Translate

Thursday, February 21, 2019

अरबी फारसी की परीक्षाओं में डीएमओ ने गहन जांच कर केन्द्रव्यवस्थापक को नकलविहीन परीक्षा कराने की चेतावनी दी


फर्रूखाबाद।।  प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी फारसी की परीक्षाओं में डीएमओ ने गहन जांच कर केन्द्रव्यवस्थापक को नकलविहीन परीक्षा कराने की चेतावनी दी जिसके चलते आज डीएमओ अज़मल हुसैन ज़ैदी फर्रूखाबाद के मदरसा इस्लाम पब्लिक स्कूल में पहुंच कर वहाँ हो रहीं अरबी फारसी परीक्षाओं की जानकारी ली और नकल पर नकेल कसने की बात कही किसी भी हालत में परीक्षाओं में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ की कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर की जनसुनवाई पर की शिकायत


बन्डा,शाहजहाँपुर।।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बाल विकास व बच्चों के भविष्य को लेकर चाहे कितने भी बड़े बड़े वादे कर ले लेकिन उसके सारे वादों को झूठा साबित करने में भ्रष्ट प्रशासन कहीं से भी नहीं चूक रहा है । जब बात बच्चों की आती है तो सरकार उनके लिए बहुत कुछ करने को तैयार हो जाती है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं मगर कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत के चलते उनके भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है । जिसकी शिकायत एक पत्रकार ने जन सुनवाई पर करके दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है । ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड बंडा की ग्राम पंचायत बिलन्दपुर का है जहां  कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुखविन्दर कौर कभी भी अपने केंद्र पर नहीं जाती हैं और न ही बच्चों को पुष्टाहार वितरित करती हैं । सुखविन्दर कौर नगरपालिका पूरनपुर जिला पीलीभीत में अपना स्वयं का जेन्टल ब्यूटीपार्लर के नाम से पार्लर चला रही है । औऱ आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कार्य में विकास खण्ड बन्डा की सुपरवाइजर हरिओम सिंह चौहान पूरा पूरा सहयोग कर रही हैं जिसमें हरिओम सिंह आंगनवाड़ी से भरपूर पैसा ले रही हैं । जिससे बच्चों का भविष्य गढ्ढे में जा रहा है । जब बच्चों को समय पर पुष्टाहार नहीं मिल पाएगा तो उनका दिमाग उच्चतम सीमा तक कैसे पहुंचेगा । इस मामले की शिकायत पत्रकार रोहित शुक्ला ने कई बार सुपरवाइजर हरिओम सिंह चौहान व सीडीपीओ प्रमोद कुमार से की मगर मिलीभगत के चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर कोई भी कार्यवाही न हो सकी । पत्रकार ने बताया कि इससे पहले उसने डीपीओ ज्योति शाक्य को भी फ़ोन द्वारा इस संबंध में बताया और केंद्र बन्द होने के साक्ष्य भी भेजे मगर डीपीओ साहिबा ने भी किसी प्रकार का कोई भी कदम नहीं उठाया । पत्रकार ने इस पूरे मामले की मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । फिलहाल यह मामला कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों के भविष्य का है । अब देखना यह है कि इस मामले में अब आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुखविन्दर कौर व उनकी सुपरवाइजर हरिओम सिंह चौहान के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है।।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने रंगरेलियां मनाते युवक युवती को दबोचा


बंडा, शाहजहांपुर। गन्ने के खेत में रंगरेलियां मना रहे युवकों व युवती को ग्रामीणों ने घेर लिया। लेकिन युवती के साथ मौजूद युवक भाग निकलने में कामयाब रहा। जबकि रखवाली कर रहे युवक के दोस्त व युवती को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना बंडा क्षेत्र के सुनासर रोड पर गन्ने के खेत में युवक व युवती इश्क फरमा रहे थे। ग्रामीणों ने शक होने पर गन्ने के खेत को घेर लिया। लोगों ने युवक व युवती रंगरेलियां मना रंगे हाथों देख लिया। वहीं पर दूसरा युवक दोनों की रखवाली में लगा हुआ था। अपने को घिरा देख युवती के साथ मौजूद युवक मौके से रफूचक्कर हो गया। जबकि युवती व रखवाली कर रहे युवक के दोस्त को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौके पर 100डायल पुलिस पहुंच गयी। सूचना के बाद थाने से पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। बताया जाता है कि महिला थाना सिंधौली की रहने वाली है जबकि दोनों बंडा के ग्राम टाह के रहने वाले हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना भेज दी है।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ित को न्याय दिलाना पुण्य का कार्य होता है: जिलाधिकारी



