Translate

Saturday, July 1, 2017

मोहम्मदी से लखनऊ से जाने वाली बसों की हालत खस्ता , परिवाहन विभाग मौन

मोहम्मदी से लखनऊ से जाने वाली बसों की हालत खस्ता , परिवाहन विभाग मौन

मोहम्मदी - परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही है । मोहम्मदी से लखनऊ जाने वाली बसो की स्थिति जो पहले थी वही आज भी बनी हुई है । इन बसो की आयु सीमा लगभग पूरी हो चुकी है । आए दिन रास्ते मे बसो मे खराबी आ जाना आम बात हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पडता है । इन बसो के चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार होता नही दे रहा है ।इस संदर्भ मे विधायाक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ बात की तो उन्होने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही देखने को मिलेगा ।नगर वासियो का कहना है कि एक बस अतिरिक्त मे होनी चाहिए जो मोहम्मदी से दस बजे लखनऊ  के लिए जाए तथा शाम पाॅच बजे लखनऊ से बापसी करे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा

मोहम्मदी :-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है। क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के प्रेसीडेन्ट रवि चौराशिय का चयन टेक्निकल ऑफिसियल हेतु किया गया

कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के प्रेसीडेन्ट रवि चौराशिय का चयन टेक्निकल ऑफिसियल हेतु किया गया

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव।। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित ई स फ़ कॉम्बैट 2017 की कराटे प्रतियोगिता में उन्नाव जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के रवि चौरसिया असिस्टेंट टीचर यूपीएस बहरौली हसनगंज एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के प्रेसीडेन्ट रवि चौराशिय का चयन टेक्निकल ऑफिसियल हेतु किया गया है रवि चौरसिया के चयन पर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी श्री जसपाल सिंह उन्नाव जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार द्वारा बधाई दी गई ई स फ़ ई की यह प्रतियोगिता 5से 15 जुलाई तक आगरा में होगी और 2 जुलाई को होने वाली उन्नाव में कराटे की प्रतियोगिता भी रवि चौरसिया के तत्वाधान में ही आयोजित हो रही है।

जनता का इस बार भी मिला आर्शीवाद तो बहेगी मोहम्मदी में विकास की गंगा दुर्गा मेहरोत्रा

जनता का इस बार भी मिला आर्शीवाद तो बहेगी मोहम्मदी में विकास की गंगा दुर्गा मेहरोत्रा

