ब्यूरो समाचार अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। सेंट्रल बार शाहजहांपुर के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर का आज कलान पहुचने पर अधिवक्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया कस्वा कलान में स्थित विद्या बत्ती मंडन पब्लिक स्कूल में आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में अपने स्वागत एवं अभिनन्दन से अभिभूत भूपेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कटरी क्षेत्र की गरीब ,निर्वाल,असहय जनता के लिये हम निःषुल्क कानूनी मदद के लिये हर पल तैयार रहेंगे आप अपने क्षेत्र के हमारे युवा अधिवक्ता साथी भाई कुँवर मुनीश सिंह परिहार एड0 के माध्य्म से हमे आप निःसंकोच अपनी कानूनी समस्याओं से अवगत कराये तो हम आप को विस्वाश दिलाते है कि आप के भरोसे को हम कभी ना टूटने देगे और ना ही कमजोर होने देंगे इसके पूर्व परम् वीर चक्र विजेयता नायक जदुनाथ सिंह के पैतृक गांव खजुरी पहुंच कर नायक जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया एवं प्रतिमा स्थल पर आयोजित अभिनन्द गोष्टी को संबोधित करते हुये कुँवर मुनीश सिंह परिहार एड0 ने कहा कि नायक जी के बलिदान को भुलाया नही जा सकता है हमारी नायक जी के सम्मान में जंग जारी रहेगी चाहे हमे इस के लिये जितनी भी बड़ी कुर्बानी ही कियो ना देनी पडे हम इस से पीछे नही हटेंगे हम देश और प्रदेश की सरकारों से पुरजोर मांग करते है कि नायक जी के पुण्य स्मृति में खजुरी में रष्टीय स्मारक का निर्माण कराया जाए जिस से क्षेत्र एवं देश की नई पीढ़ी नायक जदुनाथ सिंह जी से प्रेरणा लेकर क्षेत्र का और अपने पूवर्जों का नाम रोशन कर सके के युवा नायक जी से प्ररेणा लेकर देश की सेवा, रक्षा,सुरक्षा,के लिये आगे आये और सेना में जा कर क्षेत्र का नाम रोशन करें कार्यकर्मो की अध्यक्षता शिक्षक विधायक संजय मिश्रा ने की एवं अपने अध्यक्षयी सम्बोधन में उन्होनें कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों को मान देय दिलाकर ही हम चैन से बैठेंगे और जब तक हम मान देय नही दिला देते है जब तक हम अपने सम्मान समारोह में ना ही शामिल होंगे और ना ही माला पहनेंगे कार्यक्रम का संचालन युवा कवि भानु सक्सेना ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओमवीर शर्मा,अवनीश सिंह,ब्रजेश राठौर,चोधरी विनोद यादव,अरविंद यादव,देव मोहन मिश्रा, सचिन मिश्रा, भूपेंद्र यादव,रिंकू यादव,डा0 वेद प्रकाश शर्मा,हर नारायण गुप्ता,वीर पाल यादव,अतुल यादव,अतुल चतुर्वेदी, धनन्जय यादव,आकाश गुप्ता,अरुण गुप्ता,इमरान खान,रोहित वर्मा,आशीष कोविंद,कार्यक्रम के अंत मे ग्राम प्रधान अजय कुमार कोविंद ने सभी का आभार व्यक्त किया ।