मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आशा वेलफेयर सोसाइटी व रोटरी क्लब इलीट कानपुर के तत्वाधान में पेरेंट्स ग्रूमिंग (पेरेंट्स डॉट कॉम) कार्यक्रम (वर्कशॉप) का आयोजन स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर कानपुर में आशा वेलफेयर सोसाइटीे के तत्वाधान में पेरेंट्स ग्रूमिंग कार्यक्रम (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया।
अभिभावकों को ग्रूम करने के उद्देश्य सेे मुख्य अतिथि श्री डी सी शुक्ला जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य अभिभावको को सजग करने का है जिससे कि वो अपने बच्चो के साथ किस तरह का व्यवहार करें जिससे कि बच्चे मोबाइल और टेलीविजन से दूर रहे और परिवार के साथ समय बिताइए।इस अवसर पर स्कॉलर मिशन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति रीता सक्सेना जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन से अभिभावकों को बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिलेगी। संस्था की सचिव मिनी सक्सेना ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय के साथ साथ घर पर भी अच्छा वातावरण देना चाहिए। विद्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार विषय चुनने का मौका देना चाहिए।इस कार्यक्रम में डॉ जाया गुप्ता (मनोविज्ञानी लीलामणि हॉस्पिटल), डॉ.एच.एन.सिंह (एस.आई.एस.हॉस्पिटल), डॉ. निसार अहमद (एस.आई.एस.हॉस्पिटल), डॉ रीता सक्सेना (प्रिंसिपल स्कॉलर मिशन स्कूल), डॉ आराधना गुप्ता (मनोचिकित्सक), श्री विवेक पांडेय (अध्यक्ष सलाहकार आशा वेलफेयर सोसाइटी, रिटायर्ड आई.पी.एस.), उपाध्यक्षा सलाहकार आशा वेलफेयर सोसाइटी ऋचा अग्रवाल ( रोटेरियन ), संरक्षक आशा वेलफेयर सोसाइटी नैना सिंह चैहान ( रोटेरियन ), रोटेरियन अश्वनी दिक्षित, आशा वेलफेयर सोसाइटी की सचिव मिनी सक्सेना, अध्यक्ष दत्ता जी, सौरभ सोनकर, सम्राट श्रीवास्तव (सम्राट मिक्स मार्शल आर्ट), वशी इवेंट्स - चैरिटेबल सोसाइटी से शिवम् सिंह, रोहित चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे ।