Translate

Thursday, September 14, 2017

सरकार के नरम रूख से खनन माफियाओ की मौज

सरकार के नरम रूख से खनन माफियाओ की मौज

मोहम्मदी-खीरी। सरकार के नरम रूख को देखकर खनन माफियाओ ने खनन का तरीका बदल कर दिन-दिहाड़े मिट्टी खनन कर ट्रक्टर-ट्रालिया दौड़ा रहे और जेसीबी से जमीन का सीना छलनी करवा रहे है। सरकार ने जरूरत मन्दो की जरूरत को देखकर उपजिलाधिकारी को दस ट्राली मिट्टी खनन की अनुमति भूमि का इन्तिखाब लेकर रोयाल्टी जमा करा कर देने के पावर दे दिये। जिसका लाभ खनन माफिया उठा रहे है। जिन्हे सत्ता पक्ष के कुछ छुट भइया नेताओ व कथित पत्रकारो का संरक्षण प्राप्त है। खनन माफिया एक ट्रैक्टर की जगह चार ट्रैक्टर चला रहे है। खनन के लिये जिस भूमि का इन्तिखाब जमा किया गया। उस जगह फसल लहलहा रही और मिट्टी गोमती तट के टीलो से खुदकर बिक रही है। खनन की अनुमति देने वाले अधिकारी यह जानने के प्रयास भी नहीं कर रहे कि जिस गाटा संख्या भूमि से खनन की अनुमति ली गयी क्या उस भूमि में खुदाई हुई या नही और वही गोमती नदी से बालू एवं उसके तट पर खड़े टीलो से मिट्टी खनन का अवैध धन्धे को वैध होने का जामा पहना कर प्रशासन की आंखो में धूल झोक कर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। मोहम्मदी सरायं, धर्मपुर एवं नगर की लगभग दस ट्रैक्टर-ट्रालियां अब रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन के उजाले में बेखौफ होकर चल रही है। खनन माफियाओ जिन्हे सत्ता पक्ष के नेताओ तथा कथित पत्रकारो एवं खाकी का संरक्षण प्राप्त होने के चलते बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल संघ की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई

लेखपाल संघ की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी खीरी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की आज बैठक तहसील सभागार में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राम कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे पुरे जिले से अध्यक्ष व महा मंत्री ने बैठक में हिस्सा लिया जिस में लेखपालों ने अधिकारियों द्वारा काम लेने के तरीके, बिना संसाधन के कार्य करवाना तहसील में कर्मचारियों किसानों के बैठने ,पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित  रखने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा शीघ्र निस्तारण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई बैठक में प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा आदित्य मिश्रा भूपेंद्र सिंह मनीष शुक्ला सहित भारी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे बैठक का संचालन बदन सिंह यादव ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 13, 2017

मितावली गांव के पास हुई लूट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मितावली गांव के पास हुई लूट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा ।।एत्मादपुर।। तहसील एत्मादपुर पुलिस को मिली बडी सफलता दो दिन पहले मितावली गाँव के पास हुई लूट का सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने खुलासा किया । बताया कि मितावली गांव के पास हुई लूट में मितावली व शेखपुरा निवासी तीन युवको को गिरफ्तार किया गया है साथ ही शातिर बदमाशों के पास से  बरामद दो मोटर साइकिल एक तमंचा और दो जिदा कारतूस एक मोबाइल व 1250 रुपये की बरामद  किये गए एक युवक मोके से फरार हो गया पकड़े गए अभियुक्तो ने स्वीकारा है कि यह  पहले भी एक स्नेचिग की घटना को अंजाम दे चुका है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

बच्चों के झगड़े के बाद जातीय तनाव, जमकर चले पत्‍थर

बच्चों के झगड़े के बाद जातीय तनाव, जमकर चले पत्‍थर

आगरा।। जनपद के छत्ता थाना के जीवनी मंडी क्षेत्र के मस्ता की बगीची में मंगलवार को दो पक्षों में पथराव के बाद जातीय तनाव हो गया। यहां पहले कुशवाहा और वाल्मीकि समाज के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ओर से महिलाएं आ गई। महिलाओं में कहासुनी हो गई। यह देख पुरुष भी आ गए और पथराव हो गया। करीब पांच मिनट तक पत्थर चले। दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है। पथराव के दौरान ही किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।पुलिस पहुंची तो दोनों ओर के लोग भाग गए। वहां जातीय तनाव बन गया। लोग अपनी अपनी बस्ती में जमा हो गए। इस पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। इंस्पेक्टर छत्ता थाना ने बताया कि किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। एहतियातन पुलिस तैनात की गई है। 

