शाहजहाँपुर।। जिला कोर्ट के सभागार में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा मुख्य अतिथि में प्रतिभाग किया । जिसमें उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भंेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा जो भी समस्याएँ बतायी गयीं, जिलाधिकारी ने उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं को संज्ञान में लिया और कहा कि सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के शिष्ट मण्डल के साथ समय निर्धारित करके बैठक की जायेगी। शिष्ट मण्डल द्वारा जो भी समस्याएँ बतायी जायेगीं उनकी समुचित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब, असहाय को न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ताओं का होता है। जिसे अधिवक्ता अपने मनोयोग से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तत्पर्य तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना पुण्य का कार्य होता है। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का आगाज हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटिंग करवाकर जनपद का नाम वोटिंग प्रतिशत में प्रदेश में नम्बर वन बनाना है, जिसमें अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता दूर-दराज गाँव एवं शहर के होते हैं जिनके माध्यम से जागरूकता फैला कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का चुनाव पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड के विषय में जानकारी उपलब्ध करायें। जिसका प्रशिक्षण कार्यक्रम में ही अधिवक्ताओं को दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्प ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की हर सम्भव मदद की जायेगी। अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन से जो भी समस्याएँ रखी जायेंगी उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। प्रशिक्षण ई0वी0एम0 इन्चार्ज श्री राम किशोर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी श्री वेदपाल सिंह, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बाके बिहारी मिश्रा, महा सचिव श्री दिनेष मिश्रा सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र