Translate

Thursday, May 16, 2019

कमलानगर के इस क्षेत्र से उठी मतदान बहिष्कार की आवाज़, भाजपा में खलबली


आगरा । उत्तर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव से पहले ही भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कमलानगर के वाशिन्दों ने चुनाव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कमलानगर के कावेरी एक्सटेंशन के वाशिन्दों ने उप चुनाव से पहले मतदान के बहिष्कार का एलान कर दिया है। कमलानगर के इस क्षेत्र से उठी इस आवाज के बाद से भाजपा में खलबली मची हुई है।आगरा उत्तर सीट पर 19 मई को मतदान है। भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है और भाजपा ने पुरुषोत्तम खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया है। स्व. जगन प्रसाद गर्ग यहाँ से विधायक रहे और भाजपा को इस विधान सभा सीट पर कमलानगर क्षेत्र पर सदा से नाज रहा है। कमलानगर क्षेत्र वैश्य बाहुल्य है जो भाजपा का परंपरागत वोटर रहा है और यही क्षेत्र भाजपा की जीत और उसकी बढत सुनिश्चित करता है। अब इस क्षेत्र से विरोध के स्वर उठने लगे है। कमला नगर के कावेरी एक्सटेंशन के वाशिन्दों ने मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इतना ही नही लोगों ने अपना आक्रोश जताने के लिए बैनर तक लटका दिए हैं। बैनर पर लिखा है कि इस क्षेत्र मेंं सड़क और पानी की समस्या वर्षो से व्याप्त है लेकिन आज तक इसका समाधान नही हो पाया है।एक्सटेंशन में जगह- जगह विधानसभा चुनाव मतदान बहिष्कार के बैनर और पर्चे लगाए हैं।यहां के वाशिदों का कहना है कि पिछले 20 साल से इन समस्याओं के कारण परेशान हैं।जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की है लेकिन फिर भी कोई समाधान नही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पैसे मांगने पर ढाबा संचालक और कर्मचारियों को दबंगो ने पीटा


आगरा।। थाना खंदौली हाथरस मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर दबंगों ने खाने के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक और कर्मचारियों से मारपीट कर दी। ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दबंग भाग निकले। पुलिस ढाबा संचालक और बीच-बचाव को पहुंचे एक युवक पकड़कर थाने ले आई। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय ढाबा संचालक को थाने में बैठाए रखा। फिर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया आगरा-हाथरस मार्ग पर यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास अनूप शर्मा निवासी गांव नगला मट्टू रामनगर ने दो दिन पूर्व ही कृष्ण-कान्हा के नाम से ढाबा खोला है। मंगलवार रात पड़ोस के गांव के ही आधा दर्जन दबंग युवक ढाबा पर खाना खाने आए। आरोप है कि खाना खाने के बाद जैसे ही कर्मचारियों ने बिल युवकों के सामने रखा तो वे भड़क गए। उन्होंने ढाबा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। बचाव में आए संचालक अनूप शर्मा के साथ भी दबंगों ने जमकर मारपीट की। ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। मेज- कुर्सियां को फेंकना शुरू कर दिया। ढाबा संचालक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दे दी। ढाबे पर तोड़फोड़ की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस को आता देख दबंग युवक मौके से फरार हो गए। बीच-बचाव को पहुंचे एक युवक व ढाबा संचालक को मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले गई । आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाय पीड़ित को ही थाने पर पूरी रात बैठाए रखा। बुधवार सुबह दबंग पक्ष के लोगों ने ढाबा संचालक पर राजीनामा का दबाव बनाया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूरिस्ट बनकर स्टेशन पर घूमे एसएसपी अमित पाठक, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाएंगे कदम


आगरा।। जनपद में अपनी कार्यशैली से पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिले के एसएसपी अमित पाठक सुबह आगरा कैंट स्टेशन पर टूरिस्ट के रूप में घूमते हुए दिखाई दिए। जिले के कप्तान को कोई पहचान पाता उससे पहले ही एसएसपी अमित पाठक ने कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की कार्यशैली का निरीक्षण कर लिया। बाद में एसएसपी अमित पाठक के स्टेशन पर होने और निरीक्षण करने की सूचना अधीनस्थ और लपको को हुुुई तो स्टेशन पर हड़कंप सा मच गया। पूरे निरीक्षण के बाद एसएसपी अमित पाठक ने रेलवे और जीआरपी अधिकारियों से वार्ता कर स्टेशन पर व्याप्त लपको के आतंक को लेकर वार्ता की और इस आतंक को खत्म करने के लिए प्लान भी तैयार किया गया। आगरा कैंट स्टेशन पर लपको और ऑटो चालकों का आतंक लगातार सुर्खिया बन रहा है। गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते है। इन पर्यटकों को लपको और ऑटो चालको से दो चार होना पड़ता है। लपके और ऑटो चालक जबरदस्ती अपनी गाड़ी में पर्यटकों को बैठाते है और मनमानी रकम वसूलते हैं। कभी कभी तो लपके खींचतान और अभद्रता तक काट देते है जिसकी शिकायत कई बार जीआरपी में भी दर्ज हुई है लेकिन हर बार ढाक के तीन पात नजर आते है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि आज एक टूरिस्ट के रूप में आगरा कैंट स्टेशन पर पहुँचा थे। यहां की सुरक्षा और लपको की समस्या को देखा है। लपको के खिलाफ पहले भी अभियान चलाया था। आज उसी का निरीक्षण किया गया है। सुधार है लेकिन व्यवस्थाएं नहीं बदली है। लपको और ऑटो चालकों का आतंक खत्म करने और पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द लागू किया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आगरा कैंट स्टेशन पर पिस्टल के साथ एक युवक किया गिरफ्तार, भेजा जेल


