Translate

Saturday, July 20, 2019

बाह्य स्वच्छता के साथ शारारिक स्वच्छता व्यवहार पर भी ध्यान दे अभिभावक : डी सी शुक्ला


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आशा वेलफेयर सोसाइटी व रोटरी क्लब इलीट कानपुर के तत्वाधान में पेरेंट्स ग्रूमिंग (पेरेंट्स डॉट कॉम) कार्यक्रम (वर्कशॉप) का आयोजन स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर कानपुर में आशा वेलफेयर सोसाइटीे के तत्वाधान  में पेरेंट्स ग्रूमिंग कार्यक्रम (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया।
अभिभावकों को ग्रूम करने के उद्देश्य सेे मुख्य अतिथि श्री डी सी शुक्ला जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य अभिभावको को सजग करने का है जिससे कि वो अपने बच्चो के साथ किस तरह का व्यवहार करें जिससे कि बच्चे मोबाइल और टेलीविजन से दूर रहे और परिवार के साथ समय बिताइए।इस अवसर पर स्कॉलर मिशन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति रीता सक्सेना जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन से अभिभावकों को बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिलेगी। संस्था की सचिव मिनी सक्सेना ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय के साथ साथ घर पर भी अच्छा वातावरण देना चाहिए। विद्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार विषय चुनने का मौका देना चाहिए।इस कार्यक्रम में डॉ जाया गुप्ता (मनोविज्ञानी लीलामणि हॉस्पिटल), डॉ.एच.एन.सिंह (एस.आई.एस.हॉस्पिटल), डॉ. निसार अहमद (एस.आई.एस.हॉस्पिटल), डॉ रीता सक्सेना (प्रिंसिपल स्कॉलर मिशन स्कूल), डॉ आराधना गुप्ता (मनोचिकित्सक), श्री विवेक पांडेय (अध्यक्ष सलाहकार आशा वेलफेयर सोसाइटी, रिटायर्ड आई.पी.एस.),  उपाध्यक्षा सलाहकार आशा वेलफेयर सोसाइटी  ऋचा अग्रवाल ( रोटेरियन ),  संरक्षक आशा वेलफेयर सोसाइटी  नैना सिंह चैहान ( रोटेरियन ), रोटेरियन अश्वनी दिक्षित, आशा वेलफेयर सोसाइटी की सचिव मिनी सक्सेना, अध्यक्ष दत्ता जी, सौरभ सोनकर, सम्राट श्रीवास्तव  (सम्राट मिक्स मार्शल आर्ट), वशी इवेंट्स - चैरिटेबल सोसाइटी से शिवम् सिंह, रोहित चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे ।

एसएसपी ने 25 थानों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे


आगरा।। एसएसपी बबलू कुमार की नई पहल सामने आई एसएसपी ने जिले के 25 थानों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे एसएसपी अपने दफ़्तर से सीधे रखेगें जिले के थानों में तिरछी नजर, वही एसएसपी अपने दफ्तर से हर थाने की मोनिटरिंग करेंगे। शहर में 15 और देहात में 10 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अब थाना प्रभारी ने नेता या अपराधी की थानों में की ख़ातिरदारी तो खैर नही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर थानों पर एसएसपी का पहरा रहेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अमिताभ कुमार ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के तत्वाधान में प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन रोजाना की तरह आज किया गया जिसमें इलाहाबाद मंडल के डी.आर.एम. अमिताभ कुमार व स्टेशन निदेशक एच.एन. उपाध्याय द्वारा मलिन बस्ती मे रह रहे बच्चे जो प्लेटफॉर्म की पाठशाला में निरंतर पढ़ाई कर रहे हैं उन बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर बिस्किट टॉफी चॉकलेट मनोरंजन हेतु बॉल लगभग 30 बच्चों को  वितरित किया साथ ही सभी बच्चों को निरंतर पढ़ने के लिए और आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया राम द्वारा दिया गया और रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर को कार्यालय हेतु व भटके हुए बच्चों को ठहराने हेतु एक कमरे देने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर और रेलवे चाइल्ड लाइन को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया गया और रेलवे चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना की इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ कुमार स्टेशन निदेशक एच. एन. उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक आर्यन त्रिपाठी मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन  के निदेशक कमल कांत तिवारी व समन्वयक  धर्मेंद्र कुमार  ओझा रेलवे चाइल्ड लाइन की मंजू लता दुबे सुषमा शुक्ला प्रदीप पाठक रिता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह अमित तिवारी उमाशंकर नारायण दत्त तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

खनन माफियाओ पर एसओ ने कसा शिकंजा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर थाना अध्यक्ष ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा , अवैध मिट्टी खनन करते जे सी बी व टैक्टर पकड़े
मालौं गाँव मे कर रहे थे मिट्टी की खुदाई ।देर रात मुलिस ने मिट्टी खुदाई करवा रहे 4 लोगों को पकड़ा । ग्राम प्रधान की सह पर चल रहा था अवैध मिट्टी खननपकड़े गये लोगों को छुड़वाने के लिये रात से छेत्रीय दलालों के थाने में लगा जमावड़ा।

