Translate

Tuesday, September 5, 2017

आई0पी0 यूनिवर्सिटी खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नतिकरण होगा : महेश गिरी

पूर्वी दिल्ली में आई0 पी0 यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य आरंभ

आई0पी0 यूनिवर्सिटी खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नतिकरण होगा : महेश गिरी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने आई0पी0 यूनिवर्सिटी का कार्य प्रारंभ होने पर अपनी खुशी जाहिर की। सांसद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली का अपना आई0पी0 यूनिवर्सिटी हो ये मेरी लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मैंने सांसद बनते ही इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर कार्यवाही हेतु मंत्रालय को तथा ओर विभागों को पत्र लिखा व कई बैठकें भी की। परंतु दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण यह कार्य रुका हुआ था। महेश गिरी ने कहा कि 26 मई 2017 को दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर इस कार्य के निर्माण कार्य को आरम्भ करने हेतु निवेदन किया। तत्पश्चात उपराज्यपाल ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए। उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से इसका निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। सांसद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में बन रहे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का शिलान्यास 14/12/2014 में मानव विकास संसाधन की पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा किया गया था। परंतु किसी कारणवश यह कार्य अधर में लटका हुआ था। अब पुनः रीटेंडेर निकाल कर कार्य आरंभ कर दिया गया है जिसके लिए सभी संबंधित विभागों का में धन्यवाद करता हूं। उन्होंने साथ ही विभाग से निवेदन भी किया है कि समय पर निर्माण पूरा कराकर इसके रूप में पूर्वी दिल्ली के युवाओं को उपहार दें। सांसद ने कहा है कि आगामी 27 माह में लगभग 271 करोड़ की लागत से यह यूनिवर्सिटी बन कर तैयार हो जाएगी। इसे ग्रीन बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जाएगा साथ ही सोलर के माध्यम से करीब 70 प्रतिशत बिजली का उत्पादन यूनिवर्सिटी द्वारा स्वयं किया जाएगा।  इसके अंदर छात्र व छात्राओ हेतु होस्टलए अध्यापक होस्टलए लाइब्रेरीए ऑडिटोरियमए खेल कूद परिसरए बेसमेंट आधी की भी व्यवस्था की जाएगी। पूरे परिसर में पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे।


आगामी नवरात्रि , दुर्गा पूजा, दशहरा तथा मोहर्रम के त्योहारों को हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्व को शान्ति, मैत्री एवं सद्भावना के वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 11 सितंबर को बैठक

आगामी नवरात्रि , दुर्गा पूजा,  दशहरा तथा मोहर्रम के त्योहारों को हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्व को शान्ति, मैत्री एवं सद्भावना के वातावरण में  सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 11 सितंबर को बैठक


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया है कि महाप्रबन्धक आयुध वस्त निर्माणी इस वर्ष ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में दशहरा का पर्व 20 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन 07 अक्टूबर को ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में आयोजित किया जायेगा। आगामी नवरात्रि/दुर्गा पूजा/ दशहरा तथा मोहर्रम के त्योहारों को हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्व को शान्ति, मैत्री एवं सद्भावना के वातावरण मंे सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के आदेश 04 सितंबर के अन्तर्गत 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में शान्ति कमेटी के जनप्रतिनिधियों के साथ शान्ति व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारियों व सम्बन्धित से अपेक्षित है  कि बैठक में आवश्यक सूचनाओं के साथ स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के शिक्षक एल0टी0 ग्रेड के रिक्त पदों के साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित ,12 सितंबर को जीव विज्ञान विषय हेतु साक्षात्कार

अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के शिक्षक एल0टी0 ग्रेड के रिक्त पदों के साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित ,12 सितंबर को जीव विज्ञान विषय हेतु साक्षात्कार


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि कार्यालय के पत्र संख्या रा0अधि0/4000-सी0/2017-18  अगस्त 31 के द्वारा जनपद में संचालित राजकीय हाईस्कूल/राजकीय इण्टर कालेज में अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के शिक्षक एल0टी0 ग्रेड के रिक्त पदों के सापेक्ष बेसिक शिक्षा परिषद अधीन कार्यरत शिक्षकों में से अर्हताधारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तथा राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं को मानदेय के आधार पर तैनात किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुए साक्षात्कार की तिथियाँ निर्धारित की गयी है। उक्त के क्रम में सूचित करना है कि जीव विज्ञान विषय हेतु साक्षात्कार जिला विद्यालय निरीक्षक शाहजहाँपुर के कार्यालय में 12 सितंबर को पूर्व निर्धारित समयानुसार सम्पन्न होगी।

