फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल पर स्थित पार्क रिसोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन का राठौर समाज ने किया जोरदार स्वागत,समाज के लोगों से गर्मजोशी से मिली यशोदाबेन और कहा कि फ़िरोजाबाद में जो सम्मान उन्हें मिला है उसके लिए वो सभी का शुक्रिया अदा करती है
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Saturday, May 6, 2017
मोदी की पत्नी यशोदाबेन का राठौर समाज ने किया जोरदार स्वागत
डीएम,एसपी पहुचे अमर भारती भारती अखबार के कार्यालय,पत्रकारों और ब्राह्मण संगठन ने दिया ज्ञापन
डीएम,एसपी पहुचे अमर भारती भारती अखबार के कार्यालय,पत्रकारों और ब्राह्मण संगठन ने दिया ज्ञापन।
-----------------------------------–------
फिरोजाबाद में आज दिनांक 6 मई को जिलाधिकारी नेहा शर्मा व् पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय जिला अस्पताल के सामने 2 मई मंगलवार को दैनिक अमर भारती अखबार के कार्यालय में हुई आगजगी के सम्बंध में मुआयना करने पहुचे सिंपेथी देने व मौके का मुआयना करने डीएम नेहा शर्मा,व एसएसपी अजय कुमार पांडे अभी पँहुचे और गम्भीरता से कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमे जिले के काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ओर जिले के दोनों अधिकारियो ने कहा कि जांच कर हर सम्भब मदद का भरोसा दिया व् दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।जिसमें जिले के मीडिया कर्मी ,कश्मीर सिंह,लकी शर्मा,सौरभ उपाध्याय,विपिन कुमार,तारा सिंह,ब्रजमोहन सिंह,रामनिबास,दिलीप शर्मा,शैलेश,रबि कुमार,विशाल दीक्षित ,आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद फोन 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
*समाधान दिवस पर आज थाना टूंडला में फरियादियों की समस्याओं को सुनते डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय*
*समाधान दिवस पर आज थाना टूंडला में फरियादियों की समस्याओं को सुनते डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय*
आज समाधान दिवस पर डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय थाना टूंडला में फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे और निस्तारण किया जायेगा,इस मौके पर सभी विभागों के कर्मचारियों को समाधान दिवस की शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक और समय से निपटाने के आदेश दिए गये है
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तीन शातिर ठग दबोचे , करते थे ठगी
**** एसएसपी के आदेशो का हो रहा गंभीरता से पालन*****
***थाना टूण्डला पुलिस को मिली सफलता***
****आज हो सकता है वार्ता कर खुलासा****
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने सख्त आदेश दिए है जो लोग सोना चांदी बदलने के नाम पर व अन्य कई तरीके से बेवकूफ बनाने वालो को छोड़ा न जाए। इसी क्रम में थाना प्रभारी टूण्डला अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में एसआई टूण्डला केपी सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ तीन शातिर ठगों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ ठगी करने का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। तीनो ने कई घटनाओ का भी इकबाल किया है। आज वार्ता के दौरान घटना का खुलासा भी हो सकता है-
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
***** फ़िरोज़ाबाद थाना लाइनपार क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते 20 बर्षीय यूबक को पीटने के बाद जिन्दा जलाया ,यूबक की मौत ,पुलिस मौके पर ****
******* फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एटा चौराहा के निकट स्थित एक साडी की दुकान में लगी आग,जिसमे लाखों रूपये की साड़ियाँ जलकर हुयी राख दुकान मालिक दीपक का आरोप है क़ि किसी ने लगायी है आग*****
******* फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के नगला लेखराज में जमीनी विबाद को लेकर पुत्र ने की पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पुलिस मौके पर*******
****** फ़िरोज़ाबाद आईसीआईसीआई बैंक में आग .....डंकल की गाडी मोके पर.....सटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास ....आग के कारण स्पष्ट नही ...थाना दक्षिण का मामला******
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उच्चाधिकारियो द्वारा अपने अधीनस्थो को तालाब भरने के निर्देश दिए
मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक गर्मी के मौसम मे पेयजल की समस्या से निपटने के लिए भले ही जिले के उच्चाधिकारियो द्वारा अपने अधीनस्थो को तालाब भरने के निर्देश दे दिए गए हो पर सवाल यह उठ रहा है कि जब अधिकांश तालाब अतिक्रमण की चपेट मे है तो पानी कहाॅ भरा जाएगा ? तालाबो की जगह कहीं आलीशान मकान बने है तो कहीं पर जानवार आदि बाॅधे जा रहे है ।ग्राम पंचायत स्तर पर तालाबो के नाम पर सरकारी धन का बन्दर बाॅट ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत सचिव द्वारा कर लिया गया ,आला अधिकारी अंजान बने रहे । अब गर्मी के मौसम मे तालाबो भरने की जरूरत है ।तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन अभी जगरूक दिखाई नही दे रहा है ।जिसके चलते नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल संकट को लेकर जागरूकता दिखाई है ।इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट की भी व्यवस्था की है ताकि पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके ।नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा पेयजल संकट को दूर कराने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गाॅव के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से शौचालय आदि की माॅग
