Translate

Monday, April 27, 2020

कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने लॉक डाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए और कल भी मौसमी बरसात होने के कारण मच्छरों को मारने के लिए विद्यालय प्रशासनिक भवन के बरामदा के वार्ड खिड़की इंडिया मार्क आनल शौचालय मुख्य द्वार एवं बाहर की नाली पेड़ पौधा फुलवारी में कैलाश सैनी के द्वारा  सैनिटाइज कराते हुए साथ ही सैनी मोहल्ला शिव मंदिर के द्वार एवं सामने सड़क किनारे नाली को भी सेनेटाइज किया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेमौसम आंधी बारिश होने से किसान अपने खेतों की ओर दौड़ कर फसल को बचाने में जुट गए


एटा। जिले में रविवार को दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया। बेमौसम आंधी-बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन किसानों की चिंताएं बढ़ा दीं। ऐसे में किसान अपने खेतों की ओर दौड़कर फसल को बचाने में जुट गए हैं। जलेसर, अवागढ़, राजा का रामपुर, अलीगंज, सकीट, मारहरा, मिरहची, सकीट, पिलुआ और निधौलीकलां आदि क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश पड़ने से किसान चिंतित हैं।दोपहर के बाद से रात तक आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रहीं। रविवार की शाम को अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

Sunday, April 26, 2020

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटायें जाने की सरकार से किसान नेता सोमवीर यादव ने की माँग



आगरा।। जिला में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जिले में मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। जितने भी लोगों को हॉटस्पॉट  और क्वारन्टीन किया गया है। वहां पर स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक दूरी का कोई ख्याल नही रखा है। भूसे की तरह से भर दिया है। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की तरह से कोई दवाओं की व्यवस्था नही है। एवँ साफ सफाई की कोई व्यवस्था नही की गई है। लोग कोरोना के बजाए भूख प्यास से मर रहे हैं। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गहरी नींद में सोये हुए हैं। जिला आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल बन्द पड़े हुए हैं। कोरोना के अलावा अन्य गम्भीर बीमारियों से आम जनता इलाज नहीं मिलने के कारण  तड़प-तड़प कर मर रही हैं। इस ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स का कोई ध्यान नहीं है। और आगरा के सभागार सरकारी अस्पतालो में डॉक्टर लापरवाह बने हुए हैं।  इसलिए किसान नेता सोमवीर यादव ने सरकार से माँग की है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों को जिला आगरा हटाया जाएगा। अगर ऐसे लापरवाह अधिकारियों को नहीं हटाया गया तो जिला आगरा चीन और इटली की तरह तबाह हो जायेगा। हम सभी किसान नेता श्यामसिंह चाहर, सोमबीर यादव,प्रदीप शर्मा, लाखन सिंह त्यागी, रामनिवास रघुवंशी, देवप्रकाश,मुकेश पाठक  दाताराम तोमर,आदि लोगों ने सरकार से लापरवाह अधिकारियों को हटाए जाने की माँग की है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला,दरोगा के सिर में आयी गंभीर चोट


आगरा। लोगों की सुरक्षा में दिन रात एक कर के जुटे पुलिसकर्मियों पर रविवार शाम यमुनापार क्षेत्र में एक बस्ती में हमला बोल दिया पथराव में दरोगा घायल हो गया है घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी छुट्टी हो गई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया की चौकी पर तैनात दरोगा विकास राणा रोजाना की तरह रविवार को क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कहने गए थे गश्त के दौरान शाहदरा चुंगी स्थित बघेल बस्ती में पहुंचे जहां पर कुछ लोगों ने भी लगा रखी थी जैसे ही दरोगा ने उन लोगों को घर पर जाने को कहा तो है दरोगा से उलझ गए जिसके बाद कुछ लोगों ने दरोगा विकास राणा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए इस दौरान दरोगा के सिर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गए साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए आगरा फिरोजाबाद रोड स्थित गोयल हॉस्पिटल में भर्ती कराया मामले की जानकारी मिलते ही थाना एत्माद्दौला एसएचओ उदय वीर सिंह मलिक फ़ोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए बताया गया है कि सिर में चोट आने के कारण उनके टांके भी आए हैं और उन्हें इलाज के बाद डॉक्टरों के द्वारा छुट्टी दे दी गई है वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


