Translate

Wednesday, June 7, 2017

नोटिस करवाये चस्पा-अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले एक माह में करें खाली

सीएमएस ने उठाया कड़ा कदम
जिला अस्पताल के सरकारी भवनों का किया निरीक्षण
नोटिस करवाये चस्पा-अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले एक माह में करें खाली
कई सेवानिर्वत अधिकारी कर्मचारी अभी भी कर रहे निवास
फिरोजाबाद।जिला अस्पताल के सीएम्एस डॉ अजय अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में बने भवनों का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के जारी आदेशो के क्रम में ख़ास तौर से उन सेवानिर्वत अधिकारी व  कर्मचारियों को नोटिस दिया गया जो अभी भी सरकारी भवनो में निवास कर रहे है। उन्हें एक माह का समय दिया गया है अर्थात पांच जुलाई 2017 तक वे इन भवनों को खाली कर दें। सीएमएस ने कहा आदेशो का पालन न होने पर छह जुलाई 2017 को पुलिस प्रशासनिक बल की मदद से खाली करवाएं जायेंगे। निरीक्षण के दौरान उनके संग थाना पुलिस भी मौजूद रही।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन में यात्री की हालत बिगड़ी

ट्रेन में यात्री की हालत बिगड़ी

जिला अस्पताल लाने के दौरान हुयी मौत

जीआरपी टूण्डला पुलिस को आज तड़के रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में आये 50 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ने की सूचना मिली। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लाने लगी। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिया जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

4 दिन से क्षेत्र पानी नहीं ,क्षेत्रीय जनों ने पानी को लेकर काफी आक्रोश

4 दिन से क्षेत्र पानी नहीं ,क्षेत्रीय जनों ने पानी को लेकर काफी आक्रोश
फिरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के न्यू बाईपास रोड गंगा रिसोर्ट के पास मरघटी  के सामने क्षेत्रीय जनों ने लगाया जाम पानी को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है 4 दिन से क्षेत्र पानी नहीं आया है लोगों का कहना है कि किसी अधिकारी का कोई किसी को ध्यान नहीं है इस वह इसलिए उन्होंने आज जाम लगाने की सोची है एक घंटा जाम हो गया कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।
कश्मीर सिंह  ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Add caption

जिन किसानों की ऋण माफी की गयी है और उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा-जिलाधिकारी

  जिन किसानों की ऋण माफी की गयी है और उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा-जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिले में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1306 हेक्टेयर भूमि में 15.92 लाख पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला वृक्षारोपण समिति की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेते हुए उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा 12.15.00 क्षेत्रफल हेक्टेयर में पौधे 149300 लगाये जायेंगे, ग्राम विकास के द्वारा 65.00 हेक्टेयर में 71000 पौधे लगाये जायेगें, औद्योगिक विकास विभाग द्वारा 1.00 हेक्टेयर में 650 पौधे लगाए जायेगें, सिंचाई विभाग द्वारा 9.00 हेक्टेयर में 9750 पौधे लगाये जायेगें, लोक निर्माण विभाग द्वारा 3.00 हेक्टेयर में 3250 पौधे लगाये जायेंगे, रेशम विभाग द्वारा 2.00 हेक्टेयर में 2600 पौधे लगाये जायेंगे, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 3.00 हेक्टेयर में 3250 पौधे लगाये जायेंगे, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 3.00 हेक्टेयर में 3250 पौधे लगाये जायेगे, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2.00 हेक्टेयर में 2667 पौधे लगाये जायेंगे, नगर विकास द्वारा 3.00 हेक्टेयर में 3250 पौधे लगाये जायेंगे कुल 1306.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 1592667 पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा।जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह जिले के समस्त स्कूलों में बड़े छायादार/फलदार 2-2 वृक्ष अवश्य लगवायें। उन वृक्षों की अच्छी तरह देखभाल भी करायें। ब्लाॅक निगोही के ग्राम घटिया तिवारी सहित स्कूल की सभी भूमि पर वृक्षारोपण कराया जाये। उक्त अवसर पर डी0एफ0ओ0 एन0के0 सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जिन किसानों की ऋण माफी की गयी है और उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा उन सभी किसानों को उसी समय 10-10 पौधे की वृक्षारोपण हेतु दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में वन विभाग की 9 पौधशालाओं में जामुन, शीशम, अर्जुन, नीम, प्रोसोपिस, पाकड़, कचनार, गुलर, पीपल, यूकेलिप्टस, कंजी, छितवन, इमली, आॅवला, जंगलजलेबी, अशोक, कदम्ब, बेल, आम, चिलबिल, सागौन आदि वृक्षों के 22.60 लाख पौधे मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त 7 प्राइवेट पौधशालाओं में भी 4.57 लाख पौधे उपलब्ध हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, शारदा नहर, उद्यान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



70 युवतियाँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं

70 युवतियाँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार  विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं



