Translate

Thursday, August 31, 2017

स्कूल में दीवार गिरने से केजी क्लास के बच्चे की मौत

स्कूल में दीवार गिरने से केजी क्लास के बच्चे की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।सन्तशिवानन्द जी एल उoमo विद्यालय अलीनगर केजरा विद्यालय में पेशाब घर की दीवार गिरने से के जी क्लास के प्रिंस नामक बच्चे की दब कर मौके पर ही मौत हो गई मौके से विद्यालय के प्रबन्धक व टीचर फरार परिजनों ने स्कूल की दीवार लांग कर दबे बच्चे को निकाला बच्चे की उम्र क़रीब 6 साल बताई जा रही है आपको बता दें उक्त स्कूल में इंटर तक क्लास लगाई जाती है यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है छात्रों के लिए स्कूल की दीवारें घटिया मटेरियल से बनी है जर्जर हालत में है स्कूल में एक एक हाथ की घास खड़ी है स्कूल के संचालक दोनों सरकारी मास्टर है जिसके चलते साठ गांठ कर विद्यालय चलाया जा रहा है । मौके पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, एस डी एम , थाना प्रभारी टूण्डला ,राजा के ताल चौकी इंचार्ज के पी सिंह फ़िरोज़ाबाद पहुँचे जिन्होंने उक्त विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है लेकिन देखने वाली बात यह है कि शिक्षा अधिकारियों ने किस बेस पर इस स्कूल को मान्यता दी ऐसे कई विद्यालय है जो दुकान सजा कर बैठे है जो आने वाली पीढ़ी के भविष्य से कर रहे है खिलवाड़ । उक्त विद्यालय व ऐसे अन्य विद्यालयों पर कार्यवाही कब तक होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार वालों का कहर , रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा

तेज रफ्तार वालों का कहर , रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा

आगरा ।। जनपद  के थाना शाहगंज क्षेत्र के मानस नगर में दिखा तेज बाइक रफ्तार चलाने वालों का कहर , जिसके  नशे में चूर रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा वही बाल बाल बचा दरोगा । तेज बाइक रफ्तार चलाने वाले रहिसजादो कि करतूते कैमरे में कैद हुई साथ ही कार से बीयर की बोतल भी हुई बरामद ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुले आम धज्जियां ,अवैध वसूली का सिलसिला निरन्तर जारी

पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुले आम धज्जियां ,अवैध वसूली का सिलसिला निरन्तर जारी

आगरा ।।पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ रही है बताते चले कि चम्बल फेरी घाट पर यात्रियों से अवैध वसूली का सिलसिला निरन्तर जारी है जबकि निःशुल्क चम्बल नदी पार कराने के आदेश हुए जिनको हवाहवाई देख जा सकता है वही स्थानीय अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत से अवैध वसूली जोरो से चल रही है ग्रामीण के द्वारा की बार शिकायत की गई परन्तु शिकायत पर उच्चाधिकारियो ने कोई भी  कार्यवाई करना उचित नही समझा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

तीमारदारों से अस्पताल के ही स्टाफ ने की मारपीट

तीमारदारों से  अस्पताल के ही स्टाफ ने की मारपीट

आगरा ।। थाना एत्माद्दोला यमुना पार कृष्णा हॉस्पिटल में मरीज को देखने आए तीमारदारों से  अस्पताल के ही स्टाफ ने मारपीट की। बताते चले कि हॉस्पिटल का गेट खोलने को लेकर अस्पताल स्टाफ ने मारपीट हो गयी जिसके चलते तीमारदारों ने हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा काटा साथ ही मामले को लेकर पीड़ित तीमारदार थाने पहुँच ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

कल आगरा दौरे पर रहेंगे स्वास्थ मंत्री

कल आगरा दौरे पर रहेंगे स्वास्थ मंत्री

आगरा ।। बीमार पड़ी चिकित्सा व्यवस्था का कल होगा सर्किट हाउस में इलाज क्योंकि कल आगरा दौरे पर रहेंगे स्वास्थ मंत्री । स्वास्थ मंत्री सिद्दार्थ नाथ 12 बजे आगरा पहुचेंगे साथ ही किसी भी चिकित्सालय काऔचक निरीक्षण कर सकते है मंडलभर के सीएमओ और सीएमएस के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे सर्किट हाउस में जुटेंगे मंडलभर के चिकित्सा अधिकारी, शाम 6 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

सपा जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान हुआ सपा राष्ट्रीय नेतृत्व का अपमान

सपा जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान हुआ सपा राष्ट्रीय नेतृत्व का अपमान

आगरा । मुलायम सिंह और अखिलेश का जप करने वाले सपाई भूले अनुशासन, सपा जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान हुआ सपा राष्ट्रीय नेतृत्व का अपमान, अखिलेश और मुलायम के होर्डिंग के आगे लगा जूते चप्पलों का ढेर, कैमरा चलता देख दौड़े सपाइयों ने हटाये जूते चप्पल, मामले के बाद सफाई देने से बचते दिखे सपा नेता।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

8 लुटेरों ने घर में घुसकर की मारपीट तथा लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

8 लुटेरों ने घर में घुसकर की मारपीट तथा लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

