बैंक वाले सिक्के लेने से मना कर रहे हैं, जबकि आरबीआई से कोई प्रतिबंध नही लगा ही सिक्को पर
फिरोजाबाद । जनपद के सुहाग नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भूरी सिंह पुत्र सोनपाल निवासी वास्ते पुर 1000 के 5 5 के सिक्के लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे बैंक के कैशियर ने कहा कि आप फिर आ गए और कहा पे मैनेजर साहब से बात कर लो अगर वह कह देंगे तो हम सिक्के जमा कर लेंगे जब भूरी सिंह पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के पास पहुंचे तो मैनेजर ने पल्ला झाड़ कर कहा कि अभी लंच हो गया है थोड़ी देर वेट करो जब वहां पर मीडिया कर्मियों पहुंचे औऱ भूरी सिंह से बात की तो वही भूरी सिंह ने बताया कि मैं सुबह से खड़ा हूं बैंक वाले सिक्के लेने से मना कर रहे हैं और साथ ही यूपी 100 मौके पर पहुंची पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से यूपी 100 ने बात की तो पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर का यह कहना था कि हम न सिक्के लेते हैं ना ही देते हैं ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र