Translate

Tuesday, February 18, 2020

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 76,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप


लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र प्रत्यूष यादव को अमेरिका की प्रतिष्ठित आॅगस्टाना यूनिवर्सिटी द्वारा चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के लिए 76,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है, जिनकी कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की बदौलत विद्यालय के छात्र शिक्षा जगत में नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 62 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

ब्यूरो समाचार लखनऊ 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में 15 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के स्पोर्ट्स छात्रावास में प्रवेश हेतु


शाहजहाँपुर।। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में 15 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के स्पोर्ट्स छात्रावास में प्रवेश हेतु क्रिकेट एथेलिटिक्स, बैडमिन्टन एवं कबड्डी खेलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स को आयोजित किये गये। उक्त चयन ट्रायल्स में प्रतिभागियों के बीच 800 मीटर एवं 100 मीटन की रेस शटल रन, ब्राड जम्प एवं मेडीसिन बाॅल थ्रो आदि करवाये गये। उक्त ट्रायल्स में क्रिकेट के 22 बालक, कबड्डी के 02 बालक व 01 बालिका, एथेलिटिक्स में 11 बालक व 02 बालिकाओं एवं बैडमिन्टन में 01 बालिका ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगी। उक्त ट्रायल्स क्रीड़ाधिकारी श्री जितेन्द्र भगत द्वारा लिया गया। ट्रायल्स के दौरान श्री पंकज कुमार, श्री पुनीत कुमार व अन्य कार्यालय स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला,माटी शिल्प कारीगरों को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत चालित कुम्हारी चाॅक (टूल किट्स) का वितरण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला,माटी शिल्प कारीगरों को कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत चालित कुम्हारी चाॅक (टूल किट्स) का वितरण किया गया।जनपद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 26 माटी कला कारीगरों को टूल किट्स वितरित किये जाने का लक्ष्य है। लाभार्थियों का चयन निर्धारित चयन समिति द्वारा किया जा चुका है। 05 टूूल किट्स प्राप्त हो गयी है जिनका वितरण चयनित कारीगरों को कार्यक्रम में किया गया शेष 21 टूल किट्स (कुम्हारी चाॅक) शीघ्र ही प्राप्त होने की सम्भावना है जिनका वितरण प्राप्त होने के तत्काल बाद चयनित लाभार्थियों को किया जायेगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एक वंचित और वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे। वांछित और वारंटी अभियान के अंतर्गत थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा वारंटी बाबूराम पुत्र लिकखा निवासी राछैला वाजिदपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह सोनवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने मॉनीटरिंग सेल से देखे परीक्षा केंद्र

डीआईओएस कार्यालय में बनाये गये माॅनीटरिंग सेल का जायजा लेनें पहुंचे डीएम


लखीमपुर खीरी ।। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की वीडियो मॉनीटरिंग सेल कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने दूरदराज के परीक्षा केन्द्रों की क्रियाशीलता के साथ देखा कि परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को परखा।डीएम ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान वह परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के साथ मॉनीटिग सेल में पहुंचकर भी 128 परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों को देखेंगे। डीआईओएस डाॅ. आरके जायसवाल ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 128 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरों व राउटर के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने मॉनीटरिग सेल से जोड़ें गए हैं। अधिकारी व शिक्षक मानीटरिग सेल से परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. अमरेश कुमार को मानीटरिग सेल का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में चार कंप्यूटर सिस्टम, दो एलसीडी लगाई गई है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने परीक्षा कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीआईओएस ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 09 जोनल मजिस्ट्रेट व 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है। जनपद में कुल 128 परीक्षा केन्द्रों में 08 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व 02 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये है। बोर्ड परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए संवेदनशील/अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर उक्त के अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। 


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सम्पूर्णानगर का किया गया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना सम्पूर्णानगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल व वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा थाने पर आने वाले पीड़ित और शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीजों की भीड़ के साथ संपन्न हुआ अस्पताल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सैकड़ों मरीजों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ

आगरा।। शिरोमणि अस्पताल बालूगंज स्थित 19 अजमेर रोड (इलाहाबाद बैंक के पास) पर वरिष्ठ डॉ अशोक शिरोमणि, डॉ अमोल शिरोमणि एमबीबीएस, एमएस, ईएनटी, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ (पूर्व चिकित्सक एसएन मेडीकल कॉलेज,आगरा,बी एल हॉस्पीटल, न्यू दिल्ली तथा डॉ नमिता शिरोमणि एमबीबीएस, डीजीओ स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ (पूर्व चिकित्सक फातिमा हॉस्पीटल, लखनऊ) के नेतृत्व में एक निःशुल्क चिकित्सा महाशिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नाक,कान व गला तथा समस्त स्त्री रोग के मरीजों को सम्बन्धित बीमारियों का निःशुल्क परामर्श व परीक्षण डॉ अमोल शिरोमणि व डॉ0 नमिता शिरोमणि द्वारा दिया गया। इसी के साथ कैम्प में पंजीकरण कराने वाले मरीजों की खून की जाँच नामालूम दरों पर एवं ऑपरेशन रियायती दरों पर किया गया । डॉ अमोल शिरोमणि तथा डॉ नमिता शिरोमणि ने बताया की शिविर में गंभीर रोगों जैसे कैंसर,सर्वाइकल कैंसर आदि के मरीज भी निःशुल्क देखे गये साथ ही उनको दवायें भी मुफ्त भी दी गई। उन्होंने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 अशोक शिरोमणि करीब 50 बर्षों से गरीब मरीजों की निःशुल्क सेवा करते आ रहे हैं तथा परामर्श के साथ-साथ उनको दवायें भी मुफ्त में दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल पर शहरवासियों का जो विश्वास बना हुआ है, उसे बनाये रखने का भरकश प्रयास करते रहते है कि हम उस पर खरा उतरते रहें। साथ ही बताया कि आज के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली जिसमे सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया गया।
                                                                              आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 17, 2020

