Translate

Saturday, May 22, 2021

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बछड़े की मौत

लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड बिजुआ क्षेत्र में तेज़ बारिश के चलते बिजली के खंभे पर उतरा करंट जिसके चलते एक बछड़े की करंट लगने से मौत भी हो गयी । आपको बताते चले कि बिजुआ ब्लॉक के गदियाना चौराहे पर लगे बिजली के खंभे में बारिश के चलते करंट उतर आया और वहां पर खड़े गाय के बछड़े की करंट लगने के करण तुरंत मौत हो गयी । किंतु बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा । अभी तक तो सिर्फ पसुवो की मौत हुई है अगर जल्द से जल्द पोल को ठीक नही करवाया गया तो लोगो की भी जान का खतरा हो सकता है । और इस पोल की वजह से आये दिन कोई न कोई घटना घटित हुआ करती है । ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है इस पोल को वहां से हटा कर कहि सुरक्षित जगह लगाया जाए।इस घटना की सूचना गदियाना गांव प्रधान अखिलेश बाजपेयी ने दी ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटी की शादी में हिन्दू जागरण मंच ने किया सहयोग

लखीमपुर खीरी । कोविड-19 के चलते तमाम परिवारों में जहां एक और-पीने का संकट खड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर कोविड-19 से बचाव के सारे तरीके अपनाने आवश्यक है ऐसे ही कठिन समय में समाज की हिंदू बहन बेटियों का विवाह करना भी किसी चुनौती से कम नहीं हिंदू जागरण मंच को जानकारी मिली कि एक गरीब परिवार जिसकी कल शादी होनी है उसके सामने विवाह कार्यक्रमों को कराने में आर्थिक बाधा उत्पन्न हो हो चुकी है जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच की टीम उसके घर पहुंची और गरीब कन्या के विवाह हेतु उनके माता-पिता को ₹15001 नगद एवं साड़ी एवं बर्तन इत्यादि सामान सहयोग के रूप में प्रदान किए l इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ,अवध प्रांत के मंत्री राहुल तिवारी ,दीपक गुप्ता, प्रभात अवस्थी कमलजीत ,सौरभ मिश्रा समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस पिटाई से मौत का आरोप : परिजन

बांगरमऊ,उन्नाव। लॉकडाउन‌ के नियमों की अवेहलना कर बांगरमऊ कस्बे मे सब्जी बेच रहे युवक को‌ पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले गयी जहां संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ी। सी एच सी ले गये चिकित्सकों ‌ने मृत घोषित किया मृतक फैसल पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला भटपुरी बांगरमऊ की मौत की सूचना पर आक्रोषित परिजन वह कस्बे के लोग पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगा हरदोई उन्नाव व बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर जाम लगाकर रहे प्रदर्शन जाम प्रदर्शन की सूचना पर कई थानों का पुलिस बल बांगरमऊ के लिए रवाना किया गया।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में अधिकारी व कर्मचारी गणों को शपथ दिलाई गई

सीतापुर। आंतकवाद विरोधी दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय एवं जनपद के सभी थानों/कार्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ तत्सम्बन्धी शपथ "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।" की दिलाई गयी । 

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगाघाट पुलिस गरीबो पर कर रही अत्याचार

उन्नाव । थाना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी चौकी के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग ढाल पर सब्जी लगा अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे गरीबो पर थाना गंगाघाट S I विष्णुदत्त रोजाना जमकर लाठियां बरसाते नजर आते है वही एक तरफ गंगाघाट कोतवाली के ठीक सामने शराब के ठेकों पर लगी भीड़ किसी भी पुलिस कर्मी को नही दिखाई देती है अगर कोई दिखता है तो वो ये गरीब और लाचार जो अपने परिवार को इस महामारी के चलते भुखमरी से बचाने के लिए जैसे तैसे सब्जी बेच कर अपनी तथा अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं लेकिन गंगाघाट S I विष्णुदत्त की नजरों में सब्जी बेचने का जघन्य अपराध है जिस कारण वह रोजाना शाम होते ही गरीब सब्जी विक्रेताओ लाठियां भाजनी शुरू कर देते है यही नही सब्जी विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि वह सब्जी बेच रही बहन बेटियों को भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सब्जी हटाने को कहते है और अगर उनके कहते ही अगर सब्जी हटाने में थोड़ी भी देर होती है तो वह सारी सब्जी रोड पर फेंक देते हैं क्या यही है उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस जैसा कि सभी को पता है कि यूपी सरकार ने आदेश जारी किया था कि किसी भी पुलिस की बदसलूकी बर्दास्त नहीं कि जायगी लेकिन फिर भी गंगाघाट पुलिस का रवैया नही बदला आखिर क्या करे इन्शान राशन , सब्जी लेने के लिए लोगो को लाठियां खानी पड़ती है वही एक तरफ गंगाघाट पुलिस के सामने खुलेआम ठेको पर शोसल डिशटैंशिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे किसी पर भी जोर नही चलता क्या सारे नियम गरीबो और लाचारों के लिए ही बनाय जाते है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जैविक खेती का मुख्य आधार : वर्मी कंपोस्ट

