Translate

Sunday, July 11, 2021

कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन खिलाडियो को दी शुभकामनाएं

कानपुर।भारतवर्ष के हमारे बच्चे,जो जापान में ओलंपिक खेलने गए हैं,वह ज्यादा से ज्यादा मेडल्स जीत करके, हमारे अपने देश का नाम रोशन करें। इसके लिए आज,मोतीझील से मानव संखला और शुभकामनाएं प्रेषित का संदेश दिया गया। विधायक की तरफ से यह मंगलकामनाएं,उन नौजवान लड़के-लड़कियों के लिए है,जो जापान में,हमारे देश का नाम रोशन करने वाले हैं।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी पार्टनर ने रुपये देने से किया इन्कार

कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी। मृतक के परिजनों ने बताया कि आर्य नगर स्थित ड्रामा नामक कैफे उनके पिता और अंकित लाला नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप थी, जिसमें जो भी कहते कि आए हो रही थी वह अंकित लाला खुद अपने पास रख रहा था। जब पिताजी और उनके भाई अंकित लाला से बात करने गए तब अंकित लाला ने उनके पुत्र को बुरी तरह पीट दिया और बोलने लगा यह अंकित लाला की दुकान है जाओ जहां केस करना है करो कोई पैसा नहीं मिलेगा कोई पार्टनरशिप नहीं है जिसकी तहरीर को ना थाना में भी दी गई । जब स्वरूप नगर चौकी में अंकित लाला को बुलाया गया तब अंकित लाला ने 3 लाख लगाने की बात कही जबकि परिजनों के अनुसार उस कैफे में 10 लाख रुपए लगाए जा चुके हैं जिसकी रसीद है उनके पास मौजूद है। जिसके बाद अंकित लाला मृतक अनिल जयसवाल को जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही उनके पुत्र को भी जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके चलते बुजुर्ग ने लगाई फांसी ग्वालटोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे जांच करने का आश्वासन दिया।           

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के हितों के लिए सामाजिक संगठन के साथ साथ पत्रकार संगठन एक जुट हुए

युवा प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब व मीडिया हाउस के सभी पत्रकार एकजुट हुए

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में पत्रकारों के हितों के लिए सामाजिक संगठन के साथ साथ पत्रकार संगठन एक जुट हुए युवा प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब के सभी पत्रकार एकजुट हुए लगातार पत्रकारों के साथ नेता एवं अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है विशेष तौर पर उन्नाव घटना को लेकर सीडीओ द्वारा दिखाई गई खुली गुंडई में भाजपा नेता ने भी जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ शासन प्रशासन द्वारा कोई भी निर्देश देकर कार्रवाई नहीं कराई गई पत्रकार साथियों ने  विरोध जताया निर्णय लिया गया अगर प्रशासन द्वारा 12 घंटे अंदर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की जाती है।तो कल दिनांक 12 जुलाई समय 10 बजे कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें समस्त पत्रकार संगठन भी शामिल होंगे   दिनेश सिंह सोमवंशी  पत्रकार ,संजय राठौर पत्रकार ,महेश श्रीवास्तव पत्रकार ,छोटे पत्रकार ,श्याम मिश्रा पत्रकार, जावेद पत्रकार,  शाहनवज पत्रकार, इस मौके पर तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन द्वारा निशुल्क विवाह रजिस्ट्रेशन

कानपुर। आज जब बढती महागा ई लोगो की मकर तोड रही है वही स्वर्णकार समाज एसोसिएशन सहायता करने आगे है यह जानकारी संस्था प्रदेश अध्यक्ष ने सात नियम बनाए है। जानकारी मुकुल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने देते हुए कहा कि जिसमे संस्था से जुड़े सभी जिलों में  जिला अध्यक्ष से संपर्क करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वही यह रजिस्ट्रेशन सार्वजनिक नहीं किया जाएगा यदि उसके माता-पिता चाहेंगे सार्वजनिक करना तो ही किया जाएगा, और किसी भी लड़के या लड़की के संबंध के लिए आपको जिला अध्यक्ष या जिले के पदाधिकारी से संपर्क करके वहां से आपको पूरी डिटेल दी जाएगी। साथ ही संस्था में छोटा वर्ग ,मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग सभी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति उसमें सक्षम नहीं होगा उसके लिए भी संस्था यथासंभव मदद करेगी,जांच पड़ताल करने के बाद। एक फोटो आधार कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट अनिवार्य है। संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। 

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पोषण मिशन के तहत कुपोषण दूर करने के नाम पर बाल विकास विभाग में हो रही है करोड़ों की लूट

