Translate

Saturday, May 16, 2020

मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुसा

 बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर घायल एवं 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत 


लखीमपुर खीरी।। धौराहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रमिया बेहड़ पेट्रोल पंप के पास भयानक सड़क हादसा पठानपुरवा निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ करीब 8 वर्षीय बच्चे को लेकर धौराहरा की तरफ जा रहा था बाइक  सवार युवक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक में जा घुसा बाइक चालक का पैर टूटा पत्नी गंभीर घायल बच्चे की दर्दनाक मौके पर मौत l घायल पति-पत्नी सदर सीoएचoसी रमियाबेहड़ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किए गए ।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेहूँ क्रय ही कम खरीद पर अधिकारी हुए नाराज

4 जिला प्रबन्धक व 14 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी, 2 एजेन्सी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
रायबरेली।। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में जनपद रायबरेली में सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहू की खरी के लिए यदि किसानों के पास टोकन नहीं भी है तो उनका गेहूँ केन्द्रों पर खरीदा जायेगा। इसी प्रकार यदि किसानों का पंजीकरण नही है तो नजदीकी क्रय केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। इस सम्बन्ध में आयुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा विगत दिनों ओदेश दिये गये है। जनपद में गेहूँ क्रय करने का लक्ष्य 67300 मी0टन निर्धारित है। जनपद में अबतक लगभग 15247 मी0टन गेहूँ क्रय किया जा चुका है जो लगभग 22.66 प्रतिशत की गई है। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 द्वारा गेहूँ खरीद की समीक्षा की गई कम खरीदारी पर नराजगी व्यक्त करते हुए गेहूँ क्रय एजेन्सी के चार जिला प्रबन्धकों व 14 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी दी तथा दो जनपद स्तरीय एजेन्सी अधिकारियो को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है क्योकि उनका गेहूँ क्रय केन्द्र निरीक्षण के दौरान बन्द पाया गया। जिला खरीद अधिकारी ने कड़े निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी प्रतिदिन कम से कम 5 गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करे और गेहूँ क्रय को अधिक बढ़ाया जाये। इस मौके जिला खाद्य विपणन अधिकारी सौरभ कुमार यादव उपस्थित थै। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव हेतु डीएम बैठक करते हुए

सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी निर्वाचन कार्यो के भांति अपने-अपने क्षेत्रों में टीम भावना से युद्ध स्तर पर करे कार्य : शुभ्रा सक्सेना

खान अधिकारी व सेक्टर अधिकारियों के कार्य संतोषजनक व क्षेत्रों का ग्रमण न करने वाले अधिकारियों पर डीएम हुई गम्भीर

कार्यो के प्रति लापरवाह अधिकारियों पर एफआईआर की कार्यवाही करने में न करे संकोच : शुभ्रा 