गाँधी जयंती 02 अक्टूबर हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से 11सितंबर बैठक का आयोजन

गाँधी जयंती 02 अक्टूबर हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से 11सितंबर बैठक का आयोजन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट) ने बताया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गाँधी जयंती 02 अक्टूबर 2017 हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम निर्धारण किये जाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन 11सितंबर को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में किया गया है। नियत समय पर उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य विचारों/सुझावों को रखने का कष्ट करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रशाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आज जो सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे प्राप्त शिकायतें आई हैं सम्बन्धित अधिकारी उन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत पेन्डिंग में न रहे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि शिकायतकर्ता को सही न्याय मिलना चाहिए उसी शिकायत को लेकर बार-बार दौड़ना  न पड़े। उन्होंने कहा कि जिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई है वह विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से कार्य करते हुए उसका निस्तारण करें। जिससे शिकायतकर्ता को एहसास हो जाये कि उसके प्रति सही न्याय किया गया है। जिलाधिकारी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्रीमती पिंकी कौर पति परविन्दर कौर ग्राम मौलिया विरान जो पूर्ण रूप से विकलांग है उनसे बताया कि मेरे घर में शौचालय नहीं है, और न ही ट्राई साइकिल भी नहीं मिली जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शौचालय व ट्राई साइकिल का लाभ दिव्यांग को जरूर दें। इसी क्रम मंे पुष्पा देवी पत्नी स्व0 लक्ष्मी नारायन मोहल्ला कसमरा अस्त ने अवगत कराया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूर की मृत्यु होने के बाद मृत्यु हित लाभ नहीं दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को निर्देश दिये कि सम्बन्धित को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल लाभ दिलवायें। इसी क्रम में राजेन्द्र सिंह पुत्र ओमकार सिंह ग्राम भटपुरा चन्दू ने अवगत कराया कि पानी की टंकी का पानी पूर्व प्रधान रामवीर सिंह अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने जलनिगम को निर्देश दिये कि तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। इसी क्रम में बड़ेलाल, देवसुति, मनगेन्द्र प्रसाद निवासी नहरोला बुर्जुग ने बताया कि राकेश कुमार, मनीष कुमार, रविन्द्र कुमार ने पूर्ण रूप से चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि अभी जाकर जांचकर आवश्यक कार्यवाही कर कब्जा मुक्त करायें। इस अवसर पर राम प्रसाद पुत्र आशेराम ग्राम रूचि ने बताया कि पट्टा की जमीन दिलवाने के लिए लेखपाल अरविन्द ने 50 हजार रुपये ले लिये लेकिन पट्टा नहीं दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को बुलवाया लेखपाल तहसील दिवस में उपस्थित नहीं थे दूसरे ग्राम गहलुईया के लेखपाल विवेक त्रिवेदी को जांच कर रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देाश दिये। इसी क्रम में अलंकार पुत्र ओमप्रकार निवासी ग्राम सिलुईया ने बताया कि नलकूप की पाइप लाइन बिछवाने के लिए सम्बन्धित विभाग से कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को बुलाकर निर्देश दिये कि आज ही जांच कर कार्यवाही कर उसकी रिर्पोट उपलब्ध करायें। इसी क्रम में रामऔतार पुत्र जसकरन सिंह निवासी बचखेड़ा बुर्जुग ने बताया कि गांव के तालाब पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि जांचकर तत्काल कार्यवाही कर अवगत करायें। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने समस्त थानाध्यक्षकों को निर्देश दिये कि जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन सभी शिकातयों को समयान्तर्गत देखते हुए सही न्याय करते हुए निस्तारण करायें इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह, उपजिलाधिकारी पुवायां, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डी0सी0मनरेगा जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Monday, September 4, 2017

जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में बाबा आस्तिक मंदिर में किया वृक्षरोपड़

जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में बाबा आस्तिक मंदिर में किया वृक्षरोपड़

