Translate

Tuesday, December 26, 2017

पूर्व प्रधानमंत्री का मनाया गया 93 वाँ जन्मदिन

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला मे बड़े ही धूमधाम से पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का 93 वा जन्मदिन मनाया गया जिसके मुख्य अथिति कुवेर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा रहे संचालक अर्जुन सिंह यादव रिटायर्ड प्रिन्सिपल, पुष्पेन्द्र वघेल महामंत्री,एवं सयोंजक डॉ श्यामवीर सिंह बूथ अध्यक्ष, सुंदर सिंह बूथ अध्यक्ष, रहे  जिसमे कार्यकर्ताओ ने कहा कि अटल जी महान व्यक्तित्व के धनी व कवि के साथ साथ कुशल राजनीतियग है और हम सब व्यक्तियों के प्रेणास्रोत है। इस मौके पर प्रसाद  वितरण भी किया गया इसमे सभी कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर । अशर्फी लाल, दारा सिंह, राजू वाल्मीकि, कोमल सिंह, डोरी लाल शंखबार, साहूकार राठौर, सियाराम पूर्व एस आई ,सुनील, मनीष, भीकम सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में कई स्थानों पर मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

आगरा ।। जनपद में सोमवार को कई स्थानों पर तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। मंदिरों के अलावा घरों में भी लोगों ने तुलसी पूजन दिवस मनाया। तुलसी को पानी दे उस पर कपड़ा ढका ताकि सर्द मौसम का असर तुलसी के पौधे पर न पड़े। सुशील नगर में तुलसी पूजन दिवस आयोजित किया गया। सुख-शांति, समृद्घि व आरोग्य प्रदायिनी तुलसी को भारतीय संस्कृति में पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। लोगों का यह मानना है कि तुलसी एक मां के समान सभी प्रकार से हमारा रक्षण व पोषण करती हैं। सुशील नगर  में तुलसी पूजन के पूर्व पर महिला  कथावाचक ने बताया गया कि जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है अथवा पूजन होता है उस घर में यमदूत प्रवेश नहीं करते। तुलसी की उपस्थिति मात्र से हलके स्पंदनों, नकारात्मक शक्तियों व दुष्ट विचारों से रक्षा होती है। तुलसी का पौधा लगाने, पालन करने, सींचने तथा ध्यान स्पर्श और गुणगान करने से पूर्व जन्मार्जित पाप जलकर नष्ट हो जाते हैं। तुलसी का स्थान गऊ, गंगा से ऊपर है और सिर्फ तुलसी को ही भगवान विष्णु ने अपने शीश पर चढ़ाने का अधिकार प्रदान किया है। तुलसी पूजन दिवस के दिन शुद्घ भाव व भक्ति से तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा लगाने से दरिद्रता दूर होती है। तुलसी पूजन के इस कार्यक्रम संजना नीरज शर्मा  शर्मा गुड़िया कोयल शर्मा मोनिका उषा शर्मा ममता खुशबू शर्मा रजनी मनीषा कल्पना आदि मौजूद  रही।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगों ने एक दूसरे को ईसा मसीह के जन्मदिवस की बधाई देकर खुशियों का किया इजहार

आगरा ।। क्रिसमस डे पर पूरा शहर जश्न में डूब गया। इस अवसर पर जगह-जगह तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चर्चों में प्रार्थना सभाएं हुईं। बच्चे सांता क्लॉज से गिफ्ट पाकर खुश हुए तो युवा क्रिसमस के रंग में रंगे दिखाई दिए। लोगों ने एक दूसरे को ईसा मसीह के जन्मदिवस की बधाई देकर खुशियों का इजहार और लोगों में एकता की मिसाल देखने को मिली। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय के लोगों ने क्रिसमस डे मनाया। नन्हे मुन्ने बच्चे भी सांता क्लॉज बन खुशी जाहिर की वही ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा की प्रभु यीशु का ये संदेश था कि हर किसी को अपने समान प्रेम करो तथा बुराई को भलाई से खत्म कर लोगों ने प्रार्थना की। क्रिसमस डे पर चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना की और लोगों को प्रभु यीशु के संदेशों को बताया। चर्चा की भव्य सजावट की गई इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को ईसा मसीह के जन्मदिवस की बधाई देकर खुशी का इजहार किया मनमोहक झांकी निकाली गयी।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगाजल प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर वासियों को पीने का पानी समुचित मात्रा मिलेगा

गंगाजल प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर वासियों को पीने का पानी समुचित मात्रा मिलेगा

आगरा। आगरा के लिए बुलंदशहर जिले से गंगाजल लाए जाने का प्रोजेक्ट पिछले कई वर्षों से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में आने वाले जिलों में कई तरह की समस्याएं सामने आ रही थी जिसकी वजह से प्रोजेक्ट लगातार लेट हो रहा है। आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय आजकल गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए भगीरथ की भूमिका अदा कर रहे हैं। विधायक ने आगरा से लेकर बुलंदशहर तक आ रही सभी परेशानियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और फिर चरणबद्ध तरीके से उन्हें दूर किए जाने का भी बीड़ा उठाया है। जिले स्तर पर आ रही परेशानियों को फिलहाल दूर किया जा चुका है और अब गेंद राज्य सरकार के पाले में इसके साथ ही पेड़ों के काटे जाने को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है विधायक को उम्मीद है जल्द ही प्रदेश सरकार के प्रयासों और न्यायालय में होने वाली सुनवाई के बाद गंगाजल प्रोजेक्ट अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा गौरतलब है कि आगरा में पीने के पानी का बहुत संकट है। जमीनी वाटर लेवल खतरे के निशान को पार कर चुका है और आगरा इस मामले को लेकर डेंजर जोन में भी आ चुका है। गंगाजल प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर वासियों को न सिर्फ पीने का पानी समुचित मात्रा में मिल पाएगा बल्कि वाटर लेवल में भी वृद्धि होने की संभावना है।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैन्ट स्टेशन पर लिफ्ट का उद्घाटन एससी आयोग के चेयरमैन ने किया

आगरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों को एक और सुविधा का तोहफा दिया है। आगरा रेलवे विभाग की ओर से काफी समय से आगरा कैंट स्टेशन के दो प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा था जिसे रेलवे विभाग ने पूरा करते ही रेल यात्रियों को समर्पित कर दिया है। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण इस सुविधा का शुभारंभ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर किया गया। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और चार व पांच पर लगी लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया और छावनी डॉक्टर जी एस धर्मेश ने फीता काटकर किया। जिसके बाद यह सुविधा लोगों को समर्पित कर दी गयी। कैन्ट स्टेशन पर लिफ्ट के उद्घाटन के दौरान रेलवे के सारे अधिकारी भी मौजूद रहे। एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया का कहना था कि रेलवे ने लिफ्ट लगाकर यात्रियों की सुविधाओ में बढ़ोतरी की है। इस लिफ्ट का फायदा विकलांग और वृद्ध रेल यात्रियों को मिलेंगा। रेलवे विभाग इसके अलावा भी स्टेशन पर यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाने में जुटा हुआ है।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, December 25, 2017

भाजपा कार्यकर्ताओ ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशाशन के रूप मे मनाया

खंदौली,आगरा।। जनपद के टी. एस. मैरेज होम में भाजपा कार्यकर्ताओ ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री  पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशाशन के रूप मे मनाया गया व हवन करके आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमे पहुँचे एस सी आयोग के अध्यक्ष व सांसद आगरा लोकसभा डॉ रामशंकर कठेरिया, सांसद प्रीतनिधि टीकम सिंह तोमर  साथ मे रहे और जिला मंत्री मुकेश गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष उदयवीर सिंह ,मंडल महा मंत्री मानवेन्द्र जुरैल व मंडल मंत्री अजीत कुमार जिन्होंने मिलकर  पूर्व प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उनको याद किया व खुशियां मनाई व मिठाई का वितरण किया।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रभु यीशु का जन्म हुआ ,जग कल्याण के लिए

आगरा। क्रिसमस डे को बड़े दिन के नाम से भी जाना जाता है। ईसाई समाज के लिए यह दिन अन्य दिनों में से सबसे अधिक पवित्र माना जाता है। आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ और जग कल्याण के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन दे दिया। क्रिसमस डे को आगरा शहर में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है।इस दिन का ईसाई समाज को बड़े बेसब्री से इंतजार रहता है। शहर भर के गिरजाघर इस समय दूधिया रोशनी से नहाए हुए हैं। जगह जगह लाइटिंग हो रखी है तो वहीं आम जनमानस को प्रभु यीशु के जन्म से रूबरू कराने के लिए झांकियां तक बनाई गई हैं। शहर भर के चर्चा में क्रिसमस डे यानी बड़े दिन को लेकर क्या तैयारियां हैं और कैसे लोग इस पर्व को मानते है इसको लेकर मून ब्रेकिंग की संवाददाता शुभ्रा शर्मा ने शहर भर के चर्चों का दौरा किया और चर्च के फादर से प्रभु यीशु के जन्म से जुडी जानकारी भी जुटाई।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करीब 200 हथियारबंद ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर की तोड़-फोड़

आगरा। जनपद के एत्मादपुर क्षेत्र के रिंग रोड की है जहां करीब दोपहर 12:00 बजे आसपास के करीब 200 हथियारबंद ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ कर दी। तोड़ फोड़ के दौरान ग्रामीणों ने टोल रूम के शीशे तोड़ दिए तथा कुछ कंप्यूटरों को भी नुकसान पहुंचाया। सारी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल इस रिंग रोड पर टोल पर आसपास के करीब चार पांच गांवों से टोल टैक्स किया जाता है। यह टोल दो पहिया वाहनों पर भी लागू होता है जिसे लेकर कई दिनों से ग्रामीणों में आक्रोश था। इसी बात को लेकर आज करीब 12:00 बजे करीब 200 ग्रामीण लाठी डंडे लेकर ढोल पर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसे देखकर हड़कंप मच गया। सभी टोल कर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। टोल कर्मी अपनी जान बचाने के लिए टेबलों के नीचे घुस गए। हथियारबंद ग्रामीणों ने टूल रूम के शीशे तोड़ दिए। इसकी सूचना किसी सूचना टोल कर्मियों ने पुलिस को दी। पुलिस को आता देख सभी ग्रामीण मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मामले की जांच शुरु कर दी। टोल कर्मियों के अनुसार सभी हमलावर आस-पास के गांव रहन कलां, कुबेरपुर और घड़ी संपत के निवासी हैं।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली,पानी, सड़क, पेंशन, टूटी पुलिया की शिकायत, शमशान की जमीन होगी कब्जा मुक्त हो

