कार्तिक मेला में व्यवस्था का जायजा लिया एसडीएम सदर मोहित गुप्ता ने दिए निदेश |
Add caption |
कानपुर । बिठूर कार्तिक पूर्णिमा मेले को अब केवल 3 ही दिन शेष बचे है कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए नगर पंचायत बिठूर के कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे है l शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले व्यवस्था को लेकर एसडीएम सदर मोहित गुप्ता के अध्यक्षता में बिठूर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलता पूर्ण निपटाए जाने को लेकर चर्चा हुई और सभी पैरों पर जनता से चर्चा हुई बताते चलें बिठूर का कार्तिक पूर्णिमा मेला सबसे बड़ा मेला रहता है इस मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने कानपुर के अलावा अन्य जिलों से आते हैं इसमें किसी प्रकार की यात्रियों को दिक्कत ना हो जिसको लेकर नगर पंचायत स्तर पर बिठूर समस्त घाटों की साफ सफाई की जा रही है वही मेला क्षेत्र में आने वाले सभी हैंड हाइपो का दुरुस्ती करण किया जा चुका है नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि उनकी ओर से कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलतापूर्वक निपटाए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं इस बार घाट का जल गहरा होने की वजह से कुछ घाटों को स्नान के लिए पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मण घाट नया पक्का पुल घाट छप्पर घाट प्रमुख इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई घाट सीता घाट ब्रह्मावर्त घाट बारादरी घाट पत्थर घाट एवं गोदारा घाट पर स्नान किया जा सकेगा इसके अलावा जिन घाटों पर गंगा स्नान बंद किया गया है उन घाटों पर वेरी कटिंग लगा दी गई है जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके अलावा मेला व्यवस्था के मद्देनजर कल्याणपुर रोड मंधना रोड और चौबेपुर रोड पर विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां पर आने वाले तीर्थयात्री अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे बिठूर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेला स्थल एवं जिन घाटों पर पर गंगा स्नान होगा उन घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा इसके अलावा जल पुलिस बुलाने के लिए कहां है बैठक में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांण्डेय गोह श्रीनाथ लेखपाल रवि त्रिपाठी कैलाश नाथ नंदलाल मनीराम शिवनाथ केवल प्रसाद यादव नगर पंचायत बिठूर से बडे बाबू मारूत मिश्रा , चंद्र किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा मौजूद रहे
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र