Translate

Tuesday, January 9, 2018

नाबालिग पुत्री बरामद करने की लगाई गुहार

मुरादाबाद (सम्भल) । नाबालिग पुत्री को बरामद करने की गुहार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई है। बताते चले असमौली थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले साल 10 दिसम्बर को उसकी नाबालिग पुत्री को दूसरे सम्प्रदाय का एक युवक जबर्दस्ती ले गया था जबकि वह जाते वक़्त घर में रखे दस हजार रुपये और कुछ आभूषण अपने साथ ले गई थी पत्र में आरोप लगाया है कि थाना पुलिस द्वारा आरोपी का जानबूझकर बचाव किया जा रहा हैं उन्होंने मांग की है कि इस समबन्ध में पुलिस को निर्देश देकर आरोपी गिरफ्तार कर पुत्री को बरामद किया जाए।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना " वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत

मुरादाबाद(चन्दोसी) ।। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुची तथा चालक को हिरासत में ले लिया। परिवार वाले महिला को निजी चिकित्सक के पास भी ले गए लेकिन वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले रेलवे कालोनी मुकेश रेलवे मे चालक है वे अपनी पत्नी रेखा(35)को बाइक से साथ लेकर उसकी दवाई लेने गया था दोनों वापस लौट रहे थे कि अशोक नगर के निकट धान से भरे ट्रक की साइट बाइक से लग गयी जिससे बाइक पर सवार रेखा छिटककर नीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई पुलिस मोके पर पहुची तथा चालक को हिरासत में ले लिया रेखा के परिवार वालों ने कारवाई करने से मना कर दिया।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना " वीनू "की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धारित तिथि पर निर्धारित गांवों में जाकर भूमि संबंधी विवादों को सुनकर उनका स्थलीय निरीक्षण कर निदान करेगी टीमें : जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण श्रावस्ती माडल पर करने जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना स्तर पर राजस्व और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गयी है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह टीमें निर्धारित तिथि पर निर्धारित गांवों में जाकर भूमि संबंधी विवादों को सुनकर उनका स्थलीय निरीक्षण कर निदान करेगी। इसके लिए 20 टीमें गठित की गयी है। डीएम ने बताया कि थानेवार गठित इन टीमों में एक राजस्व अधिकारी, चार लेखपाल, संबंधित थाने के उपनिरीक्षक और चार सिपाही शामिल किये गये है। टीमों को निर्देश दिया गया है कि टीम लीडर अपने कार्यो/विवादों के निपटारें की प्रतिदिन सूचना ई-मेल या विशेष वाहक के जरिये जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजेगें। साथ ही इसे आरजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करायेगे। टीमों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि न्यायालयों में विचाराधीन मामलों को छोड़कर शेष सभी मामलों का समाधान गांव में सभी सभ्रान्त लोगों की मौजूदगी में आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया जाये। यदि समय की कमी से उस दिन समाधान सम्भव न हो तो अगले दिन गांव में जाकर उनका निदान कराया जाये। अभियान के समाप्ति पर टीम से गांव के विवाद रहित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय। जिसकी एक प्रति मुख्यालय को भेजी जाय। उन्होनें बताया कि संयुक्त टीमों को रवाना करने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था निर्वाचन की भांति की जायेगी। इसकी रवानगी का उल्लेख जीडी में भी होगा। प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उनका पर्यवेक्षण करेगे। संवेदनशील व जटिल प्रकरणों का निस्तारण एसडीएम/सीओ के मार्गदर्शन पर्यवेक्षण व उपस्थित में किया जाय। अति संवेदनशील व अति गंभीर प्रकरणों में उनसे भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। उन्होनें बताया सप्ताह में रेण्डम आधार पर चयनित कम से कम 01 ग्राम का संयुक्त निरीक्षण डीएम-एसपी द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार एडीएम, एडिशनल एसपी द्वारा भी एक अभियान दिवस पर कम से कम 02 ग्रामों का संयुक्त निरीक्षण किया जाय। सभी एसडीएम व सीओ द्वारा संयुक्त रूप से संबंधित तहसीलों/थानों में प्रत्येक अभियान दिवस पर कार्य कर रही समस्त संयुक्त टीमों का कम से कम एक बार आवश्यक निरीक्षण किया जाय। उन्होनें बताया कि अभियान दिवस पर सीमा संबंधी अथवा मार्गाधिकार और अन्य सुखाचार संबंधी प्रकरणों की यथा स्थिति राजस्व संहित 2008 की धारा 24 अथवा धारा 25 के अन्र्तगत किया गया निस्तारण मानते हुए निस्तारित किये गये समस्त प्रकरणों की पत्रावलियां जिसमें सुलह समझौते के आधार पर कराये गये निस्तारण आदि से सम्बन्धित अभिलेख सुलहनामा आदि उपलब्ध हो, को तहसील स्तर पर संरक्षित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु उपरोक्तानुसार विशेष अभियान का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और अनुश्रवण उपजिलाधिकारी/क्षेंत्राधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से प्रभावी ढंग से किया जाय और अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को समग्र रूप से शिकायतों का निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया जाय और उनका यथाआवश्यक मार्गदर्शन किया जाय। इसके अतिरिक्त प्रत्येक एसडीएम-सीओ अपने संयुक्त हस्ताक्षर से अभियान की मासिक रिर्पोट माह की प्रथम तारीख को सहायक भूलेख अधिकारी लखीमपुर खीरी भूलेख कार्यालय कलेक्ट्रेट खीरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिवक्ताओं ने ठाना है मोहम्मदी को जिला बनाना है 