मोहम्मदी-खीरी। बीते पौचे पांच वर्षो में हमने और उससे पहले के पांच वर्षो मंे हमारे पति को नगर की सम्मानित जनता ने जो जिम्मेदारी सौपी थी उसके अनुरूप बिना किसी भेदभाव के नगर का विकास किया है। प्रधानमंत्री जी का नारा ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ के तहत इन बीते दस वर्षो में काम किया उन पिछड़े वार्डो में जहां कभी विकास की किरण नही पहुची थी वहां की गलियां, सड़को का निर्माण कराया गया। अब नगर की सात मुख्य सड़को का निर्माण 1.37 करोड़ रूपये से कराया जायेगा। नगर के मुख्य मार्गो पर जनरेटर लाईट सुविधा पहले ही की जा चुकीी है अब वार्डो में प्रमुख मार्गो केा भी रोशन करने की योजना है।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरात्रा ने पालिका परिसर में अपने चैम्बर में एक विशेष भेट में बात-चीत करते हुए बताया कि इस सत्र के पांच वर्ष पूरे होने को आ गये ।इन दो सत्रो यानि बीते दस वर्षो में नगर में बिना किसी भेद-भाव के विकास कार्य कराये गये। इन बीते वर्षो में र्निवाचित एवं शासनहर सभासद का पूरा सहयोग मिलता रहा। नगर को विकास के रास्ते पर ले जाने के हर सम्भव प्रयास किये गये। दलित एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्डो सहित पूरे नगर के पच्चीसो वार्डो में गुणवक्ता पूर्वक निर्माण कार्य कराये गये। नगर भर की नब्बे प्र्रतिशत गलिया ओर सड़के नालियो का समुचित निर्माण कराया गया है। गली-गली विद्युत लाईन बिछवाने का काम किया गया तो पेयजल सुविधा के लिये स्टेण्ड पोस्ट और नल भी लगवाये गये। श्रीमती मेहरोत्रा ने कहा कि उन्होने पालिका आने वाली महिलाओ के कार्यो को त्वरित एवं प्र्रमुखता के साथ निपटाने के प्र्रयास किये वही प्र्रधानमंत्री जी का नारा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के अन्तर्गत नगर में विकास कराया गया है और इसी नारे के अन्तर्गत नगर की सात सड़को जिसमें हनुमान मन्दिर से पीडी इण्टर कालेज तक, मण्डी समिति गेट से सरैया होते हुए मस्जिद मुरादउल्ला शाह तक, पीडी इण्टर कालेज से डाक्टर माताप्र्रसाद अस्पताल, बड़ा फाटक होते हुए मस्जिद मुरादउल्ला शाह तक, पीडी इण्टर कालेज से नत्थू चैराहे होते हुए शुक्लापुर में चुंगी नम्बर एक बब्ली गुप्ता के मकान तक शाहजहांपुर रोड सिंह द्वारा से तालिबअली चैराहे तक और यही चैराहे से गिरजा शंकर रस्तोगी, सब्जी मण्डी चैराहे तक तथा मुशर्रफ अली के मकान से तालिबअली चैराहे तक यह सभी सातो रोड हाट मिक्स प्लान्ट से बनायी जायेगी। नगर में इस प्र्रकार के रोड पहली बार बनने जा रहे है। जिनके निर्माण पर एक करोड 37 लाख रूपयो की लागत आ रही है। इन मार्गो का निर्माण इस माह के अन्तिम सप्ताह से शुरू हो जायेगा और जून के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जायेगा। एक प्र्रश्न के उत्तर में अध्यक्ष श्रीमती मेहरोत्रा ने कहा कि हमारे तमाम कर्मचारी सेवा निवृत हो गये लेकिन सरकार के द्वारा भर्ती प्रक्र्रिया पर रोक लगी होने के कारण रिक्त पद भरे नही जा सके। चन्द कर्मचारियो के द्वारा 15-15 घण्टे काम कर पत्रावलियो का निस्तारण किया जा रहा है तथा शासन को भी अवगत कराया जाता रहता है। स्टाफ की भारी कमी के उपरान्त भी जनता के कार्य न रूके ऐसे प्र्रयास किये जा रहे है। जनता पूरी तरह संतुष्ट है हमे नगर के हर वर्ग जाति, धर्म का आर्शीवाद भी प्राप्त है। पालिका में जनहित कार्यो के लिये जो भी संसाधन है चाहे वह एम्बुलेन्स हो या पानी टैंकर, मोबाइल शौचालय जिसने मांग की उसे उपलव्ध कराये गये। नगर के वार्डो की गलियो सड़को के निर्माण के बाद इन प्र्रमुख मार्गो को हाट मिक्स से निर्माण का जो हमारा सपना था वह पूरा हो गया। इनका निर्माण 14वा वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि से कराया जा रहा है अगर जनता का आर्शीवाद हम दोनो पर बना रहा तो फिर सेवा करूगी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत   

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र कबीर नगर गली नंबर पांच निवासी पूजा पत्नी प्रवीन की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। किसी तरह सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी। इस बारे में कोतवाल उत्तर का कहना था अभी कुछ पता नहीं है कैसे मौत हुयी है। जब मायका पक्ष आएगा तहरीर देगा तब पता चलेगा। वहीँ चर्चाएं फांसी लगने से मौत होने की होती रहीं
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार

सपा के सिरसागंज विधायक और उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ इटावा के एक थाने में दर्ज हुआ झूठा मुकदमा

सपा के सिरसागंज विधायक और उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ इटावा के एक थाने में दर्ज हुआ झूठा मुकदमा 

फ़िरोज़ाबाद ।।सपा के सिरसागंज विधायक और उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ इटावा के एक थाने में दर्ज हुए मुकदमा पर विधायक ने कहा मामला पूरी तरह षड्यंत्र से जुड़ा है । उन्होंने कहा आज दोपहर 12 बजे वह बेटे के साथ सैफई प्रोफेसर रामगोपाल के जन्म दिन में शामिल होने गए थे।किसी दरोगा से विवाद हुआ, उनको जानकारी नही है।भाजपा की सरकार है और सपा के लोंगो पर उत्पीड़न कर रही है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चैकिंग के दौरान पुलिस ने धरदबोचे 3 अपराधी

