रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी द्वारा इस आगामी लोकसभा चुनाव के चलते हर प्रतिक्रियाओं पर खासी नजर रखी जा रही है वहीं जनता को आचार संहिता का पालन के लिए पाठ पढ़ाया जा रहा है पुलिस द्वारा लगातार सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान हेतु टीमों का गठन किया गया है वही जिले में अवैध रूप से चल रही अवैध कच्ची शराब की भठ्ठयों व नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में आज मिलएरिया प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षन व विक्रय के अभियान के अंतर्गत ग्रामों में बंदरामऊ से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद किया व एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में कामयाब रही वही एक फरार हो गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र