Translate

Thursday, August 31, 2017

आभाष बने एवयू के अध्यक्ष

आभाष बने एवयू के अध्यक्ष  

बिठूर । नरामऊ के  एल्मिको मे श्रमिक संघठन का चुनाव सम्पन हो गया आभाष दिवेदी अध्यक्ष तो अमित तिवारी को महामंत्री निर्वाचित हुए 183 मत में 177 वोट पड़े ये पदाधिकारी एल्मिको वर्कर्स यूनियन के भारतीय सम्बद्ध है इस मौके पर अखिलेश पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे ।

मधुकर राय संवाददाता बिठूर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताला बंदी कर खंड विकास अधिकारी को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

ताला बंदी कर खंड विकास अधिकारी को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

मोहम्मदी खीरी।। ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति विकासखंड मोहम्मदी के आवाहन पर ब्लॉक पर ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा ताला बंदी कर खंड विकास अधिकारी को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । समिति के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार सोनकर ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को जिला पर एवं 12 सितंबर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों से किया गया । इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक रवि कुमार सिंह, हरिओम वर्मा, प्रदीप सिंह अवधेश यादव ,सुनील कुमार आसिफ खान सलेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार, कमलेश्वर यादव जगत पाल आशीष सिंह ,अमरीक सिंह, गौरव कुमार गुप्ता, जसवीर सिंह यादव सहित सैकड़ों की संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दर्जनों गैर पंजीकृत क्लीनिक चल रही धड़ल्ले से ,प्रशासन मौन

दर्जनों गैर पंजीकृत क्लीनिक चल रही धड़ल्ले से ,प्रशासन मौन

मोहम्मदी ।। शासन की सख्त हिदायतों के बाद भी चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं यही वजह है कि कस्बे और क्षेत्रीय गांवों में दर्जनों गैर पंजीकृत क्लीनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं। यह लोग न सिर्फ मरीजों से मोटी रकम ऐंठने का काम करते हैं। साथ ही चिकित्सा संसाधनों के अभाव में ऑपरेशन और उपचार कर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं। उधर झोलाछापों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायतें भी उन पर कार्रवाई के बजाय जिम्मेदारों की इनकम का जरिया बन जाती हैं। कहने के लिए तो स्वास्थ्य महकमा के जिम्मेदार झोलाछापों के प्रति सख्त होने का ढिंढोरा पीट रहा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। नगर सहित ,रामपुर मिश्र, बौधी खुर्द, मगरेना ,  इत्यादि दर्जनों गाॅवो मे   अप्रशिक्षित चिकित्सा चल रही है। लग्जरी कुर्सियों पर आसीन झोलाछाप रोगियों से फीस तो वसूलते हैं साथ ही नकली दवाओं का इस्तेमाल भी खुलेआम करते हैं। इतना ही नहीं यह लोग चर्मरोग,भगंदर, बवासीर के साथ साथ कई अन्य घातक बीमारियों का ठेके पर उपचार करते हैं। कस्बे के अधिकतर झोलाछापों ने अपने संबंधितों और रिश्तेदारों को मेडिकल स्टोर खुलवा रखे हैं। इसके साथ ही यह लोग भ्रूण गर्भपात कराने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा नहीं है कि विभागीय जिम्मेदारों को इनके कुकृत्यों की जानकारी नहीं है क्योंकि कई बार तो अल्पज्ञता के चलते मरीजों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े हैं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 30, 2017

बाइक सवार लुटेरों ने महिला की चेन लूटी

बाइक सवार लुटेरों ने महिला की चेन लूटी

आगरा ।। थाना ताजगंज इलाके के फतेहाबाद रोड स्थिति  होटल अमर के पास काली पल्सर सबार लुटेरो ने महिला की चेन तोड़ी  पीड़ित परिवार धौलपुर के रहने वाले है महिला का आरोप है कि 100 नंबर पर फ़ोन करने के वाद भी पुलिस का कोई रेस्पांस नही मिला वही ताजगंज इलाके में लुटेरे सक्रिय है आखिर शाम के वक्त पुलिस क्यो रहती है नदारत,घटना हो जाने  के काफी देर में इलाका पुलिस पहुँची।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

थाना सिकंदरा की पी.आर.वी 17 ने पकडी भारी मात्रा में एक्सपाईरी पेप्सी कोल्डड्रिंक

थाना सिकंदरा की पी.आर.वी 17 ने पकडी भारी मात्रा में  एक्सपाईरी  पेप्सी कोल्डड्रिंक

आगरा ।। सिकंदरा सब्जी मंडी के पास एक दुकान से पेप्सी खरीद कर पीते ही एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी डायल 100 की सूचना पर पहुँची पी.आर.वी 17 ने कारगिल पेट्रोल पंम्प के पास पेप्सी के गोदाम पर पकडी भारी मात्रा में एक्सपाइरी कोल्डड्रिंक और सूचना पर पहुँची थाना सिकंदरा पुलिस ने गोदाम मालिक पर कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

आक्रोशित मंडी के दुकानदारों ने आज मंडी बंद रख विरोध किया ,दो सब्जी विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग को थाने में दी तहरीर

