आगरा।।थाना शाहगंज के तहत आजमपाड़ा में एक पीड़िता ने पति पर ट्रिपल तलाक आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को पति मारा पीटा जाता था।शाहगंज थाना क्षेत्र की पीएनटी कॉलोनी की रहने वाली नसीमा उर्फ सीमा का निकाह सन 2014 में आजमपाड़ा के रहने वाले रफीक से हुआ था।शनिवार को जब अचानक पीड़िता ने सुबह छे बजे शाहगंज पुलिस को सूचना दी। कि सास, ससुर, जेठ और पति उस पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर रहा है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक पीड़िता का आरोप है कि पति ने तलाक तलाक तलाक बोलते हुए तीन बार में ट्रिपल तलाक दे दिया।पीड़िता ने ट्रिपल तलाक की तहरीर थाना शाहगंज पुलिस को दी है। वही,सीओ लोहामंडी चमन चावड़ा ने मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही है और रफीक नामक पति को हिरासत में ले लिया गया है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र