Translate

Monday, August 21, 2017

तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न

तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न

मोहम्मदी ब्लाक सभागार में तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।तहसील दिवस मे चकवंदी विभाग की 02,राजस्व विभाग की 13,कृषि विभाग की 01,पुलिस विभाग की 05,जल निगम की 01, सहकारिता की 01शिकायत दर्ज की गयी ।मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका ।कई विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तहसील दिवस मे नही उपस्थित हुए ।उपजिलाधिकारी ने उन सभी की अनुपस्थिति दर्ज कर दी है।तहसील दिवस मे क्षेत्राधिकारी एलडी भारती तहसीलदार रमेश मौर्य सहित अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते नगर अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट में

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते नगर  अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट में

मोहम्मदी। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है

मोहम्मदी। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मीडिया के हस्तछेप के बाद जागा प्रशासन, गोवंशों के इलाज के लिए पहुँची चिकित्सकीय टीम

मीडिया के हस्तछेप के बाद जागा प्रशासन, गोवंशों के इलाज के लिए पहुँची चिकित्सकीय टीम

आगरा ।।।  पशु प्रेमी योगी आदित्यनाथ की सरकार में सुरक्षित नहीं गौवंश। बताते चले गत दो सप्ताह से गोवंशों को बनाया जा रहा था निशाना वही बीती रात भी डाला गया था गोवंशों पर तेजाब। जिसकी सूचना देने के बाद भी नही प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय विधायक और नेताओ ने संज्ञान नही लिया। जिस सम्बन्ध में मीडिया ने हस्तछेप कर खबर लगाना शुरू किया। खबर पढ़ते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया । डीएम ने  खबर को संज्ञान में लेते हुये पशु चिकित्सक को गोवंशों के इलाज के आदेशित किया। पशु चिकित्सक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एसीएम चतुर्थ करभना गांव मे गोवंशों के इलाज के लिए चिकित्सकीय टीम पहुँची और इलाज आरम्भ किया गया वही थाना ताजगंज पुलिस ने की एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जल्द पकड़ने और घटना का खुलासा बात कही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया

ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया

आगरा । थाना बरहन के ग्राम पंचायत सुजानपुर के राजस्व ग्राम चमरौलl में माननीय सांसद जी के प्रतिनिधि श्री टीकमसिंह तोमर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने लोगों की समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं को समाधान के लिए अनुशासन दिया बहुत जल्द ही आप लोगों की समस्याओं का समाधान होगा इसके पश्चात ही भाजपा कार्यकर्ताओं प्रधान सचिव एवं सफाई कर्मी एवं अन्य ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

पत्नी ने घर में तो पति ने चंदवार के जंगल में पेड़ से लटक कर दी जान

फ़िरोज़ाबाद।। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र तिवारी गड़ी निवासी एक 30 वर्षीय युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर वह चंदवार के जंगल में पहुँच गया और पेड़ से लटक कर जान दे दी और पत्नी ने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों की चार बेटियां हैं। ये जानकारी बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र थानाध्यक्ष अमोल शर्मा ने दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, August 20, 2017

दो पक्षों में हुआ झगड़ा ,मौके पर पहुंची 100 नंबर

दो पक्षों में हुआ झगड़ा ,मौके पर पहुंची 100 नंबर

आगरा।। सिकंदरा के.के नगर शिवाकुँज गली न. 7 में  दो पक्षों में झगडा  हो गया जिसकी सूचना पर पुलिस की  पी.आर.वी 17,18,27,29, 11 नंबर और थाना सिकंदरा पुलिस पहुँची । प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा पुत्री दुलीचन्द शर्मा की शादी 13 जुलाई 2016 को पवन पुत्र रामशंकर निवासी पवन बिहार फाउन्ड्री नगर टेढ़ी बगिया से हुयी थी लड़की के ससुराल पक्ष के लोग आये दिन लड़की के साथ मारपीट करते थे जिससे तंग आकर लड़की आपने मायके में आ गयी आज लड़का पक्ष के लोग एक वेगनार स.UP80 EA 6264 से आये और लड़की और उसके भाई माँ ओर बहिन और बाप के साथ मारपीट कर दी और  लड़की का पति फाँसी लगाने लगा  जिसकी सूचना लड़की की बहिन ने 100 पर फोन कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस को ससुराल पक्ष के लोग भाग गये दोनो पक्षों को पुलिस थाने ले गयी पीडिता का कहना है कि  उसका पति और सास ससुर और ननद  फुफीया सास ने लड़की को जान से मारने का प्रयास किया और देवर विपिन और अमन हरिओम श्रीओम सनी कुलदीप आदि लोगों ने लड़की के साथ मार पीट की  है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार
पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर गेट नबंर दो पर धरना प्रर्दशन

हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर गेट नबंर दो पर धरना प्रर्दशन

आगरा ।। जनपद की दीवानी पर हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर गेट नबंर दो पर धरना प्रर्दशन करते हुये संघर्ष समिति के सचिव अरूण सोलंकी ,मीडिया प्रभारी मनीष सिंह ,आर.के.ऱाघव,राजेन्द्रं कर्दम,बिजेन्द्र राठौर,अचल शर्मा,आदि मौजूद थे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी प्रधान

बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी प्रधान

आगरा।। बरहन  ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक मे उपस्थित ग्राम प्रधानों ने अपने अपने  विचार  रखे व् ग्राम प्रधानों ने एक स्वर मे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए  बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी है ,उपस्थित रहे धर्मध्वज प्रधान न बेल, प्रोमद दिवाकर न• बरी, विजय सिंह बघेल प्रधान बरहन, भागीरथ प्रधान इशेपुर, रामू प्रधान चूहरपुर , निरोत्तम सिंह कुशवाह प्रधान  सराय जय राम , शैलेंद्र कुमार प्रधान सेवरा , कृष्ण वीर त्यागी प्रधान मौसनाबाद , प्रेमपाल सिंह कुशवाह प्रधान कुरगवां , रामकिशन प्रधान न• स्वरुप ,व् अमित शाह बीडीसी ,अंकित कुमार बीडीसी , बीरेंद्र कुमार बीडीसी , चरणसिंह ,  ओमप्रकाश तिवारी , भारत यादव , किशन यादव , मुख्तियार अली , छदामी कुशवाह , मुकेश पहलवान, सूरजभान, गुड्डन त्यागी, आदि। समति के संयोजक दिनेश यादव ने कहा की अगली बैठक 27,08,2017 दिन रविवार  को होगी जिसमें पूर्व प्रधान , बीडीसी सदस्य ,जिलापंचायत सदस्य ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य ,की बैठक बुलाई गयी है समय दोपहर 12 बजे शुरू होगी ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

कार्य करते हुये ऊपर से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी

कार्य करते हुये ऊपर से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी

आगरा। थाना सिकंदरा के रुनकता चौकी के पास फेक्टरी का निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक वहां कार्य कर रहे मजदूर जो की काफी ऊपर बताया जा रहा है वहां से नीचे की ओर गिर गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी मौके पर पहुची PRV 19

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)