रायबरेली शिवसैनिकों ने जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में आस्तीक बाबा  मंदिर  के प्रांगण  में वृक्षारोपण किया। साथ ही बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वृक्षारोपण के दौरान  अजय सिंह ने स्थानीय लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण किया जाना नितान्त आवश्यक है इस कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी है। इस दौरान वहां मौजूद शिवसेना के पदाधिकारी रवि श्रीवास्तव, कुलदीप, दिनेश पाल, और अरुण सिंह ने कहा कि  अधिक से अधिक पेड़ लगाये, हरियाली बढाये, प्रदूषण हटाये व पर्यावरण को बचाये। इस लक्ष्य से कार्य करने पर अभियान सार्थक की दिशा में प्रगति करेगा। और हमारा शहर हरित क्रांति की ओर आगे बढ़ेगा। जिला प्रमुख ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की जरूरत है। इस दौरान रवि श्रीवास्तव, कुलदीप, अरूण सिंह, दिनेश पाल, मनीष , संजय सोनकर आदि शिवसैनिक मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा सरकार में यादवो को निशाना बनाया जा रहा है - जिलाध्यक्ष

भाजपा सरकार में यादवो को निशाना बनाया जा रहा है - जिलाध्यक्ष

आगरा ।। जनपद के आहार रेस्टोरंट में हुई एक संजय प्लेस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती राम बिहारी के नेतृत्व में हुई जिसमें सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा  पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में यादवो को निशाना बनाया जा रहा है और चुन चुन कर गोलिया मारी जा रही है तो कही भूमाफिया बनाया बताया जा रहा है खुली दबंगई दिखाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और छुटपुट नेता नाटकीय ढंग से और झूठे केसों को बनाकर यादवो को दिखाई जा रही है सलाखें आखिर कार वोट देने के बाद भी नही मिली रही व्यापारियों को सुरक्षा ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

विश्व हिंदू परिषद द्वारा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसान गोष्ठी पर आयोजन किया

विश्व हिंदू परिषद द्वारा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसान गोष्ठी पर आयोजन किया

आगरा ।।थाना खंदौली क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद द्वारा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसान गोष्ठी पर आयोजन किया गया और डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसानों की समस्याओं के लिए निशुल्क  खाद बनाने को लेकर बताया और साथ ही उन्होंने बताया कि मिटटी तीन प्रकार की होती है भौतिक रासायनिक जैविक अरे किसानों को 170000 यूरिया की जरूरत  होती है राइजोबियम यूरिया अपने खेतों में लगाया जाता है इन समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि हमारी  जमीन की  उर्वरा शक्ती कम हो गयी है उसी प्रकार खेती करने के लिए रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ती खाद बनाने के लिए गाय के गोबर को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया उंगली रासायनिक खाद को बंद करने क्यों कहा उन्होंने खाद बनाने की सलाह केंचुआ खाद बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि हम अब की बार केंचुआ खाद बनाने की बैंक भी तैयार करेंगे जिससे के केचुआ खाद आसानी से किसानों तक पहुंच सके। आयोजन में पहुँचे खन्दौली व्लोक प्रमुख जगवीर सिंह तौमर ,जिला पंचायत हरिओम जुरेल ,मुकेश सिकरवार मनोज सिकरवार यशपाल सिंह मुकेश गुप्ता विमल सिकरवार पीरू राज सिकरवार हेमंत उपाध्याय राहुल जूरेल आदि  किसान लोग मौजूद रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

कौन सा अधिनियम पास हो गया कि एक से दस तक के सिक्के नही लिए जाते बैंक और बाजार मे- बताये आरबीआई

कौन सा अधिनियम पास हो गया कि एक से दस तक के सिक्के नही लिए जाते बैंक और बाजार मे- बताये आरबीआई

मोहम्मदी-खीरी। अफवाहो के चलते एक रूपये का नया छोटा सिक्का अभी तक व्यापारी और दुकानदार नहीं ले रहे थे अब फकीरो ने भी लेने से मना करना शुरू कर दिया। यही हाल दस रूपये के सिक्के का है जिसे बैंक नहीं ले रही। जबकि भुगतान देते समय बैंक के द्वारा जबरन दस रूपयो के सिक्को की थैली दी जा रही है। नोट बन्दी के दौरान लाखो रूपयो के सिक्के बैंक ने ग्राहको को दिये जो लौट-घूमकर दुकानदारो के पास पहुच कर बोरो में भरा पड़ा है। बोरो में लाखो रूपया ठप्प हो पड़े रहने से व्यापारी खासे परेशान है।सरकार की नीतियो का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक एक रूपये का नया छोटा सिक्का दुकानदारो ने लेना बन्द कर दिया था। अब उसे फकीरो ने भी लेने से मना कर दिया। अफवाहो का बाजार गर्म है कि सिक्का नकली है। इससे पूर्व दस रूपयो वाला सिक्का जो वर्ष 2006 व 2009 तक जारी हुआ उस पर शब्द रूपया नहीं लिखा है को न व्यापारी दुकानदार ले रहे और न आम जनता ही ले रही है। इसी प्रकार 2012 व 2015 में जारी एक रूपये वाले छोटे सिक्को को भी नकली कह कर हर कोई नकार रहा है जबकि दस रूपयो की भाति एक रूपयो उन्हे सिक्का भी लाखो की संख्या में बाजार में फैला पड़ा है। जिन लोगो के पास एक रूपयो का यह सिक्का है वह इसे कहा खर्च करे समझ नही पा रहे है।एक रूपये से अधिक र्दुगति दस रूपये के सिक्के की है। बाजार में दस रूपये का सिक्का दो प्रकार का है एक वर्ष 2011 से 2013 के वर्षो में जारी सिक्के असली और वर्ष 2012 व 2015 में जारी सिक्के नकली की अफवाह इतनी मजबूती के साथ फैली है कि व्यापार मण्डल के एलाउन्स कराने के बाद भी लोग उसे नहीं ले रहे है। जबकि दस रूपयो का सिक्का मार्केट में इतना अधिक आ गया है कि दुकानदारो के पास बोरियो में भरा पड़ा है। नोटबन्दी के दौरान बैंक ने पचासो लाखो रूपयो के सिक्के अपने ग्राहको को जबरन दिये। सिक्के न लेने पर ग्राहको को भुगतान नहीं दिया हर ग्राहक जिसने पांच हजार का भुगतान लिया था उसे एक हजार का सिक्का दिया गया। बैंक ने दिल खोलकर ग्राहको को सिक्के दिये लेकिन बैंक वापस सिक्के ले नहीं रही। दुकानदार, व्यापारी एवं आम ग्राहक अगर दो-चार हजार रूपये के सिक्के लेकर बैंकमें जमा करने ले जाता है तो बैंक कर्मी विशेष रूप से स्टेट बैंक में स्टाफ बोलते है कि " सिक्के नहीं लिये जाते’’ कह कर साफ मना कर देते है। मोदी के नोट बन्दी के बाद से ये सारे हालात पैदा हुए जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। व्यापारियो के पास बोरो के हिसाब से सिक्का भरा पड़ा है जिससे उन्ह आर्थिक स्थिति से गुज़रना पड़ रहा है।

3 सितंबर को लेखपाल की फायरिंग में मृत अधिवक्ता की याद में शहीद दिवस मनाया

3 सितंबर को लेखपाल की फायरिंग में मृत अधिवक्ता की याद में शहीद दिवस मनाया

मोहम्मदी खीरी। अधिवक्ताओ ने बार सभागार में बैठक कर  3 सितंबर 2011 को लेखपाल की फायरिंग में मृत अधिवक्ता  की याद में शहीद दिवस मनाया तथा शहीद स्मारक पर म़त अधिवक्ताओ  को श्रद्धांजलि दी 4 सितंबर को अधि वक्ता विरोध दिवस मनाएंगे तथा न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । बताते चलें कि वर्ष 2011 की 3 सितंबर को तहसील परिसर में लेखपालो द्वारा की गई फायरिंग में अधिवक्ता प्रदीप दीक्षित व अरविंद तिवारी की गोली लगने से मौत हो गई थी ,तभी से अधिवक्ता 3 सितंबर को शहीद दिवस के रुप में मनाते हैं ।रविवार को भी अधिवक्ताओ ने बार सभागार में बैठक कर अपने मृत साथियों को श्रद्धांजलि दी तथा तहसील परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट  का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी महामंत्री राजीव कुमार बाजपेई , पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, मोहम्मद हसन नकवी कुलदीप सिंह, श्याम बाबू मिश्रा, अवनीश गुप्ता, मोहम्मद हाशिम, लालता प्रसाद, योगेश श्रीवास्तव धीरेश प्रताप सिंह, रवि प्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह सहित तमाम अधिवक्ता तथा बार कर्मचारी अनुज व बलराम मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र