शाहजहाँपुर।। जिला कोर्ट के सभागार में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा मुख्य अतिथि में प्रतिभाग किया । जिसमें उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भंेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा जो भी समस्याएँ बतायी गयीं, जिलाधिकारी ने उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं को संज्ञान में लिया और कहा कि सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के शिष्ट मण्डल के साथ समय निर्धारित करके बैठक की जायेगी। शिष्ट मण्डल द्वारा जो भी समस्याएँ बतायी जायेगीं उनकी समुचित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब, असहाय को न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ताओं का होता है। जिसे अधिवक्ता अपने मनोयोग से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तत्पर्य तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना पुण्य का कार्य होता है। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का आगाज हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटिंग करवाकर जनपद का नाम वोटिंग प्रतिशत में प्रदेश में नम्बर वन बनाना है, जिसमें अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता दूर-दराज गाँव एवं शहर के होते हैं जिनके माध्यम से जागरूकता फैला कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का चुनाव पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड के विषय में जानकारी उपलब्ध करायें। जिसका प्रशिक्षण कार्यक्रम में ही अधिवक्ताओं को दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्प ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की हर सम्भव मदद की जायेगी। अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन से जो भी समस्याएँ रखी जायेंगी उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। प्रशिक्षण ई0वी0एम0 इन्चार्ज श्री राम किशोर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी श्री वेदपाल सिंह, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बाके बिहारी मिश्रा, महा सचिव श्री दिनेष मिश्रा सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।  
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सजीव प्रसारण के माध्यम से आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 1500 एवं मिनी आँगनबाड़ी कार्यकत्री के 1250 तथा सहायिका के 750 रूपये मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा


शाहजहाँपुर। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जनपद लखनऊ में आयोजित आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकास खण्डों में आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा देखा गया। सजीव प्रसारण में आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा देखा गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किशोरी योजना का शुभारम्भ किया गया। सजीव प्रसारण में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बताया गया कि एडोलिसेन्ट गल्र्स (किशोरी लड़की) किशोरी योजना के तहत प्रदेश में किशोरी लड़कियों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनको सेवाएॅ दी जानी हैं। उन्हांेने बताया है कि जो किशोरी लड़कियाँ स्कूल नहीं जाती हैं और वह स्कूल जाने के इच्छुक उन किशोरियों का पुनः स्कूल में दाखिला कराया जायेग। स्कूल न जाने वाली किशोरियों को अनुपूरक पोशाहार काला चना, मोटे अनाज एवं घी दिया जायेगा। उन्होंने सजीव प्रसारण के माध्यम से आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 1500 एवं मिनी आँगनबाड़ी कार्यकत्री के 1250 तथा सहायिका के 750 रूपये मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा की। यह देखकर आँगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आँगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका के चेहरे पर खुशी जगमगा उठी। समस्त विकास खण्डों की आँगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आँगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद अर्पित किया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

23 फरवरी एवं 24 फरवरी को जनपद के सभी पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैम्प का आयोजन


शाहजहाँपुर।। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में 23 फरवरी (शनिवार) एवं 24 फरवरी (रविवार) को जनपद के सभी पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैम्प का आयोजन कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके क्रम में उन्होंने कैम्पों में सम्बन्धित पोलिंग स्टेशन के बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये हैं कि वह पोलिंग स्टेशन पर 05, 06, 07, 08 व 08ए की उपलब्धता के साथ उपस्थित रहेेंगे। कैम्प के दौरान बी0एल0ओ0 सार्वजनिक रूप से निर्वाचन नियमावली को पढ़कर सुनायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपेक्षा की है कि सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक अपना नाम निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किन्ही कारणवश उनका नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 उनसे फार्म 6 भरवाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि उक्त कैम्प दिवसों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नामित बी0एल0ए0 को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कैम्प कार्यालय में दी।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कब्जे को लेकर चल रहे मुकदमे में न्यायालय ने दो को सजा सुनाई व जुर्माना भी लगाया