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी जिला बनाओ अभियान अधिवक्ताओं द्वारा प्रत्येक शनिवार को हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन करने की अपनी रणनीति के तहत शनिवार को मोहम्मदी जिला बनाओ अभियान के अंतर्गत बाहर सभागार से रामलीला चौराहे पर जुलूस निकाला गया।अधिवक्ताओं ने ठाना है मोहम्मदी को जिला बनाना है  के नारे लगाए गए रामलीला चौराहे पर भाषण में बताया क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रामलीला ग्राउंड में हुआ था।जिसमें हम सभी क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है।कि मुख्यमंत्री स्वयं कह कर गए थे। आप सभी का जिला मोहम्मदी पुनः बनेगा।जिसके तहत हम सभी अधिवक्तागण हर शनिवार को हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं और डीएम एसडीएम की रिपोर्ट भी शासन को जा चुकी है जल्द हम सभी की रणनीति और प्रयास सफल होगा अभियान में बार संघ अध्यक्ष अवधेश चंद त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला महामंत्री राजीव बाजपेई मानस त्रिवेदी प्रद्युम्न मिश्रा अवनीश राठौर हासिम रामखिलावन मिश्रा महेंद्र शुक्ला कुलदीप सिंह रामशंकर कठेरिया रवि शुक्ला श्यामू सिंह धीरेश सिंह भदोरिया सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रमाकांत द्विवेदी ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की बैठक में अतिक्रमण व पानी निकासी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। बार एसोसिएशन मोहम्मदी अधिवक्ताओं की बैठक में अतिक्रमण व पानी निकासी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने की।अधिवक्ताओं ने नगर में नाली नाला का पानी निकासी एवं अतिक्रमण आवारा पशुओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। अधिवक्ताओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब संदीप मेहरोत्रा ने दिया बताया क्लीन मोहम्मदी ग्रीन मोहम्मदी का सपना तभी पूरा कर सकता हूं। जिस तरीके से आप सभी ने मेरा निरंतर सहयोग किया है।और करेंगे मुझे पूर्ण विश्वास है।आने वाली 26 तारीख को बोर्ड की मीटिंग होने के बाद 2 महीने के अंदर आप सभी को लगेगा नगर में किस तरीके से अतिक्रमण हटाया गया। नाली पर किसी भी प्रकार का चबूतरा आपको नहीं मिलेगा यह मेरा प्रयास है।और जल निकासी के लिए मेरे द्वारा अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल को निर्देशित किया जा चुका है। लखनऊ की टीम नगर के अंदर सर्वे कर सहदेवा के निकट जो छोहा है उसमें पानी गिराया जाएगा मेरा पूरा प्रयास है।कि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था में नगरवासियों को दूं।उपजिलाधिकारी  स्वाती शुक्ला ने कहा मैं अपने ऑफिस जाने से पहले आप सभी जिस मार्ग से निकलते हैं। मैं भी उसी मार्ग से निकलटी हूँ। मेरे मन में विचार आया सबसे पहले मैं क्यों ना  अपने तहसील परिसर से ही  स्वच्छता का अभियान आप सभी के सहयोग से करवाऊं। मैंने नगर पालिका अध्यक्ष से कहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत आप नगर में अधिवक्ताओं से शुरुआत करें सभी का सहयोग लें।जिसमे पालिका अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें 100 कूड़ादान वितरण करने का कार्यक्रम भी हुआ इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश  चन्द्र त्रिवेदी अवधेश दीक्षित रामखिलावन मिश्रा हासिम कुलदीप सिंह रंजीत सिंह मानस त्रिवेदी गिरिराज राठौर सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजीव बाजपेई ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, January 8, 2018