शिवगढ़,रायबरेली।। थाना शिवगढ रायबरेली थाना शिवगढ रायबरेली पुलिस टीम द्वारा 15.15 हजार रुपये ;कुल.45000 रुपये के 03 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 01 सैन्ट्रो कार व 01 अपाची वाइक व अन्य सामग्री वरामद.संक्षिप्त विवरण.पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रायबरेली व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्द कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 26/04/2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना शिवगढ श्री राकेश सिंह व हमराही पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के  वाहन की चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0.428/2020,धारा.3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बंधित 03 अभियुक्तों 1मोहम्मद सिरताज पुत्र मोहम्मद लुकमान निवासी रामपुर खास थाना शिवगढ रायबरेली 2 मोहम्मद सिरताज पुत्र मोहम्मद लुकमान निवासी रामपुर खास थाना शिवगढ रायबरेली मोहम्मद आलम कुरैसी पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जलालपुरधई थाना गदागंज रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से मौके पर ही 01 सैन्ट्रो कार व 01 अपाची वाइक व अन्य सामग्री वरामद  कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त वाँछित तीनों अभियुक्तों पर पूर्व में ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 15.15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिदिन सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन सेन्टर से चिकित्सक दें जानकारी


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन चिकित्साधिकारियों सरकारी व निजी को टेलीमेडिसिन सेन्टर के माध्यम से सामान्य मरीजों को सलाह व जानकारी देने के निर्देश दिये गये है उन निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा द्वारा जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने/आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराये जाने हेतु जनहित/जन सामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये राजकीय/निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की चार शिफ्टों में ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जिन चिकित्सकों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है वह निर्धारित समय के अनुसार सामान्य मरीजों को सही सलाह दें व लापरवाही व शिथिलता बरते पर कड़ी कार्यवाही भी करें।  टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय में फिजीशियन डा0 एस0के0 जैन 9415190269, आर्थो सर्जन डा0 भूपेन्द्र सिंह 9919670348, चेस्ट फिजीशियन डा0 बीरबल 9415954585, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 शिवकुमार 9455665752, फिजीशियन डा0 राजेश गुप्ता 9335436232, फिजीशियन डा0 बृजेश सिंह 9335463231 की ड्यूटी प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 तक समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय रायबरेली लगायी गयी है। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 सुमेधा रस्तोगी 9670759019, चेस्ट फिजीशियन डा0 डी0के0 मिश्रा 8840518426, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 राजेन्द्र शर्मा 9415034105, चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 यू0सी0 शर्मा 9415034305, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आशुतोष सिंह 9554433666, फिजीशियन डा0 सत्य प्रकाश 9415034986 की ड्यूटी 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे तक, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 गीता शर्मा 9415091202, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 सुधीर कुमार 8410843501, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 हेमन्त कुमार सिंह 9415034343, फिजीशियन डा0 ए0आर0 त्रिपाठी 9415034039, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 हिमानी रस्तोगी 9452080953, फिजीशियन डा0 डी0आर0 मौर्या 7618812037 की ड्यूटी अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक, आर्थो सर्जन डा0 डी0पी0 सरोज 7376170679, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 जी0एस0 वर्मा 9415003584, सर्जन डा0 जे0के0 लाल 9415743241, डेन्टिस्ट डा0 अपूर्वदत्त 9451765218, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 डी0एस0 चन्देल 9415034815, चेस्ट फिजीशियन डा0 के0पी0 वर्मा 9936657267 की ड्यूटी 04ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक की समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय रायबरेली लगायी गयी है। इच्छुक व्यक्ति/लाभार्थी द्वारा चिकित्सकों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एटा जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई गला काटकर हत्या की हो सीबीआई जांच : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा  की राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि एटा जिले में 5 लोगों की एक ही परिवार के सदस्यों की गला रेत कर हत्या करना बहुत ही दुखद  है। जनपद एटा की रहने वाली राजेश्वर प्रसाद  पचौरी उम्र 75 वर्ष दिव्या पचौरी उम्र 35 वर्ष आयुष  पचौरी उम्र 8 वर्ष बुलबुल उपाध्याय उम्र 10 वर्ष लालू 1 वर्ष गला काटकर हत्या कर दी गई यह घटना हमारी समाज में हृदय को छू लेने वाली घटना है राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है  इस घटना का जो भी दोषी है उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वह समाज के लिए रहने के लायक नहीं है इस घटना को  जिसने अंजाम दिया उसे जल्द गिरफ्तार  कर उसे  सख्त सजा दी जाए राष्ट्रीय सनातन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा जी राष्ट्रीय प्रभारी वेद प्रकाश पांडे जी रायबरेली जिला अध्यक्ष शिवम त्रिवेदी जी जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित जी प्रदेश सचिव चंदन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे कई पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की ऐसे दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के विभिन्न हिस्सों में पहुंची एस एस फाउंडेशन की टीम

