दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आवाहन पर सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी द्वारा विरोध दिवस मनाया गया सिविल बार एसोसिएशन द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक ज्ञापन सौंपा गया तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी की आम सभा की बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि बार काउंसिल आफ इंडिया के आवाहन पर विरोध दिवस मनाया जाएगा तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे इसके बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि देश के सभी वकीलों के लिए न्यायालय परिसर में या नजदीक में अधिवक्ता संघ हेतु भवन पुस्तकालय ईलाइब्रेरी शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जाए मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था हो तथा उचित मूल्य पर खाने-पीने की चीजों वाली कैंटीन हो, नए जरूरतमंद वकीलों को 10हजार रुपए प्रति माह देने की व्यवस्था 5 वर्षों तक की जाए, देश के सभी अधिवक्ता एवं उनके परिवार हेतु जीवन बीमा असामयिक मृत्यु पर कम से कम50 लाख की व्यवस्था वकील या परिजनों की किसी भी बीमारी की स्थिति में बेहतर मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाए, सभी अछ्म व वृद्ध वकीलों हेतु पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था की जाए, लोक अदालतों का कार्य वकीलों के जिम्मे हो, सभी जरूरतमंद वकीलों को उचित मूल्य पर गृह निर्माण हेतु भूखंड की व्यवस्था की जाए ,सभी ट्रिब्यूनल कमीशन आदि में वकीलों की बहाली हो। ज्ञापन की प्रतिलिपियां प्रधानमंत्री, राज्यपाल महोदय, अध्यक्ष बार काउंसिल आफ इंडिया तथा अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को भी भेजी गई हैं इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष अनिल पांडे ,वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश चंद दीक्षित ,बसंत लाल शर्मा, गेंदन लाल भार्गव ,हरविंदर सिंह ,अनूप मिश्रा, धीरेश प्रताप सिंह, रवि शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।