Translate

Monday, May 22, 2017

अवैध खनन में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सपा सहित तीन को पकड़ा

अवैध खनन में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सपा सहित तीन को पकड़ा

हो रही जेल भेजने की तैयारी-दो ट्रैक्टर भी किये सीज

पुलिस पर किया था जानलेवा हमला।

फिरोजाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र प्रानपुर में बीती देर रात मिट्टी के अवैध खनन का कार्य चल रहा था। अचानक जसराना पुलिस ने छापा मार दिया। इस दौरान अवैध खनन करने वालो ने पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुये मौके से तीन लोगो को पकड़ लिया। साथ ही दो ट्रैक्टर भी सीज कर दिए। ये जानकारी थाना प्रभारी जसराना संजय कुमार ने दी। साथ ही बताया पकडे गये लोगो में पूर्व सांसद का नाती वर्तमान सपा जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रताप उर्फ़ टीटू लोधी एवं जितेंद्र कुमार व मोहरपाल हैं। जिन पर धारा 307, 332, 353 आईपीसी 4/27 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पास रविवार को लोकमान्य तिलक-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, "उन्नाव के पास अपराह्न् करीब 1.45 बजे गरीब रथ एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।"अधिकारी के मुताबिक, रेलगाड़ी के इंजन और पहले दो डिब्बे पटरी पर ही रहे, लेकिन इसके पीछे के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ क्योंकि रेलगाड़ी काफी धीमी गति से चल रही थी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच का आदेश दिया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति

मोहम्मदी - विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैनीय

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैनीय प्रतीत होती है ।एक तरफ सब पढे, सब बढे " पढने का कुछ करो जतन जैसे नारे देकर सबको शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।बेसिक शिक्षा पर अरबो रूपये का बजट प्रतिबर्ष व्यय किया जाता है । नए शिक्षको की भर्ती सहित तमाम सुविधाए जैसे मध्यान भोजन , ड्रेस, किताबे आदि बच्चो को मुहैया कराया जाता है फिर भी आम आदमी अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो की जगह प्राइवेट विघालयो मे भेज रहा है ।आम धारणा बन चुकी है कि सरकारी स्कूलो मे पढाई के अलावा किताबे, ड्रेस; भोजन आदि की सुविधा दी जाती है ।इन सब के बावजूद भी अभिभावको का मानना है कि शिक्षा अच्छी न होने कीबजह से बच्चो को प्राइवेट विघालयो को मे पढाने को विवश है ।विघालयो का हाल यह है कि पुताई से लेकर साफ सफाई , हैण्डपम्प आदि की हालत खस्ता देखी जा सकती है ।सफाई व्यवस्था ठीक न होने से पानी ,शौचालय आदि मे बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।ग्रामीणो की माने तो जो सफाई कर्मी गाॅवो मे तैनात किए गए है उनमे से ज्यादातर सफाई करने जाते ही नही है ।कई बार ग्रामीणो द्वारा उच्चाधिकारियो को इसकी सूचना भी दी गयी परन्तु कोई सुधार होता नही दिखाई दे रहा है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाघ पदार्थो में मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर

मोहम्मदी-तहसील क्षेत्र मे खाघ पदार्थो की मिलावटी समान की बिक्री जोरो पर चल रही है ।मिठाई की दुकानो से लेकर चाट , सरसो के तेल आदि मे मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा है ।आला अधिकारी भी मौन धारण किए हुए है ।  आमजन इस भीषण परेशानी का शिकार हो रहा है वहीं दूसरी ओर पालीथीन की विक्री जोरो पर चल रही है ।भले ही देश भर मे पालीथीन पर प्रतिबंध को लेकर सभी संजीदा हो पर तहसील मोहम्मदी के प्रशासन की ओर से अभीतक कोई सुधि नही ली है ।जब कि पालीथीन की बिक्री पर पूर्णता रोक लगने की बात कई बार बतायी जा चुकी है ।प्रशासनिक स्तर पर अभीतक कोई अभियान नही चलाया गया है ।खास बात यह है कि जनता भी इसको लेकर जागरूक नही है ।दुकानदारो ने कुछ दिन तो झोला मगाॅए फिर वही पुरानी पालीथीन का प्रचलन शुरू हो गया है ।खाने पीने की वस्तुए हो या फिर कोई अन्य वस्तु ले जाने के लिए सबसे सरल साधन पालीथीन ही दिखाई देती है ।लोग झोला ले जाना अपनी इंसल्ट समझते है ।पालीथीन से हो रहे नुक्सान के बारे मे लोग कम ही जानते है ।खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान अभी तक नही दिया है ।आमजन मानस मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कब तक इस बिषम समस्या को आम जनता झेलती रहेगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र  के अन्तर्गत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ मे मानको को ताख पर रखकर विकास कार्यो के कराए जाने की शिकायकतो को अनदेखाकर , जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति की गयी है यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।पेंशन ,आवास , शौचालय आदि मे जमकर मानक के विपरीत कार्य कराया गया है ।सत्यापन के नाम पर खाना पूर्ति ही की जारही है ।मौके पर जाकर सत्यापन नही किया जा रहा है सिर्फ इधर उधर से फोन करके जानकारी कर ली जाती है जिसके चलते सही सत्यापन नही हो पा रहा है । एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा , भोगियापुर, बरखेरा कला, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का विषय हो सकता है