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों की उड़ा रहे हैं ठग धड़ल्ले से धज्जियां

ताज नगरी में देशी-विदेशी सैलानियों को ठगने का सिलसिला कैंट स्टेशन से शुरू हो जाता है 


आगरा।। पर्यटन विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन ताज नगरी में कदम रखते ही देशी-विदेशी सैलानी ठगों के द्वारा ठगे जाते हैं संज्ञान लेते हुए सीएम भी रोक लगाने का निर्देश दे चुके हैं परंतु प्रशासनिक अधिकारीयो की लापरवाहीयों के चलते सभी निर्देशो पर लगा दिया है पलीता आपको बता दें कि कैंट स्टेशन से शुरू हो जाता है इन ठगों का प्रकोप कहीं ना कहीं इनकी नजर सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक दिल्ली से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले देसी विदेशी पर्यटकों पर नजर रहती है और आए दिन टैक्सी का ऑफर दिया जाता है खाने पीने का ऑफर दिया जाता है इस तरह से इनको ठगने का काम करते हैं आपको बता दें कि गाइडों ने शिल्पग्राम में तो अपना वोट भी लगा रखा है घुमाने का सैर कराने का और उन्होंने फीस भी लिखवा रखी है जबकि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा पाठकों के लिए अलग से फीस निर्धारित करने का प्रावधान भी है परंतु अपने लोग लालच के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं कहीं-कहीं तो सैलानी के तैयार ना होने पर उनके साथ अभद्रता तक का मामला भी प्रकाश में आया है परंतु विभाग ने इन लोगो के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद कारतूस 315 बोर के साथ 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना तिकुनिया पुलिस को चेकिंग के दौरान ग्राम नानकपुर मझरापूरब से शातिर अभियुक्त प्रीतम सिंह उर्फ सतराना पुत्र अरुण सिंह नि० ग्राम नानकपुर मझरा पूरब थाना तिकुनिया जनपद खीरी के पास से  01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना तिकुनिया पर धारा  3/25 आर्म्स एक्ट. का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व से भी कई गंभीर अपराधों के मुकदमें पंजीकृत हैं।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ सुनील उपाध्याय ने बोर्ड एग्जाम के लिए दिये गुरु मंत्र


आगरा।। आप्टा ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद व संकल्प दिवस का रविवार को आयोजन किया गया, जिसमें आप्टा के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम सॉल्व करने के टिप्स दिए साथ ही उन्हें अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया।आप्टा  के संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड में अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़ें जिसके बाद जिस प्रश्न का जवाब आपको पहले आता है उसका उत्तर लिखें। उत्तर लिखते समय  वर्ड लिमिट का विशेष ध्यान रखें। साथ ही प्रश्नों के क्रम भी एकदम सही डालें अगर आप किसी भी क्रम को ऊपर नीचे करते हैं तो एग्जामिनर आपके नंबर काट सकता है। यदि लिखते समय पेज के लास्ट में कुछ जगह ही  है तो नए प्रश्न का उत्तर नये पेज से शुरू करें। अगर कोई आंसर गलत हो जाता है तो उसे एक सीधी लाइन खींच कर काट दें ज्यादा काट पीट ना करें। सबसे महत्वपूर्ण  बात है कि सभी प्रश्नों के आंसर लिखना। ऐसे में समय का विशेष ध्यान रखें। उत्तर लिखते समय जवाब स्पष्ट और सटीक होना चाहिए। आप्टा अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने  कहां की अंको को जीवन का आधार मत बनाएं हर छात्र अलग होता है हालांकि सभी  विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्ण तैयारी के साथ देनी चाहिए। अंकुर जैन ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा  विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देनी चाहिए क्योंकि तनाव में परीक्षा देने जाएंगे तो परिणाम वैसा नहीं होगा जैसा आपको मिलना चाहिए। कार्यक्रम में आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, अनिल उपाध्याय, नितिन गौर,आनंद, आदि उपस्थित रहे।                                                                                                                      आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र