कानपुर। वर्मी कंपोस्ट को वर्मी कल्चर या केंचुआ की खाद भी कहा जाता है। केंचुए कार्बनिक निरर्थक पदार्थ को अपने शरीर के भार के दो से पांच गुना तक ग्रहण करते हैं तथा उसमें से केवल 5 से 10% अपने शरीर की आवश्यकता के लिए प्रयोग करके शेष पदार्थ को अपाचित पदार्थ के रूप में स्रावित कर देते हैं जिसे वर्मकास्ट कहते हैं।अतः गोबर, सूखे हरे पत्ते, घास फूस, धान का पुआल, मक्का बाजरा की कड़वी, खेतों की निरर्थक पदार्थ, डेयरी, कुक्कुट निरर्थक पदार्थ, सिटी गार्बेज इत्यादि केंचुआ द्वारा प्राप्त मल से तैयार खाद वर्मीकंपोस्ट कहलाती है। वर्मीकंपोस्ट केंचुआ द्वारा उत्पादित कार्बनिक खाद है। यह केंचुआ के मल कार्बनिक पदार्थ, जीवित केंचुआ के कोकून तथा अन्य जीवो का एक मिश्रण है। *तैयार करने की विधि:* भूमि की प्रकृति के अनुसार ही केंचुआ का चुनाव करना चाहिए। कोई उपयुक्त आकार का गड्ढा (2*1*1 मीटर) खोदना चाहिए। इसमें 10 से 40 हजार केंचुए रह सकते हैं जो प्रतिमाह 1 टन खाद देते हैं। इस गड्ढे की सतह पर दोमट मिट्टी की 15 से 20 सेंटीमीटर मोटी परत कंकड़ पत्थरों की पतली परत के ऊपर बिछाकर के केंचुआ के रहने की जगह बनाते हैं। इस गड्ढे में (2* 1*1 मीटर) लगभग 100 केंचुआ का प्रवेश करा देते हैं। पहली परत देरी से विच्छेद होने वाले कार्बनिक पदार्थों कूड़ा करकट, मक्का, बाजरा के डंठल, सूखी पत्तियां एवं खरपतवार भी की लगाते हैं। इसके बाद गोबर की एक 4 से 5 सेंटीमीटर मोटी परत लगा देते हैं। गड्ढे में उपयुक्त नमी पानी मिलाकर बनाए रखते हैं। हरी पत्तियां तथा अन्य हरे कार्बनिक पदार्थ तथा रसोई के निरर्थक पदार्थों से गड्ढे को भर देते हैं। तथा बाद में मिट्टी का लेप कर ढक देते हैं। इसके उपरांत पानी छलकते रहते हैं। जिससे गड्ढे में उपयुक्त नमी बनी रहे। जब कूड़ा करकट तथा अन्य कार्बनिक पदार्थों का विच्छेदन केंचुआ द्वारा पूर्ण रूप से हो जाए तो पानी का डालना बंद कर देना चाहिए इससे खाद सूखेगी तथा केंचुए निचली सतह पर जाने लगते हैं, तैयार वर्मी कंपोस्ट महीन भुरभुरा पदार्थ होता है उसे गड्ढे में से निकालकर छान लेते हैं जिससे जीवित केंचुए अलग किए जा सके। फिर इस छाने पदार्थ को पैकेटओ में भर लेते हैं। डॉ अशोक कुमार अध्यक्ष एवं डॉ अरविंद कुमार वैज्ञानिक केवीके दिलीप नगर कानपुर देहात। 

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 21, 2021

सीएम की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रशासन की बताइ उपलब्धियां

