कानपुर । सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का ये कहावत आपने सुनी होगी पर यहाँ कुछ तब्दील कर ले नगर निगम कानपुर के वार्ड नं बीस मे भाजपा से मिसेज पाण्डेय को जनता ने अपना अमूल्य वोट देकर पार्षद बनवाया समझने वाली बात यह है कि शासन द्वारा निर्देश जारी किये कि कोरोना लॉक डाउन के मद्दे नजर जरूरत मन्द गरीबों को भोजन मुहैय्या कराया जाए पर यह क्या पार्षद पति जिन्हे हनुमान पाण्डेय लोग कहते है उन्होंने अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बेहिचक पैकेट बनवाया और इतना ही नहीं जिस इलाके मे भोजन बांटा गया उन्ही गलियों मे गंदगी पर मोहल्लेवासियो झाडू भी लगवाई जिसका लोगो ने बुरा तो माना,पर किया भी क्या जा सकता है फिलहाल ऐसा पार्षद पति को करना चाहिये यह फैसला जनता पर है।
लालगंज,रायबरेली।। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के मद्देनजर अपने समर्थकों को अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा है कि दोस्तों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश संकट से गुजर रहा है।मानवता, गरीबों, कमजोरों, कामगारों, श्रमिकों, किसानों, रोज-कमाने खाने वालों पर गाज गिर गयी है। ऐसे में हमारे तमाम साथी, संगठन जो भी जिस स्तर पर राहत कार्यों में लगे हुए हैं मैं उनसे प्रेरित हूँ, उनको सलाम करता हूँ।आप सभी से अनुरोध करता हूँ, कि इस नाजुक वक्त में सभी तरह के मतभेद, मनभेद व वैचारिक भेद भुलाकर सकारात्मक रहे, अच्छा कार्य करने वाले लोगों की प्रशंसा करें उनकी फोटो डालकर शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन करें।यह समय किसी की खोट निकालने या आलोचना करने का नहीं है।सरकार व प्रशासन की मदद करें।लाकडाउन के दौरान सरकार व प्रशासन कद नियमों का सख्ती से पालन करें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। आप सभी के योगदान से प्रेरित होकर मैंने फैसला किया है जब तक लाकडाउन चलेगा, मैं पूरे दिन में सिर्फ एक टाइम भोजन करूँगा, ताकि एक वक्त का भोजन किसी मजबूर को मिल सके। इसके अलावा मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।
शिवगढ।। आपको बताते चले जहां एक और संपूर्ण भारत में इस समय गंभीर समस्या कोरोना पांव पसार चुका है शासन प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ इससे निपटने और इस को नाकाम बनाने की कोशिश में हर संभव प्रयासरत है इसी कड़ी में कुम्भी में टीम विजय सिंह से जुड़े युवा समाजसेवियों उत्तम सिंह सोनू त्रिवेदी एवं दुर्गेश त्रिवेदी ने अपने निजी खर्चे से और खुद श्रम करके गांव की गलियों में जाकर सैनिटाइजर और डिटाल की फागिंग की और गांव को कोरोना रहित बनाये रखने का संकल्प लिया। दवा का छिड़काव कर रहे युवाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग देश के जिम्मेदार नागरिक है इसलिए हम सरकारी मदद का इंतजार नहीं कर सकते और स्वयं अपने गांव के निवासियों की स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस तरह की व्यवस्था कर रहे हैं।गांव के निवासियों ने युवाओं के इस पहल की पुरजोर सराहना की।
रायबरेली। जनपद में एस.के.भगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ लाॅकडाउन के मद्देनजर जनपद रायबरेली का भ्रमण करते हुए थाना हरचंदपुर व रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा COVID-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी हिदायत दी गयी ।
डीह,रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर गाँव मे कोरोना वायरस की महामारी के चलते दूसरे शहरों से गाँव आये करीब 55 लोगों को उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में क्वारंटीन किया गया।जिन्हें जगदीशपुर निवासी समाजसेवी अमित श्रीवास्तव के सौजन्य से व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि के नेतृत्व में गुरुवार को सभी 55 लोगों को एक एक गमछा व डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।समाजसेवी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जितने दिन तक गाँव के परदेसी यहाँ रहेंगे उतने दिन उन्हें प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को 100 ग्राम चना सुबह नास्ता के लिए उनकी तरफ से दिया जाएगा।वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष(मुरारका गुट) श्रवण कुमार अग्रहरि ने कहा आपदा के वक्त गरीबों जरूरतमंदो की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है।जिसमें लोगों को बढ़ चढ़ कर मदद करना चाहिये।इस अवसर पर शंकर सिंह ,उपनिरीक्षक संतोष यादव,ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर गुप्ता, जितेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधि,हेड कांस्टेबल कैलास सिंह, प्रदीप यादव , अरविन्द पासी, भोला पासी ,राहुल मिश्रा, सोनू श्रीवास्तव,वीरेंद्र भारती सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
