Translate

Wednesday, October 4, 2017

बैंक वाले सिक्के लेने से मना कर रहे हैं, जबकि आरबीआई से कोई प्रतिबंध नही लगा ही सिक्को पर

बैंक वाले सिक्के लेने से मना कर रहे हैं, जबकि आरबीआई से कोई प्रतिबंध नही लगा ही सिक्को पर

फिरोजाबाद । जनपद के सुहाग नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भूरी सिंह पुत्र सोनपाल निवासी वास्ते पुर 1000 के 5 5 के सिक्के लेकर  पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे बैंक के कैशियर ने कहा कि आप फिर आ गए और कहा पे मैनेजर साहब से बात कर लो अगर वह कह देंगे तो हम सिक्के जमा कर लेंगे जब भूरी सिंह पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के पास पहुंचे तो मैनेजर ने पल्ला झाड़ कर कहा कि अभी लंच हो गया है थोड़ी देर वेट करो जब वहां पर मीडिया कर्मियों पहुंचे औऱ भूरी सिंह से बात की तो वही भूरी सिंह ने बताया कि मैं सुबह से खड़ा हूं बैंक वाले सिक्के लेने से मना कर रहे हैं और साथ ही यूपी 100 मौके पर पहुंची पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से यूपी 100 ने बात की तो पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर का यह कहना था कि हम न सिक्के लेते हैं ना ही देते हैं ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार में सोता प्रशासन बाडा सवाल, जब पुलिस ही नही है महफूज तो क्या आमजनता क्या सुरक्षित

योगी सरकार में सोता प्रशासन बाडा सवाल, जब पुलिस ही नही है महफूज तो क्या आमजनता क्या सुरक्षित

आगरा।। आज थाना सिकंदरा के गुरुदुवारे के पास जब मोबाइल चिता के सिपाही के साथ बदसुलूकी का मामला सामने आया तो थाना सिकंदरा के  SSI साहब पल्ला झाड़ते हुए कहा की अभी मामला उनके संज्ञान में नही है  योगी सरकार में सोता प्रशासन बाडा सवाल ये है की जब पुलिस ही नही है महफूज तो क्या आम आदमी सुरक्षित रह सकता है देखना ये रहता है की क्या उचित कार्यवाही होती है या नहीं।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

मुँह बोले चाचा ने किया नाबालिक युवती का 40 हजार में सौदा

मुँह बोले चाचा ने किया नाबालिक युवती का 40 हजार में सौदा

आगरा ।। मुँह बोले चाचा ने किया नाबालिक युवती का 40 हजार में सौदा, शादी का झांसा देकर बिहार से आगरा में बेची गई थी बोली युवती, पहले से शादी शुदा है नाबालिक युवती, आगरा से मुम्बई बेचने की हो रही थी तैयारी चकमा देकर भागी युवती, बिहार के जिला तैमूर कनुआ गांव की रहने वाली है युवती, चेन्नई में रहता है युवती का पहला पति, बेचा नही मर्जी से की गई थी शादी बोली युवती की माँ, आगरा में नही आया रहना पसंद तो लगाए बेटी ने गंभीर आरोप, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर युवा समाजवादी के जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में जगह-जगह स्वागत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर युवा समाजवादी के जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में जगह-जगह स्वागत

आगरा ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर युवा समाजवादी विवेक यादव जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव के नेतृत्व में जगह-जगह स्वागत के पोस्टर पार्टी के झंडे बैनर लगाकर सम्मेलन में आए हुए सपा जनों में पार्टी के हित में माहौल बनाने के लिए दिन-रात सजावट की गई है जो कि पूरे आगरा के हर चौराहे पर दिखाई दे रही है एक युवा टीम में उनके साथ और अब सही करन पासवान अजीत यादव बच्चा यादव यशपाल जी रामवीर यादव अभिषेक प्रबंल यादव आदि थे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ट्रक ने ऑटो को 200 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

ट्रक ने ऑटो को 200 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

आगरा ।। जनपद में एक ट्रक ने ऑटो को तकरीबन 200 मीटर तक अपने टक्कर से घसीटा जिसके चलते ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे लोगों ने सड़क जाम कर डाला।बताते चले कि थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया इलाके का जहां 100 फूटा रोड पर एक स्पीड में आते ट्रक ने ऑटो को इतनी बुरी तरह से टक्कर मारी की ऑटो चालक को आने साथ तकरीबन 200 मीटर तक घसीटते ले गया।प्रत्यादरसियों के मुताबिक जब ट्रक ऑटो को घसीटते हुए ले जा रहा था तो ऑटो चालक ने आवाज लगाई रोक रोक लेकिन ट्रक नही रुका और घसीटते हुए ले गयाजिससे ऑटो चालक के सर मे इतनी गंभीर चोटें आयीं की ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।जिससे गुस्साई भीड़ ने पूरा रोड़ जाम कर डाला।हालांकि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में जुटी है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Tuesday, October 3, 2017