अतिक्रमण हटाने की शंका को लेकर दुकानदारों मंे मचा हड़कम्प

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली ।
स्थानीय कस्बे के ओवर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से लगी दुकानों के बारे मंे छपी खबर से उन लोगों में जो इन गरीब दुकानदारों से फुटपाथ पर लगाने का पैसा ले रहे थे उनमें हड़कम्प मचा हुआ है।इस तरह फुटपाथ पर दुकाने लगवाकर उनसे भी किराया वसूलने वाले ठेकेदारों ने इन गरीब व्यापारियों को आगे करके आन्दोलन करने का मन बना लिया है। ज्ञात हो कि पुल के नीचे से लेकर लखनऊ, लालगंज व रायबरेली रोड पर लगी दुकानों व गुमटी वालांे से अधिकांश लोगों से जिन लोगों की पीछे मकान अथवा दुकाने है वह लोग एक हजार से लेकर दो हजार रू0 प्रतिमाह किराया वसूल करते है। अगर इन अवैध अतिक्रमण किये हुये दुकानदारों पर कार्यवाही होती है तो दुकानदारों का कम इन ठेकेदारों का नुक्सान होने की ज्यादा सम्भावनाएँ है। इस तरह के ठेकेदारों द्वारा इस लड़ाई में व्यापार मण्डल को आगे करने की रणनीति तय की गयी है जबकि वास्तविकता यह है कि विगत तीन वर्षों से व्यापार मण्डल कि न तो कोई मेम्बरशिप हुयी है और न ही कहीं संगठन नजर आ रहा है। कुछ लोगंेा के द्वारा स्वयं को मनोनीति पदाधिकारी बताकर रौप गाठा जा रहा है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग की मांग है कि तत्काल प्रभाव से इस तरह के अवैध दुकानदारों को हटवाकर कहीं अन्यत्र इनकी व्यवस्था करायी जाये ताकि हाराम का किराया लेने वाले ठेकेदारों की आमदनी पर अंकुश लग सके।

सरकारों ने किया शहीदों को उपेक्षित-अमित कुमार

श्रद्धान्जजि सभा कर शहीदों को किया गया याद 

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली । अखिल भारतीय नवजवान सभा की एक बैठक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री चन्द्रकिशोर आजाद की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुयी जिसमें ब्रितानी हुकूमत के दौरान दूसरे जालियान वाला बाग काण्ड के रूप में विख्यात मुंशीगंज मंे शहीद हुये हजारों हजार किसानों को याद करते हुये उन्हे श्रद्धान्जलि दी गयी। नवजवान सभा के तेज तर्रार नेता अमित कुमार ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि जिस समय ब्रिटिस हुकूमत के जुल्मों से देश की जनता कराह रही थी। और उसके विरूद्ध रायबरेली में बाबा जानकी दास, आमोल शर्मा, बद्री नरायण  के नेत्रत्व में आन्दोलन होना था। अंग्रेजो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब यह खबर जनपद के किसानों को लगी। तो पूरा जनपद आक्रोशित हो गया और 7 जनवरी 1931 कों जनपद के गद्दार सरदार वीर पाल सिंह द्वारा अंग्रेजो के साथ मिलकर किसानों पर गोलियाँ चलवायी गयी। इस आन्दोलन मंे तत्कालीन कांग्रेस के नेता पंड़ित जवाहर लाल नेहरू को भी आना था परन्तु उन्हे रास्ते में रोंक लिया गया। अपनी डायरी मंे इस घटना का जिकर करते हुये पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लिखा है कि जब उन्हें अंग्रेजी फौजों ने घेर रखा था। तो उस समय एक तांगे पर लदी हुयी किसानों की लाशे देखी सम्भवतः 10-12 थे। युवा नेता अमित ने कहा कि पंड़ित प्रताप नरायण मिश्र ने इस गोली काण्ड को अपने समाचार पत्र प्रताप मंे दूसरा जालियावाला बाग काण्ड करार दिया था। इस गोलीबारी में सई नदी का पानी किसानों के खून से लाल हो गया। मुंशीगंज मंे सई के तट पर स्थित स्मारक उन शहीदों की हमें याद दिलाता है और उन्हें सत-सत नमन करने के लिए प्रेरित करता है। युवा नेता युवा नेता आकाश ने कहा कि आजादी के बाद बीते 70 वर्षों में सरकारों के द्वारा केवल शहीदों की याद मंे नाटकबाजी की जाती है। सेहगों में शहीद हुये राम औतार कि अस्थियों का कलश आज भी रखा है। किसी सरकार ने उनकी याद  में शहीद स्मारक बनवाने का प्रयास नही किया । जबकि सत्ता रूढ़ सभी दलों के नेताओं ने सैकड़ों बाद वायदे भी किये। क0 धर्मराज ने कहा कि शहीदों के प्रति हमारी सरकारें कितनी जिम्मेदार है अगर इसे देखना हो तो शेखपुर समोधा, राजामऊ बनी शहीदों की मजारों व स्मारको को देख कर अन्दाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुंशीगंज गोली काण्ड के बाद पूरे जनपद में आग सी लग गयी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी चन्द्रिका प्रसाद ने पस्तौर गाँव के निकट सई के किनारे स्थित मंदिर पर आन्दोलन का केन्द्र स्थापित कर दिया और हस्तलिखित अखबार के द्वारा आन्दोलन को धार देने लगे। अन्ततोगत्वा अंग्रेजो को भारत छोड़ना पड़ा। नवजान सभा के जिला सचिव क्रांतीकिशोर ने कहा कि आजादी के बाद आज तक जो भी सरकारें आयी उन्होंने हम शासन करने वालों की मजारों को आज तक जगह-जगह सुरक्षित कर रखा है जो हमें सदैव गुलामी की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गुलामी की याद दिलाने वाले प्रतीकों को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। श्रद्धान्जि सभा को पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबू जगजीवन, नवजवान सभा के जिला संयोजक राजेश कन्नौजिया, सहसंयोजक राजेश कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, ललित कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, आशीष चैधरी, उदय चन्द्र वर्मा, आकाश अशुतोष मोबीन अहमद, द्वारा भी सम्बोधित किया गया और सहादत देने वाले किसानों को सभा के अन्त में इंकलाबी सलाम दिया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रदर्शन जिलामंत्री सी0के0 आजाद द्वारा किया गया।

खाद के लिए किसानो का हँगामा , पुलिस ने संभाला मोर्चा

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली  । इफको केंद्र पर खाद के  दाम और खाद की सुलभता को लेकर सोमवार को किसानो ने जमकर हँगामा काटा। जिससे वहाँ पर अफरी तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया है। ऊंचाहार नगर के क्रासिंग के पास इफको का आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया , जब किसान अचानक आक्रोशित हो गए और हँगामा करने लगे। मामला यह था कि इस केंद्र पर प्रतिदिन एक ट्रक खाद  आती है इस समय विशेषकर यूरिया खाद की किसानो मे मांग अधिक है। इसलिए एक ट्रक खाद किसानो के लिए पर्याप्त नहीं हो पाती है। इस लिए केंद्र नहीं खुला सोमवार को जब केंद्र खुला तो किसानो की भारी भीड़ जमा हो गयी। हर किसान इस जुगाड़ मे था कि उसे पहले खाद मिल जाए, अन्यथा खाद खत्म हो गयी तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा। इसी बात को लेकर अफरा तफरी का माहौल शुरू हुआ। माहौल इतना खराब हो गया कि खाद का वितरण तक बंद कर दिया गया। मामले कि सूचना कोतवाली मे दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, और किसी प्रकार किसानो को नियंत्रित किया। उसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ। क्षेत्र के गाँव बीकरगढ़ निवासी राजेन्द्र ने बताया कि हर किसान से प्रति बोरी पाँच रुपये अधिक लिया जा रहा है। मोखरा गाँव के किसान लाल बहादुर ने बताया कि वह चार दिन से खाद के लिए दौड़ रहे है , लेकिन उनको खाद नहीं मिल पायी है। क्षेत्र के गाँव बिकई गाँव निवासी संतोष कुमार का कहना है कि खाद केंद्र से निकालने के नाम पर पाँच रुपये अधिक लिया जाता है। ये दर्द केवर चंद किसानो का नहीं है। इस प्रकार से बड़ी संख्या मे किसान आरोप लगा रहे थे इस मामले मे उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस मामले की  जांच कराई जाएगी और किसानो को खाद सुलभ कराया जाएगा।

