शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0) की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिला अग्रणी प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को वित्तीय वर्ष 20219-20 में हुई प्रगति से अवगत कराया कि लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड 74 प्रतिशत एमएसएमई 79 प्रतिशत शिक्षा 32 प्रतिशत तथा ऋण 113 प्रतिशत वितरित हुए है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सम्मलित प्रयास से मुद्रा लोन से सम्बन्धित योजना के अन्तर्गत पात्र लाथार्थियों को योजना का लाभ प्रत्येक दषा में नियमानुसार दिया जाए। श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी जिला समन्वयकों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों, व छोटे उद्यमी एवं प्रवासी मजदूर तथा स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराकर जनपद में रोजगार दिलाने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की ऋण पत्रावलियों की समीक्षा बैंक शाखावार रोस्टर के हिसाब से सम्बन्धित शाखा प्रबन्धकों की उपस्थिति में की जाये। डीडीएम, नाबार्ड, श्री चिरंजीवी सिंह ने सभी जिला समन्वय को बताया कि जिले में डेरी (दुग्ध उत्पाद) में अपार सम्भावनाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक डेरी में ऋण वितरण करें। ताकि पशुपालक,किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र