चैकिंग के दौरान पुलिस ने धरदबोचे 3 अपराधी

एस पी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को दी बधाई

फ़िरोज़ाबाद।। जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर के नेत्रत्व में चेकिंग के दौरान 29.06.17 की रात्रि करीब 9 बजे थाना उत्तर के उ०नि० अनिल कुमार की टीम द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को धर दबोचा अपराधियों ने थाना दक्षिण व लाइन पार के अलावा भी विभिन्न स्थानों से मोबाइल लूटना व चोरी करना स्वीकार किया है ।जिसमे राजू यादव पुत्र लाल सिंह निवासी नगला विष्णू थाना लाइन पार तथा अशोक चौहान पुत्र भीकम सिंह निवासी मु० छारबाग गुरु नगर लाइनपार एवं गोलू माहौर पुत्र कामनाथ निवासी नगला विष्णू थाना लाइनपार साथ ही 14 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनी के एक तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस जिन्दा ,एक चाकू ,एक मोटर साइकिल अपाचे बरामद किया गया और पकड़े गए अभियुक्तों की गिरफ्तार किया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीयर बेचने की अनुमति-पिलाने की नहीं-सीओ सिटी

सरस्वती नगर जलेसर रोड बीयर शॉप पर मारा

बीयर बेचने की अनुमति-पिलाने की नहीं-सीओ सिटी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड सरस्वती नगर स्थित बीयर शॉप पर वहां से गुजरते सीओ सिटी ओमकार सिंह यादव ने जब पीने पिलाने का दौर देखा तो अपनी गाड़ी रोक ली और सिपाही भेज उस दुकान पर चेकिंग करवाई। जिस पर मौके से एक युवक बीयर पीता व कई ग्लास और नमकीन के पाउच डस्टबिन में मिले। उन्होंने बीयर शॉप संचालक को हिदायत दी कि सिर्फ बेचने की परमिशन है पिलाने की नहीं। वहीँ युवक को भी सिपाहियो ने पकड़ लिया। सीओ सिटी ने कहा जल्द ही इसको लेकर एक अभियान चलाएंगे। किसी भी बीयर की दुकान पर पीना पिलाना बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसा पाये जाने पर कार्यवाही होगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया जोर

डीएम ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया जोर

1170 बूथ, 825 हाउस टू हाउस टीम-26 मोबाइल टीम-96 ट्रांजिट टीम बनायीं

एक जुलाई को निकलेगी पोलियो रैली

फ़िरोज़ाबाद।।डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फ़ोर्स समिति की बैठक संपन्न हुयी। डीएम ने दो जुलाई से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने एवं ऐसे सफल बनाने के निर्देश दिए। दो जुलाई से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 1170 बूथ, 825 हाउस टू हाउस टीम, 26 मोबाईल टीम, 96 ट्रांजिट टीम बनायीं गयीं हैं। आगे बताया एक जुलाई को पोलियो रैली आयोजित की जायेगी। दो जुलाई को बूथ पर ले जाकर दवा पिलाई जायेगी। तीन से सात जुलाई तक टीमें घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेंगी। टीम बी दस जुलाई से कार्य करना शुरू करेगी। डीएम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहरी अवन ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में बुलाव टीम को ठीक प्रकार कार्य कराने और अच्छी माइक्रोप्लानिंग बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने एम्ओसी खैरगढ़ द्वारा भुगतान लंबित होने पर इसे तत्काल कराने के निर्देश दिए। एका मदनपुर और जसराना के मिशन इंद्रधनुष में अच्छा कार्य करने के लिए एमओआईसी की प्रशंसा की। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व् बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ़ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोडर टेम्पो में ट्रक ने मारी टक्कर आधा दर्जन लोग हुए घायल व एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत

लोडर टेम्पो में ट्रक ने मारी टक्कर आधा दर्जन लोग हुए घायल व एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र एमसी हॉस्पिटल से आगे ओवरब्रिज पर तेज गति से आते ट्रक ने लोडर टेम्पो में टक्कर मार दी। जिससे उसमे सवार 14 वर्षीय अलीना पुत्री आफ़ताब निवासी ग़ालिब नगर थाना रसूलपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीँ करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन् फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। वहीँ आक्रोशित लोगो ने ओवरब्रिज के पास ही जाम लगा दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लोडर टेम्पो में सवार सभी आगरा से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है ट्रक को पकड़ लिया गया है। चालक फरार हो गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार