Translate

Thursday, December 12, 2019

सरकार की कन्या सुमंगला योजना बनी ठगो की अवैध कमाई का जरिया



लखीमपुर-खीरी।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा कन्याओं के लिए चलाई गई महत्वाकांक्षी सुमंगला योजना के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ठग सक्रिय होकर लोगों को गुमराह करके मोटी कमाई का जरिया बनाये हुए है। गांजर क्षेत्र में शिक्षा का अभाव होने से लोग इन ठगों के झांसे में फंसकर अपनी खून-पसीने की कमाई लुटाने को मजबूर है। वहीं क्षेत्र के बाल विकास पुष्टाहार विभाग व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने भी माना कि क्षेत्र लोगों को गुमराह करके लुटा जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया सहित आस पड़ोस के गांवों में इन दिनों कुछ सहज जनसेवा केंद्रों व कम्प्यूटर सेंटरों पर शासन द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना सुमंगला कन्या योजना के तहत नियमों के विपरीत रजिस्ट्रेशन करने की बाढ़ आ गयी है। इस रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को गुमराह करके 200 से 300 रुपये व अन्य योजनाओं में 500 रुपये तक की वसूली खुलेआम की जा रही है। जबकि इस योजना के तहत जिम्मेदारों का कहना इसके विपरीत है। इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया प्रभारी डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि जिन कन्याओं का जन्म एक अप्रैल 2019 को व उसके बाद हुआ है तथा घर में दो बच्चे व जुड़वा होने पर तीन कन्याओं को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन इन सेंटरों पर सुमंगला योजना के नाम पर कमाई करने के लालच में इसके विपरीत किसी भी उम्र की एवं एक ही परिवार में चार-चार कन्याओं के भी रजिस्ट्रेशन करके 200 से 300 रुपये वसूले जा रहे है, जो पूर्णयतया गलत है।वहीं इस बाबत सीडीपीओ ईसानगर ने बताया कि मुझे भी कम्प्यूटर सेंटरों पर सुमंगला कन्या योजना के नाम पर लोगों को गुमराह कर ठगी करने की सूचना मिल रही है जो पूर्ण रूप से गलत है। इस योजना का जिन कन्याओं को लाभ मिलना चाहिए उसके लिए लोगों को गांव-गांव में जागरूक करने की जरूरत है। फिलहाल कुछ भी हो शासन द्वारा चलाई जा रही। इसके साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी कम्प्यूटर सेंटर मालिक लोगों को गुमराह करके 100 रुपये से 500 रुपये तक रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 11, 2019

महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने घर- घर जाकर चलाया जागरूकता अभियान


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव व  घर घर जाकर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर महिला जागरूकता अभियान चलाया गया।  इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 181,112, 1090 एवं महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक   जानकारी मुहैया कराई गई। जिसमें बताया गया कि महिलाओं कभी भी अगर अपना उत्पीड़न होता दिखा तो वह उक्त टोल फ्री नंबरों पर शिकायत दर्ज कराकर नि: संकोच निर्भीक होकर सरल न्याय पा सकती है। साथ ही स्कूल की छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी किए नंबरों के बारे में जानकारी दी गई तथा पम्पलेट्स भी दिए।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खड़े ट्रक से तेल चुराते तीन युवक पुलिस ने धरे


बिलारी,मुरादाबाद।। ट्रक टैंकर आदि में से तेल चुराने वाले युवकों को कुछ लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। सहसपुर निवासी शाहनवाज की ओर से बिलारी कोतवाली में लिखाई गई रिपोर्ट में बरेली के बारादरी निवासी नदीम प्रेमपाल बा  शो भी पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनके कब्जे से एक कार 1 कैन तेल से भरी हुई और 8 खाली प्लास्टिक की कैन मिली हैं सभी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शाहनवाज ने कहा कि 9 दिसंबर की रात 11:00 बजे सभी लोग घर में सो रहे थे तभी हाईवे किनारे हमारे घर के बाहर खड़े ट्रक से कुछ लोगों की आवाज सुनी तो देखा कि हमारे ट्रक से कुछ लोग तेल निकाल रहे हैं लोगों को इकट्ठा कर आरोपियों को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि यह लोग बरेली रामपुर बदायूं मुरादाबाद आदि स्थानों पर हलक ट्रक और टैंकर से तेल चोरी करके कैन में भरकर ले जाते हैं।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार समाज कल्याण समिति के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी का मोहम्मदी आगमन पर पत्रकारों ने फूल व मालाओं से किया भव्य स्वागत