एत्मादपुर खंदौली आगरा ।। एक और खंदौली के पड़ाव चौराहे पर होने वाली अवैध वसूली और अतिक्रमण में योगी सरकार के महंतो की पोल खोलते हुए एसडीएम रजनीश मिश्रा के आदेशों को ठेंगा दिखाकर प्रशासनिक आदेशों की हवा निकाल जा रही है वही जब जवाहरलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कॉलेज की लड़कियों के साथ छींटाकशी कमेंट करने की बात  प्रधानाचार्य ने लिखित रूप से शिकायत एसडीएम रजनीश मिश्रा से की शिकायतों के आधार पर  एसडीएम एत्मादपुर  अवैध दुकानें हटाने के लिए दो बार टीम लेकर गए लेकिन दोनों ही बार अतिक्रमणकारियों की पहुंच के आगे एसडीएम की एक ना चली स्थानीय लोगों का दबी जुबान से कहना है कि भाजपा के  माननीय के फोन के आगे एसडीएम एत्मादपुर को नतमस्तक होना पड़ा और  दो बार  जवाहर इंटर कॉलेज  बाउंड्री से  अतिक्रमण न हटा सके  सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर व ब्लाॅक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर के नेतृत्व एत्मादपुर तहसील के संबंधित अधिकारियों ने गांव सुरैरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनीं। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ने जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या हल कराने हेतु उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा को कहा कि जवाहरलाल इंटर कॉलेज खंदौली की बाउंड्री के इर्द गिर्द अवैध वसूली व अवैध कब्जे को 2 माह से अधिक का समय होने के उपरांत भी हटा नहीं पाए ऐसे अधिकारी से भाजपा नेता आशा करते हैं कि गांव सुरैरा में भाजपा नेता और अधिकारियों की लगी जन समस्या हल (चौपाल) में  ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन, टूटी पुलिया, प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी बताई।अवैध कब्जा सड़कों पर अतिक्रमण, शमशान घाट की स्थाई भूमि पर कब्जा सहित तमाम समस्याएं दर्ज कराईं है। वहीं उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा ने लेखपाल और कानूनगो को 28 दिसंबर तक शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के आदेश दिए हैं। जिन आदेशों पर अमल होगा या यूं ही जवाहरलाल इंटर कॉलेज की तरह अतिक्रमण हटाने में एसडीएम रजनीश मिश्रा को महीनों लग जाएंगे लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहेगा अब सवाल यह है कि एसडीएम जवाहर  इंटर कॉलेज की बाउंड्री के समीप हुए अवैध वसूली रोकने, अवैध कब्जे हटाने में साहब क्यों कतरा रहे हैं  क्या उन्हें  भाजपा माननीय का डर है या कुछ और गांव सुरेरा चौपाल पर एसडीएम के आदर्शों पर इस दौरान, बीडीओ तूलिका श्रीवास्तव, प्रियकांत सिसोंदिया, माधवेन्द्र सिंह, श्याम बघेल, समरवीर सिंह आदि रहे। 

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

SC आयोग के चेयर मैन पहुँचे पुष्पांजलि हॉस्पिटल, घायल सिपाही का जाना हाल

आगरा। जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर इलाके में बीती रात एत्मादपुर थाने में तैनात एक सिपाही को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। बताते चले कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर इलाके में एत्मादपुर थाने में तैनात सिपाही गस्त पर था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शराब के ठेके के पास कुछ युवकों में आपसी विवाद हो रहा था। इसी विवाद को निपटाने के लिए सिपाही ने पैरवी शुरू की आक्रोशित लोगों ने पहले सिपाही के साथ गाली-गलौज की और उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट कर रहे लोगों ने सिपाही की पिस्टल छीनी और सिपाही की सर्विस पिस्टल से ही सिपाही को गोली मार दी। सिपाहीं के कंधे में 2 गोली लगी है। जिससे सिपाही गंभीर रुप से घायल हुआ। घटना की जानकारी होने के बाद एस एस पी आगरा सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुचे और घायल अवस्था में सिपाही को आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुये एस सी आयोग के चेयरमैन और आगरा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया पुष्पांजलि अस्पताल पहुंच गए। रामशंकर कठेरिया ने सिपाही का हाल चाल जाना और उसके बाद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। घटना पर एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने दुख जताया । घटना की जानकारी होने के बाद हरकत में आई पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे। जिसमें 2 लोगों को हिरासत में लिया था । दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सांसद रामशकर कठेरिया का कहना है कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। और अब पुलिस आरोपियों से जांच पड़ताल कर रही है।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र