स्कूल में दीवार गिरने से केजी क्लास के बच्चे की मौत
फ़िरोज़ाबाद ।।सन्तशिवानन्द जी एल उoमo विद्यालय अलीनगर केजरा विद्यालय में पेशाब घर की दीवार गिरने से के जी क्लास के प्रिंस नामक बच्चे की दब कर मौके पर ही मौत हो गई मौके से विद्यालय के प्रबन्धक व टीचर फरार परिजनों ने स्कूल की दीवार लांग कर दबे बच्चे को निकाला बच्चे की उम्र क़रीब 6 साल बताई जा रही है आपको बता दें उक्त स्कूल में इंटर तक क्लास लगाई जाती है यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है छात्रों के लिए स्कूल की दीवारें घटिया मटेरियल से बनी है जर्जर हालत में है स्कूल में एक एक हाथ की घास खड़ी है स्कूल के संचालक दोनों सरकारी मास्टर है जिसके चलते साठ गांठ कर विद्यालय चलाया जा रहा है । मौके पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, एस डी एम , थाना प्रभारी टूण्डला ,राजा के ताल चौकी इंचार्ज के पी सिंह फ़िरोज़ाबाद पहुँचे जिन्होंने उक्त विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है लेकिन देखने वाली बात यह है कि शिक्षा अधिकारियों ने किस बेस पर इस स्कूल को मान्यता दी ऐसे कई विद्यालय है जो दुकान सजा कर बैठे है जो आने वाली पीढ़ी के भविष्य से कर रहे है खिलवाड़ । उक्त विद्यालय व ऐसे अन्य विद्यालयों पर कार्यवाही कब तक होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र