Translate

Wednesday, June 9, 2021

कानपुर में मिनी बस व विक्रम भीषण टक्कर, 16 की मौत आधा दर्जन घायल

कानपुर। जनपद के आउटर क्षेत्र स्थित सचेंडी थाना इलाके में मिनी बस व विक्रम में जबरदस्त​ भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य करते हुए घायलों को हैलट अस्पताल भेजते हुए कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस व विक्रम में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख—पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में  पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। आनन—फानन घायलों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही की। बताया जा रहा है ​कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई हैं। खबर लिखे जाने तक डेढ़ दर्जन लोगों हैलट अस्पताल इलाज के लिए लाए गए हैं। अस्पताल में प्राचार्य डॉ आरबी कमल के साथ सीएमओ नेपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी पर आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए घायलों का बेहतर इलाज किए जाने की बात कही है। वही, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए भीषण दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतकों के उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है।       

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस आयुक्त ने किया बेकनगंज क्षेत्रे का निरीक्षण

कानपुर। पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर द्वारा थाना बेकनगंज का निरीक्षण किया गया। जिसमें थाने के अभिलेखों का पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर द्वारा थाना बेकनगंज का निरीक्षण किया गया जिसमें थाने के अभिलेखों का अवलोकन व उनका डिजिटलाइजेशन, महिला हेल्प डेस्क व बैरिक की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त, अनवरगंज भी मौजूद रहे। अवलोकन व उनका डिजिटलाइजेशन, महिला हेल्प डेस्क व बैरिक की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त, अनवरगंज भी मौजूद रहे।         

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाइफ साइंस एकेडमी ने कोविड-19 के संक्रमण काल में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बढ़ाया हाथ

सीतापुर। कॉविड कोविड-19 के संक्रमण काल से जूझ रहे क्षेत्र के बच्चों के लिए लाइफ साइंस एकेडमी ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 8318 440 828, 9565 170835  जारी करते हुए क्षेत्र के बच्चों को  एक  साल तक निःशुल्क कंप्यूटर डिप्लोमा देने की घोषणा की है।लाइफ साइंस एकेडमी के द्वारा किए गए इस प्रयास की क्षेत्र में चंहुओर सराहना की जा रही है  साथ ही लाइफ साइंस एकेडमी का यह प्रयास उन लोगों के लिए जोरदार झटका है जो लोग सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम की खाई तैयार करने का कुचक्र रचने के प्रयास में लगे रहते हैं।संस्थान के प्रबंधक एहतिशाम हुसैन ने बताया कि नगर के शिक्षकों  से जो घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते हैं के साथ बात कर शिक्षा शुल्क छात्र छात्राओं या उनके अभिभावकों न लेकर एकेडमी से मासिक भुगतान लेवें इस बाबत बात चल रही है। नगर के कोविड-19 के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को जिन की पढ़ाई बाधित हुई है और ट्यूशन पढ़ने में असमर्थ हैं को निशुल्क शिक्षा  देने की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के एक साल की पढ़ाई ट्यूशन कम्प्यूटर क्लासेज डिप्लोमा का खर्चा लाइफ साइंस एकेडमी उठाएगी। इस अवसर पर प्रिया गुप्ता रुचि, सना, मोहिनी, शिल्पी, रजत , शिवाजी तिवारी, गौरव सिंह, सर्वेश,पंकज आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने दलित महिला पुरुषों की धारदार हथियार से मार कर किया घायल, हालत गंभीर

सीतापुर। महोली कोतवाली इलाके के सपाटपुर गांव में सोमवार की शाम मुस्लिम समुदाय के  दबंगों ने दलितों की धारदार हथियार लाठी-डंडों से से मार कर घायल  कर दिया। जानकारी केअनुसार  किरण पत्नी सुनील खंभे से लाइट जुड़वा रही थी , बरकत अली का भाई खम्भे से तार जोड़ रहा था , तभी आरोपी बरकत अली शराब के नशे आ गया । गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देने लगा आवाज सुनकर जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा देवी आ गई विरोध करने पर उनको लाठी डंडो से मारने पीटने लगा । कमलेश कुमार बचाने दौड़े तो  उनके ऊपर सहवान ने गड्ढा खोदने वाले बरमा से सर पर वार कर दिया सर फट गया ,और गम्भीर रूप से घायल हो गया । चिल्लाने की  आवाज सुनकर  प्रियंका पुत्री कमलेश ने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया आरोपी का भाई छोटन्न भी मारने पीटने लगा । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी व जितेंद्र कुमार को भी दबंगों ने मारा पीटा जिससे उसका भी हाँथ फैक्चर हो गया। सूचना पाकर 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक केंद्र महोली में इलाज में भर्ती कराया जहां पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  जहां पर उनका उपचार चल रहा है हालत  गंभीर बनी हुई है। 3 लोगो का जिला अस्पताल इलाज चल रहा है।  पीड़ितों ने महोली थाने 4 लोगो के खिलाफ़ लिखित तहरीर दी है।