आक्रोशित मंडी के दुकानदारों ने आज मंडी बंद रख विरोध किया ,दो सब्जी विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग को थाने में दी तहरीर

फ़िरोज़ाबाद।।थाना मटसैना क्षेत्र सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में राहुल और छविराम की दुकानें हैं। बीती रात छोटा हाथी वाहन जिसमे इनका सब्जी का माल था की किसी कार से हल्की सी टक्कर हो गयी थी। जिस पर कुछ लोगो ने कार मालिक की ओर से मारपीट कर दी थी। जिससे आक्रोशित मंडी के दुकानदारों ने आज मंडी बंद रख विरोध जताया और थाने में तहरीर देते हुए मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूंडला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनएच 2 पर टोल टैक्स के पास गाय और बैलों से भरा ट्रक पकड़ा

टूंडला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनएच 2 पर टोल टैक्स के पास गाय और बैलों से भरा ट्रक पकड़ा

फ़िरोज़ाबाद।टूंडला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह और चौकी इंचार्ज राजा का ताल केपी सिंह के नेतृत्व में एनएच 2 पर एत्मादपुर से पीछा कर गाय और बैलों से भरा ट्रक पकड़ा है ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से हुए फरार, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक टूंडला भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने मुखबिर द्वारा 2 दिन से दिन में इस तरह के वाहन के निकलने की सूचना मिल रही थी और आज उन्होंने एत्मादपुर की सीमा से पीछा कर टोल टैक्स के निकट गाय और बैलों से भरा ट्रक मय टीम  की मदद से पकड़ा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि एम0सी0टी0एस0 संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करायें। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान भी शीघ्र किये जायें। इसी क्रम में सी0एम0एस0 को निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत कराये किसी भी दशा में प्राइवेट संस्थाओं में न करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस कार्य में जो भी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 में कर्मचारी लिप्त हैं उनकी भी सूची उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि डी0पी0डी0 एवं आई0पी0डी0 की प्रगति को शत-प्रतिशत बढ़ायें। उन्होंने जैतीपुर एवं कलांन की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अपनी प्रगति बढ़ाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन की रिर्पोट मुख्यालय पर उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि आशाओं का मानदेय समय से दिया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत, सी0एम0एस0 महिला एवं पुरूष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर्स, पत्रकार ओंकार मनीषी, सांसद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।



पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाॅक सिंधौली में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाॅक सिंधौली में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन 

 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार झा की अध्यक्षता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाॅक सिंधौली में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संकल्प था कि समाज में गरीब व निर्धन व्यक्तियों का विकास हो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में वर्तमान में केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार ने इनके नाम को अनेक कल्याणकारी योजनाओं को सम्मिलित किया है। जिससे गरीब व निर्धन परिवारों को उसका लाभ दिया जा सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में लगे स्टालों का सघन निरीक्षण करते हुए जल निगम के स्टाल पर पहुँचकर जानकारी  करते हुए निर्देश दिये कि पानी की शुद्धता की जानकारी ग्रामीणों को अवश्य दें। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी करते हुए पढ़ाई करने के बाद आप लोग क्या बनना चाहते हैं जिस पर छात्राओं ने कहा कि इंजीनियर डाक्टर्स, सी0बी0आई0 आदि बनने की इच्छा प्रकट की। जिस पर जिलाधिकारी ने खुश होकर एक हजार रुपये की जनरल नाॅलेज की  किताबे खरीद कर दिलवाने के लिए दिये। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिये कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दें। उन्होंने छात्र/छात्रओं से कहा कि अपने घर में शौचालयों का प्रयोग करते हुए अपने आस-पास में रहने वाले लोगों को भी शौचालय प्रयोग करने की शिक्षा दें।बाल विकास परियोजना अधिकारी से जानकारी करते हए निर्देश दिये कि जिन केन्द्रों में ने कुपोषित तथा अतिकुपोषित कितने बच्चे हैं। उसकी सूची उपलब्ध कराते हुए उनको अतिशीघ्र सामान्य श्रेणी में लाया जाये। उन्होंने पशु विभाग को निर्देश दिये कि मेले में पशुओं के टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य रहने की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने श्रम विभाग से पंजीकरण की जानकारी करने पर पाया कि तीनों दिनों में मेले में 338 श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया है। इसी क्रम में लघु सिंचाई विभाग से जानकारी करते हुए पाया कि 100 दिन की कार्ययोजना में 10 सामान्य 05 अनुसूचित का कार्य पूर्ण हुआ है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग से जानकारी करने पर पाया कि 87 ग्राम पंचायते हैं ग्राम पंचायतों में शौचालय बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रतिदिन 200 शौचालय बनाये जाये। कृषि विभाग की जानकारी करने पर पाया कि 219 कृषकों का पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिक से अधिक कृषकों का पंजीकरण करायें। जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग की जानकारी करने पर पाया कि क्षेत्र का गन्ना डालमिया चीनी मील में जाता है और कृषकों को कीटनाशक दवाईयां व पौधे को सुरक्षित रखने के भी उर्वरक दी जा रही है। जिलाधिकारी ने महिला समूहों को देसी घी के साथ-साथ और भी सीखने की सलाह देते हुए कहा कि अपनी आय में वृद्धि करते हुए अपने खातों में थोड़ा-थोड़ा पैसा भी जमा करें। उन्होंने आई0डी0बी0आई0 बैंक की जानकारी करने पर पाया कि के0सी0सी0 लिमिटेड पर्सनल लोन के 04 फाॅर्म प्राप्त हुए हैं। उन्होंने जिला प्रोबेशन विभाग की जानकारी करने पर पाया कि तीन दिवसीय मेले में 45 लाभार्थियों का नाम अंकित किया गया है जिसमें एक फाॅर्म पूर्ण हुआ है। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग की जानकारी करने पर पाया कि तीन दिवसीय मेले में 90 लाभार्थियों का नाम अंकित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि पात्रों का शत-प्रतिशत पेंशन बनवायें। उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों ने स्वागत गीत गाया एवं जिला बेसिक शिक्षा की छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने खुश होकर 1000 रुपये पुरस्कार दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण, लाभार्थीगण एवं जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।