लखीमपुर खीरी। पत्रकार हित में कार्यरत पत्रकार समाज कल्याण समिति(रजि.)के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी का मोहम्मदी आगमन पर पत्रकारों ने फूल व मालाओं से  भव्य स्वागत किया उनके साथ में प्रदेश महासचिव पंकज बघेल व आशीष वर्मा भी मौजूद थे। उसके बाद मोहम्मदी नगर पालिका परिषद के सभागार में श्री बघेल जी ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य करें तथा संगठन को मजबूत करें संगठन से ही शक्ति है उन्होंने कहा कि संगठन का काम पत्रकारों के हितों की रक्षा करना व हर संभव मदद करना है। श्री बघेल जी ने जिला प्रभारी डॉ जर्रार खां को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके बाद वे गोला के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, तहसील मोहम्मदी अध्यक्ष संजय राठौर, समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर,नगर अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष मो.आसिफ (शीबू) सिद्दीकी, अतुल मिश्रा,दिनेश सिंह सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव,शानू खां,विनय कुमार गौतम,शिवम दिक्षित, क्रिश कुमार,कमलेश तिवारी,मो. इलियास,पुष्पेंद्र पाल,रविंद्र यादव, शुभम,जावेद खान,शमशाद खान,रामकुमार कश्यप,देवेंद्र मिश्रा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आक्रोशित किसानों ने कमला टॉकीज चौराहे पर गन्ने के भुगतान को लेकर किया जाम


लखीमपुर खीरी।। योगी सरकार द्वारा पंद्रह दिन में गन्ने का भुगतान का दावा फेल होता नजर आ रहा है क्योंकि मिल मालिकों द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान नही मिल रहा है।जिस बात को लेकर किसानों ने गन्ना भुगतान को लेकर आक्रोश में आकर कमल टाकीज चौराहे पर जाम लगाया। चौराहे पर जाम लगे होने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा वही आक्रोशित किसान बजाज चीनी मिल मालिक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे,मौके पर भारी मात्रा पुलिस बल मौजूद।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति किया जागरूक


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहुरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में "मानवाधिकारों के लिए युवा आगे आएं" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के मूल अधिकारों था अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा हमारा सबसे बड़ा मौलिक अधिकार है यदि हम शिक्षित होंगे तभी हम आप के मूल अधिकारों को जानकर सही पालन कर सकते हैं ,बताया कि 1948 में सयुक्तं राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर इस दिवस को मनाने की शुरुआत की भारत में 28 सितम्बर 1993 से मानवधिकार कानून अमल में आया और 12 अक्टूबर 1993 को भारत ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गठित किया इस अवसर पर मुख रूप से मुनेश पाल सिंह, शंकर लाल ,आविद हुसैन,प्रदीप कुमार, मनोज कुमार,सुशांत सागर  शुमेर मलिक, अजीत सागर, माजिद अली, गौरव सागर ,आदित्य राघव ,नैतिक राघव ,अनमोल चौहान रजनी कुमारी ,दीक्षा कुमारी सीता कश्यप ,कुसुम लता ,रखी गौस्वामी ,सपना मलिक ,खुसबू गौस्वामी ,आदि ने सहभागिता की।


बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसबी ने पकड़ी पांच कुंतल चाइनीज मटर, कस्टम अधिकारी को किया सुपुर्द

एसएसबी ने पकड़े गए सामान का एक लाख चालीस हजार रूपए का सीजर बनाकर कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया 

