क्रिकेट की जंग में खाकी अलर्ट व जगह जगह पुलिस फ़ोर्स व् खुफिया तंत्र तैनात
जगह जगह दुकानों पर लगे टीवी सेटों पर विशेष नजर
एसएसपी ने कहा-न बरती जाये कहीं भी लापरवाही
फ़िरोज़ाबाद।।भारत पकिस्तान का का मैच बेशक ब्रिटेन में हो रहा हो पर उसका असर शहर में हर ओर देखने को मिल रहा था। चैंपियंस की ट्राफी को भारत पाकिस्तान की भिड़ंत को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने ने पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियो से चारो तरफ नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उनके निर्देश पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो पर भी पुलिस की विशेष नजर है। जगह जगह दुकानो पर लगे टीवी सेट पर एकत्रित भीड़ में कही कोई विवाद न हो। इसको भी संज्ञान में लेने को कहा है। वहीँ हर तरफ आज केवल भारत पाक मैच की ही चर्चा दिखी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र