Translate

Saturday, December 30, 2017

मिशन इन्द्र धनुष अभियान चतुर्थ और अंतिम चरण को सफल बनाने के सम्बंध में बैठक 3 जनवरी को

लखीमपुर-खीरी । मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शाासन के निर्देशानुसार जनपद मे सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान चतुर्थ और अंतिम चरण आगामी 07 जनवरी 2018 से जनपद में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके सफल संचालन और अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु जनपदीय कार्यबल (प्रतिरक्षण/बी0एच0एन0डी0) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 03 जनवरी 2018 दिन बुधवार को अपराहन 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बी0टी0सी0-2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

लखीमपुर-खीरी । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) राजापुर में बी0टी0सी0-2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवल और मां सरस्वती का चित्र का माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने बचपन को याद किया और बी0टी0सी0 प्रशिक्षुओं को प्रेरणा दी कि कभी भी नकारात्मक सोच को जगह न दीजिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बड़ी सफलता मिलती है। उन्होनें संदेश दिया दुनिया की आधी आबादी (महिला) को अपनी जगह बनाना चाहिए, वह केवल रसोई घर तक सीमित न रहें। उन्होनें समय का सदुप्रयोग करने की भी सलाह दी। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राचार्य डायट डाॅ0 ओम प्रकाश गुप्त ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञाापित किया और अनुरोध किया कि भविष्य में प्रशिक्षुओं पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें। कार्यक्रम का संचालन सुश्री क्षमा टण्डन और कार्यक्रम अनिल बाजपेयी और उनकी टीम द्वारा व्यवस्थित किया गया। बी0टी0सी0-2014 के विदाई समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी और संस्थान के स्टाफ द्वारा उक्त कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही। संस्थान के डाॅ0 विग्गन राम, श्रीमती शशीबाला, वी0के शर्मा, रधुनन्दन प्रसाद, नीरज कुमार, संजय कुमार, जयपाल, श्रीमती शर्मिला वर्मा, जाकिर हुसैन, हरिशरण त्रिवेदी, विनोद अवस्थी, सुदामा मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमोें का आयोजन कराया गया

लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार के मंत्रालय नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी के खनिज अनुभाग द्वारा 16 दिसम्बर से सम्पन्न किये जा रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमोें का आयोजन कराया गया। आयोजित कार्यक्रमों में पर्यावरण स्वच्छता पोस्टर, स्लोगन, बैनर, संदेश के विजेता प्रतिभागियों सहित उक्त कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान देने वाले समाज सेवियों, खनन अनुज्ञाधारकों और ईट निर्माता समिति खीरी को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले में मुख्यतः सुखेन्द्र सिंह, डा0डी0एन0मालमानी, डा0 आकाश वाष्णेय, डा0 डीके सिंह, डा0 ज्योति पंत, डा0 सुभाष चन्द्रा, मणीन्द्र भूषण मिश्र, विनीत वर्मा, अरूण कुमार शुक्ला, प्रेम वर्मा, राकेश कुमार मिश्र, रविच खत्री, अर्पित मिश्र, चेतराम वर्मा, संजीव प्रताप सिंह, अनिल गिरि, लोकेश गुप्ता, नसीम खां, मनोज त्रिपाठी, ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उनके सतत योगदान को जारी रखने का संकल्प कराया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों के अभिभावक, शिक्षक व कलेक्ट्रेट कर्मी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाअधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। उपजिलाअधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अध्यापक व समस्त स्टाफ मौजूद मिला।निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी फैली मिली रसोई पर अत्यंत गंदा मिला जिसको लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को फटकार लगाई।विद्यालय की छात्रा अंशु देवी निवासी दरियाबाद का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसका हालचाल जाना जिसको बुखार की बात कही उपजिलाधिकारी महोदया ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य में मोहम्मदी अधीक्षक को फोन कर उचित इलाज करने की बात कही विद्यालय में एक हैंडपंप विद्यालय परिसर के बाहर की तरफ पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिस के संबंध में मोहम्मदी बिडियो को फोन कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर दीना में निरीक्षण किया जिसमें दो अध्यापक मिले नदारद तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश एमडीएम में दिखा गोलमाल बीते दिनों में 22 से 23 बच्चों का खाना बनाया जाता था। निरीक्षण के दौरान चेक किया गया 72 बच्चों में से 37 बच्चों का खाना बनाया गया। रजिस्टर पर किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं थी। न ही बच्चों की हाजिरी लगाई गई थी।विद्यालय परिसर में बने चार शौचालय बंद मिले जिस के संबंध में तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने डीपीआरओ को दूर भाषा द्वारा तत्काल ठीक कराने की बात कही निरीक्षण के दौरान लिपिक संतोष वर्मा लक्ष्मण सिंह सोहन सिंह मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।।नगर के मोहम्मदी महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर लंबी दौड़ बालिका वर्ग से प्रथम स्थान माला देवी बालक वर्ग में अदनान 400 मीटर लंबी दौड़ में अदनान ने सफलता हासिल की लंबी कूद गुलजार प्रथम स्थान पर रहे 1600 बर्ग मीटर दौड़ में सुमित शुक्ला बैडमिंटन उदित बालिका वर्ग से स्वेता प्रजापति खो खो टीम लक्ष्मीबाई फाइटर जिसकी कप्तान बिनती देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।ब्लाइंड गेम हसबी बेगम ने प्रथम स्थान हासिल किया।विद्यालय परिसर के सभी बच्चों ने प्रथम स्थान पर आए सभी बच्चों का ताली बजा कर हौसला बढ़ाया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता आईटी सेल विधानसभा प्रभारी रितेश शुक्ला विद्यालय परिवार मजीउल्ला सचिन मेहरोत्रा बासिफ़ अली कृष्णमोहन प्रचार्य आमोद सहित समस्त स्टॉप ब विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना प्रभारी और आरोह ने तीन विद्यालयों को लिया गोद