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को आईसीसीसी के निरीक्षण के बाद सीएम का काफिला कलेक्ट्रेट जा पहुंचा।कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान सीएम ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और जनप्रतिनिधियों के सामने 20 मिनट तक प्रेजेंटेशन दिया। समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रशासन की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि जिले में कितने लोगों का टेस्ट किया गया, कितने पॉजिटिव है, कितना रिकवरी रेट रहा। ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन ने क्या व्यवस्था बनाई है। अस्पतालों में बेड को लेकर क्या व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी एंबुलेंस 24 घंटे जनता की सेवा कर रही है। डीएम ने बताया कि प्रशासन ने जिले की सभी व्यवस्था संभाल रखी है और यहां कोई समस्या नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने भी यह प्रेजेंटेशन देखा और सुना। डीएम ने जिला एवं ब्लाक स्तर पर पॉजिटिविटी रेट के संबंध में जानकारी दी। जनपद में एक्टिव केस की संख्या में 42.6 प्रतिशत की कमी आई। जिले में वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 2.01 है। विगत एक सप्ताह में 8.02 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है। जनपद में 184 ऑक्सीजन युक्त बेड व 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिले में 3888 ग्रामीण एवं मोहल्ला निगरानी समिति क्रियाशील है। अब तक 50 हजार सात सौ मेडिकल किट वितरित की जा चुकी। वहीं जिले में 96 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित व क्रियाशील हैं, जो होम आइसोलेशन के रोगियों की निगरानी, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की टेस्टिंग कर रही हैं। जिले में ब्लैक फंगस के उपचार हेतु विशेष टीम का गठन किया जा चुका है। 50 आरोग्य बंधु व आरोग्य बहनों द्वारा भी संक्रमितों की निगरानी की जा रही। डीएम ने बताया कि जिला चिकित्सालय में गेल द्वारा एवं एमसीएच हॉस्पिटल ओयल में पीएम केअर फण्ड से तथा सभी विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना यूपीएसआईसी के माध्यम से की जाएगी जिसका कार्य आदेश भी जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि एंटीजन में पॉजिटिव एवं सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों को टेस्टिंग स्थल पर ही मेडिकल किट दी जा रही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। कहा कि पूरे प्रदेश में खीरी जनपद की ऐसा जनपद जहां जनप्रतिनिधियों ने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट दिए। आप सभी ने एक जागरूक जनप्रतिनिधि का परिचय दिया है। विपत्ति के समय स्वयं का बचाव करते हुए लोगों की सेवा में खड़े रहे, यह एक अच्छा काम है। ज़िले की प्रशासनिक टीम ने पूरी मुस्तैदी से कार्य कर बेहतर परिणाम दिए। सीएम ने कहा इच्छाशक्ति और बेहतर टीमवर्क के चलते लखीमपुर खीरी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। संक्रमित मरीजों की रिकवरी के मामले में देश में यूपी अव्वल है। दूसरी लहर में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी कॉम्प्लिकेशन आ रहे हैं। थोड़ी भी लापरवाही से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड वार्ड की आवश्यकता है। रिकवर हो चुके लोगों को आयुष के चिकित्सक प्राणायाम के बारे में बताएं। जनपद खीरी में निश्चित तौर पर सक्रिय केसों में कमी आई। उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जाए, ताकि जिले का पॉजिटिविटी रेट स्टेट के बराबर हो सके। सीएम ने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में फायर व इलेक्ट्रिक सेफ्टी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिले में ऑक्सीजन वार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए। वही सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ सेंटर पर फोकस किया जाय। प्रदेश सरकार द्वारा 02 वर्षों पूर्व आरोग्य मेलों का आयोजन इन स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू किया था। हेल्थ सेंटर पर फर्स्ट एड व एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालयों के आसपास स्वच्छता का प्रबंध नगर निकाय व पंचायती राज विभाग सुनिश्चित कराए। एक हफ्ते के भीतर सीएचसी, पीएचसी को इतना बेहतर बनाएं कि मरीजों का चिकित्सालय के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 35 एंबुलेंस को कोविड के लिए डेडीकेट किया जाये, जो वर्तमान में 22 हैं। निगरानी समितियों, रैपिड रिस्पांस टीम को और अधिक सशक्त बनाया जाए। निगरानी समितियां संदिग्ध, लक्षण युक्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें मेडिकल किट मुहैया कराएं। मेडिकल किट देने वालों का विवरण अपने पास अनुक्षित करें। एक व्यक्ति को कम से कम 07 दिनों की दवा दें। निगरानी समितियों, आरआरटी की क्रियाशीलता को सेक्टर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा क्रॉस चेक किया जाए। ताकि उनकी सक्रियता फील्ड में बनी रहे। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वेस्टिज को पूरी तरह खत्म किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का सघन अभियान चलाया जाए। लोगों को समझाएं कि यह वक्त महामारी का वक्त है। मास्क, दो गज की दूरी का अनुपालन एवं हाई रिस्क कैटेगरी के वृद्ध गर्भवती महिलाएं कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। वैक्सीनेशन सेंटरो को बढ़ाने का प्रयास अभी से शुरू कर दें। रक्षा और सुरक्षा कवच देने का अच्छा माध्यम है वैक्सीन। समीक्षा के दौरान तृतीय लहर की तैयारी रखने के निर्देश दिए। पीडियाट्रिक बेड्स की संख्या, चिकित्सकों की उपलब्धता, ट्रेनिंग अभी से करा लें। वही 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता को सुरक्षा का कवच देने की कार्ययोजना तैयार करें। स्वच्छता सैनिटाइजेशन फागिंग की कार्यवाही युद्धस्तर पर करें, ताकि अन्य संक्रामक रोगों से भी लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले भर में मेरा गांव स्वच्छ गांव मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान प्रतिस्पर्धा के साथ शुरू करें। उन्हें विश्वास दिलाएं जो स्वच्छ व कोविड मुक्त गांव होंगे। उन्हें विकास योजनाओं में प्राथमिकता के साथ ही पुरस्कृत भी किया जाएगा। नदियों में शव को कदापि ना फेंका जाए। नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में लावारिस व असहाय व्यक्तियों के अंतिम संस्कार हेतु पांच की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है। स्ट्रीट वेंडर, नाउ, मोची, नाविक, हलवाई सहित अन्य रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों के परिवार के एक सदस्य को भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा। यह समय पैसा बचाने का नहीं है बल्कि जीवन बचाने का है। नान कोविड महिलाओं व बच्चों के लिए डेडीकेटेड चिकित्सालय तैयार करें। निजी चिकित्सालय लैब व एंबुलेंस सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा न ले, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। आईसीसीसी में लैंड लाइन फोन की संख्या बढ़ाकर और अधिक प्रभावी बनाया जाए। जनपद खीरी में टीम वर्क का काम परिलक्षित हो रहा। जिसके चलते सक्रिय केसों की संख्या घटी व रिकवरी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। बैठक में प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, सांसद अजय मिश्र टेनी, सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा अरुण वर्मा, विधायक योगेश वर्मा मंजू त्यागी सौरभ सिंह सोनू, अरविंद गिरी, रोमी साहनी लोकेंद्र प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ मनोज अग्रवाल, एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घबराएं नहीं, शासन-प्रशासन आपके साथ : मुख्यमंत्री