शबरी संकल्प अभियान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत कुपोषण के रोकथाम हेतु ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/ए0एन0एम0/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आशा बहू/कोटेदार का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने विकास खण्ड जगतपुर एवं ऊँचाहार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति आम जनमानस को जागरूक करके बीमारियों से बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य पोषण मिशन के अन्तर्गत माह में एक बार होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दिलाया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आशा बहू एवं ए0एन0एम0 को स्वास्थ्य पोषण मिशन के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं नवजात शिशुओं को समय-समय पर टीकाकरण, वजन एवं आयरन की गोलियों का समय-समय पर सेवन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की सलाह दी जिससे कुपोषण को कम किया जा सकता है। विकास खण्ड जगतपुर में पूर्ति निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मनरेगा की योजनाओं के सम्बन्ध में बताया कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ न दिया जाये एवं पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ दिलाये। जिससे पात्र लाभार्थियों की संख्या घटती रहें। प्रशिक्षण में डी0सी0 मनरेगा अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

ऊंचाहार परियोजना फिर से बुलन्दियो को छूएगी - सप्तर्षि रॉय

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊॅचाहार रायबरेली। अपने स्थापना काल से ही विदूत उत्पादन तथा कार्य निष्पादन  के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान तथा विश्व स्तरीय रेकार्ड बनाने वाली ऊंचाहार विद्युत परियोजना निश्चित रूप से भविष्य में फिर से सुनहरे अतीत को दोहराएगी तथा सम्पूर्ण भारतीय विदूत क्षेत्र में फिर से स्वयम को स्थापित  करेगी। उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक मानवसंसाधन, सप्तर्षि रॉय,ने व्यक्त किए। मानव संसाधन के अलावा कंपनी के वित्त मामलो तथा परियोजनाओं से संबन्धित विभागो का निदेशक स्तर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे श्री रॉय ने बतौर निदेशक परियोजनाए ऊंचाहार परियोजना का  एक दिवसीय दौरा किया। श्री रॉय ने विद्युत गृह की चालू इकाइयों का निरीक्षण किया तथा 500  मेगावाट की नवनिर्मित विदूयत इकाई परिक्षेत्र का भ्रमण किया। प्लांट का निरीक्षण करने के बाद श्री रॉय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री रॉय ने विश्वास व्यक्त किया कि ऊंचाहार के कर्मचारियों के कौशल एवं उनकी  परिणामदायी प्रतिभा से बहुत अच्छी तरह परिचित है और उन्हें भरोसा है कि इस परियोजना से सरकार तथा समाज को जो अपेक्षाए  है उसे हासिल करने में टीम ऊंचाहार सफल रहेगी। श्री रॉय ने कहा कि निर्माण से संबन्धित सभी कार्यो को समय से पूरा करे तथा कार्य स्थल पर सुरक्षा संबंधी सभी मानको  को निशित रूप से अमल  में लाएँ ताकि शून्य  दुर्घटना के साथ कार्य  निष्पादन संपादित हो। अपनी यात्रा के दौरान श्री रॉय ने वृक्षारोपण किया। इसके पहले ऊंचाहार पहुंचने पर समूह महाप्रबन्धक राजीव कुमार सिन्हा ने श्री  रॉय सहित अन्य  अधिकारियों का परियोजना कि तरफ से स्वागत किया।