पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह छावनी परिषद निकट जी0एफ0 कालेज मैदान में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी के द्वितीय दिन में कार्यक्रम प्रातः से ही प्रारम्भ हो गये जिसमंें विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों के माध्यम से लगाये गये अपने-अपने विभाग से संचालित सरकार की जनकल्याणकारी एवं उपलब्धियों की जानकारी देते हुए लाभार्थियांें को लाभान्वित भी किया गया। उक्त अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से जुड़े प्रचार-साहित्य का वितरण किया गया। साथ ही स्कूलों एवं कालेजों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें लीड कान्वेंन्ट स्कूल के द्वारा सरस्वती वन्दना, एस0एस0पी0जी0 कालेज राजस्थानी, श्री श्याम लाल अंगने लाल इंटर कालेज दुल्हन चली, सल्यूर इण्डियन आर्मी स्कूल बचपन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कजरी नूरपुर निगोही गणेश वन्दना-नाटक, कृश्चियन गल्र्स स्कूल मेरे देश की धरती, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालय सिंधौली दुर्गा स्तुति, लीड कान्वेंन्ट स्कूल बुमेरा, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज एक तेरा नाम है सच्चा, प्राथमिक विद्यालय प्रथम हथौड़ा बुर्जुग वैल्कम सांग, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैफाली, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भावलखेड़ा दुल्हन चली, आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान, जी0एफ0कालेज, पी0एस0 पब्लिक स्कूल, हरकुमार पाठक कन्या इंटर कालेज, गुरूनानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल, एस0एस0पी0 कालेज आदि बच्चों द्वारा समूह, नृत्य, गीत, नाटकों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने समेकित विद्यालय रोटी गोदाम के 4 नेत्रहीन बच्चों को एक-एक हजार रुपये पुरस्कृत किये। डंूडा विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक, स्वरोजगार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक कच्चा कटरा द्वारा वित्त पोषित 30 ई- रिक्शा वितरित किये जायेगें। सांच काल में कुमार आयुषी पाण्डेय लोक गायिका टी0वी0 कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्री प्रमोद तिवारी कानपुर, शंकर कैमुरी पटना, दिनेश बावरा मुम्बई, नरेश भूषण लखनऊ, अभिराम पाठक मध्य प्रदेश, मनमोहन मिश्र गोरखपुर, मनमोहन सिंह मिश्र गोरखपुर, हेमन्त पाण्डेय कानपुर, हरिनारायन सिंह ‘‘हरीश जी’’ गाजीपुर, श्रीमती विभा सिंह मिर्जापुर, सुश्री शिवा त्रिपाठी बस्ती, देवदत्त देव मुम्बई, डा0पी0सी0 गिरि बलरामपुर, कमलहातवी बदायूँ आदि कविगणों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।