मोहम्मदी -विकास खण्ड क्षेत्र के एक गाॅव के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से शौचालय आदि की माॅग की है ।वताते चले ग्राम भोगियापुर के ग्रामीणो ने व्लाक पर आकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है ।जिसमे ग्रामीणो बताया है कि गाॅव के प्रधान द्वारा कार्य को सुचारू ढंग से नही किया जा रहा है ।शौचालय आदि भी पात्रो को न देकर मनमाने तरीके से दिया जा रहा है ।गाॅव मे साफ सफाई की व्यवस्था नही हो रही है ।आवासो को भी पात्रो को नही दिया जा रहा है ।पानी के लिए लगे हैण्ड पम्प भी शो पीस वनकर रह गये है ।नाली ,खण्जा आदि भी अपने तरीके से वनवाने का निर्णय ले लिया जाता है ।परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए भी ग्रामीणो को महीनो चक्कर काटने पडते है ।राशन आदि लेने के लिए ग्रामीणो को दिक्कत का सामना करना पडता है । उचितदर विक्रेता के यहाॅ पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी कभी नजर नही आते है ।ग्रामीणो की समस्या को सुनने वाला कोई नजर नही आरहा है । ग्रामीणो ने गाॅव की समस्याओ को कईबार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया परन्तु अभीतक कोई सुधार होता दिखाई नही दे रहा है । ।ग्रामीणो ने जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही की माॅग की है ।प्रार्थना पत्र पर कुषमा देवी,मुन्नी देवी, मनोज कुमार , रामप्रताप ,रामलडैते,ऊषा देवी सहित लगभग तीन दर्जन लोगो के हस्ताक्षर मौजूद है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
बूयरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही
मोहम्मदी - नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाए जनता तक नही पहुॅच पा रही है ।जाॅचो के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जाती है ।जाॅचो मे प्रयोग किया जाने वाला कैमिकल प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध न होने से जाॅच सही नही हो पाती है या फिर मरीजो को बाहर से जाॅच करानी पडती है ।दवाईयाॅ भी प्रचुर मात्रा मे न होने से मरीजो को वो दवाईयाॅ नही मिल पाती है जिसकी उनको जरूरत होती है ।मरीजो की लम्बी लगी लाईने यह बताती है कि मरीजो की संख्या अधिक होने से जो दवाईयाॅ जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाती है वो पर्याप्त मात्रा मे नही होती है ।बताते चले कि चिकत्सको की बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नही है एक ही रूम मे दो दो चिकत्सक बैठने को विवश है ।सबसे ज्यादा महिला मरीजो को परेशानी का सामना करना पडता है ।महिला मरीजो की समस्या को देखने के लिए उचित प्रबन्ध न होने से महिलाओ को काफी परेशानी उठानी पडती है ।अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लैब के लिए जगह की कमी है जिसे दूर करने के लिए अस्पताल मे बन्द पडे कमरो की मरम्मत कराकर उसको सही कराया जा रहा है ।वहीं उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ का कहना है कि जल्द ही सीएमओ से बात कर समस्याओ का निस्तारण कराया जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Friday, May 5, 2017
दुल्हन पक्ष ने शादी के दौरान की दूल्हे की धुनाई
**** दुल्हन पक्ष ने शादी के दौरान की दूल्हे की धुनाई *****
***** आरोप-दो लाख रूपए की कर रहे थे दहेज़ में मांग ****
***** डायल 100 को दी सूचना-अब दोनों पक्ष है थाने में। ******
फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एटा रोड स्थित आरडी फ़ार्म हाउस में दो शादियां हो रही थी। दोनों का वीडियो कैमरा एक ही तय हुआ था। एक ही खानदान के दो दूल्हे थे। इसी दौरान आगरा से आये दुल्हन पक्ष को उस वक्त गुस्सा आ गया। जब काफी देर तक वीडियो कैमरे वाले ने उसका नम्बर नहीं लिया। दुल्हन पक्ष ने खुद को अपमानित महसूस कर दूल्हे व् उसके परिजनों की धुनाई कर दी और डायल 100 को फ़ोन पर सूचना दी।देखते ही देखते शादी की खुशियां काफूर हो गयी। अब मामला थाने पहुँच गया है। दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है तो दूल्हे ने भी शादी न करने का फैसला लिया है।दुल्हन पक्ष का कहना है दहेज़ में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। गेस्ट हॉउस में बंद भी कर दिया था। इस बारे में थाना प्रभारी शिकोहाबाद सोमपाल सैनी ने बताया दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। थाने में बातचीत चल रही है।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925
देर रात और अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत
देर रात और अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत।
फिरोजाबाद।थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाइवे रोड पर देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली पर भूसा लेकर शिकोहाबाद जा रहे 45 वर्षीय मजदूर को कैंटर ने रौंदा। हुयी मौके पर मौत। थाना प्रभारी ध्यान सिंह ने बताया शव को भिजवाया गया पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल। बाद में हुयी शिनाख्त।
फिरोजाबाद।।थाना सिरसागंज क्षेत्र करहल चौराहा एनएचटू रोड पर एक बाइक पर सवार चार लोग आये ट्रक की चपेट में। एक युवक की हुयी मौत। उम्र करीब 25 वर्ष है। अन्य घायलो को आसपास के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ये जानकारी थाना प्रभाऱी सिरसागंज देवेन्द्र बघेल ने दी। साथ ही बताया अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो चीज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र