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर  । कन्याविद्यालय के अलावा अन्य दो प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को अच्छी शिक्षा अलावा अन्य व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की गरज से थाना प्रभारी बिठूर तुलसीराम पाण्डेय अलावा आरोह व्रद्धाआश्रम के आश्रित श्रद्धा ने अपने जीवन भर के कटु अनुभवो के साथ हर भाषाओं के माध्यम से  शिक्षा देगे । इसे सन् 2018 की अच्छी शुरूआत कहा जाएगा बुद्धिजीवीयो की माने तो ऐसे कदम शासक स्तर पर होना चाहिए बच्चो के लिए  मिठाई  बिस्कुट और नमकीन आदि भी ले जाएगे ।थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने बिताया कि विद्यालियो मे अब तक की जानकारी के मुताबिक मिडेमील आदिस्तरीय भोजन बच्चों को दिया जाता है। फिलहाल अपने विजी समय से समय निकल कर बच्चो को प्रशिक्षित भी करेगे। उन्होने कहा की आरोह व्रद्धाआश्रम मे वैज्ञानिक,बेशिक-शिक्षाधिकारी जैसे प्रबुद्ध लोग इस योजना को फलीभूत करेगें।

ग्रामोदय सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों को मिठाई और गर्म वस्त्र वितरित किये

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जनपद में बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए ग्रामोदय सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव दुबे की अध्यक्षता में एकत्र होकर कुष्ठ आश्रम निकट लालपुर इंदिरा नगर कॉलोनी पहुंचकर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों को मिठाई और गर्म वस्त्र वितरित किये । वस्त्रो को पाकर कुष्ठ आश्रम के लोगों में खुशी छलक उठी वही वस्त्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित कार्यकर्ता गण संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव दुबे कदीर राजा, नरेंद्र कुमार, शादान मियां, नीरज तिवारी, ज्ञान प्रकाश, प्रेम कुमार, करन सक्सेना आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

जनपद में कराटे खिलाड़ियों को भ्रमित कर प्रतियोगिताओं के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है