ट्रेन से कटा युवक की शिनाख्त न हो सकी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जनपद की पनकी नहर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

मौत की सूचक अनोखी टीशर्ट पहन सपा विधायक ने दर्ज कराया विरोध


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रबंध निदेशक केस्को से मिलकर केस्को द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर ध्यान आकर्षित करते हुऐ ज्ञापन सौंपा। बताते चले ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि अंडरग्राउंड केबिल डालने में लापरवाही बरती जा रही है। पानी की लाईन के साथ बिजली की लाईन डाली जा रही है जिससे घरो में आयेगी मौत। टेढ़े व टूटे खम्भे- सभी क्षेत्रों में नीचे से गले हुए जर्जर खम्भे आम बात है। बिशेप अभियान चलाकर जर्जर व टेढ़े खम्भों को बदला जाये। अगर सावधानी न बरती गई तो दोषपूर्ण लाईनों के कारण अनेक मौतें होगी। कही जमीन से तो कही नलों से आयेगी मौत। ट्री कटिंग का कार्य इस बार ठीक से नहीं हुआ। ट्रान्सफार्मर जहां जाली लगाने का कार्य हुआ है वहां केस्को ने मलबा नहीं हटाया है। जिससे क्षेत्रीय लोग भी वहीं डालते है ट्रान्सफार्मर के आस पास से मलबा और कूड़ा हटवाया जाये। पूर्व में केस्को द्वारा अंडरग्राउंड केबल के कार्य में रोड कटिंग के नगर निगम के से भौतिक सत्यापन की सूचना दी जाये।नये कनेक्शन देने में अधिक पारदर्शिता बरती जाये। विभिन्न सब स्टेशनों में दलालों पर अंकुश लगाया जाये। ग्रुप हाउसिंग व मल्टी स्टोरी मकानों के मामले की पारदर्शी नीति बनायी जाये। नये कनेक्शन देने में  विशेष व्यवस्था के कारण जारी हो जाते है । उपभोक्ता का उत्पीड़न रोका जाये। रेड टीम द्वारा उत्पीड़न-  यह आम शिकायत है की रेड टीम जहाँ कटिया पकड़ती है वहां आसपास के नाम भी नोट कर लाते है। ऊनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट हो जाती है । कोई पुनः जांच/अपील आदि की व्यवस्था न होने से रेड टीम की जांच रिपोर्ट चोर साबित करने के लिए काफी है। इसका हल निकाला जाये।दलालों पर कार्यवाही हो।
 जनता की आवाज पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कर जनता पहुचाये।
एक बार फिर चेतावनी अगर अण्डरग्राउण्ड केबिल के कार्यों का सही सुपरविजन नहीं हुआ तो घर घर नलों से आयेगी मौत, कही  भी जमीन से आ सकती है मौत  साथ मे नीरज सिंह, अम्बर त्रिवेदी,  वरुण यादव, बबलू मिश्रा, पार्षद- अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा, उमर शरीफ, मो. अली 
पूर्व पार्षद- मो. सारिया, हरीओम पांडे एवं  साथी बॉबी एहसास, मोनू अरसद, अमित गुप्ता, दीपक जायसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान



शाहजहांपुर से उमाकांत सक्सेना की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। दिन-प्रतिदिन जल स्तर में हो रही कमी में सुधार हेतु भूजल संचयन उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के दृष्टिगत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति के माध्यम से पौधों को सीधे विभिन्न प्रकार के संयंत्रों, पाइप, तकनीकों को अपनाकर उनकी उम्र, आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराकर गुणवत्तायुक्त उत्पादन जल एवं ऊर्जा की बचत में योगदान करना माइक्रोइरीगेशन का मुख्य उद्देश्य हैै। प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’ के अन्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई को किसानों के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है। इस पद्धति को अपनाते हुए किसान कम पानी से अधिक उपज करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’ (माइक्रोइरीगेशन) का कार्यक्षेत्र उ0प्र0 के समस्त जनपद हे किन्तु प्रदेश के अतिदोहित क्रिटिकल एवं सेमीक्रिटिकल जनपदों के विकास खण्डों में प्राथमिकता पर इसे लागू करते हुए क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज विभिन्न क्षेत्रों में जल की आवश्यकता बढ़ रही है, धरती से जल का दोहन लगातार हो रहा है। बढ़ती हुयी जनसंख्या का सीमित जल संसाधनों के द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना भी आवश्यक है। ऐसी स्थिति में फसलों के उत्पादन में कृषक माइक्रोइरीगेशन अपनाकर कम जल से अधिक फसलों का उत्पादन कर सकते हैं। ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति अपनाने से किसानों को बड़ा लाभ है। इस पद्धति से केवल पौधों में पानी देने से पानी की बचत पौधो को पानी देने के लिए मेड़ व नालियाँ बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस तरह फसल के पौधों को सीधे पानी मिलने से फसल की गुणवत्ता एवं पैदावार में वृद्धि होती है। जड़ों में पानी देने से खर-पतवार पर प्रभावी नियन्त्रण, उर्वरक की बचत, ऊँची-नीची भूमि में पौधों की सिंचाई भली-भाँति होती है। पौधों में लगने वाले कीट व अन्य रोगों की उचित रोकथाम होती है। सिंचाई कार्य में कम समय में सिंचाई होती है, जिससे  किसान अन्य कार्यों में समय का उपयोग कर सकते हैं। ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति प्रदेश के कम वर्षा व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रही है। ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए कृषकों पर पड़ रहे व्यय भार को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषकों को ईकाई लागत के सापेक्ष 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के अतिदोहित, क्रिटिकल एवं सेमीक्रिटिकल 261 विकासखण्डों में माइक्रोइरीगेशन पद्धति किसानों द्वारा अपनाते हुए वर्ष 2018-19 में 55074 हेक्टेयर भूमि की विभिन्न फसलों की सिंचाई की गई है। प्रदेश में 2019-20 में 57400 हेक्टेयर भूमि में ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति के माध्यम से सिंचाई कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के किसानों को इस सिंचाई पद्धति की जानकारी देने के साथ ही कृषि उपज में बड्ढोत्तरी कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

