Translate

Sunday, July 16, 2017

हत्या की आशंका-पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा जिला अस्पताल

हत्या की आशंका-पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा जिला अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र जलोपुरा गाँव से सौ मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के पास ही अज्ञात करीब 36 वर्षीय व्यक्ति का शव देख वहां से निकलते ग्रामीण दंग रह गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस चौकी प्रभारी के.पी.सिंह को दी गयी तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम को भेजा है। शव को देख हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें द्वारा वितरण कार्य शुरू किया

पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें द्वारा वितरण कार्य शुरू किया

मोहम्मदी खीरी । नगर में वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें लगा दी है ।अब इन दुकानों पर  कार्डधारकों को बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही आवश्यक सामग्री मिल रही है  ।सरकार द्वारा लगवाई गई बायोमेट्रिक मशीन ऊपर लगने वाला कार्ड धारक का अंगूठा आधार सिस्टम से लिंक किया गया है । तहसील क्षेत्र के नगर पालिका मोहम्मदी में उचित दर विक्रेताओं के यहां बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण की व्यवस्था की गई है सरकार द्वारा लगाई गई बायोमेट्रिक मशीनें गरीब उपभोक्ताओं के लिए अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर रही है ।कई बार कार्ड धारक उपभोक्ता का अंगूठा मशीन स्वीकार नहीं करती है जिससे कोटेदार  पात्र कार्ड धारको को सामग्री देने से स्पष्ट मना कर देता है ।इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव ने बताया कि सरवर की खराबीहोने की समस्या के चलते  मशीनों में कुछ दिक्कत आ रही है शीघ्र ही कमियों को दूर कर लिया जाएगा और पात्र गृहस्ती के कार्डधारकों को आसानी से पारदर्शी तरीके से आवश्यक सामग्री वितरित कराई जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीमेंट व्यापारी से एक लाख रुपया फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच पड़ताल

सीमेंट व्यापारी से एक लाख रुपया फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच पड़ताल

लखीमपुर। मोहम्मदी।। मोहम्मदी खीरी नगर के एक सीमेंट व्यापारी से 100000 रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस दो संदिग्ध व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है पत्र भेजने वाले ने खुद को दाऊद गैंग का सरगना बताया है बताते चलें मोहल्ला सरैया निवासी शमीम बेग ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को अपनी दुकान पर बैठा था ।सुबह 9:00 बजे करीब वह अपने बच्चे की फीस जमा करने स्कूल गया जब वापस आया तो उसे दुकान की मेज पर एक लिफाफा रखा मिला जिसमें लिखा था कि शनिवार 12:00 बजे बर बर रोड पर बाइक से अपने खास आदमी के हाथ एक लाख रुपए भेज दो बाइक की स्पीड 20 किलोमीटर और आगे तिरंगा झंडा लगे होने की बात कही पत्र में यह भी लिखा था कि उसे मेरे आदमी मिलेंगे अगर कोई चालाकी या होशियारी की किसी को बताने की कोशिश की तो तुमको मेरे आदमी खत्म कर देंगे पत्र में लिखा है की होशियारी दिखाई तो जान गंवानी पड़ेगी नीचे दिल्ली दाऊद गैंग लिखा है व्यापारी नगर के मोहल्ला सरैया का रहने वाला है उसने यह पत्र पुलिस को शनिवार दोपहर सौंपा ।इस बाबत कोतवाली प्रभारी डी के  सिंह का कहना है कि मामला किसी शरारती तत्वों का लगता है टीम गठित करके दो संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत

3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत

मोहम्मदी खीरी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुर में 3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम शाहपुर के निवासी रामजी वर्मा का इकलौता पुत्र अंचल वर्मा घर के आंगन में शनिवार शाम 6:00 बजे के करीब खेल रहा था ,उसकी मम्मी कपड़े उतारने गई इसी दौरान उसने समरसेबल पंप को छू लिया उस में करंट आ रहा था बच्चा उसी में चिपककर काफी देर तक छटपटाता रहा तभी उसके पापा घर आए तो उसने ये माजरा देखा किसी तरह उसने बच्चे को छुडाया  और उसे मोहम्मदी के एक निजी अस्पताल में लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।बच्चे की मौत पर घर में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 15, 2017

