इलेक्शन दफ्तर में डीएम ने अफसरों संग जारी किया जागरूकता व मतदाता शपथ पोस्टर
लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। उन्होंने अफसरों के संग 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में खीरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनपद में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसका पोस्टर जारी करके मुहिम का आगाज किया। उन्होंने इस मौके पर निर्वाचक ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।" पोस्टर लांचिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे।
डीएम सोशल प्लेटफार्म पर स्वयं संभालेंगे मतदाता जागरूकता की कमान
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसके लिए वह स्वयं विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे।
मतदाता जागरुकता कैंपेन में स्कूलों की भी होगी बड़ी भूमिका : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि वह जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले में 80 फ़ीसदी वोटिंग के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन विद्यालयों के जरिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को खीरी जनपद में लोकतंत्र के महापर्व में बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान
डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इन्हें भोज पर भी आमंत्रित किया जाएगा।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र