Translate

Friday, August 18, 2017

कलमबंद हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी

कलमबंद हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी

आगरा ।। एत्मादपुर में बाल बिकास परियोजना कार्यालय पर कलमबंद हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी, मानदेय की बढ़ोत्तरी, अतिरिक्त कार्यों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर, कुछ महीने पहले आश्वाशन के नाम पर सरकार ने किया था धोखा सरकार नही कर रही समाधान

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

आगरा के सपा जिलाध्यक्ष ने लखनऊ जाकर दी गिरफ्तारी

आगरा के सपा जिलाध्यक्ष ने लखनऊ जाकर दी गिरफ्तारी

आगरा ।।आगरा के सपा जिलाध्यक्ष ने लखनऊ जाकर दी गिरफ्तारी, सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव के साथ सैकड़ों लोगों ने दी गिरफ्तारी, लखनऊ टोल प्लाजा पर नवाबगंज कृषि गेस्ट हाउस में दी गिरफ्तारी, अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज थे सपाई,

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

श्यामलता आनंद के खिलाफ़ लामबंद हुए ग्राम प्रधान

श्यामलता आनंद के खिलाफ़ लामबंद हुए ग्राम प्रधान

आगरा ।। एसडीएम एतमादपुर श्यामलता आनंद के खिलाफ़ लामबंद हुए ग्राम प्रधान, कल तहसील दिवस में बरहन ग्राम प्रधान पति विजय सिंह के साथ एसडीएम ने की थी अभद्रता, एसडीएम के अकड़ू और बातचीत के लहजे से जनता सहित अधिकारी भी है परेशान, कार्यवाही की धौस देकर ग्राम प्रधान से करवाना चाहती है अनैतिक विकास कार्य थाने में प्रधान से जबरन लगवाना चाहतीं हैं समर ।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद सपाइयों में आक्रोश

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद सपाइयों में आक्रोश

आगरा ।।अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद सपाइयों में आक्रोश, कार्यकर्ताओ सहित पूर्व सांसद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के साथ दो दर्जन सपा कार्यकर्ता भी पहुँचे गिरफ्तारी देने, एसएसपी ऑफिस पर देंगे गिरफ्तारी, देहात ओर शहर भर के कार्यकर्ता पहुँचे, हरीपर्वत से एसएसपी ऑफिस तक पैदल मार्च करते जा रहे है सपाई ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जलसंस्थान में तैनात जेई की नियुक्ति पर उठे सवाल

जलसंस्थान में तैनात जेई की नियुक्ति पर उठे सवाल

आगरा ।।जलसंस्थान में तैनात जेई की नियुक्ति पर उठे सवाल, जीएम ने रोका जेई का वेतन, शासनादेश में जेई पद पर भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा है 32 वर्ष, आगरा जिलाधिकारी ने मामले में लिया संज्ञान जांच करने की कही बात, नए शासनादेश की प्रति नही है उपलब्ध जलसंस्थान में, उम्र सीमा से अधिक का है जेई, जेई ने साजिश के तहत फसाने के लगाए आरोप

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Thursday, August 17, 2017

850 पेटी अबैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

850 पेटी अबैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद मैं आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब की 850 पेटी (कीमत करीब 20 लाख रूपये)  सहित धर दबोचा एक अभियुक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। मामला उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद का हैं जहाँ आज प्रातः करीब 3.05 बजे एसटीएफ आगरा प्रभारी उ०नि० दुष्यंत तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि NH-2 से आगरा की तरफ से एक ट्रक RJ-31-GA-4505 नाजायज शराब लेकर पायनियर तिराहा होकर जेवडा रोड पर माल उतारने जाएगा उक्त सूचना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मक्खनपुर ध्यान सिंह मय टीम को बुलाया जैसे ही उक्त ट्रक पायनियर तिराहे से जेवडा की तरफ मुड़ा तभी कुछ दूरी पर आवश्यक बल प्रयोग कर ट्रक को रोका गया जिसकी पूरी छानबीन करने के बाद मालूम हुआ कि मुखबिर की सूचना बिलकुल सही थी उक्त ट्रक में नाजायज शराब की 850 पेटी लोड थी जिसको तत्काल पुलिस ने चालक सहित अपने कब्जे में लिया | उक्त शराब पंजाब के भटिंडा से तस्करी हेतु लायी गयी थी।जिस सम्बन्ध में बलकरन सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी कलिए वाला थाना कालखुर्द जिला फिरोजपुर पंजाब  को 8100 लीटर रॉयल पटियाला विस्की कीमत करीब 20 लाख रूपये व एक ट्रक न० RJ-31-GA-4505 भी आरोपी के पास से बरामद हुआ किया गिरफ्तता करने वाली रगिम में  प्र०नि० ध्यान सिंह मक्खनपुर, उ०नि० आनंद प्रकाश STF आगरा, उ०नि० दुष्यंत तिवारी STF आगरा, आरक्षी चंचल STF आगरा, आरक्षी उमाकांत STF आगरा, आरक्षी भवर सिंह STF आगरा, आरक्षी देवेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर, आरक्षी अनवर सिंह STF आगरा, आरक्षी 1149 प्रवीण कुमार थाना मक्खनपुर, आरक्षी 487 भूपेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाह रे वाह यूपी की पुलिस पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एसओ ने लिखा हरिजन एक्ट का मुकदमा

