कोई कमी नहीं होनी चाहिए पर कैसे।केवल स्कूल मे भेजी पाठ्य पुस्तकों को अध्ययन कराने से आती समझे नहीं उनके दिलों में जीवन के प्रति समाज और देश के प्रति निष्ठा का भाव पैदा करना नैतिक उसुलो के प्रति जागरूकता पैदा करना भी सायद इसी समाज़ की जिम्मेदारी है।यही कुछ श्री पाण्डेय अलावा आरोह व्रद्धाआश्रम के बुजुर्गों ने कर दिखाया है इनमे सेवा निश्तर चिकित्साधिकारी गोपाल स्वामीजी ,विजयपाल जैन,एस के गुलाटी,कपिल रस्तोगी,आशा रस्तोगी,आशा शुक्ला आदि ने बच्चों को जम के शिक्षा दी हालाकि पाण्डेय जी के हिसाब से योजना का पहला दिन सफलता लिए रहा वही
अभिभावक एवं  स्कूल टीचर भी रहे मौजूद

आर्थिक समस्या से जूझ रहे अधेड़ ने आत्म हत्या कर ली

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर  । आर्थिक विपन्नता से जूझ रहे पैतालिस वर्षीय राजपाल पुत्र स्वर्गीय सिपाही लाल निवासी चक रतनपुर ने पत्नी की साड़ी से गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली पड़ोसियों का कहना है कि उक्त व्यक्ति आर्थिक रुप से कमजोर था इस कारण वह विक्षिप्त भी हो गया था पत्नी कुसमा की माने तो वह अपना मानसिक संतुलन खो चुका था मंधना चौकी के पुलिस ने मौके पर पहुंच बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl

खुलेआम चलती आरा मशीन प्रशासन बेखबर

बिलारी,सहसपुर ,मुरादाबाद।। जनपद में थावला रोड पर प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन किया जा रहा हैं वन विभाग के अधिकारियों से पता चला कि किसी भी मशीन का लाइसेंस नहीं है वही कुल सात मशीन सहसपुर में बिना लाइसेंस चल रही है।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना " वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झोला छाप को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार

मुरादाबाद (कुंनदरकी) झोला छाप के उपचार से कथित तौर पर छात्र की मौत होने के मामले में छात्र के परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है बताते चले कि गाँव नानपुर निवासी इरफान अली सलमानी के छह वर्षीय बेटा फरमान को 29 दिसम्बर को उल्टी की शिकायत हुई थी,गाँव में ही मोहसिन सैफी की दुकान पर उपचार कराया आरोप है कि गलत इन्जेक्शन लगने से छात्र की हालत बिगड़ गई तथा इलाज के लिए साईं अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था स्वास्थय विभाग ने झोला छाप के क्लीनिक को सीज कर दिया।झोला छाप की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन सोमवार को थाना प्रभारी धीरज सौलकी से मिले परिजनो ने पुलिस को बताया कि झोला छाप फैसला करने का दबाव बना रहा है।पुलिस ने झोला छाप को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना" वीनू " की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिग पुत्री बरामद करने की लगाई गुहार

मुरादाबाद (सम्भल) । नाबालिग पुत्री को बरामद करने की गुहार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई है। बताते चले असमौली थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले साल 10 दिसम्बर को उसकी नाबालिग पुत्री को दूसरे सम्प्रदाय का एक युवक जबर्दस्ती ले गया था जबकि वह जाते वक़्त घर में रखे दस हजार रुपये और कुछ आभूषण अपने साथ ले गई थी पत्र में आरोप लगाया है कि थाना पुलिस द्वारा आरोपी का जानबूझकर बचाव किया जा रहा हैं उन्होंने मांग की है कि इस समबन्ध में पुलिस को निर्देश देकर आरोपी गिरफ्तार कर पुत्री को बरामद किया जाए।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना " वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत

मुरादाबाद(चन्दोसी) ।। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुची तथा चालक को हिरासत में ले लिया। परिवार वाले महिला को निजी चिकित्सक के पास भी ले गए लेकिन वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले रेलवे कालोनी मुकेश रेलवे मे चालक है वे अपनी पत्नी रेखा(35)को बाइक से साथ लेकर उसकी दवाई लेने गया था दोनों वापस लौट रहे थे कि अशोक नगर के निकट धान से भरे ट्रक की साइट बाइक से लग गयी जिससे बाइक पर सवार रेखा छिटककर नीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई पुलिस मोके पर पहुची तथा चालक को हिरासत में ले लिया रेखा के परिवार वालों ने कारवाई करने से मना कर दिया।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना " वीनू "की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धारित तिथि पर निर्धारित गांवों में जाकर भूमि संबंधी विवादों को सुनकर उनका स्थलीय निरीक्षण कर निदान करेगी टीमें : जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण श्रावस्ती माडल पर करने जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना स्तर पर राजस्व और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गयी है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह टीमें निर्धारित तिथि पर निर्धारित गांवों में जाकर भूमि संबंधी विवादों को सुनकर उनका स्थलीय निरीक्षण कर निदान करेगी। इसके लिए 20 टीमें गठित की गयी है। डीएम ने बताया कि थानेवार गठित इन टीमों में एक राजस्व अधिकारी, चार लेखपाल, संबंधित थाने के उपनिरीक्षक और चार सिपाही शामिल किये गये है। टीमों को निर्देश दिया गया है कि टीम लीडर अपने कार्यो/विवादों के निपटारें की प्रतिदिन सूचना ई-मेल या विशेष वाहक के जरिये जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजेगें। साथ ही इसे आरजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करायेगे। टीमों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि न्यायालयों में विचाराधीन मामलों को छोड़कर शेष सभी मामलों का समाधान गांव में सभी सभ्रान्त लोगों की मौजूदगी में आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया जाये। यदि समय की कमी से उस दिन समाधान सम्भव न हो तो अगले दिन गांव में जाकर उनका निदान कराया जाये। अभियान के समाप्ति पर टीम से गांव के विवाद रहित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय। जिसकी एक प्रति मुख्यालय को भेजी जाय। उन्होनें बताया कि संयुक्त टीमों को रवाना करने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था निर्वाचन की भांति की जायेगी। इसकी रवानगी का उल्लेख जीडी में भी होगा। प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उनका पर्यवेक्षण करेगे। संवेदनशील व जटिल प्रकरणों का निस्तारण एसडीएम/सीओ के मार्गदर्शन पर्यवेक्षण व उपस्थित में किया जाय। अति संवेदनशील व अति गंभीर प्रकरणों में उनसे भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। उन्होनें बताया सप्ताह में रेण्डम आधार पर चयनित कम से कम 01 ग्राम का संयुक्त निरीक्षण डीएम-एसपी द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार एडीएम, एडिशनल एसपी द्वारा भी एक अभियान दिवस पर कम से कम 02 ग्रामों का संयुक्त निरीक्षण किया जाय। सभी एसडीएम व सीओ द्वारा संयुक्त रूप से संबंधित तहसीलों/थानों में प्रत्येक अभियान दिवस पर कार्य कर रही समस्त संयुक्त टीमों का कम से कम एक बार आवश्यक निरीक्षण किया जाय। उन्होनें बताया कि अभियान दिवस पर सीमा संबंधी अथवा मार्गाधिकार और अन्य सुखाचार संबंधी प्रकरणों की यथा स्थिति राजस्व संहित 2008 की धारा 24 अथवा धारा 25 के अन्र्तगत किया गया निस्तारण मानते हुए निस्तारित किये गये समस्त प्रकरणों की पत्रावलियां जिसमें सुलह समझौते के आधार पर कराये गये निस्तारण आदि से सम्बन्धित अभिलेख सुलहनामा आदि उपलब्ध हो, को तहसील स्तर पर संरक्षित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु उपरोक्तानुसार विशेष अभियान का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और अनुश्रवण उपजिलाधिकारी/क्षेंत्राधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से प्रभावी ढंग से किया जाय और अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को समग्र रूप से शिकायतों का निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया जाय और उनका यथाआवश्यक मार्गदर्शन किया जाय। इसके अतिरिक्त प्रत्येक एसडीएम-सीओ अपने संयुक्त हस्ताक्षर से अभियान की मासिक रिर्पोट माह की प्रथम तारीख को सहायक भूलेख अधिकारी लखीमपुर खीरी भूलेख कार्यालय कलेक्ट्रेट खीरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र