फ़िरोज़ाबाद  । जनपद के  थाना टूंडला के लाइनपार के धोबीघाट के रेलवे क्वाटर सेवानिवृत्त चालक सुरेन्द्र पाल सिंह दिन छिपते ही अज्ञात लगभग  8 लुटेरों ने घर मे घुस कर परिजनों के साथ की मार पीट तथा तमंचो की नोक पर लाखो के जेवरात व दो लाख की नगदी सहित की पांच लाख रुपयों की लूट ओर गृहस्वामी की बेटी को खिंच कर ले जाने की कोशिश एक बदमाश पुलिस की वर्दी मे था पीड़ित थाने में पहुचे शिकायत करनें।पुलिस ने कहा घटना संदिग्ध, परिवार का है झगड़ा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मध्य रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला जिससे जयप्रकाश की गयी जान

मध्य रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला जिससे जयप्रकाश की गयी जान

थाना प्रभारी का कहना-मामला संदिग्ध कर रहे जाँच

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र लक्ष्मी नगर निवासी 52 वर्षीय जयप्रकाश अग्रवाल पुत्र विशनलाल और उनकी बेटी खुशबू घर पर सो रहे थे। बेटा अंकुर किसी फैक्टरी में मजदूरी करने नाइट ड्यूटी पर गया था। बेटी के अनुसार मध्य रात्रि ढाई बजे कोई लड़का आकर उसके पिता के सिर में डंडा मार गया। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। थाना प्रभारी उत्तर ने ये जानकारी देते हुए बताया मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण जूडो-कराटे के माध्यम से बताएं और और स्वयं की रक्षा के बारे में बताया- अंकित कुमार

बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण जूडो-कराटे के माध्यम से बताएं और और स्वयं की रक्षा के बारे में बताया- अंकित कुमार

उन्नाव।। अचलगंज। बढ़ते अपराध को देखते हुये  राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अचलगज उन्नाव  में राज्य परियोजना निदेशक उoप्रo शिक्षा अभियान के तहत रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा से चैनित अंकित कुमार बालिकाओं को जूडो कराटे आत्म रक्षा के अनेकों तरीको के बारे में सिखायाऔर  ट्रेनिंग दी साथ ही लगभग 100 बालिकाओ को बताया कि अगर आप को कोई थप्पड़ ,बाल, कमर से पकड़ता है तो अपने आप को सुरक्षित कैसे कर सकते हो इस कि ट्रेनिंग बालिकाओ ने ली और  जिसमे पंच ,किक, ब्लॉकिंग, और गले का छुड़ाना,हाथ का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना, कन्धे का छुड़ाना,आदि सुरक्षा के दाओं बातये ,अंकित कुमार ने बताया की आप राह चलते छेड़ छाड़ करने वाले पीछा करने वाले लफंगों को कैसे जवाब दे सकती को अपने आप की सुरक्षित कर सकते हो  स्कूल की प्रधानाचार्या एव टीचरों ने भी आत्म रक्षा के गुड़ सीखे और सारे बच्चो को बताया कि जूडो कराटे हमारे लिए बहुत जरूरी है इसे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते है आज के महोल को देखते हुये सब को जूडो कराटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिये और आप सब भी ध्यान से सीखे और मेरा निवेदन है कि यह ट्रेनिंग पूरे साल चलनी चाहिए जिसे बालिकायें परफ़ेक्ट हो क्योंकि वह तीन महीने में जो सीखती है फिर भूल जाती है अगर एक साल तक चलेगी तो वह पूरी तरह अपने को मजबूत बना पाएंगी जिसे हो रहे रोज के छेड़ छाड़ ,बलत्कार,जैसे घटनाओ में कुछ कमी देखने को मिले गीं तो सरकार को इसपे जादा ध्यान देना चाहिए और एक ट्रेनर की नियुक्ति करे जिसे वह बालिकाओ को कराटे की ट्रेनिंग दे और बालिकाए मजबूत बन सके

उन्नाव , अचलगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वादी ने कहा बलात्कार पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया

वादी ने कहा बलात्कार पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया    

बिठूर । शिवली।शिवली थाना क्षेत्र के अरसदपुर में शौच से घर लौट रही हाथों से विकलांग  तीन बच्चो की माँ के साथ गाँव ही के एक  आवारा यूवक छोटे ने अपनी हवश का शिकार  बना लिया। 100 डायल करने पर पहुची पुलिस  मामले को संदिग्ध मान  रही है। हुआ यू गाँव ही का एक सीमान्त किसान कल्याण सिंह की 30 वषी पत्नी जो कि तीन बच्चो की माँ है शाम खेतो  से शौच कर घर लौट रही थी कि  पहले घात लगाए बैठे गाँव ही का छोटे ने जबरन मुंह काला किया।बाद पुलिस ने वादिनी को चिकित्सी निरिक्षण के  लिए भेज दिया सूत्रो के मुताबिक कोतवाली शिवली पुलिस ने रपट लिखली पर विवेचना मे छोल माल करने के फिराक में बताई  जाती है हाला कि आरोपी का मुंह काला किया गया  पर  सवाल  उस अस्मत का जो लुट चुकी दोबारा वापस नही आ सकती

मधुकर राय संवाददाता बिठूर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र