नसीराबाद, रायबरेली।। करोना वायरस गंभीर जैसी बीमारी के चलते योगी सरकार प्रदेश से आए लोगों को जिला अधिकारी द्वारा गांव के ग्राम प्रधान समेत छोटे अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि बाहर से आए लोगों को अपनी-अपनी ग्राम सभाओं के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्र में खाना-पीना से लेकर लेटने तक की पूरी व्यवस्था की जाए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान समेत अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय पुलिस भी रात दिन पूरी व्यवस्था करवाने में लगी हुई है परंतु प्रदेश से आए कुछ व्यक्तियों ने करोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को मजाक बनाते हुए प्राथमिक विद्यालयों में ना जाकर केवल अपने घरों के अंदर घुसकर छुपे बैठे हुए हैं थानाध्यक्ष नसीराबाद रविन्द्र सोनकर द्वारा बाहर से आए लोगों से बार बार निवेदन करने पर भी कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने घरों के अंदर छुपे बैठे हैं और सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है जिस पर थाना अध्यक्ष नसीराबाद ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से 18 लोगों पर एफ आई आर दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की है यही नहीं थानाध्यक्ष ने कहां है कि जो जो प्रदेश से आए हैं प्राथमिक विद्यालय में रहने के लिए तैयार नहीं है उन सभी लोगों पर भी एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी थाना अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मेडिकल परीक्षण ना हो जाए तब तक प्रदेश से आए लोग अपने ग्राम सभा के स्थित प्राथमिक विद्यालय में ही रहकर खाना खाकर रात दिन बिताएं अन्यथा एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीह,रायबरेली।। जहाँ एक तरफ कोरोना की महामारी पूरे देश मे फैली है और पूरा देश इस महामारी का दंश झेल रहा है काम काज सब बंद हो गया है और बड़े बड़े नेता और अधिकारी जनता को बचाने के लिए दिन रात एक किये हुए है वहीं कुछ भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं इस महामारी में जनता को मुफ्त में देने के लिए आये राशन को कुछ कोटेदार हजम करने में जुटे हुए हैं एक ऐसा ही मामला डीह विकास खण्ड के रायपुर टोडी का सामने आया है जहां कोटेदार ने वितरण के पहले ही आधे से ज्यादा राशन ठिकाने लगा दिया है
प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत की
डीह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकायत पर वितरण शुरू होने से पहले पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर स्टाफ चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को पास के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की।
आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुँची
ग्राम पंचायत रायपुरटोडी के प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने आपूर्ति विभाग को शिकायत की कि रायपुरटोडी कोटेदार जमुना प्रसाद द्वारा आज खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों में किया जाना है लेकिन मौके पर खाद्यान्न गोदाम में कम है जिस पर पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा की टीम ने कोटेदार जमुना प्रसाद का स्टाक चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को विरनावाँ गांव के कोटेदार श्याम लाल के सुपुर्द कर दिया एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू की पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि कोटे की जांच में खाद्यान्न कम पाया गया है जिसमें खाद्यान्न को विरनावां के कोटेदार को सुपुर्द किया गया है एवं कोटेदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिये पत्र लिखा गया है और जाँच उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ।इसके पूर्व भी हो चुकी है कोटेदार की शिकायत सूत्रों के मुताबिक कोटेदार के विरुद्ध पूर्व में भी शिकायत मिली है लेकिन जिम्मेदारों से साठ गाँठ करके गरीबों का निवाला डकारा जा रहा है पूर्ति निरीक्षक ने बताया की इनकी कई शिकायतें और मिली है जिनकी जांच की जा रही है जाँच पूरी होने जे बाद कार्यवाही की जाएगी ।इस बाबत जब कोटेदार से बात की गयी तो कोटेदार का कहना है कि महामारी होने के कारण गरीबों और मजदूरों के काम काज बन्द हो गये हैं और जिनके पास खाने के लिए राशन नही था उनको राशन पहले ही दे दिया गया और फिंगर वितरण शुरू होने के बाद लगवा लिया जाएगा ।
आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पत्नी ने अपने पति की गला रेत कर हत्या कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं घटना की जांच की जा रही है।। मामला दरअसल एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के थाना बरहन के गांव खांडा का है जहां के निवासी विक्रम पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष की शादी 4 वर्ष पूर्व रानी से हुई थी। विक्रम नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है तो वही घर पर पत्नी के साथ एक 2 वर्ष का पुत्र रहता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम की पत्नी के अवैध संबंध किसी युवक से थे जिसके चलते आए दिन विक्रम से उसकी तनातनी होने लगी के बाद आज विक्रम की पत्नी ने हसिया से विक्रम का गला रेत दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक विक्रम रिश्तेदार राजेश ने बताया कि विक्रम के मृत शरीर पर गले पर गहरे चोट के निशान हैं। थाना बरहन पुलिस विक्रम की पत्नी को पूछताछ के लिए थाना बरहन ले गई जहां उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है तो वहीं थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है।
डलमऊ,रायबरेली।। मुश्किल के इस घड़ी में दैनिक दिहाड़ी करके जीवन यापन करने वाले उन परिवारों को खाने पीने की कोई दिक्कत ना हो ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कटघर शिशुपाल सिंह प्रतिदिन लंच पैकेट वितरित कर रहे हैं। वह डलमऊ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर लंच पैकेट वितरित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि मुश्किल के इस घड़ी में वह जरूरतमंद लोगों से अपील करना चाहते हैं यदि इलाके में कोई भी जरूरतमंद हो तत्काल उनसे संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा इलाके में खाने-पीने की समस्या ना रहे इसके लिए वह खुद भी प्रश्न कर रहे हैं साथ में अन्य लोगों से भी अपेक्षा करते हैं कि वह भी सामने आए और अपने आसपास रह रहे जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करें यही समय है जब इंसानियत को एकता में पिरोया जाएगा और इस कठोर समय से हम लोग वापस निकलेंगे कोरोना को हर हाल में हराना है।
डलमऊ,रायबरेली ।। इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही है, ऐसे लोग इंसानियत की मिसाल है जी हां हम बात कर रहे है जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल व प्रदेश महासचिव जितेंद्र जायसवाल की जो हर मुसीबत के मोड़ पर परेसान लोगो की मदद करते आपको दिख जाएंगे। विदेशों से आकर भारत में कई राज्यों में अपनी दस्तक दे चुके कोविड 19 ने उत्तर प्रदेश में तेजी से लोगो को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन यसस्वी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किया जा चुका है। कुछ दिन गुजरने के पश्चात मजदूर ,बेसहारा ,दिव्यांग, आश्रित,आदि लोग खाने के लिए राशन आदि सामग्री के लिए परेशान हो रहे है जिसपर डलमऊ कस्बा सहित अन्य स्थानों में ऐसे लोगो को भोजन देने के लिए जायसवाल युवा मंच रायबरेली ने अपनी समस्त नगर इकाइयों को आगे आने के लिए आवाहन करने वाले जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल व जितेंद्र जायसवाल ने डलमऊ नगर पंचायत के वार्डों में जरुरत मंद लोगो को चिन्हित कर उन्हें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो बृजेंद्र जायसवाल, जिला कोषाअध्यक्ष पवन जायसवाल, जिलाउपाध्यक्ष, जिलाकार्यकारिणी ऋषभ जायसवाल के सहयोग से भोजन, सब्जी फल आदि वितरित करवाये। सभी लोगो से लॉकडाउन में सहयोग,सोशल डिस्टैंसिंग,तथा सेनेटाइजर के साथ साथ मास्क के उपयोग करने एवं जिला प्रशासन ,तहसील प्रशासन,व नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की।