माक्स,सेनेटाइजर,साबुन सहित खाद्य सामग्रियों का किया गया वितरण

हर परेशान व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी मदद करना प्राथमिकता : सूरज शुक्ल


रायबरेली।। कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए बराबर एस एस फाउंडेशन की टीम जनपद के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर लोगों को कच्चा खाद्यान,सेनेटाइजर ,माक्स साबुन,आदि का वितरण कर रही है। रविवार को जनपद के लालगंज,डलमऊ,ऊँचाहार में  एस एस फाउंडेशन की टीम ने पहुँच कर  माक्स  सेनेटाइजर,व खाद्यान का वितरण किया साथ लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी किया। नगर पंचायत डलमऊ की टीम ने टिकैत गंज,मोहल्ला तिरंगदाज ,शेरनदासपुर,मोहल्ला चौरासी, मोहल्ला खटिकाना में पहुंचकर माक्स ,सेनेटाइजर व साबुन वितरित कर लोगों को जागरूक किया। लालगंज टीम ने काली खेड़ा ,रामपुर ,बैसन खेड़ा पांडेय का पुरवा भीतर गांव आदि गांवों में मास्क वितरण किया। ऊँचाहार में एस एस फाउंडेशन व कवच समाजसेवी संस्था के संयुक्त प्रयास से  सरांय परसू,कोटिया चित्रा,जमुनापुर,आदि गांवों के पात्र व्यक्तियों में कच्चा खाद्यान वितरित किया। इस पूरे कार्यक्रम में डलमऊ से मोहित द्विवेदी,मेराज अली,छविनाथ यादव,धर्मेंद्र तिवारी ,लालगंज से रमा शंकर शुक्ल, मनोज पांडेय पवन कुमार गौतम प्रांजुल अग्निहोत्री व ऊँचाहार की संयुक्त टीम में सूरज शुक्ल, आरके सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव ,अंकित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे। समूह के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि हर पीड़ित परिवार तक पहुंच कर हम उसका दर्द बांटने की कोशिश में निरंतर लगे हैं साथ ही कोरोना से जंग लड़ने के लिए सभी को जागरूक भी कर रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस 43 व्यक्ति पाजिटिव, सम्पर्क आने वाले जनपद में 514 व्यक्तियों में 371 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव, 100 रिपोर्ट शेष