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 14 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 14 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

लखीमपुर खीरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मितौली में जिलाधिकारी आकाशदीप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी आकाशदीप ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 84 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 14 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 43, पुलिस 18, विकास 11, विद्युत 04, आपूर्ति 05 और जन निगम के 03 शिकायती प्रार्थना प्राप्त हुए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, पीडी राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामप्रकाश, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मितौली, सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस मितौली में शिकायते सुनने के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के छात्रावास व भोजनालय का निरीक्षण किया

सम्पूर्ण समाधान दिवस मितौली में शिकायते सुनने के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के छात्रावास व भोजनालय का निरीक्षण किया

लखीमपुर-खीरी ।। जिलाधिकारी आकाशदीप और पुलिस अधीक्षक डा0 एस.चन्नप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मितौली में शिकायते सुनने के उपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के छात्रावास व भोजनालय का निरीक्षण किया तथा वहां पर एक-एक कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित बालकों और बालिकाओं से रूबरू होते हुए पठन-पाठन सम्बन्धी जानकारी ली और उनको किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नही है इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्राचार्या अनीता कुमारी को निर्देश दिए विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था, औषाधलय की व्यवस्था तथा साफ सफाई की व्यवस्था तथा खान पान की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान छात्रावास, औषाधालय, किचेन, वार्डेन कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आकाशदीप ने विद्यालय के छात्रावास ( अरावली-अ, अरावली-ब, शिवालिक-अ, शिवालिक-ब, नीलगिरी, उदयगिरी) के निरीक्षण के दौरान मौजूद छात्रों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हो उस क्षेत्र के लिए लगन से तैयारी करिये निश्चित ही आपकी मंजिल आपको मिल जायेगी, विज्ञान के छात्रों से डीएम ने अनेक सवाल पूछे और छात्रों द्वारा बनाई गयी हाउस लाइब्रेरी को देखकर छात्रों की भूरि-भूरि प्रसंशा की। गर्ल्स हास्टल में स्कूली छात्राओं ने एक-एक कर डीएम-एसपी से कई सवाल पूछे। जिनका डीएम-एसपी ने बड़ी नम्रतापूर्वक जवाब दिया। छात्राओं ने डीएम से पूछा कि आप डीएम कैसे बने और डीएम बनने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और किस तरह से डीएम बनने के लिए तैयारी करनी चाहिए। कार्यो के दौरान तनाव से कैसे निपटते है सहित उनकी प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी अनेको प्रश्न किए। जिसपर डीएम ने एक-एक कर समस्त प्रश्नों का उत्तर दिया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस, बसपा, सपा ने किया प्रदेश को बरबाद-प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस, बसपा, सपा ने किया प्रदेश को बरबाद-प्रदेश अध्यक्ष

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायेबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली। कांग्रेस यबसपाय पार्टी ने प्रदेश को बरबाद किया है जिसको असानी से नही मिटाया जा सकता है हमे मौका चाहिये धीरे धीरे सब कुछ अच्छा हो जायेगा जो विकास बीजेपी कर सकती है वह कोई पार्टी नही कर सकती है जिसके लिये जनता का सहयोग चाहिये जिससे विकास की गति पर प्रदेश को लाया जा सके। उक्त उद्दगार लखनऊ से इलाहाबाद जाते समय सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र मे बीजेपी के प्रदेष अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने अपने विचार ऊंचाहार व अरखा मे आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही है। जिस दौरान प्रदेष अध्यक्ष श्री पाण्डेय के सामने क्षेत्रीय जनता ने कोतवाली व तहसील मे सरेआम हो रही वसूली को रोकथाम लगाने के लिये गुहार लगाया तो विद्युत कर्मचारी व अधिकारियों की तानाशाही से अजीज उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल मनमानी भेजने का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा अवैध वसूली करने पर उस पर भी नकेल कसने की मांग किया है। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने अश्वासन देते हुए कहा कि थोडा रूकिये यहांपर योगी सरकार है सबकुछ दुरूस्त हो जायेगा। श्री पाण्डेय ने योगी सरकार को सराहते हुए बताया कि चंद समय मे प्रदेष का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने जो कर दिखाया है वह काबिले तारिफ है। प्रदेश सरकार को उत्तम सरकार बनाने का जो लक्ष्य है उस ओर सीएम बढ रहे है। सीएम व पीएम दोनो की जोडी विकास एवं देश को गति देगा जनता का सहयोग जिस प्रकार से मिला है उस प्रकार से आगे भी मिलता रहे यही मै कामना करता हूं जिस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव व मण्डल अध्यक्ष ऊंचाहार राजकुमार तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कई वरिष्ठ जनसम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कई वरिष्ठ जनसम्मानित