उन्नाव।। जनपद में कुछ लोगों द्वारा भ्रमित प्रचार करते हुए संस्था को उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त बताया जा रहा है साथ ही भोले भाले कराटे खिलाड़ियों को भ्रमित करके फर्जी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जा रहा है जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है जबकि देश में भारत सरकार द्वारा कराटे खेल के लिए मान्यता प्राप्त संस्था कराटे एसोसिएशन इंडिया की प्रदेश इकाई कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश है जिसके द्वारा विधिवत चयन करके प्रदेश टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाता है जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।  वही जनपद में कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि चौरसिया महासचिव अंकित कुमार हैं इस संबंध में जानकारी भारत सरकार मंत्रालय की वेबसाइट ली जा सकती है,साथ ही जुड़ने के लिए कराटे एसोसिएशन उन्नाव से संपर्क करें।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने बाँटे जरूरतमन्दो को चम्बल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  ।कानपुर सदर के डफरीन अस्पताल का जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने औचक निरिक्षण किया यहाँ चिकित्सा प्रभारी श्रीमती अनीता चौधरी ने सुल्तान इंडस्ट्री की तरफ से अस्पताल मे मरीजो के हित साध्य के लिए दान की गयी एक मल्टीपैरामीटर ,एक वाटर कूलर, दो टीवी, पाँच एसी,12 गद्दे समेत पलंग अलावा एक लाइट दिए जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बाहर पहुचने पर रिक्सा स्टेण्ड के निकट ठण्ड से ठिठुर रहे जरूरत मन्दिर को कम्बल भी वितरण किए। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक अशोक शुक्लाजी  मौजूद थे।

ऐतिहासिक धरोहर ।। भोलेनाथ का स्वर्ण प्रकाश से अभिषेक करते हैं भुवन भास्कर

मधुकर राव मोघ   
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

नीलकण्ठेश्वर के नाम से विख्यात यह प्राचीन मंदिर अपने आप में शिल्प कला का अनूठा नमूना है। तिथि के मुताबिक जिसकी निर्माण अवधि समाप्त होने पर शिल्पकार संग तरास रामसोवरण मन्दिर शिखर पर आज भी पाषाण की प्रतिमा बन कर रह गया। यहाँ के पुजारी परिवार सदस्य पं अरविन्द भार्गव के मुताबिक़ शिवरात्रि की अल सुबह भगवान सूर्य अपनी पहली किरण से मन्दिर गर्भ ग्रह मे स्थित भोलेनाथ का अपनी आभा से अभिषेक करते हैं। जिसके दर्शन के लिए लाखो की भीड़ उमड़ पडती है। मन्दिर निर्माण के बारे मे भार्गव बताते है । संवत 1116 मे निर्मित इस प्राचीन मन्दिर को बनाने के लिए राजा उदयादित्य महाराज ने आदेश दिया था। बताते चले कि मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र मे विदीसा जिले के तहसील गंज बासोदा निकट उदयपुर मे बने इस मन्दिर की विशेषता का प्रश्न उठता है तो भगवान सूर्य के नामों के अनुरूप मुख्य स्तम्भ घन्टा नुमा बारह राशियों मे विभक्त बारह राशियों साथ ही सत्ताइस नक्षत्रो को पंखुडियो मे दर्शाया गया है।राजा उदयादित्य सम्राट अशोक के अनुयायी थे सो जलाशयों के अलावा कुए एव पथिकों के रहवास के लिए मार्ग किनारे फलदार वृक्ष उगाएं। खजुराहो की तरह प्राचीन को भव्यता प्रदान करने प्रतिमाओ का भाव पुर्ण उत्कीर्ण किया गया। इस भारत देश की सम्पदा को लूटने अक्सर  विदेशी आतताई जिनमे मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी के सिपहसालार मलिक काफूर ने प्राचीर को निस्तेनाबूद करने मे कसर न उठा रखी थी।सन् 1336 से 1338 के बीच अर्थात हिजरी सन् 737 से 739 मुहम्मद तुगलक ने जहाँ मन्दिर को क्षति पहुचाने मे कोइ कोर कसर न रखी थी यहाँ तक की अपने इस्लाम धर्म के प्रचार को लेकर प्राचीन मन्दिर के बगल मे एक मस्जिद का निर्माण ग्यारहवीं सदी में करवाया जो आज भी स्थित है। कुछ समय पहले मन्दिर का शीर्ष भाग का अवशेष ग्वालियर संग्रहालय में रख दिया गया है। वह तो सम्वत 1775 मे मराठा शासन के अभ्युदय के चलते भेलसा सूबे के राजा अप्पा खण्डेराव मन्दिर मे स्थापित विशाल शिव लिंग को पीतल का खोल चढवाया था जिसे तब से ही शिवरात्रि को हटा कर अभिषेक किया जाता है। सूत्रो के हवाले से अब यहाँ ए एस आई का अधिपत्य है जैसा रख रखाव  होना चाहिए वैसा रख रखाव नही दिखता है। फिलहाल इस प्राचीन का कोई सानी नहीं जो ला बलुव पत्थर से बनाया गया है।