वाह रे वाह यूपी की पुलिस पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एसओ ने लिखा हरिजन एक्ट का मुकदमा

एसएसपी ने लगाई फटकार-सीओ शिकोहाबाद को सौंपी मामले की जांच

पीड़ित परिवार का कहना-न्याय न मिलने पर करेंगे मखनपुर से पलायन

फ़िरोज़ाबाद।।थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो आज प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान मक्खनपुर प्राथमिक कन्या विद्यालय पहुँचे। चारो ने प्रमुख सचिव के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए बताया 15 अगस्त को पड़ोस के दिवाकर समाज के दबंग व्यक्ति की पत्नी से उनका झगड़ा हुआ था। इस पर उनके संग मारपीट हुयी। थाने न्याय को गए गंभीरता नहीं दिखाई गयी। बिना किसी सिपाही के अकेला ही मेडिकल को जिला अस्पताल भेजा। इतना ही नहीं पीड़ित ने सोचा न्याय मिलेगा पर पडोसी के खिलाफ मुकदमा लिखने के साथ ही उनके खिलाफ भी हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया गया। इस मामले के संज्ञान में आने पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी अजय कुमार को गंभीरता से मामले की जाँच करवाने को कहा। एसएसपी ने मौके पर ही मक्खनपुर एसओ ध्यान सिंह को फटकार लगायी और कहा ऐसे कैसे बिना जाँच के हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया, इस पर एसओ मक्खनपुर कोई जबाव नहीं दे सके। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी है। साथ ही पीडितो को आश्वस्त किया उनके साथ न्याय होगा। वहीँ पीडित परिवार का कहना है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मक्खनपुर से पलायन करने पर मजबूर होंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियो का गांधीपार्क में गोरखपुर में बच्चों की मौत पर जताया दुःख

कांग्रेसियो का गांधीपार्क में गोरखपुर में बच्चों की मौत पर जताया दुःख

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की गिरफ्तारी से भी थे आक्रोशित

फ़िरोज़ाबाद।।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त अध्यक्षता में गांधीपार्क में प्रदेश एवं केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध और गोरखपुर में दर्जनों बच्चों की मौत को लेकर धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की लखनऊ में हुयी गिरफ्तारी की भी कड़ी निंदा की गयी। धरने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, एडवोकेट धर्म सिंह यादव, महिला शहर अध्यक्ष कुसुम सिंह, जोन 8 प्रवक्ता संदीप तिवारी, सतीश चंद्र अग्रवाल, सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, आमिर अली, अजय शर्मा, केशवदेव, अनिल यादव, बाबूराम निशंक, हाजी नसीर अहमद, थान सिंह यादव संग काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने किया एसएसपी द्वारा गोद लिए प्राथमिक कन्या पाठशाला का निरीक्षण

जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने किया एसएसपी द्वारा गोद लिए प्राथमिक कन्या पाठशाला का निरीक्षण

पीएम-सीएम-राज्यपाल का नाम पूछा-बताने पर दी शाबासी

पहाड़े भी सुने-डीएम-एसएसपी संग प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद

फ़िरोज़ाबाद।। जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने मक्खनपुर के सदर बाजार स्थित प्राथमिक कन्या पाठशाला का निरीक्षण किया। ज्ञात हो इस विद्यालय को एसएसपी अजय कुमार ने गोद लिया है और वे निरंतर इस पर अपना ध्यान बनाकर सुधार करा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने यहाँ पढ़ने वाले बच्चों से पहाड़े सुने और अपने देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम् व राज्यपाल का नाम पूछा तो बच्चों ने इन सवालो के जवाब बड़े इत्मीनान से दे दिए। जिस पर खुश होकर प्रमुख सचिव ने बच्चों को शाबासी दी। ब्लैक बोर्ड पर गुणा भाग के सवाल भी हल कराये। वहीँ डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने बच्चों को पेन्सिल और रबड़ बांटे। विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का भी प्रमुख सचिव ने मौका मुआयना किया। उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर दिखीं। इस दौरान उनके साथ डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी अजय कुमार, एडीएम,  सीडीओ, एसडीएम संग पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।  प्रमुख सचिव ने इसके अलावा जिला अस्पताल और शिकोहाबाद तहसील का भी निरीक्षण किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जसराना में जहरखुरानी का शिकार हुआ व्यक्ति

जसराना में जहरखुरानी का शिकार हुआ व्यक्ति

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र मुस्तफाबाद के पलिया बहत रोड पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा मिला। जिसे वहां से निकलते लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच उसे जसराना के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने जहरखुरानी की आशंका जतायी है साथ ही कहा व्यक्ति को काम से काम 24 घंटे में होश आएगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र