सीएम ने आधाचाट गांव का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से मास्क पहने की अपील

लखीमपुर खीरी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत लखीमपुर ब्लॉक के आधाचाट गांव का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यहां पर कोविड से सुरक्षा और बचाव के लिए प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने निगरानी समिति से कहा कि वह गांव में लगातार भ्रमण कर हर ग्रामीण का ध्यान रखें, साथ ही ग्रामीणों से भी मास्क पहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। शासन और प्रशासन विपदा काल में पीड़ित परिवार के साथ हैं।मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय पर कोरोना वायरस पर नियंत्रण और निगरानी के इंतजाम को परखा। सीएम का काफिला गांव में जा पहुंचा। सीएम ने यहां खुले में ग्रामीणों की बैठक लेकर यहां की साफ-सफाई और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव एवं नियंत्रण के लिए किए गए कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम निगरानी सदस्य में शामिल सदस्यों से गांव में किए गए घर-घर सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे हो रहा है या नहीं, मरीजों को दवाई की किट मिल रही है या नहीं। ग्राम सचिव से पूछा कि गांव सेनीटाइज कराया गया या नहीं जिस पर सचिव ने कहा कि दूसरे दिन लगातार ग्राम को सैनिटाइज कराया जा रहा है। सीएम ने निगरानी समिति से कहा कि वह घर-घर जाकर लगातार सर्वे करते रहे। ग्रामीणों से कहा कि घबराएं नहीं शासन-प्रशासन पके साथ है। इस महामारी को हराकर रहेंगे, आप मास्क जरूर लगाएं।सीएम ने कहा कि निगरानी समितियों की बड़ी भूमिका है। यदि वह जागरूक हो जाए तो जल्द ही आप अपने गांव को कोरोना मुक्त कर सकते हैं। गांव में बाहरी व्यक्तियो पर नजर रखें। यदि उन्हें कोई समस्या व लक्षण है तो उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। ऐसे लोगों की सूची प्रतिदिन अपने सेक्टर अधिकारी को दें। सेक्टर अधिकारी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह 24 घंटे के अंदर चिन्हित व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट कराएं। यदि फिर भी संदिग्ध लगते हैं तो रैपिड रिस्पांस टीम से आरटी पीसीआर टेस्ट कराएं। इन लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दे। जिनके पास पर्याप्त जगह नहीं है, निगरानी समिति ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उन्हें परिषदीय स्कूलों में आइसोलेट कराएं। आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम पूरी टीम भावना से कार्य करें। प्रतिस्पर्धा के आधार पर *मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव* अभियान चलाएं। सफाई सैनिटाइजेशन आदि पर विशेष ध्यान दें। तराई क्षेत्र होने के नाते नल से आने वाले पानी को उबालकर ही पीने की सलाह दी। कोरोना को रोकने में निगरानी समितियों, रैपिड रिस्पांस टीम, स्वास्थ्य कर्मियों की क्रियाशीलता से गत दिनों 20 दिनों में प्रदेश में दो लाख चार हजार व्यक्ति ठीक होकर अपने कार्यों को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की भांति शहरी क्षेत्रों में भी मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान चलाएं।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री ने किया कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद खीरी पहुंचे। जहां आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल ने उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जा पहुंचे। जहाँ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने सारी व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी दी। डीएम ने एक-एक तथ्य को सीएम के सामने रखा। शिकायत आती है उसे लिखा जाता है। अधिकरियो से बात कर उसका निराकरण किया जाता है। कंट्रोल रूम पर आने वाले सभी नंबरों को रजिस्टर में अनुरक्षित किया जाता है। कंट्रोल रूम से जनता की ऑक्सीजन बेड , दवाओं आदि सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। सीएम ने ट्रेसिंग टीम से उनके कामकाज की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में तीन सदस्यीय पैंडेमिक ग्रीवेंस कमेटी गठित और क्रियाशील है, जो निरंतर आने वाली शिकायतों का समुचित निस्तारण कर रही है। आईसीसीसी में कुल 13 फोन ( 06 लैंडलाइन व 07 मोबाइल नंबर) क्रियाशील है। यहां से होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों का फॉलोअप लिया जाता है। जिसकी एंट्री रजिस्टर में की जाती है। सीएम ने रजिस्टर को देखा। इसके अलावा एंबुलेंस रजिस्टर, कमांड सेंटर पर आने वाली फोन कॉल्स रजिस्टर और उसमें की गई शिकायतों के निस्तारण की एंट्री, जो संक्रमित चिकित्सालय में भर्ती हैं उनका फीडबैक रजिस्टर, रैपिड रिस्पांस टीम व निगरानी समिति के विजिट का रजिस्टर उपलब्ध है। जिनमें प्रतिदिन की गतिविधियों की एंट्री की जाती है। सीएम के सामने ही टेलीफोन की घंटी बजती रही और संबंधित कर्मचारी फोन रिसीव कर जवाब देते रहे। इस पर सीएम ने संतोष जताया। इसके उपरांत सीएम ने आईसीसीसी सभागार में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्य दायित्वों की डीएम से जानकारी ली। सीएम ने आईसीसीसी की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन

फिरोजाबाद। उप्र सरकार के ग्राम विकास विभाग व समग्र ग्राम विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) का पूर्व निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत आज आगमन हुआ। इसके साथ ही वे फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज के कोविड आईसोलेशन हास्पीटल के पास नव स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे। उनके साथ् इस दौरान राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन का भी आना हुआ। उन्होंने नव स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थल पर पहुंच उसका उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम में जिले के सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी सहित कई भाजपाई मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन और नगर विधायक मनीष असीजा के बीच बीते दिनों फिरोजाबाद जलेसर मार्ग निर्माण कार्य और रेलवे ओवरब्रिज शुरू कराने को लेकर मनमुटाव पर कहा कि भाई भाई ने अगर एक दूसरे को पत्र लिखा तो इसमें कौन सी खराब बात है। सांसद द्वारा आरोप लगाये गये पर संतुष्ट जबाव न देते हुये बस इतना कहा कि मुझसे तो कुछ कहा नहीं। सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां इस कार्यक्रम में उडने को लेकर कहा मैंने तो किसी को आमंत्रित नहीं किया था। इस दौरान डीएम चन्द्र विजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, एसडीएम सदर राजेश कुमार, एसएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने आसपास के थानों के थाना प्रभारियों व पुलिस बल संग व्यवस्थाओं को संभालने पर ध्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ, मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा, जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र