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ़्तार,कई बने और अधबने हथियार बरामद

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ़्तार,कई बने और अधबने हथियार बरामद

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना रामगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी छापामार कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की एक बड़ी फ़ैक्ट्री का ख़ुलासा किया गया है। फैक्ट्री में मौके से 09 अदद पूर्ण निर्मित 0.315 बोर के, 01 अदद 12 बोर का असलाह और 06 अदद आंशिक-निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं तथा साथ ही भारी मात्रा में यान्त्रिक उपकरण मौके से मिले हैं। 02 नफ़र अभियुक्तों को मौके से भागते हुए गिरफ़्तार कर लिया गया उधर पुलिस का कहना है कि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ़्तारी शीघ्र कर ली जायेगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष का तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन

पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष का तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन

एडीएम उदय सिंह, एसएसपी अजय कुमार संग अन्य अधिकारी भी हुए शामिल

फ़िरोज़ाबाद।।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, फ़िरोज़ाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष का समापन समारोह ग़ांधी पार्क स्थित पालीवाल हॉल में किया गया। जिसमे प्रमुख अतिथियों में एडीएम उदय सिंह,  एसएसपी अजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, बीएसए डॉ सच्चीदानंद यादव, एबीएसए, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा नेता भगवानदास शंखवार आदि मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम् उदय सिंह, एसएसपी अजय कुमार, बीएसए, सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चक्की पर मिली चावल की बोरियां ,भाजपा महानगर अध्यक्ष पहुँचे मौके पर

हरी सिंह कंट्रोल वाली गली में राशन की कालाबाजारी

चक्की पर मिली चावल की बोरियां ,भाजपा महानगर अध्यक्ष पहुँचे मौके पर

फ़िरोज़ाबाद।थाना दक्षिण क्षेत्र हरी सिंह कंट्रोल वाली गली में बॉबी राठौर की चक्की पर चावल की बोरियाँ मिली। बताया गया सरकारी राशन का है ये माल। मौके पर पहुँचे भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, पिंकी चक। लोगो का कहना नहीं सरकारी माल। हम चावल बदल कर गेंहू ले जाते हैं। हो रही मामले की जाँच।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस स्टैंड पर लगा वाटर एटीएम खराब

बस स्टैंड पर लगा वाटर एटीएम खराब

लोग परेशान-बैठे ऑपरेटर ने नहीं दिया संतुष्ट जबाव

फ़िरोज़ाबाद।।नगर के बस स्टैंड पर नगर निगम जलकल विभाग द्वारा लगाये गए वाटर एटीएम के खराब होने पर लोग परेशान रहे। बार बार सिक्के डालने पर भी पानी नहीं आ रहा था। वहीं पास में ही बैठा ऑपरेटर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। उसका कहना था ऐसे ही चलेगा। इस बारे में जलकल विभाग के जेई पीके सिंह को अवगत कराने पर उन्होंने तुरंत समस्या दूर कराने की बात कहते हुए कर्मचारी से मौके पर जाकर देखने को भी कहा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दौड़ी होंडा सिटी कार तो खाकी भी बची बाल बाल

दौड़ी होंडा सिटी कार तो खाकी भी बची बाल बाल

पुलिस ने पकड़ी कार-चालक को लिया हिरासत में

फ़िरोज़ाबाद।। थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेवड़ा चौराहे पर थाना पुलिस रात नौ बजे करीब चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक होंडा सिटी कार तेज गति से आयी।किसी के रोकने पर भी नहीं रुकी। इस दौरान तैनात पुलिसकर्मी भी बाल बाल बच गए। कई लोग इधर उधर हो गए। बाद में कार को बैंक चौराहा से पकड़ लिया गया। जिसमे चार लोग सवार थे। चालक पूरी तरह नशे में था। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर-गंभीर

बाइक सवार को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर-गंभीर

फ़िरोजाबाद।।एक दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र रिजावली चौराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में रात्रिकालीन से सुबह तक ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉ राहुल जैन ने ट्रीटमेंट दिया और अब हालत में सुधार है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र