Translate

Tuesday, September 5, 2017

50 हज़ार में बेची गयी लड़की को पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार, साथ ही लड़की को माँ के सुपुर्द किया

50 हज़ार में बेची गयी लड़की को पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार, साथ ही लड़की को माँ के सुपुर्द किया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह और राजा का ताल चौकी प्रभारी केपी सिंह के साथ मय टीम के पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार,लडकी को बंगाल से आयी पुलिस और उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया है,विवेचना में पता चला है कि बबली नाम की महिला जो बंगाल कि रहने वाली हैं उसका विवाह रामनिवास निवासी जलेसर से हुआ था यह दोनों बंगाल की रहने वाली सीमा नाम कि लड़की को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ ले आए जिसमें शैलेन्द्र पुत्र भगवती निवासी नगला हरीशचंद्र थाना टूंडला को सौदा कर दिया और सीमा के साथ आरोपी शैलेन्द्र ने ऐसिड और चाकू से डराकर उसके साथ 25 दिन तक उत्पीड़न किया और उसके साथ बलात्कार भी किया,एक दिन सीमा के हाथ मोबाइल लग गया उसने अपने घरवालों को कॉल कर बता दिया,बंगाल पुलिस ने कॉल ट्रेस कर टूंडला पुलिस की मदद के साथ शैलेन्द्र को किया गिरफ्तार।लड़की को बेचने वाली महिला बबली और उसके पति रामनिवास की पुलिस को अभी भी तलाश है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी ने अपने गोद लिये विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

एसएसपी ने अपने गोद लिये विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के एसएसपी ने अपने गोद लिये विद्यालय में आज सपरिवार पहुँचकर शिक्षक दिवस मनाया। जिसमें न केवल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया वरन् उन सभी को भी जिन्होनें विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने में अपना योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि जनपद में ज़िलाधिकारीे की पहल पर विभिन्न सरकारी अधिकारियों द्वारा कुल 108 सरकारी विद्यालय गोद लिए गये हैं। जिन्हें थोड़ा-थोड़ा समय देकर तथा जन सहयोग से विकसित किया जा रहा है।उक्त आयोजन के दौरान सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता/अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। इन सभी को प्रोत्साहन प्रदान किया गया तथा अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षक दिवस पर एक स्फूर्ति जनक कार्यक्रम का आयोंजन किया गया

शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
महराजगंज रायबरेली। शिक्षक दिवस पर महराजगंज विकास क्षेत्र के सभी सरकारी व् अर्द्ध सरकारी विद्यालयो में अनेक प्रकार के कार्यक्रमो व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया वही एस.जे.एस.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर एक स्फूर्ति जनक कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। इसी तरह न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ,महावीर स्टडी स्टेट इंटर कालेज, व मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कालेज  खेरवा में भी कई प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन किये गए। प्राथमिक विद्यालय मऊ शर्की में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया व् बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर अवस्थी ने सर्वप्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जियापुर शिवगढ़ में बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस पर आर्ट प्रतियोगिता कराई गई। वही शिक्षक दिवस पर पू .मा .वि. सलेथू मे ’ब्लॉक स्तरीय’खेलों फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महराजगंज क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता की मेजबानी पू .मा. वि.सलेथू ने किया खेलों फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान जयप्रकाश साहू एव खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनोजिया ने फीता काटकर किया। ग्राम प्रधान जय प्रकाश साहू ने कहा  शिक्षक के बिना एक विद्यार्थी का जीवन सफल नही है, शिक्षक ही है जो मनुष्य के बौद्धिक स्तर को बढ़ाकर उनसे सुंदर भविष्य की नीव रखता है। खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनोजिया ने बताया की शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है व शिक्षक और शिक्षा की हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रतियोगिता मे विजेता टीम कन्या पू .मा. वि .हलोर व उप विजेता टीम पू. मा. वि सलेथू रही। प्रतियोगिता का आयोजन अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पवन साहू के द्वारा किया गया  इस मौके पर अनुदेशक ,सुरेश कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, श्री राम, अम्बुज पटेल , हरिहर , लक्ष्मी शंकर, सहित अनेक अनुदेशक व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे प्रतियोगिता मे विजेता टीम कन्या पू मा वि हलोर रही व उप विजेता टीम पू0मा0 वि0 सलेथू रही।

पत्रकार को न्याय न मिलने पर उच्चाधिकारियों से करेंगे षिकायत-सूर्य नारायन सिंह

पत्रकार को न्याय न मिलने पर उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत-सूर्य नारायन सिंह

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
परशदेपुर रायबरेली । समाचार कवरेज करने गए पत्रकार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व उसके सर हंग पति ने मारपीट कर किया लहूलुहान। एक मोबाइल व नकदी भी छीना। 100 नम्बर डॉयल करने पर पत्रकार की बची जान।गौरतलब हो कि स्थानीय पत्रकार दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शिव शंकर मिश्रा जब शाम लगभग 6:30 बजे साकेत नगर चोराहे पर पहुचे ही थे तो देखा कि लाला मौर्या के घर पर ट्रैक्टर ट्राली से सैकड़ों बोरी पुष्टाहार-पंजीरी उत्तर रही है। जैसे ही उक्त पत्रकार मौके घर पर पहुंचकर फोटो खींचना चाहा उसी समय मधुकरपुर निवासी संगम लाल पुत्र सुंदरलाल तथा उसकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीछे से आकर हमला बोलकर घायल कर दिया। किसी तरह सो नंबर की आवाज आने पर उक्त लोग भाग खड़े हुए जिससे पत्रकार की जान बची। भुक्तभोगी ने चैकी परशदेपुर में उक्त घटना की तहरीर दी। लेकिन अब तक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी गई चैकी इंचार्ज श्रीराम पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा पत्रकारों की सुरक्षा पर पूरी नजर रखी जाएगी उक्त घटना से सलोन, परसदेपुर आदि जगहों के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पाॅच दिन बीत जाने के बाद पत्रकार पर हमले की रिपोर्ट दर्ज न होने पर उत्तर प्रदेष जर्नलिस्ट ऐसोसिएषन के तहसील इकाई के अध्यक्ष सूर्य नरायन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर सभी पत्रकारों ने कहा कि समाचार कवरेज करने गये पत्रकार पर हुए हमले को लेकर हम लोग कड़ी निन्दा करते है जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा। पाॅच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकादमा दर्ज नहीं हुआ है। यदि मुकादमा दर्ज नहीं हुआ तो हम लोग इस मामले को ऊॅपर तक ले जायेंगे जिससे पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर सूर्य नरायण सिंह राजकुमार यादव, षिवषंकर मिश्रा, अंकित पाण्डेय, राजू मिश्रा, राजेष कुमार, षषि कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामजी, आदि कई दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।

शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी-जिलाधिकारी

शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी-जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । जिलाधिकारी अभय सिंह की अध्यक्षता में राही ब्लाक सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में ज्यादातार राजस्व एवं पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें आती है, जिनका निस्तारण राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मिलकर करें। जिलाधिकारी ने शिकायतों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। शिकायतों के निस्तारण के पश्चात उसकी सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य दें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में से राजस्व के 53, पुलिस 38, विकास 19, शिक्षा 01, अन्य 19 शिकायतें प्राप्त हुई। इसी प्रकार तहसील लालगंज में 93 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 मौके पर निस्तारण किया गया। ऊँचाहार में 34 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। डलमऊ में 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। महाराजगंज तहसील में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 का मौके पर निस्ताण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर एस0 सुधाकरन, क्षेत्राधिकारी सदर शेष मणि उपाध्याय परियोजना निदेशक इन्द्रसेन सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