शाहजहाँपुर। माह नवंबर 2020 से लेकर जून 2021 तक अकेले जनपद शाहजहांपुर में ही कई करोड़ का घोटाला किया जा चुका है कमोवेश यही हाल पूरे उत्तर प्रदेश का है नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा किशोरियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण मिशन के अंतर्गत जो खाद्यान्न इन पात्रों को वितरण के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जाने के निर्देश थे उसमें बाल विकास विभाग के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी तथा आपूर्ति विभाग ने मिलकर भारी सेंधमारी करते हुए इन लाभार्थियों के हिस्से का राशन भारी मात्रा में उदरस्थ कर लिया शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह इन लाभार्थियों को चने की दाल चावल गेहूं तेल देसी घी स्किम्ड मिल्क का वितरण किया जाना था लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसमें भी अपनी कमाई का रास्ता खोज लिया और जहां देहाती क्षेत्रों में समूहों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचाना भर था उसमें बाल विकास की मुख्य सेविका विकास विभाग के एडीओ पंचायत तथा स्वयं सहायता समूह ने मिलकर किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाया और स्वयं फर्जी वितरण दिखाकर सारा माल बाजार में बेचकर बंदरबांट कर लिया अनेकों बार यह मामला समाचार पत्रों की सुर्खियों में भी छाया रहा किंतु भ्रष्ट अधिकारी तथा आंखें बंद किए हुए सत्ताधारी नेता गणों को कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा ग्रामीण क्षेत्रों का सारा माल आज भी लगातार बाजार में ही बेचा जा रहा है और लाभार्थी मारे मारे घूम रहे हैं अब इन भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों की निगाह शहरी परियोजनाओं पर भी पड़ गई है शहरी परियोजनाओं में भी पात्र लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप खाद्यान्न न देकर आधा अधूरा खाद्यान्न ही वितरण के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचाया गया उसमें भी गेहूं और चावल मात्र माह नवंबर 2020 वह अप्रैल 2021 में ही दिया गया दाल और तेल भी कई महीनों में गायब कर दिया गया स्किम्ड मिल्क और देसी घी मात्र एक माह में ही बांटा गया  महा मई में चने की दाल व सरसों का तेल शाहजहांपुर शहर परियोजना में मात्र 2 दर्जन केंद्रों पर ही पहुंचाया गया बाकी केंद्रों का माल ठेकेदार व अधिकारियों ने मिलकर बाजार में बेच लिया यही नहीं गेहूं जो कि प्रत्येक केंद्र 7:00 से 7:30 क्विंटल तक आपूर्ति विभाग द्वारा दिया गया उसे भी विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों ने अपनी मनमानी करते हुए प्रत्येक केंद्र पर अपनी सूची बनाकर मात्र कुछ किलो तक ही वितरण हेतु दिलाया गया बाकी गेहूं और चावल यह भ्रष्टाचारी सब अपने आप घोट गए अब जुलाई माह से एक नया फरमान जारी कर दिया गया चावल और गेहूं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ना बैठ कर राशन की दुकान पर लाभार्थियों को लेकर आंगनवाड़ी जाएगी और वहां से माल वितरण किया जाएगा प्रश्न उठता है कि छोटे-छोटे नवजात बच्चे गर्भवती व धात्री माताएं काफी दूर-दराज खुली दुकानों पर आखिर कैसे पहुंचेगी आंगनवाड़ी केंद्र तो हर मोहल्ले में खुले हैं लेकिन राशन की दुकान है कई कई मोहल्ला  छोड़ कर किलोमीटर दूर हैं ऐसे में लाभार्थी वार करते थे इन दुकानों तक पहुंच पाना इस भीषण गर्मी में कैसे संभव है यह नया फंडा इसलिए इजाद किया गया है ताकि लाभार्थी दुकान तक पहुंच ही ना पाए और सारा माल अभिलेखों में फर्जी चढ़ा कर अपनी जेबें गर्म कर ली जा सके योगी जी मात्र योजनाएं बनाने भर से काम नहीं चलने वाला योजनाओं का क्रियान्वयन भ्रष्टाचारियों से छीन कर सही हो तो हमें देख कर कराए जाने से ही जनता प्रभावित होगी जब तक है भ्रष्टाचारी जनता के मुंह की रोटी छीन ते रहेंगे आपकी योजनाएं इसी प्रकार ध्वस्त होती रहेंगी आप विज्ञापनों के माध्यम से भले ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन यथार्थ में धरातल पर सत्यता कुछ और ही है गंभीरता पूर्वक बाल विकास विभाग में हो रहे इस खाद्यान्न घोटाले की भौतिक रूप से सत्यापन कराए जाने की आवश्यकता है अन्यथा आपका यह पोषण मिशन महज सरकार की ढपोरशंखी घोषणा भर बनकर रह जाएगी।

