50 हज़ार में बेची गयी लड़की को पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार, साथ ही लड़की को माँ के सुपुर्द किया
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह और राजा का ताल चौकी प्रभारी केपी सिंह के साथ मय टीम के पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर लडकी के सौदागर को किया गिरफ्तार,लडकी को बंगाल से आयी पुलिस और उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया है,विवेचना में पता चला है कि बबली नाम की महिला जो बंगाल कि रहने वाली हैं उसका विवाह रामनिवास निवासी जलेसर से हुआ था यह दोनों बंगाल की रहने वाली सीमा नाम कि लड़की को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ ले आए जिसमें शैलेन्द्र पुत्र भगवती निवासी नगला हरीशचंद्र थाना टूंडला को सौदा कर दिया और सीमा के साथ आरोपी शैलेन्द्र ने ऐसिड और चाकू से डराकर उसके साथ 25 दिन तक उत्पीड़न किया और उसके साथ बलात्कार भी किया,एक दिन सीमा के हाथ मोबाइल लग गया उसने अपने घरवालों को कॉल कर बता दिया,बंगाल पुलिस ने कॉल ट्रेस कर टूंडला पुलिस की मदद के साथ शैलेन्द्र को किया गिरफ्तार।लड़की को बेचने वाली महिला बबली और उसके पति रामनिवास की पुलिस को अभी भी तलाश है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र