असाक्षरता रूपी कलंक समाज के लिये अभिशाप है-अवधेश सिंह

असाक्षरता रूपी कलंक समाज के लिये अभिशाप है-अवधेश सिंह

   
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली। साक्षरता सिर्फ किताबी शिक्षा प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साक्षरता का तात्पर्य लोगों में उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाकर सामाजिक विकास का आधार बनाना है। साक्षरता गरीबी उन्मूलन, लिंग अनुपात सुधारने, भ्रष्टाचार और आतंकवाद समेत विभिन्न बुराईयों से निपटने में सहायक और समर्थ है। इसलिये समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह साक्षरता के क्षेत्र में अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वाह करे। यह उद्गार अध्यक्ष जिला पंचायत अवधेश सिंह ने साक्षरता सप्ताह के तहत जिला पंचायत सभागार में जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार शुक्ल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सचिव जिला लोक शिक्षा समिति ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान इंसान के जीवन को सभी अंधेरों से बाहर निकाल कर ,क बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता है। ऐसे में असाक्षरता रूपी कलंक समाज के लिये अभिशाप है। इसे मिटाने के लिये समाज के प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। इसी क्रम में जिला समन्वयक मो0अकमल खान ने बताया कि जनपद में एक अभियान चलाकर बढ़े परिवारों में असाक्षरों की स्थिति की आकलन किया जा रहा है। जल्द ही स्वयं सेवकों के माध्यम से मोहल्ला कक्षाए संचालित कराकर भारत सरकार की मंशा के अनुसार असाक्षरों को उनके घर परिवार में ही साक्षर होने के तमाम संसाधन उपलब्ध करा, जाऐगें। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री प्रदीप सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान, सुमन यादव डायट प्रवक्ता, सहायक विकास अधिकारी आरती श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलानन्द राय, आर0के0कश्यप, शशि प्रभा, राकेश कुमार, सियाराम चैरसिया, अमित कुमार त्रिपाठी, पद्म शेखर मौर्य, राम विलास, नवनीत श्रीवास्तव, दिलीप सोनकर, अजमल खान, सुरेश कुमार, नारेन्द्र यादव, कमलेश कुमार, पवन यादव, Ûिरजा शंकर, राम लखन, अविनाश श्रीवास्तव, सतीश अग्रवाल, रामजी जायसवाल, संजय सिंह, लक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।


एक रुपये का सिक्का लेने से इंकार किया तो जायेंगे जेल

एक रुपये का सिक्का लेने से इंकार किया तो जायेंगे जेल

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
शिवगढ़,रायबरेली । एक रुपये का छोटा सिक्का चलन से बाहर होने की फैली अफवाह ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। भुक्त भोगियों की मानें तो क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा एक रुपया का छोटा सिक्का चलन से बाहर होने की बात कहकर लेने से इन्कार कर दिया जाता है। क्षेत्र के जागरुक ग्रामीणों का कहना है कि बगैर किसी शासनादेश एक रुपये का छोटा सिक्का प्रचलन से बाहर होने की बात कहकर लेने से इंकार करना भारतीय मुद्रा का अपमान है। जो किसी देश द्रोह से कम नही है। ग्रामीणों का कहना है सिक्का न लेने वालों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिए तभी उन्हे सबक मिलेगा। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे मालिन मजरे शिवली निवासी विनोद कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद का आरोप है कि पिछले सप्ताह वह शिवगढ़ से चन्द कदमों की दूरी पर स्थित शिवली चौराहे की एक होटल में अपने दुदमुहे बच्चे के लिए दूध लेने गया था। उसने एक रुपये के कुछ सिक्के होटल मालिक को दिए तो होटल मालिक ने एक के सिक्के लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद उसके द्वारा 100 नम्बर पर की गयी शिकायत पर आयी पुलिस उल्टे उसे ही शिवगढ़ थाने उठा ले गयी। जहां पर संवेदनशील पुलिस द्वारा उसे ज्यादा नेता बनने की बात कहकर उसके साथ अभद्रता पूर्वक बर्ताव किया गया और उसकी पिटाई कर दी गयी। हलांकि बाद में पुलिस का जमीर जागा तो उसे दूध मंगाकर दे दिया गया। वहीं शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कसना निवासी विनय कुमार त्रिवेदी 30 वर्ष पुत्र शीतला प्रसाद त्रिवेदी का आरोप है कि बीती 27-08-2017 को गॉव में ही स्थित श्याम किशोर लोधी पुत्र रामसेवक की दुकान पर वह सौदा लेने गया था। जिसके द्वारा दुकानदार को एक रुपये के सिक्के देने पर दुकानदार झल्ला उठा और उसे गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जॉच पड़ताल शुरु कर दी है। महराजगंज उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी का कहना है-कि एक रुपये का कोई भी सिक्का बन्द नही हुआ है। यदि कोई व्यक्ति एक रुपए का सिक्का लेने से इन्कार करता है तो पीड़ित थाने में उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराएं। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा-बैंती के शाखा प्रबन्धक अमित पन्त का कहना है कि-व्यापारियों द्वारा एक रुपये के सिक्के नही लिए जाने का मामला संज्ञान में नही है। एक रुपये के सभी सिक्के पूरी तरह से मान्य हैं। चन्दापुर निवासी हरीप्रसाद का कहना है कि बजार मे दुकानदार सिक्का नही लेते वही राजू ता कहना है सिक्का देने पर दुकानदार बंद होने की बात कहकर वापस कर दे रहे है खाद डीजल सब्जी सभी के लिये परेशानी हो रही है।

आई0पी0 यूनिवर्सिटी खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नतिकरण होगा : महेश गिरी