रायबरेली ।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के मोहल्ला खालीसहाट कोतवाली नगर, ग्राम थुलेण्डी थाना बछरावां, ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा, दर्जी मोहल्ला कस्बा ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी थाना ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया कस्बा सलोन को हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है संपूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइज कराया जा रहा है। नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 39 वाहन, राशन हेतु 29 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 77 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है।  कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के इमीडिएट एवं द्वितीय कांटेक्ट चिन्हाकन की कार्यवाही प्रचलित है। जनपद के हॉट-स्पॉटस चिन्हाकंन के आधार पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करायी जा रही है। जनपद से अब तक कुल 514 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव के 43 व्यक्ति पाये गये हैं एवं 371 निगेटिव पाए गए हैं तथा 100 रिपोर्ट अप्राप्त है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव के प्रथम और द्वितीय कांटेक्ट सहित आवश्यकतानुसार अब तक कुल 514 व्यक्तियों को कोरेंटाइन कराया जा चुका है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 154 गाडि़यों का चालान किया गया है, 39 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 आईपीसी के अंतर्गत 03 एफआईआर पंजीकृत की गयी हैं। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 120 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 2429 वाहनों का चालान किया गया है, 324 वाहन सीज किये गये हैं तथा 3,33,800 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है। लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर  निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल डिस्टेन्सिंग व लॉकडाउन का पालन करते हुए बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर करे : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेन्सिंग व लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाये तथा बचाव व राहत कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें तथा टीम भावना के साथ कार्यो को पूरा कर कोरोना को हराये। उन्होंने कहा कि कोरोना से राहत व बचाव के लिए सरकार व प्रशासन के पास किसी प्रकार की कोई कमी नही है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व समस्त एसडीएम व सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के भांति टीम भावना से कार्य करें उन्होंने कहा कि जनपद में मैन पॉवर की कोई कमी नही है। एल वन एक्टिव, पासिव इंटीट्यूशन, कोरेन्टाइन आदि बिन्दुओं पर प्रभावी रणनीति के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने परियोजना निर्देश को निर्देश दिये कि मा0 सांसद, विधायक, एमएलसी आदि द्वारा जो धन कोरोना से निपटने के लिए आपदा राहत में दिया गया है। उसको तत्काल सीएमओं से मिलकर सम्बन्धित चिकित्सीय कार्यो हेतु अवमुक्त कराये। उन्होंने सीएमओं से कहा कि वह नियामानुसार मांग पत्र के अनुरूप धन लेकर उसे कोरोना राहत व बचाव से सम्बन्धित कार्यो में खर्च करते हुए उसका उपयोग प्रमाण पत्र भी देते रहे। इसके अलावा जनपद को सेनेटाइजर का कार्य भी नगर पालिका/नगर पंचायत डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी आदि करवाते रहें। खान-पान, साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री व वस्तुओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही व व्यवस्थाओं को बेहतर भी बनाया जाये तथा सोशल डिस्टेस पूरी तरह से बना रहे। अनावश्यक लोग घरों से बाहर घुमते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बच्चों का बुजुर्गो का घरों से बाहर बिलकुल न निकलने दें। हॉट-स्पाट क्षेत्रों में सिर्फ पास धारकों को ही जैसे मेडिकल स्टाफ, सफाई-कर्मचारी, खाद्य सामाग्री को डोर-टू-डोर पहुचाने व पुलिस को ही जाने दिया जाये साथ उनसे समाजिक दूरी बनाये रखे। सेनेटाइजर व साबुन से बार.बार हाथों को धोए बात करते समय एक मीटर का फासला रखा जाये एवं मास्क से अपने मुंह ढकने सहित इस बीमारी से बचने के लिए बताया गये सभी निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाये। उन्होंने क्वांरटीन व हॉट-स्पाट में रहने वालों का कुशलक्षेम व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते रहे तथा समाजिक दूरी बनी रहे। समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद कर आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए तथा आवश्यक सामग्रियों को आम जनमानस के डोर टू डोर पहुचाए जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए कोरोना आपदा राहत एक्ट प्रबंधन के समस्त उपायों को सही तरीके से पालन करें। पूरी तरह से सतर्क व सुरक्षित रहें। डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वह गांव में जाकर साफ-सफाई कराये। डीआईओएस सभी विद्यालयों की सूची तैयार करे किस विद्यालय में कितने कमरे है बिजली-पानी व शौचालय की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई स्टाफ आदि दें। डीएसओं जिनके राशन कार्ड नही बने है उनकी राशन कार्ड नियमानुसार बनाये तथा कोटेदारों द्वारा राशन वितरण की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जिन कोटेदारों की घटतोली व युनिट के सापेक्ष राशन न देने आदि शिकायतों की जांच कर दोषी कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पीपीटी किट, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, डॉक्टर व स्टाफ की रहने व खाने-पीने के लिए समुचित व्यवस्था, अस्पताल, निजी अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। इस पर शासन स्तर पर धन की कोई कमी नही है। कोरोना के मरीज आने पर न घबराये और न ही मरीजों को घबराने दिया जाये। इस पर सोशल डिस्टेंसिंग व क्वारंटीन में रख कर शरीर का इमियुनिटी बढ़ाकर कोरोना पर बचाव करें। कोरोना के मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो डिस्चार्ज की संख्या बढ़े, बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया मास्क लगाए आदि व्यवस्थाएं को भी देख-रेख में सुनिश्चित करें। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ पर विशेष ध्यान दें उनके मनोबल में कमी ना रहे जब वे सुरक्षित रहेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे। कोरोना आपदा एक्ट प्रबंधन वह सरकार के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य योजना बनाकर राहत बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश है कि मेडिकल इन्फेक्शन को हर हाल में रोका जाना आवश्यक है। पीपीई, एन-95 मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त दवाये आदि की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। उन्होंने कहा जिलें में कोविड तथा नॉन-कोविड अस्पताल चिन्हित किये जाये कोरोना मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती तथा अन्य रोगों के उपचार हेतु मरीजों को नॉन कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि संक्रमण से बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जायें चिकित्सालयों में सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित रहें। हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन व होम डिलीवरी टीम ही जाये साथ ही लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हर हाल में किया जाये। निजी और सरकारी चिकित्सकों को टेलीमेडिसिन सेन्टर से जोड़ा जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे। इस मौके सयुक्त निदेशक डा0 ए0के0 सिंह एएसपी नित्यानन्द राय, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय आयुवैदिक अधिकारी डा0 अरूण कुरील आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र