हरचंदपुर विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मीटिंग हाल बनवाने की घोषणा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायेबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति,रायबरेली के तत्वावधान में 1 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में अपराहन समिति के अध्यक्ष के.एन.मिश्र की अध्यक्षता व पूर्व शिक्षक विधायक देवी दयाल शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह व हरचंदपुर विधायक राकेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अध्यक्ष के.एन.मिश्र ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम संयोजक वी.के.अग्निहोत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि का सम्मान संरक्षक डा. हरिश्चन्द्र गुप्ता व चैधरी सुरेन्द्र नाथ सिंह एडवोकेट ने किया। साथ ही सचिव युगल किशोर तिवारी, गोपाल स्वरूप श्रीवास्तव एडवोकेट ने भी सम्मान में सहयोग किया।कार्यक्रम में 101 वर्षीया श्रीमती कमला देवी सिंह, 95 वर्षीय श्रीमती विमला सिंह, 91 वर्षीय कैलाश चन्द्र दुबे, 92 वर्षीय देवेन्द्र कुमार बाजपेयी एडवोकेट और 90 वर्षीय डा. नरेश चन्द्र (संरक्षक) को वरिष्ठता के आधार पर प्रतीक चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया गया। इस चरण में विजय लक्ष्मी द्विवेदी, श्रीमती कान्ती गुप्ता का भी योगदान रहा। श्रवण कुमार सम्मान में इं.राकेश मिश्र व विजय कुमार मिश्र को बुजुर्गो के प्रति की गयी सेवा के अंतर्गत सम्मानित किया गया। इसमें डा. राजेश शुक्ला, गौरव अवस्थी, गोपाल बाजपेयी व महेन्द्र अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। इसी कड़ी में 14 नये आजीवन सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी तथा विनोद सिंह गौर द्वारा सम्पादित वरिष्ठ दर्पण पत्रिका और शिव बहादुर सिंह दिलवर की कृति हिसार-ए-गजल का विमोचन किया गया।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आये पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह व हरचंदपुर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मीटिंग हाल अतिशीघ्र बनवाने की घोषणा की। जबकि मुख्य अतिथि देवी दयाल शास्त्री ने अपने उद्बोधन में समिति के प्रयासों की सराहना की। विधिक सलाहकार रामानुज शर्मा, औतार सिंह मोंगा, श्रीराम जयंती वर्मा आदि ने विचार रखे। संचालन के.सी.शर्मा एडवोकेट व वी.के.अग्निहोत्री ने किया। जबकि अंत में चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने आभार जताया। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी विजय करण द्विवेदी ने दी।

सई तट पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विसर्जित की गई मूर्तिया

सई तट पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विसर्जित की गई मूर्तिया 

  
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायेबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परशदेपुर रायबरेली। परशदेपुर क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के बाद जगह जगह सजे पूजा पंडालो में सजी दुर्गा प्रतिमाओ का माँ के जय कारो के साथ सई तट पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भू विसर्जन किया गया। क्षेत्र के नव दुर्गा पूजा समित माँ सन्तोषी तिराहे की मूर्ति बंगला गांव के पास सई तट पर भू विसर्जन किया गया इस मौके पर प्रधान राजकुमार सिंह नान भइया रवि शंकर मिश्रा अखिलेस सिंह भोला प्रसाद बृजेष सिंह ननकू सेठ गुरूबक्स सिंह भोले सिंह हरिओम मिश्रा  आदि लोग मौजूद रहे। वही नव दुर्गा पूजा समित मेन चैराहा परशदेपुर की मूर्ति सई तट पर भू विसर्जन किया गया इस मौके पर पंकज मोदनवाल सी पी श्रीवास्तव गुलाब चन्द्र वैश्य अरूण कुमार कौशल आशू जायसवाल आशीष कौशल आदि लोग मौजूद रहे। नव दुर्गा पूजा समित साकेत नगर की मूर्ति बंगला गांव के पास सई तट पर भू विसर्जन किया गया इस मौके पर विनोद कौशल मनोज मोदनवाल भूपेंद्र पाण्डेय दिलीप जायसवाल  आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में नव दुर्गा पूजा कमेटी मधुकरपुर की मूर्ति सई तट पर भू विसर्जन किया गया इस मौके पर रामेश्वर यादव शिव प्रसाद यादव आदि लोग मौजूद रहे।