पूर्वी दिल्ली में आई0 पी0 यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य आरंभ

आई0पी0 यूनिवर्सिटी खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नतिकरण होगा : महेश गिरी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने आई0पी0 यूनिवर्सिटी का कार्य प्रारंभ होने पर अपनी खुशी जाहिर की। सांसद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली का अपना आई0पी0 यूनिवर्सिटी हो ये मेरी लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मैंने सांसद बनते ही इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर कार्यवाही हेतु मंत्रालय को तथा ओर विभागों को पत्र लिखा व कई बैठकें भी की। परंतु दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण यह कार्य रुका हुआ था। महेश गिरी ने कहा कि 26 मई 2017 को दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर इस कार्य के निर्माण कार्य को आरम्भ करने हेतु निवेदन किया। तत्पश्चात उपराज्यपाल ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए। उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से इसका निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। सांसद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में बन रहे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का शिलान्यास 14/12/2014 में मानव विकास संसाधन की पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा किया गया था। परंतु किसी कारणवश यह कार्य अधर में लटका हुआ था। अब पुनः रीटेंडेर निकाल कर कार्य आरंभ कर दिया गया है जिसके लिए सभी संबंधित विभागों का में धन्यवाद करता हूं। उन्होंने साथ ही विभाग से निवेदन भी किया है कि समय पर निर्माण पूरा कराकर इसके रूप में पूर्वी दिल्ली के युवाओं को उपहार दें। सांसद ने कहा है कि आगामी 27 माह में लगभग 271 करोड़ की लागत से यह यूनिवर्सिटी बन कर तैयार हो जाएगी। इसे ग्रीन बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जाएगा साथ ही सोलर के माध्यम से करीब 70 प्रतिशत बिजली का उत्पादन यूनिवर्सिटी द्वारा स्वयं किया जाएगा।  इसके अंदर छात्र व छात्राओ हेतु होस्टलए अध्यापक होस्टलए लाइब्रेरीए ऑडिटोरियमए खेल कूद परिसरए बेसमेंट आधी की भी व्यवस्था की जाएगी। पूरे परिसर में पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे।


आगामी नवरात्रि , दुर्गा पूजा, दशहरा तथा मोहर्रम के त्योहारों को हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्व को शान्ति, मैत्री एवं सद्भावना के वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 11 सितंबर को बैठक

आगामी नवरात्रि , दुर्गा पूजा,  दशहरा तथा मोहर्रम के त्योहारों को हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्व को शान्ति, मैत्री एवं सद्भावना के वातावरण में  सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 11 सितंबर को बैठक


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया है कि महाप्रबन्धक आयुध वस्त निर्माणी इस वर्ष ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में दशहरा का पर्व 20 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन 07 अक्टूबर को ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में आयोजित किया जायेगा। आगामी नवरात्रि/दुर्गा पूजा/ दशहरा तथा मोहर्रम के त्योहारों को हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्व को शान्ति, मैत्री एवं सद्भावना के वातावरण मंे सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के आदेश 04 सितंबर के अन्तर्गत 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में शान्ति कमेटी के जनप्रतिनिधियों के साथ शान्ति व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारियों व सम्बन्धित से अपेक्षित है  कि बैठक में आवश्यक सूचनाओं के साथ स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के शिक्षक एल0टी0 ग्रेड के रिक्त पदों के साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित ,12 सितंबर को जीव विज्ञान विषय हेतु साक्षात्कार

अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के शिक्षक एल0टी0 ग्रेड के रिक्त पदों के साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित ,12 सितंबर को जीव विज्ञान विषय हेतु साक्षात्कार


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि कार्यालय के पत्र संख्या रा0अधि0/4000-सी0/2017-18  अगस्त 31 के द्वारा जनपद में संचालित राजकीय हाईस्कूल/राजकीय इण्टर कालेज में अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के शिक्षक एल0टी0 ग्रेड के रिक्त पदों के सापेक्ष बेसिक शिक्षा परिषद अधीन कार्यरत शिक्षकों में से अर्हताधारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तथा राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं को मानदेय के आधार पर तैनात किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुए साक्षात्कार की तिथियाँ निर्धारित की गयी है। उक्त के क्रम में सूचित करना है कि जीव विज्ञान विषय हेतु साक्षात्कार जिला विद्यालय निरीक्षक शाहजहाँपुर के कार्यालय में 12 सितंबर को पूर्व निर्धारित समयानुसार सम्पन्न होगी।