निश्चित रूप से दर्शकों को झकझोरने के लिए काफी है - फिल्म पहल

निश्चित रूप से दर्शकों को झकझोरने के लिए काफी है - फिल्म पहल

दम तोड़ते जीवन में आशा की पहल 

 
असीम कृष्णा
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

फिल्म जगत । मुम्बई ।। वर्ग आधारित सामाजिक व्यवस्था में निम्न वर्ग के उस तबके का एक शानदार प्रस्तुतिकरण जिसकी जीवनशैली आज भी केवल सांसे बचाने हेतु संघर्ष कर रही है । जहां जीवन तो है मगर उसके हर वक्त कहीं खो जाने का खतरा  है । जहां पेट की अधूरी भूख कदमों को विराम नहीं होने देना चाहती । जीवन और वर्तमान व्यवस्था से उपेक्षित इस निम्न वर्ग की पीड़ा और संघर्ष को प्रदर्शित करती एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई के बैनर की फिल्म पहल निश्चित रूप से दर्शकों को झकझोरने के लिए काफी है । फिल्म के कथानक से ही स्पष्ट होता है कि  इस फिल्म का निर्माण बालीवुड के लिए बड़ी उपलब्धि है । इससे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे निर्माता रामसूरत बिंद की सोच और उनकी कलात्मक दूरदृष्टि भी सराहनीय है । उन्होंने अपने पहले प्रयास में जिस वर्ग के विषय को रूपहले पर्दे पर लाने का जोखिम उठाया है ए उससे उनके साहसी और सामाजिक जिज्ञासु होने का संकेत भी है ।हिमाचल प्रदेश एउत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फिल्मायी गई फिल्म पहल अब एक चर्चित नाम बन चुकी है । फिल्म की कथावस्तु निम्न तबके की पीड़ा रखने के बावजूद एक व्यवसायिक फिल्म है । यह फिल्म के निर्देशक बलराम बिंद की उस प्रतिभा को भी सामने लाती है जिसका विषय कलात्मक होने के बावजूद उसे व्यवसायिक रूप दे दिया गया । इससे पहल की कहानी अधिकांश दर्शकों तक पहुंच के काबिल बनती है । एक वर्ग की जीवनशैली और उसकी उहापोह को दर्शाने वाले विषय को जिस प्रकार एक बड़ी फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया हैए संभवत पहल उस पर खरी उतरती है । फिल्म को आम दर्शक तक पहुचाने और उसके मनोरंजन की संतुष्टि करने के लिए मधुर संगीत से सजे गीत और कामेडी जैसा पुट भी फिल्म की लय को शशक्त भाव देता है । इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता यही होगी कि  दर्शक मंत्रमुग्ध होकर इसे देख संकेगे ।वह अपने अंदाज में उस संघर्ष से रूबरू होंगे जिससे अभी तक उनका सामना नहीं हुआ हो ।पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त पहल से कई नवोदित कलाकारो के भविष्य का फैसला होगा । इसमें पहल से बालीवुड में प्रवेश कर रहे  नवोदित राजशेखर साहनी की अभिनय क्षमता का आंकलन भी होने जा रहा है । ग्रामीण पृष्ठभूमि  जैसी कहानी पर आधारित फिल्म उसके भीतरी कलाकार की कलात्मकता का विश्लेषण होगी । फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकारों में सागर शान ए  सुनील निषादए  ओमप्रकाश ओमए विपिन गोरए सुनीताए बृजनाथ सिंहए सलिल जैकए आशा देवी आदि हैं । फिल्म की कथा पटकथा और गीत सुरेश कुमार एकलव्य ने लिखे हैं। संगीत पंचम निषाद एवं अजय कुमार  का है । रेखा रावए दीपमाला और पंचम निषाद ने अपने सुरीले अंदाज में गाकर सभी गाने भावप्राण बना दिए हैं ।