दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई के मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।विकास क्षेत्र गोला कुम्भी के रोशन नगर कुशमौरी गांव में बीती 7 फरवरी को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश चन्द्र वर्मा से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी।ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर गांव के ही गोविंद शुक्ला पुत्र हरिनन्दन शुक्ला,बघौड़ा निवासी सुरेश तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम पंचायत अधिकारी- ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने चेतावनी दी थी कि 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल न भेजा गया तो वह हड़ताल शुरू करेंगे।कोतवाली पुलिस ने संगठन की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर उन्हें टच भी नहीं किया जिससे नाराज समन्वय समिति ने सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।समन्वय समिति का कहना है कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक ग्राम पंचायत अधिकारियों में भय का माहौल है।सभी कर्मचारी मानसिक दबाव में हैं।दोषियों की गिरफ्तारी न होेने तक जिले के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी कलमबंद कार्य बहिष्कार करेंगे।इसी कार्य बहिष्कार को लेकर कुम्भी गोला,बांकेगंज और बिजुआ में कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे। ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने ब्लाक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार सविता, सतीश चन्द्र वर्मा, जगतपाल, सर्वेश कुमार, योगेश वर्मा, लाल बाबू, मोबीन, पंकज कुमार, अमर प्रसाद, विनोद कुमार, विजय कुमार, त्रिभुवनलाल समेत तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।सदर तहसील के समस्त अधिकारियों ने ब्लाक कार्यालय पर धरना देकर विरोध प्रकट किया और आरोपियों को शीघ्र गिरिफ्तार करने की मांग की है। इस विरोध प्रर्दशन के समय सोनू वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, विवेक, राजेश वर्मा,राहुल भारती, इबरार हुसैन अंसारी,मनोज बाजपेई, बृह्मानंद श्रीवास्तव,अजय प्रकाश,रामासरे,शालिनी, रोली ,बन्दना,सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।