6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए विधायक ने किया थाना में किया हंगामा और धरने पर बैठ गए
फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सरकार के प्रतिनिधियों ने थाने की जमीन पर लेट कर गुजारी हो एक रात परन्तु जनपद के शिकोहाबाद विधान सभा से बीजेपी विधायाक मुकेश वर्मा की गुंडई देखने के लायक है क्योंकि 6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए अपने तमाम समर्थको को लेकर विधायक ने किया थाना मटसेना में हंगामा और धरने पर बैठ गए। कल 10 सितंबर की बीती रात 8 बजे से आज सुबह 7 बजे तक विधायक और विधायक के समर्थको ने थाने में ही रात गुजारी पर नतीजा अभी तक शून्य रहा पुलिस दोषी को सज़ा देना चाहती है और बी जे पी के लोग दोषी को रिहा कराना चाहते है धरना अभी भी जारी है भारी मात्रा पुलिस बल थाने में जमा विधायक का कहना की दोषी पुलिस कर्मी जब तक सस्पेंड नहीं होते तब तक धरना रहेग बदस्तूर जारी अब देखना यह है कि क्या सच्चाई की जीत होगी या गुंडई की।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र