कला ईश्वर का वरदान तभी लोगो को शोभनाथ के गीत पसन्द आ गए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गीतानगर निवासी सोमनाथ यादव का लिखा और गाया गाना जी म्यूजिक में रिलीज हुआ। यह गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि महज दो हफ्ते में 70 हजार से अधिक लोग इसे देख और सुन चुके हैं। सोमनाथ ने अपने घर में प्रेसवार्ता में बताया कालेज लाइफ से लिखना और गाने का शौक आया। अब वे साल में बारह गाने जी म्यूजिक चैनल को देने का करार पूरा कर रहे है। जी म्यूजिक चैनल के साथ सोमनाथ का चार साल करार हुआ है। जिसमें प्रतिमाह उन्हें एक लिखकर उसे कंपोज कर चैनल को देना होगा। बॉलीवुड में पहला मौका स्वप्निल महिंद्रे के सहयोग से मिला। स्वप्निल बॉलीवुड में डायरेक्शन पर काम करते हैं। पिता अमरनाथ ने बताया स्नातक करने सोमनाथ को इंदौर भेजा था। वहीं से इसे संगीत का शौक हो गया। सोमनाथ के सभी गाने वीडियो यूट्यूब में उपलब्ध है। शूटिंग से छुट्टी मिलने पर वे अपने घर पहुंचे थे। सोमनाथ की शोहरत से दादी हुमेला देवी, पिता अमरनाथ यादव, मां रीटा और बहन सौम्या बेहद ख़ुश है। वार्ता में मुख्य रूप से रामप्रकाश डेल, संजय शर्मा, अशोक साविकी, अवनीश तिवारी, अरविंद त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार, श्याम सिंह यादव, रमेश गुलाटी आदि मौजूद थे।

Thursday, July 4, 2019

मायके पक्ष का आरोप दहेज के खातिर की हत्या


आगरा।। जनपद के थाना डौकी में आज सुबह बरौली गुर्जर में महिला का शव फंदे पर लटका मिला महिला के मायके पक्ष के लोगों को सूचना मिलते ही महिला के मायके के लोगे पहुंचे गई थे।वे आरोप लगा रहे थे।कि उनकी बेटी की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई है।खबर लिखे जाने तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।थाना डौकी क्षेत्र के बरौली गुर्जर में अखिलेश की शादी एक पहले काजल से हुई थी।काजल और अखिलेश के बीच में अनबन चल रही थी। आज सुबह सात बजे के करीब काजल का शव फंदे पर लटका मिला परिजनों को जानकारी दी वे मौके पर पहुंच गए थे।काजल के परिजनों का कहना है।कि हमारी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अभिभावक -शिक्षक शैक्षिक संगोष्ठी" का आयोजन किया गया



लखीमपुर खीरी ।। प्राथमिक विद्यालय कैमहारा विकास क्षेत्र मोहम्मदी खीरी में "अभिभावक -शिक्षक शैक्षिक संगोष्ठी" का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार वर्मा ने की। बैठक में 6 से 14 वर्ष के छात्रों के शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति तथा उनके शैक्षिक संवर्धन पर चर्चा की गई । इस अवसर पर छात्रों को निशुल्क पुस्तके एवं जूता-मोजा वितरित किए गए। बैठक में प्रधानाध्यपक संजीव पाल ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को प्रतिदिन समय पर विद्यायल भेजने के लिये जागरूक किया।

लखीमपुर खीरी से इरशाद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र