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस प्रसाशन की लापरवाही से आये दिन हो रही है चोरी

पुलिस प्रसाशन की लापरवाही से आये दिन हो रही है चोरी     

फ़िरोज़ाबाद।। टूंडला सर्विस रोड स्थित दुकान की दीवार काटकर चोर हज़ारो के मोबाइल, कंप्यूटर, एसेसरीज़ व कुछ नगदी चोरी कर ले गए।पीड़ित ने थाने मे चोरी की तहरीर दी।
टूंडला के सरस्वती नगर निवासी विजय कुमार की फ़िरोज़ाबाद रोड पर विजय कम्युनिकेशन नाम से दुकान है रात 8 बजे अपनी दुकान बन्द कर के चला गया था मंगलवार सुबह 8 बजे दुकान खोली तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और मोबाइल, कंप्यूटर, एसेसरीज,दराज में रखे 3000 रुपये गायब थे, दुकान की पीछे की दीवार कटी हुई थी  विजय ने चोरी गये सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई है इससे पूर्व फरवरी में बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे मोबाइल और नगदी लूट ली थी।तब से वह सामान दुकान पर ही छोड़कर जाने लगा था।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बेचने वाले को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस

लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बेचने वाले को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस

फिरोजाबाद।।जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में  आयी दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज सुबह जसराना के मौहल्ला बेलमपुरी से शाहिद पुत्र मुन्ना खां को उठा ले गयी। क्राइम ब्रांच ने बताया दिल्ली में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने में पकड़े गए बिट्टू नाम के युवक ने इसका नाम बताया। बताया इसका नाम भी लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बेचने में आया है। एसओ जसराना का कहना रहा दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस शाहिद को ले गयी है। जांच के बाद आगे की बात साफ़ होगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व विधायक रामलाल अकेला

