लखीमपुर-खीरी।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा कन्याओं के लिए चलाई गई महत्वाकांक्षी सुमंगला योजना के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ठग सक्रिय होकर लोगों को गुमराह करके मोटी कमाई का जरिया बनाये हुए है। गांजर क्षेत्र में शिक्षा का अभाव होने से लोग इन ठगों के झांसे में फंसकर अपनी खून-पसीने की कमाई लुटाने को मजबूर है। वहीं क्षेत्र के बाल विकास पुष्टाहार विभाग व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने भी माना कि क्षेत्र लोगों को गुमराह करके लुटा जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया सहित आस पड़ोस के गांवों में इन दिनों कुछ सहज जनसेवा केंद्रों व कम्प्यूटर सेंटरों पर शासन द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना सुमंगला कन्या योजना के तहत नियमों के विपरीत रजिस्ट्रेशन करने की बाढ़ आ गयी है। इस रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को गुमराह करके 200 से 300 रुपये व अन्य योजनाओं में 500 रुपये तक की वसूली खुलेआम की जा रही है। जबकि इस योजना के तहत जिम्मेदारों का कहना इसके विपरीत है। इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया प्रभारी डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि जिन कन्याओं का जन्म एक अप्रैल 2019 को व उसके बाद हुआ है तथा घर में दो बच्चे व जुड़वा होने पर तीन कन्याओं को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन इन सेंटरों पर सुमंगला योजना के नाम पर कमाई करने के लालच में इसके विपरीत किसी भी उम्र की एवं एक ही परिवार में चार-चार कन्याओं के भी रजिस्ट्रेशन करके 200 से 300 रुपये वसूले जा रहे है, जो पूर्णयतया गलत है।वहीं इस बाबत सीडीपीओ ईसानगर ने बताया कि मुझे भी कम्प्यूटर सेंटरों पर सुमंगला कन्या योजना के नाम पर लोगों को गुमराह कर ठगी करने की सूचना मिल रही है जो पूर्ण रूप से गलत है। इस योजना का जिन कन्याओं को लाभ मिलना चाहिए उसके लिए लोगों को गांव-गांव में जागरूक करने की जरूरत है। फिलहाल कुछ भी हो शासन द्वारा चलाई जा रही। इसके साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी कम्प्यूटर सेंटर मालिक लोगों को गुमराह करके 100 रुपये से 500 रुपये तक रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र