आगरा। जीआरपी आगरा कैंट को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने आगरा कैंट स्टेशन से एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। कैंट स्टेशन पर पिस्टल के साथ युवक के गिरफ्तार होने से स्टेशन पर भी हड़कंप सा मच गया। जीआरपी ने बल प्रयोग कर युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने दी। आगरा कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और यात्रियो के सफर को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य को लेकर संघन चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पार्सल विभाग की ओर युवक खड़ा हुआ था। संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग की गई तो युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई। टीम ने तुरंत युवक को पकड़ थाने लाई और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया युवक का नाम राहुल है जो गुजरात का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला है कि वो अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मुरैना आया हुआ था और यह पिस्टल उसने अपने आपस सेफ्टी के लिए रखी हुई है। इसके पास से पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई है। संबंधित थाना क्षेत्र को सूचित कर इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह पिस्टल लाइसेंसी है या नही। युवक को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने ट्रांस यमुना में की छापेमारी, एक अस्पताल किया सील,तीन को भेजा नोटिस



आगरा। चिकित्सा मानकों को ताक पर रखकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे अस्पतालों में बुधवार को डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल बेसमेंट में संचालित मिले। बेसमेंट में वार्ड बने हुए थे, जिसके चलते चार अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है। एक अस्पताल को सील कर दिया गया, जबकि तीन को नोटिस जारी किए गए हैं। .
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रांसयमुना स्थित चेतन्य अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां दो मरीज भर्ती पाए गये। इनमें विशाल एत्मादपुर और राकेश सिरसागंज से थे। राकेश को ब्लड चढ़ाया जा रहा था, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। वहीं बायोवेस्ट निस्तारण भी मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इस अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। न ही मानकों के अनुरूप अन्य सुविधाएं पायी गईं। एसीएमओ ने अस्पताल को सील करने की संस्तुति की है। शुभम अस्पताल में बायो मेडिकल मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। ट्रांस यमुना स्थित शुभम हॉस्पिटल के बेसमेंट में मरीज भर्ती पाए गये। बायो मेडिकल मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। सुधार करने के लिए नोटिस दिया है। डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि चार अस्पतालों की जांच की गई। तीन अस्पतालों को नोटिस दिए हैं। बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं मिला। साफ सफाई उचित नहीं थी। डॉ. दिनेश गुप्ता व डॉ.अर्चना गुप्ता संचालक हैं। नोटिस दिया गया है। फिर टीम संजीवनी हॉस्पिटल पहुंची संचालक डॉ. भूपेंद्र नहीं मिले। अस्पताल में कोई मरीज भी भर्ती नहीं था। स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर बाहर गए हुए हैं। फिर टीम समय हॉस्पिटल पहुंची। डॉ. पारुल भाटिया व डॉ. प्रदीप सिंह संचालक हैं। यहां बेसमेंट में वार्ड बना हुआ था ओटी में गंदगी मिली, नोटिस दिया गया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक खड़ी करने पर मारपीट, रिपोर्ट दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। क्षेत्र के गांव खबरी अब्बल निवासी मकसूद हुसैन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह बुधवार सुबह अपने घर पर मौजूद था। तभी पड़ोस के जमील शान मोहम्मद मह सरजहां आदि लोगों ने उसके दरवाजे पर बाइक खड़ी कर दी। जब बाइक को हटाने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें व उनकी पत्नी शाहजहां को मारा पीटा। जिससे उनकी पत्नी शाहजहां के चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाई ने भाई को पीटा


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया जट्ट में भाई ने अपने भाई को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। महेश पुत्र हीरालाल का कहना है कि अंबाला में काम करता है। बीते दिन वह घर पहुंचा तो उसके भाई बबलू ने शराब पीकर गाली देनी शुरू कर दी विरोध करने पर लाठी व डंडों से पीट दिया। इससे उसके शरीर पर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सहायक अध्यापक और उनके भाजपा नेता रिश्तेदार के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा



कन्नौज।। जिले के पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सहायक अध्यापक और उनके भाजपा नेता रिश्तेदार के खिलाफ बढ़ा मोर्चा खोला गया मंगलवार को जिले भर के पत्रकारों ने मुख्यालय पहुंचकर जमकर  विरोध प्रदर्शन किया और  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। वही जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए स्थानीय स्तर पर उप जिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित करते हुए दोषी सहायक अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बताते चले कि मामला सदर विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टिकरा का है जहां प्रधानाध्यापिका अनुराधा सोनकर और सहायक अध्यापक सुरजीत सिंह के बीच काफी दिनों से चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनुराधा सोनकर पिछले दस वर्षो से शिक्षण कार्य कर रही है 2016 में  सहायक अध्यापक सुरजीत सिंह के आने के बाद से वहां विवाद शुरू हुवा। इसी बीच जब स्कुल की प्रधानध्यापिका अनुराधा सोनकर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी हत्या की आशंका जताई। इसको लेकर उसने मीडिया से मदद भी मांगी थी। इसी को लेकर जब मीडिया कर्मी स्कुल गए तो वहां का भी माहौल कुछ और ही था वहां बच्चो में भेदभावना दिमाग डाली जा रही थी।  इसी खबर को जब एक निजी चैनल के पत्रकार ने बनायी तो सहायक शिक्षक तिलमिला गए और खबर न चलाने का दबाव बनाने के लिए इन्होने उस पत्रकार के साथ साथ जिले के सभी पत्रकारों को दलाल व भ्रस्ट सोसल मीडिया पर कह डाला। दरअसल सहायक शिक्षक सुरजीत सिंह का सगा मामा भाजपा का एक कथित नेता है वह सत्ता की धमक दिखाकर अधिकारियों पर रौब झाड़ता रहता है इसकी दबंगई की आड़ में ये शिक्षक स्कुल में पढ़ाता नहीं था बच्चो को पढ़ाने के समय ये ठेकेदारी करता है। इसके काले कारनामे की पोल खोलने पर इसने मीडिया कर्मी पर झूठे आरोप लगाकर कुछ लोगे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बात से जिले के सभी मीडिया नाराज हो गए है। लगातार सोसल मीडिया पर अपने साथियो को भड़काकर उसमे आपत्तिजनक पोस्ट डालने से परेशान  जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर इस शिक्षक के ऊपर कार्यवाही की मांग की। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिग बालिका हत्या काण्ड संलिप्त आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



कन्नौज ।। जनपद की कोतवाली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयासों से ब्लाइंड मर्डर(14 वर्षीय कु0रागिनी हत्या)काण्ड का सफल अनावरण करते हुए राजकुमार दोहरे पुत्र स्व0 रामप्रसाद नि0 इमलियापुर्वा थाना व जिला कन्नौज को मय आला कत्ल के अत्यंत अल्प अवधि में गिरफ्तार किया ।विदित हो कि 13 अप्रैल 19 को सांयकाल अपने मक्के के खेत पर जाते समय नाबालिग बालिका की हत्या कर दी गयी थी। उक्त संवेदनशील घटना के शीघ्र अनावरण पर संबंधित पुलिस कर्मियों को 20000 रुपये से पुरस्कृत किया गया।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंचायत अध्यक्ष व एम एल सी जिला भाजपा ने निर्देशित हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


रायबरेली। 15 मई भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अधिकारी नेहा शर्मा को हुई घटना को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें जिला पंचायत के अविश्वास के मतदान पर जिला पंचायत सदस्य पर घटित घटना में कांग्रेस सपा पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा झूठे एवं भ्रामक तथ्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह तथा पार्टी के कार्यकर्ता पर आधार हींन एंव झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि उक्त घटना में पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोई लेना देना नहीं था पार्टी के सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह उनके परिजनों सहित हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पंचवटी में उपस्थित थे विपक्षियों द्वारा लखनऊ इलाहाबाद मार्ग पर हुई घटना तथा जिला पंचायत सदस्य के आपसी हुई तकरार एवं मारपीट को विपक्षियों द्वारा शासन तक सत्ता का दुरुपयोग बताया गया है पार्टी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर या मांग की गई है कि जो घटना हुई है उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराने तथा एमएलसी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की इस मौके पर विधायक दल बहादुर कोरी हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह यू पी सी वी अनुभव कक्कड़ दिनेश त्रिपाठी जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह विशाल पांडे मोहित अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपाई सुशील शर्मा सुरेंद्र सिंह दाढ़ी विजय कुमार सिंह संतोष गुप्ता अली हैदर नक्वी आईटी प्रमुख अविनाश शुक्ला सहित सैकड़ों प्रधान जिला पंचायत सदस्य एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र