ताला बंदी कर खंड विकास अधिकारी को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
मोहम्मदी खीरी।। ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति विकासखंड मोहम्मदी के आवाहन पर ब्लॉक पर ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा ताला बंदी कर खंड विकास अधिकारी को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । समिति के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार सोनकर ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को जिला पर एवं 12 सितंबर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों से किया गया । इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक रवि कुमार सिंह, हरिओम वर्मा, प्रदीप सिंह अवधेश यादव ,सुनील कुमार आसिफ खान सलेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार, कमलेश्वर यादव जगत पाल आशीष सिंह ,अमरीक सिंह, गौरव कुमार गुप्ता, जसवीर सिंह यादव सहित सैकड़ों की संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र