मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। सबने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के भी पत्रकारों ने अशोक नगर स्थित पत्रकार भवन में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तथा आतंकी घटना में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखा, साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। घटना की पुरजोर निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। महामंत्री ओमबाबू मिश्रा ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है। मांग की कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई करे और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है।उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार से अपेक्षा है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले। ऐसा नहीं हुआ तो 56 इंच का सीना किस काम का अब जरूरत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे, अब बदला लेने का वक्त आ गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि सेना को कार्रवाई के लिए आजाद कर दे। आतंकी और उनके मददगार अपने आप ठीक हो जाएंगे। इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के सँयुक्त मंत्री तरुण अग्निहोत्री, नीरज तिवारी वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल, रितेश शुक्ला,दिलीप अंशवानी आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।