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उप जिला अधिकारी न्यायालय द्वारा पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लगाया ग्राम इब्राहिमपुर निवासी नीलकंठ ने 2011 में एक मुकदमा कोतवाली पसगवां में गांव के ही दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया था जिसमें वादी ने कहा था कि सरकार द्वारा उसे जो जमीन पट्टे की दी गई है उस पर मंगलवेगऔर उनके पुत्र नसीम बेग ने जबरन कब्जा कर लिया है उसी के अंतर्गत यह मुकदमा उप जिला अधिकारी के न्यायालय में चल रहा था जिसमे कोर्ट में तकरीबन 8 साल बाद मंगल वेगऔर नसीम बेग को तीन-तीन माह के कारावास की सजा के साथ साथ एक एक हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

सांसद ने किया लोकार्पण


लखीमपुर खीरी । खीरी सांसद अजय मिश्र ने पुलिस लाइन मे स्टेडियम के चबूतरे व बैठने के लिये हुए इन्टरलाकिंग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया,इस अवसर पर जिलाअधिकारी शैलेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक पूनम,अपर पुलिसअधीक्षक सहित कई   भाजपा नेता व अधिकारी मौजूद रहे।। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आठ ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे : जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की आठ ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे इसके लिए पंचायत राज विभाग ने संबंधित ग्राम पंचायतों को 24. 36लाख रुपए की दर से धनराशि आवंटित कर दी है ।जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मोहम्मदी ब्लाक की ग्राम पंचायत राजापुर बेनी फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत मिठना बोझी कुंभी की ग्राम पंचायत लाल्हापुर लखीमपुर की ग्राम पंचायत राजापुर, बांकेगंज की ग्राम पंचायत जमुनहा निघासन की ग्राम पंचायत सुधना ,बरसोला ,खैरहनी और ईशा नगर की ग्राम पंचायत बेल्तुआ में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे ।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि प्रधान और सचिवों से स्थलीय प्राक्कलन तैयार कर 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने प्रतिबंधित मांस में कर दी हेरा फेरी सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद लिखा गया मुकदमा

मौके से पकड़े गए लोगों को पुलिस ने छोड़ा सिर्फ एक को दिखाया गिरफ्तार

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पसगवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बर्बर पुलिस चौकी क्षेत्र में गोकशी करने वालों के लिए इस समय खासा महफूज क्षेत्र माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन तब तक कुछ लोगों को पुलिस अपने हाथ से छोड़ चुकी थी। बर्बर पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को छोड़ने के साथ ही मांस की मात्रा भी कम कर दी।क्षेत्र के लोगों की माने तो गोकशी में पाया गया। प्रतिबंधित मांस लगभग 1 कुंटल के आसपास था।लेकिन लिखा पढ़ी में पुलिस ने मात्र 22 किलो प्रतिबंधित मांस दिखाकर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में चौकी इंचार्ज में लोगों को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों को छोड़ना भी पड़ा।लेकिन सामाजिक संगठन सहित हिंदू युवा वाहिनी ने कहा अगर गिरफ्तारी न की गई तो धरना प्रदर्शन दो दिन के अंदर पुलिस चौकी के सामने ही हम सब कार्यकर्ता करेंगे। यह जानकारी हिंदू युवा वाहिनी विधानसभा प्रभारी सूरज दीक्षित ने दी।मामले के संबंध में चौकी इंचार्ज जानकारी चाही तो बताया मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर मैंने एक छुरी 22 किलो मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।पांच लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा भी पंजीकृत किया। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक से जानकारी चाही तो बताया सोशल मीडिया पर मामला संज्ञान में आया है। वार्ता चल रही है। खुलासा अगर गलत किया जा रहा है। तो संबंधित दरोगा पर भी कार्रवाई की जाएगी।