रिपोर्ट अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के ऊपर सरकार एवं सरकारी अमले द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में पत्रकार एकता संघ की बैठक हुई सम्पन्न

सीतापुर। शासन एवं प्रशासन के मौन संरक्षण में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमलों/ जिम्मेदारों के द्वारा पत्रकारों को अपमानित किये जाने के कुत्सित प्रयास एवं उत्पीड़न को रोकने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर में पत्रकार एकता संघ  की बैठक का आयोजन पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवाज उठाई। साथ ही बैठक में बैठक में संगठन के सदस्य ने मांग रखी कि यदि सभी सहमत हों, तो  100,200,500 व 1000 जैसे जो सक्षम हो एकत्र कर एक कोष तैयार किया जाये, ताकि किसी पत्रकार के साथ कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उसे तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान की जा सके। सभी ने इस सुझाव का स्वागत किया। आपको बताते चलें, कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पत्रकारों के ऊपर हो रहे जानलेवा हमले , अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को सम्मान ना दिए जाने कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता आदि घटनाओं को लेकर पत्रकार एकता संघ द्वारा जिला स्तर पर  एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक बतौर मुख्य अतिथि  महोली विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार सरकार से सख्त नियम बनाए जाने की अपेक्षा की। सीतापुर जिला काफी बड़ा होने के कारण संघ के जिला अध्यक्ष गंगाराम के अलावा दाउद अहमद को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घोषित किया गया यह कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष के कार्यों में योगदान करेंगे। इस मौके पर मीटिंग के दौरान संगठन के  वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार सीतापुर जिला अध्यक्ष गंगाराम यादव ,अनिरुद्ध कुमार,  भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा  ,अरुण कुमार राज, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव, धर्मेंद्र कुमार यादव, सर्वजीत सिंह, कुलदीप कुमार, चंदन कश्यप, विशाल कुमार, प्रवीण संगम, बनवारी लाल गौतम, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार पांडे, रिशु सिंह, अमर प्रताप, संजय भार्गव, दीनबंधु, अरविंद कुमार, अरमान खान, दाऊद खां, देवेन्द्र कुमार यादव, रजनीश कुमार, जगदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, विजय कुमार पांडे, उमाकान्त, आदि सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए दिनेश कुमार त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बैठक के समापन की घोषणा की।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर हरगांव क्षेत्र की महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत


सीतापुर। जनपद के थाना हरगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के अपने पति के साथ शारदा नगर बालाजी के दरबार जाने के बाद वापसी के समय आईसर नामक ट्रैक्टर से टक्कर लग जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम कटेसर निवासी 25 वर्षीय संगीता सिंह अपने पति अरविंद सिंह के साथ अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स यूपी 31 ए आर 9903 पर सवार होकर जनपद लखीमपुर खीरी में स्थित शारदा नगर बालाजी के दरबार में दर्शन करने के लिए गए हुए थे वहां से वापसी करते समय अरविन्द सिंह जनपद लखीमपुर खीरी के खीरी थाने से लगभग 800 मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड के सामने आईसर ट्रक के चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में अरविंद सिंह की 25 वर्षीय पत्नी संगीता सिंह निवासी ग्राम कटेसर थाना हरगांव सीतापुर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खीरी थाने की पुलिस ने आईसर ट्रक संख्या यूपी 34 एटी 8573 को हिरासत में लेकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर के लिए भेज दिया। अरविंद सिंह ने थाना खीरी पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में थाना खीरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 8, 2021

बीजेपी महानगर अध्यक्ष और शहर विधायक ने शिविर मे बैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

