रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। 25 वीं वाहिनी पीएसी कॉलोनी स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में 08 दिवसीय कराटे सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। यह कैंप कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी ओम नगर पीएसी द्वारा आयोजित की गई थी। इस कैंप में लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कैंप के समापन दिवस पर 25 वीं वाहिनी पीएसी शिविरपाल महोदय त्रिलोकी नाथ यादव जी द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं आशिर्वाद दिया। इस दौरान बालिकाओं को जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण दिया गया कोच आशीष जायसवाल ने बताया कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए। इस कैंप में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को पंच, किक, ब्लॉक , सेल्फ डिफेंस टेक्निक, मार्शल आर्ट , बॉक्सिंग , आदि तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया ट्रेनर आशीष जायसवाल व कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने इस पर विस्तार से प्रकाश डाला । कहा कि हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है। महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं। समाज में लैंगिक असमानता सोच-समझकर बनाई गई एक खाई है, जिससे समानता के स्तर को प्राप्त करने का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है। आए दिन महिलाओं एवं लड़कियां के साथ छेड़ छाड़ की घटना आम हो गई है। इस स्थिति से निकलने के लिए विशेष कर बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस काफी जरूरी हो जाता है। इसके लिए सरकारी स्तर से सेल्फ डिफेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रतिभागी छात्र छात्राएं अथर्व, विभु, अहम, पल्लवी, दिव्या, आलोक, रिधिमा, आकृति, आदर्श, रोशन आदि मौजूद रहे।