सेक्टर अधिकारी बाहरी व्यक्ति को पैदल व साईकिल जाने पर उसकी करे मद्द : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर कोरोना से सम्बन्धित लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन की व्यवस्थाओं को देखे तथा शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन, गांव व शहर में जहां पर कोई कमी हो तो उस को देखे। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी परस्पर समन्जस्य बनाकर निर्वाचन कार्यो की तरह टीम के भांति अपने-अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निगरानी कमेटी के सदस्य राजस्व गांव, शहरी निकायों के वार्डो में निगरानी समितियों को पूरी तरह से सक्रिय कर आये हुए प्रवासी को शासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर नियमित संवाद बनाकर प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराये। संवेदनशील होकर पूरी तरह से क्षेत्रों में जाये गठित निगरानी समितियों से सम्पर्क कर व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त कराये। प्रत्येक पात्र गरीब व्यक्ति को यदि राशन किट न दी गई है तो उसे राशन किट जो कि एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराई जाये। गांव के गरीब व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो उसका राशन कार्ड है या नही है युनिट कंट गई हो तो उसकी भी सूचना लेकर अपलोड कराये। जिलाधिकारी ने खान अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्य संतोष जनक न पाये जाने पर, अपने क्षेत्रो में ग्रमण न करने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए एडीएम एफआर को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारियों की जांच करके उनके विरूद्ध नियमानुसार विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर दण्डात्मक कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार का संकोच न करे। खान अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक दशा में जाकर शासन द्वारा कराये जा रहे कार्यो में अपेक्षित गति लाये। उन्होंने लॉडरी व वेस्टमैनेजमेंट कार्यो को भी ठीक से चलाया जाये। डिस्चाज किये गये व्यक्तियों को भी एक एडवाइजरी लिखित दिया जाये कि उसे घर में क्या करना है क्या नही करना है ? उसे होम क्वारंटाइन में रहना है। उन्होंने कहा कि कोई भी अन्य जनपद का बाहरी व्यक्ति पैदल व साईकिल से जा रहा हो तो उसकी जानकारी लेकर उसे किसी वाहन के माध्यम से उसके घर तक पहुचाए गांव में जो श्रमिक आये है उसका श्रम विभाग से पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को उसको उपलब्ध कराये। संकट के समय आपदा घोषित है सबकी जिम्मेदारी है कि पूरी तरह से सक्रिय रहकर कार्य करे। लोगों को मास्क लगाने की जानकारी दे इसे नाक और मुंह को पूरी तरह से ढके तथा कही पर भी न थुके और न ही कचरा फैके अन्यथा ऐसा करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माना व सजा का प्रविधान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निगरानी कमेटी के माध्यम से यह मालूम करे कि किसी को बुखार, सुखी खासी, सांस फुलने की समस्या आदि हो तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी जाये। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि कही-कही रास्ते में किसी स्थान पर कोई पुण्य कमाने वाला व्यक्ति हो तो वह रास्ते में जो लोग साईकिल या पैदल जाने वाले श्रमिको व गरीबो को समाजिक दूरी बनाते हुए फल, खाना आदि मुहैया कर सकता है। लोगों को बताया जाये कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है जरूरत सिर्फ चिकित्सकों की निर्देशों का पालन करना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना है। सभी अधिकारी जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नम्बर आदि नोट कर लें। कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कोरेना से सम्बन्धि अन्य जानकारियों व उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में टेलीमेडिडिस सेन्टर के चिकित्सकों से प्रतिदिन टेलीफोन के माध्यम से दी जा रही लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियों स सलाह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस, स्वास्थ्य टीम भी सयुक्त समन्जस्य बनाकर पोर्टल पर फीगर सही अपलोड कराये। इसके अलावा अस्थापना सुविधा व मैनपावर आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ करते हुए सक्रिय रखा जाये। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, सयुक्त निदेशक डा0 ए0के0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभिभावकों की समस्याओं का संज्ञान ले जिला प्रशासन : अरविन्द चौधरी


रायबरेली।। अखिल भारतीय संत गाडगे महासभा (संगम) के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चैधरी ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों का रवैया शर्मसार करने वाला है।  जहाँ देश एक ओर संकट के दौर से गुजर रहा है, लोग अन्न के एक-एक दाने को मोहताज हैं, पैसों के अभाव में बुजुर्गो की दवाईयाँ नहीं हो पा रही हैं, जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, तो वहीं विद्यालयों द्वारा फीस जमा करने को लेकर मोबाइलों पर आ रहे मैसेज जले में नमक का काम कर रहे हैं।  श्री चैधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रिएडमीशन के नाम पर अकूत सम्पत्ति बनाने वाले शिक्षण संस्थान मानवता की सारी हदें पार कर रहे हैं, मोबाइल पर मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले शिक्षण संस्थान के प्रबन्ध तन्त्र की सम्पत्तियों की जाँच कराया जाना आवश्यक है।  श्री चैधरी ने जनपद की न्यायप्रिय जिलाधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना से आग्रह किया कि आम जनमानस के हितों को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया जाए कि वह मार्च-2020 से जुलाई-2020 तक का शिक्षण शुल्क माफ किया जाए।  श्री चैधरी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने जो उदारता जनपदवासियों के समक्ष पेश की, वह प्रशंसनीय है एवं जनपद का प्रत्येक नागरिक उनका ऋणी हो गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से बचाने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान में सुगम कर्ताओं की भूमिका सराहनीय