बरेली l उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बीजेपी के शहर विधायक के आवास पर वैक्सीन लगाने हेतु कैंप लगाया गया निरंतर शहर की जनता को बैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें  सर विधायक जी के द्वारा यह सुविधा दी गई कि आइए और आकर तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाएं  और खुद लगाएं और दूसरों को जागरूक करें इसके तहत महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के अरोड़ा और उनकी पूरी टीम ने शिविर में रहकर लोगों वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और सरकार भी निरंतर अपील कर रही है कि रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लगवाएं तभी हम लोग सुरक्षित हैं इसलिए इस कैंप में अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीन का लाभ लें इस मौके पर मुख्य रूप से नगर विधायक डॉ अरुण कुमार महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा उपाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव महामंत्री तृप्ति गुप्ता मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट राजीव गुप्ता शीतल गुलाटी मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर विशाल गुप्ता डॉ विजय नामित पार्षद उदित सक्सेना प्रवेश वर्मा महिला अध्यक्ष इन्दू सेट्टी हरबंश सेठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : ब्यूरो बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने को दारोगा बताकर ठगी करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7 जून 2021 को पासी बाजार में शाम के समय दुकानदार विश्वास कुमार पुत्र संत राम निवासी पासी थाना जगतपुर जनपद रायबरेली द्वारा थाना जगतपुर पर सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अपने आप को दरोगा बताकर मेरी दुकान से पैंट शर्ट लिया वह नजर बचाते हुए गले से 1750 रुपए भी निकाल लिया शुभम यादव की दुकान से भी ₹2000 ले लिया व अखिलेश की दुकान से धान के बीच स्वयं को दरोगा बता कर ले लिएइस सूचना पर तत्काल थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा भानु प्रताप सिंह पुत्र शीतला बक्स सिंह निवासी निगोही थाना डीह जनपद रायबरेली बताया जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शल्य चिकित्सा अनुदान से 0 से 14 वर्ष तक के दिव्यांगजन निःशुल्क कराये पोलियो करेक्टिव सर्जरी

रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 22 प्रकार की शल्य चिकित्साओं से दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जाना है। दिव्यांगों के दिव्यांगता निवारण हेतु करायी जाने वाली 22 प्रकार की शल्य क्रियाओं में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी भी सम्मिलित है। जहां अन्य (21) प्रकार की शल्य क्रियाओं के लिए अनुदान की अधिकतम सीमा रुपये 10 हजार है। जनपद के 0 वर्ष से 14 वर्ष तक के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराकर शल्य चिकित्सा अनुदान योजना सें जनपद के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है।शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के अंतर्गत पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराये जाने हेतु (0 वर्ष से 14 वर्ष) के इच्छुक दिव्यांग जन स्वयं का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आय प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति आदि प्रपत्रों की हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली में प्राप्त करायं। अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला दारोगा और उपनिरीक्षक के बीच प्रेम संबंधों में हुई मारपीट


कानपुर। प्यार में कोई बंदिश नहीं है और कब कहां और किससे प्रेम हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही एक दिलचस्प लव स्टोरी कानपुर पुलिस महकमे में सामने आई है। प्यार-मोहब्बत और संग जीने मरने की कसमें-वादों के बीच दो प्यार करने वाले पुलिस दारोगा के बीच ऐसा न जाने क्या हुआ कि हालात मारपीट तक पहुंच गए। अब शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने प्रकरण में जांच शुरू कराई है और रिपोर्ट मांगी है।

उच्चाधिकारियों ने तलब की रिपोर्ट

महिला दारोगा और उपनिरीक्षक (एसआइ) के बीच प्रेम संबंधों में हुई मारपीट को लेकर रविवार पूरे दिन सुलह की कोशिश हुई। हालांकि, उपनिरीक्षक के मुकरने पर अब जांच रिपोर्ट तलब की गई है। महिला दारोगा कानपुर कोतवाली में तैनात है, जबकि एसआइ की तैनाती घाटमपुर कोतवाली के एक हल्के में है। सूत्रों के मुताबिक, एसआइ व महिला दारोगा घाटमपुर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद के सामने भी पेश हुए हैं। इस पर उन्होंने महिला दारोगा पर दबाव बनाते हुए उसे वापस भेज दिया। उनका कहना है कि महिला दारोगा से उनकी मुलाकात नहीं हुई। वह ब्लॉक में नामांकन कार्यक्रम में व्यस्त थे। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। उधर, उच्चाधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट तलब की है।

तीन साल पहले शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में घाटमपुर में तैनात एसआइ और महिला दारोगा के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध थे। कल्याणपुर थाने में तैनाती के दौरान दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। महिला दारोगा को अपने पति की जगह तैनाती मिली थी। एसआइ ने महिला दारोगा को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे। कुछ दिन पहले वह शादी से मुकर गया था। रविवार को महिला दारोगा कानपुर से घाटमपुर पहुंची। शादी का दबाव बनाने पर एसआइ ने उससे मारपीट की। पूरी घटना कोतवाली के बगल में बने सब इंस्पेक्टरों के आवास में हुई। इसके बाद पुलिस ने विभागीय मामला होने के कारण उसे पूरी तरह से दबा दिया था।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र