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व विधायक रामलाल अकेला

-भाजपा सरकार में चारों तरफ गुंडाराज भ्रष्टाचार-अकेला

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली । महराजगंज तहसील प्रांगण में पूर्व विधायक रामलाल अकेला अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। जनता को संबोधित करते हुए अकेला ने कहा कि भाजपा सरकार में चारों तरफ गुंडाराज भ्रष्टाचार रिष्वतखोरी व दलाली का बोलबाला है भाजपा सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही उन्होंने बताया कि मोन गांव का रहने वाला दर्शन पासी पुत्र रामसुख पासी को मोन के ही कई लोगों ने मिलकर पहले दर्शन पासी का छप्पर जला दिया और उसके विरोध करने पर उसे गोली मार दी दर्शन पासी की ओर से 307 सहित गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसके बावजूद भी अपराधियो पर कोई कार्यवाई नही की गई भाजपा सरकार में बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है आवारा पशुओं की भरमार से किसान दिन रात सो नही पा रहा यह सरकार अपराधियों व दलालो के चुंगल में फस गई है उन्होने कहा कि भाजपा सरकार आते ही  बाराबंकी से एक एनजीओ लाया गया है  जिसकी क्षेत्र में बड़ी चर्चा है उस एनजीओ में बड़े बड़े खेल हो रहे है किसानों की फसले चैपट हो रही है नोट बंदी और जीएसटी ने व्यापारियों का जीना दुस्वार कर दिया है अन्याय जुर्म और अत्याचार के खिलाफ सपा ने बगावत का बीड़ा उठा लिया है गरीबो के हित व सम्मान के लिए रामलाल अकेला हर सम्भव लड़ाई लड़ेगा पूर्व विधायक अकेला ने कहा कि डॉव लोहिया ने कहा था कि जिंदा कौमे पांच साल का इंतजार नही करती है उसी को याद करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर क्षेत्र का कार्यकर्ता सड़क पर उतर गया है वही रामलाल अकेला ने अपने ही अंदाज में असली व नकली भाजपाइयों पर भी तंज कसा व प्रसासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दर्शन पासी के अपराधियों को ग्रिफ्तार नही किया व हमारी 10 सूत्रीय मांगे नही मानी गई तो यहा से पैदल मार्च करके लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया जायेगा।धरना प्रदर्शन में आये सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने उपजिलाधिकारी को ललकारते हुए कहा कि 6 महीने की सरकार में ही विपक्ष को भाजपा की गलत नीतियों के कारण धरना प्रदर्शन की जरूरत पड़ गई उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर भाजपा सरकार ने 10.50 का ब्याज कर दिया है जो किसानों के लिये दुर्भाग्य है भाजपा सरकार में पुलिस दबाव में काम कर रही है सरकार चाहे जिसकी हो अन्याय नही होने पायेगा वही सपा नेता सुधीर साहू ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही गरीबो को मिलने वाली समाजवादी पेंशन बन्द कर दी गई और आज का किसान नौजवान व व्यापारी सभी परेशान है सपा सरकार ने हमेशा गरीबो व किसानो,व व्यापारियों का ध्यान दिया था व उनके लिये हितकारी योजनाये चलाई गई थी धरने का विशाल रूप देखकर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपी नाथ सोनी व कोतवलाल राकेश सिंह ने विधायक रामलाल अकेला से वार्ता करके सभी मांगो का एक हफ्ते में निस्तारण करने का आष्वाशन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से विक्रांत अकेला माताफेर सिंह धीरज यादव लखनऊवा बाबूचन्द्र लाल सिंह यादव शीतलादीन यादव रामलखन यादव रामविलास यादव शेखर चैधरी विनय वर्मा राजू रायनी राकेश त्रिवेदी (आलू महराज) मोंगा सिंह राजू सिंह शैलेंद्र सिंह विनोद साहू सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अध्यापकों ने किया धरना प्रदर्षन

शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अध्यापकों ने किया धरना प्रदर्षन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा एवं एम0एल0सी0 की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के निर्णय के अनुसार अपनी माँगांे के समर्थन तथा शिक्षा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शान्तिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन किया। धरने पर इलाहाबाद-झाँसी मण्डल के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामन्त्री इन्द्रासन सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मन्त्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, डा0 सुरेश तिवारी, सदस्य सत्य प्रकाश मिश्रा ने उपस्थित होकर धरने को सफल बनाया। धरने के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक सुरेश कुमार तिवारी ने संघ की माँगों के समर्थन में कहा कि हम शिक्षकों ने जो अब तक प्राप्त किया, वह अभी शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है।  आज शिक्षकों की जो हालत है वह पहले से कहीं अच्छी है।  सरकार ताकत पर हो या नहीं, लेकिन शिक्षक जब ताकतवर होता है तो सरकार कितनी भी ताकतवर हो, उसको हमारी ताकत के सामने झुकना ही पड़ता है। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार माध्यमिक शिक्षकों को बदनाम करने में लगी हुई है, लेकिन सरकार के कुकृत्यों के सामने हमारे शिक्षक नहीं झुकेंगे। उन्होनें कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है और राष्ट्र निर्माता का उत्पीड़न करने का प्रयास किया तो वह अवश्य ही निम्न स्तर का सोंच रखने वाला होगा। वसी नकवी नेशनल इण्टर कालेज प्रधानाचार्य पर हुए प्राण घातक हमले की कड़े शब्दों में निन्दा किया और कहा कि संगठन इस प्रकरण को अवश्य ही शासन स्तर पर पहुँचा कर न्याय अवश्य कराया जायेगा। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल, जिला मन्त्री धर्मेश नारायण दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन को नगर मजिस्ट्रेट को जिला मन्त्री धर्मेश नारायण दीक्षित ने सौंपा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माँगों के सम्बन्ध में कहा कि माँगे जो मेरे स्तर की है उनका निवारण अवश्य होगा।

शीला सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा भेजा गया महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन

शीला सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा भेजा गया महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली

रायबरेली । समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से  08 सितम्बर को रेयान इण्टरनेशनल स्कूल, गुरूग्राम, हरियाणा में हुई छात्र प्रद्युम्न की दर्दनाक गला रेतकर की गयी हत्या के सम्बन्ध में दी गयी। श्रीमती शीला सिंह ने सम्पूर्ण भारत के छात्र/छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।  बच्चों की सुरक्षा राष्ट्रव्यापी चिन्ता का विषय है। अभिभावक अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करके अपने पाल्य के उज्जवल भविष्य हेतु बड़े एवं नामचीन विद्यालयों में दाखिला करवाता है, किन्तु विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के कोई पुख्ता इन्तजाम नहीं रहते हैं।  प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रपति से मांग की कि प्रद्युमन हत्याकाण्ड की सी0बी0आई0 जाँच अविलम्ब कराई जाए ताकि दोषी को सजा एवं निर्दोषों का उत्पीड़न न हो सके।  जनपद रायबरेली स्थित समस्त विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जाए। विद्यालय के वाहन चालक एवं कन्डक्टर योग्यतानुसार एवं अनुभव के आधार पर ही रखे जाए। सभी प्रकार के विद्यालयों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जाए। प्राइवेट विद्यालयों द्वारा शुल्क के नाम पर की जा रही अवैध वसूली चिन्ता का विषय है, जिसमें समय-समय पर विभिन्न संगठनों द्वारा आवाज उठाई गयी, किन्तु खेद है कि आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही भारत सरकार द्वारा भी नहीं की गयी, अभिभावक एक बार पुनः अपने को ठगा सा महसूस किये।  शिक्षा का बाजारीकरण तत्काल प्रभाव से रोका जाना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अमर बहादुर सिंह, शिवमूर्ति सिंह राना, आशीष चैधरी, शशांक सिंह राठौर, अरूण सिंह मोनू, अखिलेश माही, राजन रस्तोगी, शिवम प्रकाश सोनकर, विनोद यादव, मो0 फहीम अहमद, नदीम कासिम, शिवम मिश्रा, सूरज सोनकर, धनन्जय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

संगठन को संचालित करने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहंम - पुष्पराज सिंह

संगठन को संचालित करने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहंम - पुष्पराज सिंह

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
लालगंज रायबरेली। अपना दल सरेनी विधान सभा में संगठन को खड़ा कर उसे मजबूत बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाना शुरू कर दिया है। अपनी दल के राष्ट्रीय महा सचिव अजय प्रताप सिंह सरेनी विधान सभा क्षेत्र के अनेक गांवों का भ्रमण कर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रबुद्धजनों व गणमान्यों व्यापक विचार विमर्श किया। व्यापक भ्रमण में आज सरेनी विधान सभा अध्यक्ष बनाने के लिए अनेक नाम उभर कर आये। जिसमें गहरौली के रहने वाले पुष्पराज सिंह के नाम पर क्षेत्रीयजनों ने आम सहमति प्रदान की। लालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री सिंह ने बताया कि जिले में पार्टी का संगठन बेहद मजबूत है। लेकिन सरेनी विधान सभा में यह संगठन उतना गतिशील नही था। सरेनी विधान सभा जिले की सबसे जागरूक एवं प्रबुद्धजनों की गति शीलता वाला क्षेत्र है। इस लिए यहां संगठन को मजबूत बना कर उसे अन्य राजनैतिक दलों की भांति शक्ति प्रदान करने की तैयारी चल रही है। इसी परिप्रेक्ष में आज अनेक गांवों में पहुचें। श्री सिंह ने कहा कि संगठन को संचालित करने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहंम होती है। इस लिए सरेनी विधान सभा का अध्यक्ष बनाने के लिए संगठन ऐसे व्यक्ति को खोज रहा है। जिसकी सामाजिक प्रतिष्ठा अच्छी हो, और क्षेत्रीय जनों की समस्याओं के लिए संघर्ष में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर अपनी व पार्टी की प्रतिष्ठा बढ़ाने में सार्थक कदम उठा सके। पत्रकारो से बातचीत के दौरान आई.टी.आई. के कर्मचारी नेता वीके सिंह चंदेल व भास्कर प्रताप सिंह, राम प्रसाद बाजपेयी, डा. अजीजुल रहमान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।