पत्रकार एवं सुगम कर्ताओं का प्रयास एवं सहयोग किसी कोरोना फाइटर से कम नहीं


रायबरेली।।जनपद को वैश्विक कोरोना महामारी से बचाने के लिए जनपद के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय प्रयास कर आम जनमानस को घर पर रहे सुरक्षित रहें का संदेश देकर जागरूकता अभियान चलाया गया एक संरक्षक की भूमिका और मुखिया के रूप में जिलाधिकारी द्वारा जनपद को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किया गया है वही आम जनमानस के बीच लॉक डाउन का पालन करने आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करने के लिए जिला प्रशासन का संदेश घर-घर तक पहुंचाने में पत्रकार बंधुओं एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सक्रिय एवं सहयोगी शिक्षिकाएं सुगम करता टीम एवं टीम लीडर संयोजक की भूमिका में शिक्षक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन का प्रयास एवं सहयोग किसी कोरोना फाइटर्स से कम भूमिका नहीं रही जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने-अपने समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से आम जनमानस को बखूबी जागरूक करने का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया है वही विगत मार्च माह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय के कुशल संयोजन एवं नियोजन तथा सहयोग से जनपद के सभी विकास खंडों में विद्यालय स्तर पर सम्मानित सुगम करता टीम द्वारा पोस्टर रंगोली पपेट गीत स्लोगन एवं वीडियो संदेश के माध्यम से आम जनमानस जागरूक करने में जबरदस्त भूमिका निभाई गई है। श्री पांडे ने कहा कि जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं एवं मीना राजू मंच की सुगम करता टीम की भूमिका किसी भी कोरोना फाइटर्स से कम नहीं है सभी ने अपने अपने स्तर से जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों को आम जनमानस के बीच में ले जाने एवं उन्हें जागरूक बनाने में जबरदस्त सहयोग प्रदान किया गया है। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा जब तक देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा देश एवं प्रदेश को कोरोनावायरस से बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जाएंगे सभी सुगम कर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया गया है वहीं पर जनपद की जिलाधिकारी के अथक प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। जागरूकता टीम में विकासखंड बछरावां साजिया परवीन मंजू श्रीवास्तव श्रद्धा गौर दिव्या भटनागर ऊंचाहार से श्वेता शर्मा शमा बानो वर्षा मौर्य किरण गुप्ता खीरो राज दुलारी अमावा से काव्या शर्मा द्वारा आम जनमानस घर पर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें मस्त रहें एवं अपना एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करने का पोस्टर के माध्यम से दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदार रामकुमार ने दिया सभ्यता का परिचय


उन्नाव । ग्राम सरैया में कोटेदार राम कुमार ने राशन वितरण करते समय न केवल सोशल डिशटैंश का ध्यान रखा बल्कि लोगो को पूर्ण यूनिट राशन भी दिया लोगो ने बताया कि कोटेदार राम कुमार यहाँ रह रहे गरीबो के मशीहा बने हुए है तथा पर यूनिट 5 किलो चावल तथा पर राशन कार्ड 1 किलो चना भी दे रहे है यही नही जब से लॉक डाउन चल रहा है तब से लेकर अब तक लोगो का पूर्ण रूप से ख्याल रख रहे है अगर किसी गरीब बेसहारा के पास राशन कार्ड नही है तो उसे भी राशन उपलब्ध करा रहे है उसी बीच पहुचे अपूर्ति विभाग से परीक्षक पुनीत सिंह ने मौके का जायजा लिया और कोटेदार राम कुमार के कार्य की सहराना भी की।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिश्राना स्थित दुख हरण नाथ मंदिर समीप कुएं में गिरी बच्ची