लखीमपुर-खीरी।। मिर्चिया कंपनी एसएसबी ने पिलर संख्या 767 के पास भारतीय क्षेत्र में दो बाइक, दो साइकिल व पांच कुंतल चाइनीज मटर को सीज किया है। एसएसबी ने पकड़े गए सामान का एक लाख चालीस हजार रूपए का सीजर बनाकर कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया है। 39 वीं वाहिनी के उपकमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 767 के नजदीक से कुछ अवैध सामान भारतीय क्षेत्र में आ सकता है। कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी कमांडर उपनिरीक्षक राजीव बरुआ को उक्त जानकारी दी। पूरी पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत ही पिलर संख्या 767 की ओर रवाना हुई। यहां दो बाइक और दो साईकिल पर बोरे लादकर तस्कर भारतीय क्षेत्र में आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोका गया तो वह अपने को घिरता देख सामान, बाइकें व साइकिलें छोड़कर जंगल के रास्ते नेपाल भाग निकले। बता दें कि पकड़े गए सामान को चेक किया गया तो उसमें 14 बोरा चाइनीज मटर लगभग पांच कुंतल बरामद हुई। जिसे बाद में कागजी कार्रवाई के बाद कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद सामान की कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार आंकी गई है।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी से मां और भाई को चकमा देकर प्रेमी के साथ हुई फराहर बेटी


लखीमपुर-खीरी।। थाना कोतवाली मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर की 20 वर्षीय मोनी अपनी अनपढ़ मां और भाई को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ हुई फराहर परिजनों पर पढ़ी लिखीं बिटिया का टुटा कहर मां,पिता और बहनोई ने जिम्मेदारों से गलायी न्याय की गुहार बदकिस्मती हाथ लगी वही जिम्मेदार संतुष्टि नहीं दिला पा रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी एच सी पिहानी मे रेबीज इजेक्शन के एवज मे मरीजो से रूपया वसूला जाता है ‌

                                          

हरदोई  । मरीजों से खुलेआम कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगवाने को लेकर ₹20 रुपए  मरीज से बतौर घूस लिया जाता हैं । शासन और प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है विभागी सूत्रो की माने तो रेबीज नि:शुल्क लगाया जाना चाहिये लोगो ने कई बार विभागी अधिकारियो को शिकायत भी की पर कोई ध्यान नही दिया जाता है। मरीज अपनी जान बचा ने के लिए ₹20 रुपया क्या हजारों रुपए खर्च कर देता है चाहे वह अपना मकान या अपना जमीन बेच इलाज कर आया हूं डॉक्टरों को अपने पैसे से मतलब है इससे मरीज अगर पैसा नहीं देता है तो डॉक्टर लोग उससे क्या कहते हैं इंजेक्शन हमारे पास नहीं है मरीज मजबूर होकर पैसा देता है डॉक्टर साहब और यहां के चपरासी खुलेआम गोरख धंधा चला रहे हैं देखना है की उत्तर प्रदेश शासन इस तरफ कोई ध्यान देता है या नहीं 

ताहिर जिला संवाददाता हरदोई
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का किया औचक निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह  एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं के हाॅस्टल में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। टाॅयलेट में गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस टाॅयलेट की सफाई की जाए। छात्राओं के आवास कक्षों में सफाई देखी, जो संतोषजनक मिली।श्री सिंह ने छात्राओं से पूँछा कि एक कमरे में कितने लोग मिलकर रहती हो। जिस पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि एक कमरे में तीन लोग मिलकर रहते हैं। छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि तीनों लोगों द्वारा अपना-अपना भोजन अलग-अलग पकाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपस में मिलकर एक साथ अपना भोजन पकायें। ताकि ईंधन की बचत होने के साथ-साथ पाॅकेट मनी की भी बचत हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी ली और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि किसी महिला डाॅक्टर द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करायें। छात्राओं द्वारा हाॅस्टल में एक टी0वी0 लगवाने की बात कही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त की आवश्यकता को देखकर टी0वी0 की व्यवस्था की जाए। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई के सम्बन्ध में बात की। छात्राओं द्वारा आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, पी0सी0एस0 आदि की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिस फील्ड में आप जाना चाहती हो उसकी तैयारी करें। सफलता का एक मंत्र है एकाग्र मन से पढ़ाई करना। पुसिल अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने छात्राओ से जानकारी की कि कालेज जाते समय किसी व्यक्ति द्वारा परेशान तो नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी द्वारा परेशान किया जाए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक फोटो व कमेंटमेन्ट न करें। अगर किसी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान किया जाता है की भी सूचना पुलिस को दे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0आर0पी0रावत, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह0 जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सुमन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र