रिपोर्ट : रमेश शंकर पाण्डेय
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 7, 2021

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित जी०सर्जिवियर लिमिटेड कंपनी में हुई नई दर्दनिवारक खोज

ऑर्थोपेडिक्स फ्रैक्चर आपरेशन के बाद अब नही सहना होगा आजीवन दर्द

मैग्नीशियम इम्प्लांट्स खोज से बदलेगी ऑर्थोपेडिक्स मरीजों की जिंदगी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में स्थित मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विख्यात कंपनी जी० सर्जीवियर लिमिटेड शाहजहांपुर के महाप्रबंधक एवं निदेशक डॉ घनश्याम दास अग्रवाल एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ) आईआईटी ,आईएसएम धनबाद से शिक्षा प्राप्त तथा जी सर्जिवियर लिमिटेड शाहजहांपुर में कार्यरत वैज्ञानिक श्री नितिन प्रताप वर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयासों मेहनत शोध द्वारा मैग्निशियम इप्लांट की नई खोज की गई है। वर्तमान समय में मनुष्यों के आर्थोपेडिक फ्रैक्चर होने पर व्यक्तियों का ऑपरेशन करके मेटल रोड व अन्य पार्ट शरीर में फिक्स किए जाते हैं जिन्हें ठीक होने के पश्चात निकालना भी पड़ता है । जब तक यह पार्ट शरीर में इंप्लांट्स रहते हैं तब तक पीड़ा व दर्द भी झेलना पड़ता है । मैग्निशियम इंप्लांट एक नई खोज को ऑपरेशन करके शरीर में इंप्लांट्स किया जाता है तथा शरीर की हड्डी जोड़ने व ठीक होने के उपरांत उक्त प्रोडक्ट मैग्निशियम  इंप्लांट्स कुछ समय अंतराल पर शरीर में स्वतः ही घुल जाते हैं व साथ ही साथ दर्द व पीड़ा भी नहीं सहन करनी पड़ती है । दुनिया में सैकड़ों वैज्ञानिक अनेकों शोध प्रयोगशालाओं में शरीर में पुनर् अवशोषण द्वारा खत्म होने वाले आर्थोपेडिक धातु की प्लेटें एवं पेंचों पर शोध कर रहे हैं। सैकड़ों की तादात में शोध पत्र प्रकाशित किए जा रहे हैं। अभी तक किसी वैज्ञानिक ने किसी भी शोध शाला में चरम सफलता (मनुष्य में प्रयोग किए जाने लायक ) नहीं प्राप्त की है। जी सर्जिबीयर की शोधशाला ही दुनिया की प्रथम ऐसी शोधशाला है। जिसने मनुष्य में प्रयोग किए जाने लायक पुनर अवशोषण वाली धातु की प्लेटें एवं पेंचों को बनाने में सफलता भी प्राप्त की है। शोधशाला में विकसित पुनरअवशोषण के गुणों वाली धातु की मैग्निशियम जिंक आयरन जो प्लेटें एवं पेच विकसित किए गए हैं वह कम से कम 12 हफ्ते तक 90% अपनी मजबूती को बनाए रखते हैं और दो-तीन साल में पूरे तौर पर शरीर में पुनर अवशोषित हो जाते है। अवगत करा दें कि मैग्नीशियम एक प्राकृतिक धातु है इससे बनने वाले इंप्लांट मानवीय दृष्टिकोण से जैविक एवं उपयुक्त गैर विषैले एवं जैव शोधनीय पदार्थ हैं। अतः उक्त नई खोज मेडिकल क्षेत्र में नई उम्मीद व आश्चर्यजनक अविष्कार है। जिसे वैज्ञानिकों व उनकी टीम के चार-पांच वर्षो के अथक परिश्रम मेहनत व लगन के साथ अत्याधिक धनोपार्जन के उपरांत अर्जित किया गया है। यह खोज व शोध शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में स्थापित जी० सर्जीबियर लिमिटेड के महाप्रबंधक वैज्ञानिक श्री नितिन प्रताप वर्मा व उनकी टीम के परिश्रम मेहनत का प्रतिफल है। उक्त ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में हुई नई खोज को भारत के विशिष्ट अनुसंधान संस्थानों तथा सीएसआईआर- नेशनल मेटालर्जिकल लैबोरेट्री जमशेदपुर, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम केरल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ एवं आईसीएआर - इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट इंस्टिट्यूट बरेली के माध्यम से परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है तदोपरांत मानव शरीर पर भी परीक्षण किया जाएगा। यह खोज मेडिकल क्षेत्र में एक वरदान के समान सिद्ध होगी।