लखीमपुर खीरी।। जनपद में मिश्राना स्थित दुख हरण नाथ मंदिर समीप कुएं में बच्ची गिर गई। बच्ची को निकालने में सदर कोतवाली पुलिस , फायर ब्रिगेड और स्थानीय नागरिकों की मदद से कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया वही बच्ची के पैर और सर में चोटें आई है। बेटी को गले लगाकर परिजन भावुक हो गए।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडाउन में मुक्त रसोई सिलेंडर गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं


शिवगढ,रायबरेली।। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को बांटे गए गैस सिलेंडर महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जहां क्षेत्र में पहले उज्जवला गैस की पात्र बी.पी.एल सूची की महिलाओं को लकड़ी के कण्डों में खाना बनाते व चूल्हा फूंकते हुए देखा जा सकता था और उनकी आंखों से आंसू व बीमारियों को भी देखा जा सकता था वही अमुक्त रसोई सिलेंडर मिलने के बाद खाना बनाने में बहुत सहूलियत मिलने लगी है।भाजपा नेत्री किरण तिवारी ने कहा जब से महिलाओं को उज्जवला गैस के योजनान्तर्गत नि:शुल्क गैस सिलेंडर मिले हैं तब से महिलाओं के लिए खाना बनाना आसान हो गया है। इस बारे में जब गरीब महिलाओं से बात की गई  तो उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के अधिक दाम उनकी पहुंच से काफी दूर थे।यदि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उज्जवला गैस योजना न चलाई होती तो गैस सिलेंडर में खाना बनाना उनके लिए किसी कल्पना से कम नहीं था।तरौजा गांव की रहने वाली उज्जवला गैस योजना की लाभार्थी राजवती, रूचि, सीमा,का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन माह के लिए गैस सिलेंडर मुफ्त करके बहुत अच्छा काम किया है यदि मोदी जी तीन महीने के लिए गैस सिलेंडर नि:शुल्क न करते तो, गरीब परिवार गैस सिलेंडर न भरवा पाते क्योंकि आज तक भरवा नहीं पाए हैं। लॉकडाउन की वजह से गरीब, बेसहारा एवं दिहाड़ी मजदूरों की हालत का आलम तो बहुत ही बुरा है। लाक डाउन में उनकी जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है ऐसे में सिलेंडर भरवा पाना तो दूर उनके लिये अपना व अपने परिवार का पेट भर पाना बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर लाकर उन्हें बाल पोषाहार आदि का वितरण तथा पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया


महराजगंज,रायबरेली।। नन्हे-मुन्ने बच्चों को कुपोषण से दूर रखने और उन्हें पढ़ाने, लिखाने, सजाने तथा संवारने का काम तो उन्हें बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा दिया ही गया था, लेकिन लंबे अरसे से यह काम करते-करते उन्होने बाल सेवा को अपना धर्म भी बना लिया है। गली मोहल्ले में खेलते बच्चों को पुचकार कर उन्हें टॉफी, बिस्किट जैसी चीजें खिलाना, उन्हें दुलारना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इस काम में वह ना जाति देखती हैं, ना पाति  ना मजहब सिर्फ और सिर्फ बच्चों में उन्हें भगवान का रूप दिखाई देता है। जी हां हम बात कर रहे हैं, समेकित बाल विकास परियोजना की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामकुमारी साहू की, जो आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर मोन तृतीय क्षेत्र से आंगनबाड़ी के तौर पर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि, संवाददाता द्वारा गांव में समाचार संकलन के लिए गया हुआ था, तो वहीं देखा कि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामकुमारी साहू ने अपने मकान के बरामदे में छोटे-छोटे 30, 40 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध बैठाकर अपने हाथों से सबके लिए खीर, पूड़ी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोस भी रही थी। जो नन्हे-मुन्ने खुद अपने हाथों खा नहीं सकते थे, उन्हें अपने हाथ से खिला भी रही थी और बच्चों के सिरों पर हाथ से सहला रही थी। ऐसा अपनत्व और ममता देखकर जब हमने उनसे बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि, उन्हें बच्चों से बहुत अधिक लगाव है। जब से वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में यहां तैनात हुई है और बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर लाकर उन्हें बाल पोषाहार आदि का वितरण तथा पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया है, तब से उनके मन में यह भाव समा गया है कि, बाल रूप भगवान का होता है, और उनके जीवन में धार्मिक विचारों का प्रवेश हो गया है, तथा बाल रूप भगवान की सेवा करने में उन्हें आलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। रामकुमारी साहू के बाल प्रेम को देखकर गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में उनकी इच्छा भी एक ममतामयी मां जैसी हो गई है, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है। वही गांव वालों का कहना है कि, जो सरकारी दायित्व रामकुमारी साहू को सौंपा गया है, उस पर वह सत प्रतिशत पालन करती है और अपनी ड्यूटी करने के उपरांत जो भी समय मिलता है, वह बच्चों की देखरेख सेवा सुश्रुषा में लगाती हैं। जिसके चलते वह काफी लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई हैं। वहीं ग्रामीणों में जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि, जबसे संपूर्ण लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से वह गुप्त रुप से निर्धन, जरुरतमंद लोगों के घरों में जाकर अन्न दान भी करती है, और जब कोई गरीब उनके घर सहायता के लिए आता है, तो वह खाली हाथ कभी भी वापस नहीं जाता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएचसी महराजगंज में अधिकारियों की उदासीनता के चलते सीएचसी परिसर में पेयजल की भारी समस्या


महराजगंज,रायबरेली।। इस समय जबकि कोरोना महामारी के चलते बाहर से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की भारी भीड़ मेडिकल चेकअप कराने के लिए सुबह से शाम तक सीएचसी महराजगंज परिसर में जुटी रहती है। तो वहीं अधिकारियों की उदासीनता के चलते सीएचसी परिसर में पेयजल की भारी समस्या है। यहां लगे सोलर वाटर पंप, इंडिया मार्का हैंड पंप के अलावा आरो का फिल्टर पानी सप्लाई से जुड़ा ना होने के कारण निसप्रयोज्य पड़ा हुआ है। बाहर से आए हुए रोगियों, तीमारदारों की बात तो दूर, अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों तक को पेयजल के लिए अस्पताल से बाहर निकल कर हैंडपंपों पर जाना पड़ रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। आपको बता दें कि, महराजगंज सीएचसी परिसर में लगभग 5000 लीटर के पानी की टंकी वाला सोलर वाटर पंप लगा हुआ है। जो विगत कई महीनों से काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा एक आरो प्लांट भी अस्पताल में लगा हुआ है, इसमें भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। इन दोनों के अलावा इंडिया मार्का हैंड पंप परिसर में लगा हुआ है। बताते हैं कि, इस हैंडपंप से पानी की जगह कीचड़ निकलता है। अब बात रही की पेयजल कहां से लाया जाए, इसके लिए कुछ कर्मचारी तो अपने साथ पर जल लाते हैं, तो वहीं कुछ अन्य लोग पेयजल के लिए एसबीआई शाखा के पास लगे हैंडपंप की ओर रुख करते हैं। जो सीएचसी से लगभग 200 मीटर दूर पड़ता है। विदित हो कि, इस समय गर्मी पूरे शबाब पर है। अस्पताल में संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण दूर-दूर से घर वापस लौटे प्रवासी अपना मेडिकल चेकअप कराने भारी तादात में सीएचसी पहुंच रहे हैं और अस्पताल में लंबी-लंबी कतारें लगती है। लगातार धूप में खड़े रहने के कारण प्यास लगने पर आखिर यह प्रवासी कहां पर पानी पिए। इस समस्या की ओर अभी तक ना तो किसी प्रशासनिक अधिकारी और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। इस बारे में जानकारी करने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भावेश कुमार ने बताया है कि, मामला सही है। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराया गया है। शीघ्र ही पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र