 
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के  प्रोत्साहन से 70 युवतियाँ /महिलाएँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार  विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं।जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज 35 महिलाएँ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरतारा तथा 35 महिलाएँ पुवायां चीनी मिल में प्राप्त प्रशिक्षण के उपरान्त गाँधी भवन प्रेक्षागृह में बुलाकर उनके सीखे हुए हुनर के विषय में जानकारी की। ग्राम हरदुआ निवासी शालिनी देवी, ग्राम पट्टी बहादुर की नेहा सिंह, व रूचि, ग्राम करनापुर की निवासी रजबूना, ग्राम जमुका की गीता गौतम आदि युवतियों ने बताया कि पहले वह सुई में धागा डालना तक नहीं जानती थी किन्तु इस 15 दिन के प्रशिक्षण में कपड़े की कटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग व सिलाई अच्छी तरह से सीख गयी है उन्हें ब्लाउज, पेटीकोट, शलवार, कुर्ता, पैजामा, गाउन, कोट, पैंट, शर्ट, फ्राॅक आदि कपड़े सिलना आ गया है। मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त युवती प्रियंका ने अपनी सिलाई कटिंग की फाइल दिखाई जिसमें सभी प्रकार की वस्त्रों की डिजाइन देखकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, लीड बैंक मैनेजर ने प्रशंसा की।  उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण देने वाली दोनों शिक्षिका नाजिया अल्वी, व शशिबाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों शिक्षिकाआंे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों को अच्छी तरह सिखाया है। उनके प्रशिक्षण देने की कला बहुत ही अच्छी है।युवतियों के सिलाई में हुनर को देखकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिये कि शासन के निर्देश के अनुपालन में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक  विद्यालयों के छात्र-छात्राआंे को बनने वाले स्कूल ड्रेस इन्हीं युवतियों से बनवाया जाये। इससे इन्हें स्वरोजगार भी मिलेगा और इनका हुनर और उभर कर आयेगा। उन्होंने मौके पर स्कूली ड्रेस का कपड़ा और उसकी गुणवत्ता की भी मगाकर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन युवतियों को ग्रामवार स्कूल दे दिये जाएं। वह उन स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं की नाप लेकर कपड़े सिलकर देंगी। उनका पैसा सम्बन्धित स्कूल के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिलायेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की 1500 महिलाओं को 6 माह के अन्दर सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। महिलाओं को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उनकी पसंद के ट्रेड में अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिलाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। उन्हें भारत सरकार की मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा तथा एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत समूहों के माध्यम से भी सहायता की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त इन 70 युवतियों को कल बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा 25-25 हजार रुपये के ऋण देने एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेगें। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवतियां अपने बैंक पासबुक की फोटोकापी अपनी 2 फोटो आधारकार्ड लेकर यहीं गाँधी भवन मे आयें। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने व्यवसाय की कार्ययोजना बनाकर दें। जिससे उनको आवश्यकतानुसार ऋण दिया जा सके। प्रशिक्षण देने वाले बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरतारा के फिरोज खान ने बताया कि पुवायां चीनी मिल में पुवायां ब्लाक के ग्राम करनापुर, जड़ौली, कन्जा की 35 युवतियां तथा भावलखेड़ा ब्लाक की जमुका एवं ददरौल ब्लाक की रामपुर माफी की 35 युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्रशिक्षण में सहयोग करने वाले नीरज बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही

तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही

मोहम्मदी - तहसील के आला अधिकारी जहाॅ एक ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहे है ।वहीं तहसील मुख्यालय का सबसे निकटतम तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही हो पा रहा है ।रोड तक दुकाने लगी रहती है जिसके चलते वाहन खडा करना तथा वाहन से चलना परेशानी का सबब बना हुआ है ।आए दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है ।आस पास के ग्रामीणो , स्कूली बच्चो तथा नगर के नागरिको का आना जाना इसी चौराहे से होता है ।मन्दिर ,मस्जिद, गुरूद्वारा तथा कई बैंके इसी चौराहे के आस पास ही है ।इस लिए यहाॅ पर लोगो का आना जाना ज्यादा रहता है ।इस अतिक्रमण की विषम समस्या से नागरिको को राहत नही मिल पा रही है जबकि प्रशासन कई बार अपना प्रयास कर चुका है ।नागरिको ने अतिक्रमण की इस समस्या को लेकर जिलाप्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार नही

मोहम्मदी - परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही है ।मोहम्मदी से लखनऊ जाने वाली बसो की स्थिति जो पहले थी वही आज भी बनी हुई है ।इन बसो की आयु सीमा लगभग पूरी हो चुकी है ।आए दिन रास्ते मे बसो मे खराबी आजाना आम बात हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पडता है ।इन बसो के चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार होता नही दे रहा है ।इस संदर्भ मे विधायाक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ बात की तो उन्होने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही देखने को मिलेगा ।नगर वासियो का कहना है कि एक बस अतिरिक्त मे होनी चाहिए जो मोहभ्मदी से दस बजे लखनऊ  के लिए जाए तथा शाम पाॅच बजे लखनऊ से बापसी करे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग

जनता ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग
मोहम्मदी खीरी -जनता के हित मे काय॔ करने वाली सरकार प्र देश मे चल रही है फिर भी जनता परेशानी के दौर से गुजर रही है ।नगर पालिका द्वारा काय॔ मानक के अनुरूप न कराया जाना जनता के लिए परेशानी का शबब बना हुआ । ।अधिकारियो और सफेद पोशो की मिलीभगत के चलते जारी है सड़कों मुख्य मार्गो व तालाबो की जमीनो पर अवैध कब्जा ।शासन प्र शासन बेखबर है जनता परेशान हो रही है ।नगर पालिका द्वारा काय॔ मानक के अनुरूप न कराया जाना , कब्जे की जमीन पर भवन निर्माण हो जाना , तालाबो पोखरो नगर निकाय की जमीनो पर अबैध रूप से कब्जा कर लिया जाना , मलेरिया रोधी दवाओं का समय पर छिडकाव न कराया जाना आदि समस्याओ का समाधान नहीं हो पारहा है ।नगर निवासियों ने जिला प्र शासन से जाॅच कर आवश्यक कार्य वाही की माॅग की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 6, 2017

तहसील दिवस छाई कब्जे की शिकायतें

तहसील दिवस छाई कब्जे की शिकायतें

टूंडला।। मंगलवार को मंडलायुक्त और आइजी की मौजूदगी में लगे तहसील दिवस में अवैध कब्जों की शिकायतें छाई रहीं। किसी के खेत पर दबंगों का कब्जा है जो किसी का प्लॉट कब्जे में है। पुलिस से संबंधित शिकायतें भी आईं।डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में लगे तहसील दिवस में मंडलायुक्त के राममोहन राव और आइजी मुथा अशोक जैन भी पहुंचे। उन्होंने कई जनशिकायतें सुनीं। पचोखरा क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने अधैत भवन निवासी शिवशंकर कौशल पर खेत की जमीन पर कब्जे और गुड्डी बेगम पत्नी स्व. इसरार खान ने पैतृक जमीन को ग्राम सभा की आबादी घोषित करने और थाना नारखी के गांव पिपरौली निवासी परमानंद शर्मा पुत्र चोखेलाल ने गांव के ही लोगों पर प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। कमिश्नर ने निस्तारण के लिए टीमें बना कार्रवाई के निर्देश दिए।कच्चा टूंडला निवासी महिला ने बेटी के लापता होने और टूंडला के राजीव कुमार ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी होने की जानकारी दी। नगला तुलसी निवासी विद्यावती ने पति पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने की शिकायत की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने थाना नगला सिंघी पुलिस पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया। शिकायतें सुनने के बाद मंडलायुक्त और आइजी ने अपराध को लेकर समीक्षा भी की। तहसील दिवस में 265 शिकायतें आईं। उनमें से 42 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसएसपी अजय कुमार पांडे, एसडीएम संगीता देवी, सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित, सीओ प्रेमप्रकाश यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डीएम से सीखें:* तहसील दिवस में मंडलायुक्त ने डीएम की डायरी लहराते हुए कहा कि अधिकारियों को डीएम से सीखना चाहिए। दरअसल शिकायतें सुनने के बाद कमिश्नर ने अधिकारियों की डायरियां चेक कीं। डीएम ने डायरी में निरीक्षण समेत अन्य कार्य भी अंकित किए थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरि के घर चौकी इंचार्ज नितिन त्यागी138 के मामले को लेकर उन्हें एसएचओ के आदेश पर हिरासत में लेने गये तो भड़क गये भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा


भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरि के घर चौकी इंचार्ज नितिन त्यागी138 के  मामले को लेकर उन्हें एसएचओ के आदेश पर हिरासत में लेने गये तो भड़क गये भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा

फिरोजाबाद।।आर्यनगर निवासी भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरि के घर गाँधी पार्क चौकी इंचार्ज नितिन त्यागी गए थे। जहाँ 138 के  मामले को लेकर उन्हें एसएचओ के आदेश पर हिरासत में लेने आये थे। इस पर उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष को अवगत कराया। जिस पर उनकी फोन पर बात हुयी तो कुछ देर बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष वहां पहुँच गए। वे उन्हें लेकर थाने आ गए। यहाँ काफी देर तक आपस में हॉट टॉक होती रही। इस मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष का कहना था। दारोगा की भाषा शैली ठीक नहीं थी। उनसे कहा गया था वे सुबह अशोक शर्मा जी को लेकर आ जायेंगे फिर भी उनका अभद्रतापूर्ण व्यवहार देख आना पड़ा। बाकी क़ानूनी जो भी प्रक्रिया है उसका पालन कराया जा रहा है। 138 का भाई बहन का मामला है। कोई बड़ी बात नहीं है।जिसपर तिल का ताड और रहि का पहाड़ बना दिया ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र