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्रात्त हुए जिसमें से  मौके पर 2 निस्तारित किए गए ।

मोहम्मदी -कोतवाली परिषर में  समाधान दिवस का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे किया गया ।समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्रात्त हुए जिसमे से  12 पुलिस विभाग एवं 13 राजस्व विभाग के प्रार्थना पत्र आए  जिसमें से  मौके पर 2 निस्तारित किए गए ।उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ ने सभी कर्मचारियो से  कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार करे तथा जो भी समस्याए निस्तारित होने योग्य हो उनका निस्तारण तय समय सीमा के अंतर्गत करे । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एलडी भारती, कोतवाली निरीक्षक गुलाब शंकर पांडेय कस्बा इंचार्ज जे0 पी0 यादव, कानूनगो वदन सिंह यादव व चकबंदी सहित कई विभाग के बाबू व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 20, 2017

महेंद्र कुमार होंगे नये एसपी ग्रामीण

फ़िरोज़ाबाद के एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी का अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ के लिए हुआ तबादला नए अपर पुलिस अधीक्षक कौन होंगे? अभी नही आया है सूची में कोई नाम,महेंद्र कुमार होंगे नये एसपी ग्रामीण फ़िरोज़ाबाद वही एसपी ग्रामीण विकास कुमार वैद्य का अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल वाराणसी के लिए हुआ तबादला
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम

लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम

एसबीआई बैंक के पास नोएडा से लौट रहे युवक को लूटा

माल गोदाम के पास दो मजदूर बनाये शिकार-की जबरदस्त मारपीट

चंदवार गेट पर पति की पिटाई-पत्नी के गहने लुटे-नगदी भी छीनी

फिरोजाबाद।।बताते चले आज तड़के तीन बजे से लुटेरो ने आतंक मचाना जारी रखा। पहली घटना सुबह तीन बजे थाना दक्षिण क्षेत्र माल गोदाम के पास अंजाम दी। घर जा रहे दो मजदूरों को रोक पैदल चल रहे लुटेरों ने तमंचे की बट मार मार कर रोका। अचानक पुलिस की गाड़ी आने पर हो गए फरार। घायलो को पुलिस लेकर आई जिला अस्पताल। दूसरी घटना थाना दक्षिण क्षेत्र चंदवार गेट के पास हुयी। यहाँ सुबह साढे तीन बजे करीब रेलवे स्टेशन जा रहे पति पत्नी और भतीजे को पैदल चल रहे लुटेरों ने रोक लिया और तमंचा दिखाते हुए पत्नी से गहने, छह हजार नगद व अन्य सामान लूट लिया। पति को बुरी तरह तमंचे से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। तीसरी घटना थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई बैंक के समीप हुयी। नोएडा से फ़िरोज़ाबाद आया युवक अपने घर बैग टांग सुबह तीन बजे करीब जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो लूटेरो ने रोक लिया। तमंचे की नोक पर बैग छीना। न देने पर जबरदस्त पिटाई कर घायल कर दिया। बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे एटीएम, छह हजार रुपये व् अन्य सामान था पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने 6 घंटे में खोली अपहरण की गुत्थी,उद्योगपति को सकुशल बरामद किया गया,1 अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ़्तार

पुलिस ने 6 घंटे में खोली अपहरण की गुत्थी,उद्योगपति को सकुशल बरामद किया गया,1 अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ़्तार

फिरोजाबाद।।थाना दक्षिण के भाऊ के नगला एन एच 2 से फ़िरोज़ाबाद के उद्योगपति के अपहरण के 6 घंटे बाद ही फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने संजय मित्तल को सकुशल बरामद कर लिया,थाना टूंडला के गाँव बसई के खेतों में से पुलिस ने संजीव मित्तल को बरामद किया,अपहरण के तुरंत बाद से ही इस मामले में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने खुद मॉनिटरिंग की और सघन चेकिंग अभियान चलाया जिससे अपहरणकर्ता ज़िले की सीमा को छोड़ नही पाये और उन्हें पुलिस के सामने घुटने टेकने पड़े,ड्राइवर और गाडी का अभी तक पता नही चल पाया है,पुलिस ने उस्मान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,उत्तर प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के मद्देनजर इस केस ने पुलिस की वही कार्यप्रणाली को बल दिया है जिससे साबित होता है कि पुलिस अगर चाहे तो सब मुमकिन है,फ़िरोज़ाबाद के उद्योग जगत में इस बात को लेकर संतुष्टि दिखी। रात 9 बजे एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र