Translate

Tuesday, February 5, 2019

सज्जाद जहीर शख्सियत पर व्याख्यान का आयोजन


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । दयानंद पीजी काॅलेज के उर्दू विभाग द्वारा रजिया सज्जाद जहीर शख्सियत पर एक व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका षुभारंभ रजिया सज्जाद जरही के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य वक्ता प्रो0 अली अहमद फातमी इलाहाबाद विश्वविधालय से पधारे साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में नूर जहीर पुत्री रजिया सज्जाद जहीर ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। अतिथियों का स्वागत प्रचार्य डा0 साधना सिंह ने किया तथा संचालन डा0 नगीना जबी ने किया। प्रो0 अली अहमद हाशमी ने अपने वक्तत्य में कहानी का रजिया सज्जाद जहीर की कहानियों के सामाजिक एवं साहित्यिक महत्व पर ज्ञानवर्धन बाते बताकर छात्राओं को लाभान्वित किया एवं उनकी पुत्री नूर जहीर ने रजिया सज्जाद के जीवन के कई पहलुओं को प्रकाशित किया। उनके जीवन के प्रदेणात्मक चरित्र को छात्राओं के समक्ष उजागर कर उनके साहित्यिक सफर पर भी प्रकाश डाला। अंत में डा0 एनएनएस आदि ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डा0 रूखसाना सिददीकी, डा0 हिना, डा0 नगमा परवीन का विशष सहयोग रहा।

हजारो बच्चों ने मिलकर निकाली रीडिंग आॅवर जन चेतना रैली


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एनएलके ग्रुप आॅफ स्कूल के द्वारा रीडिंग आॅवर जन चेतना रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनएलके इण्टर कालेज के लगभग 1 हजार बच्चों ने कम्पनी बाग चौराहे से पैदल मार्च करते हुए रेव टाकीज पहुंचे और अपनी पंसदीदा किताबे पढी। रेली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने आम जनमानस में साहित्य के प्रति रूचि तथा पठन पाठन की जागरूकता के प्रचार प्रसार का संदेश दिया। बच्चों ने यह बाने का प्रयास किया कि आज के दौर में हम मनोरंजन के अनेक साधनों के द्वारा अपने आप को इतना व्यस्त करते जा रहे है कि किताबों की रीडिंग से बहुत दूर हो चुके है। कहानियों एवं ज्ञानवद्ध्र्रक किताबों से हम अपने ज्ञान की वृद्धि के साथ मन को स्वव्स्थ्य रखते है और कभी हम कहानियों के प्रेरक प्रसंगों के द्वारा अपना जीवन सुधारा करते थे, आज हमें फिर उसी की आवश्यकता है क्योंकि हम अपनी पुरानी पद्धिति से दूर हो चुके है और जीवन तनावग्रस्त एवं बोझिल होता जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि एनएलके स्कूल्स की शाखा दिशा आजादनगर में दो दिवसीय 8 व 9 फरवरी को लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा, जिसमें देश विदेश के प्रख्यात साहित्कार हिस्सा लेंगे यह जानकारी राकेश तिवारी ने दी। रैली में स्कूल के निदेशक डा0 अभिषेक चतुर्वेदी, ज्ञान सिह, आशीष त्रिवेदी, कवल जीत कौर, संचिता कपूर, पल्लवीचन्द्र, कनक लता सक्सेना, अवधेश त्रिपाठी, अमिता कालरा, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

24 घंटे के अंदर 107 लीटर अवैध शराब बरामद


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान विगत 24 घंटे  में 107 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लगभग 5000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सट्टा खिलवाते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना खीरी पुलिस द्वारा 4 फरवरी की रात्रि मो० पट्टीरामदास कस्बा खीरी से हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खिलवाते हुए रामआसरे पुत्र बालेराम निषाद व शराफत पुत्र बाबू खाॅ निवासी गण मो० पट्टीरामदास कस्बा व थाना खीरी को सट्टे से सम्बन्धित 36 पर्चियों,3625 रू०नकद आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

02 किलोग्राम डोडा के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना मितौली पुलिस द्वाराअक्षरौला मोड़ से 02 किलोग्राम डोडा के साथ गोरे बाबू पुत्र मेंहदी हसन नि० ताजपुर थाना मितौली जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद खीरी, सीतापुर व शाहजहाॅपुर में दर्जनों अभियोग पंजीकृत है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगभग 4 लाख रुपये कीमत की चोरी की 07 मोटरसाइकिल सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार



लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 4 फरवरी की रात्रि घोसियाना मार्ग से बालूडीहा चौराहा के रास्ते चोरी की मोटर साइकिल बेचने पलिया की तरफ जा रहे 02 मोटर साइकिलों, सहित 03 शातिर अभियुक्त जितेन्द्र कुमार उर्फ पट्टे पुत्र रामचन्द्र व कौशल किशोर पुत्र बन्नू  और जितेन्द्र वर्मा पुत्र नन्द किशोर वर्मा को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर मो० नौरंगाबाद में स्थित अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ पट्टे उपरोक्त के घर में छिपाकर रखी चोरी की अन्य 07 मोटर साइकिल बरामद की गई। अभि०गण का शहर लखीमपुर व आस-पास के थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने का एक सुसंगठित गिरोह है जो चोरी की मोटर साइकिलें इकट्ठा करके उनके नम्बर प्लेट में हेर-फेर कर धोखा-धड़ी कर बदल देते हैं तथा पड़ोस के राष्ट्र नेपाल ले जाकर अच्छे दामों पर बेचकर अवैध धनोपार्जन करते थे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला वस्त्र परिवर्तन कक्ष बना मूत्रालय


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर मे इसे दुर्भाग्य  ही कहा जाएगा कि रानी लक्ष्मीबाई घाट पर लाखों रुपए की लागत से तैयार हुआ महिला व वस्तु परिवर्तन कक्ष अब मूत्रालय के रूप में परिवर्तित हो चुका है l भारत सरकार ने नमामि गंगे संस्था को उत्तर प्रदेश में घाटों के सुंदरीकरण का कार्य सौंपा है जिसके अंतर्गत बिठूर में कई घाटों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है इसी कड़ी में रानी लक्ष्मीबाई घाट जोकि बिठूर का ऐतिहासिक एवं पौराणिक घाट है पर लाखों रुपए की लागत से महिला वस्त्र परिवर्तन कक्ष का निर्माण कराया गया था परंतु रखरखाव के अभाव में अब हुआ मूत्रालय के रूप में परिवर्तित हो चुका है तीर्थ पुरोहित आचार्य देव कुमार व आचार्य आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बिठूर में वैसे तो 30 से 32 छोटे बड़े मिले होते हैं जिसमें कानपुर के अलावा अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं जिसके मद्देनजर शुक्ला घाट और वर्तमान में ही रानी लक्ष्मी घाट पर  लाखों रुपए की लागत से महिला वस्त्र परिवर्तन कक्ष बनाया गया था परंतु अब वह पूर्ण रूप मूत्रालय बन गया है l गंगा सभा अध्यक्ष  शिवदीन द्विवेदी ने बताया कि इससे पहले शुक्ला घाट पर केडीए द्वारा लाखों रुपए की लागत से महिला वस्त्र वितरण कक्ष बनाया गया था जिसमें आवारा पशु बैठा करते थे परंतु अब नगर पंचायत बिठूर की कड़ी मेहनत से उस कक्ष को सफाई कराकर सुरक्षित रखा गया है जो केवल  मेलों में ही खोला जाता है ।

सेंट्रल बार के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर का कलान प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोर दार स्वागत





ब्यूरो समाचार अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। सेंट्रल बार शाहजहांपुर के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर का आज कलान पहुचने पर अधिवक्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया कस्वा कलान में स्थित विद्या बत्ती मंडन पब्लिक स्कूल में आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में अपने स्वागत एवं अभिनन्दन से अभिभूत भूपेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कटरी क्षेत्र की गरीब ,निर्वाल,असहय जनता के लिये हम निःषुल्क कानूनी मदद के लिये हर पल तैयार रहेंगे आप अपने क्षेत्र के हमारे युवा अधिवक्ता साथी भाई कुँवर मुनीश सिंह परिहार एड0 के माध्य्म से हमे आप निःसंकोच अपनी कानूनी समस्याओं से अवगत कराये तो हम आप को विस्वाश दिलाते है कि आप के भरोसे को हम कभी ना टूटने देगे और ना ही कमजोर होने देंगे इसके पूर्व परम् वीर चक्र विजेयता नायक जदुनाथ सिंह के पैतृक गांव खजुरी पहुंच कर नायक जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया एवं प्रतिमा स्थल पर आयोजित अभिनन्द गोष्टी को संबोधित करते हुये कुँवर मुनीश सिंह परिहार एड0 ने कहा कि नायक जी के बलिदान को भुलाया नही जा सकता है हमारी नायक जी के सम्मान में जंग जारी रहेगी चाहे हमे इस के लिये जितनी भी बड़ी कुर्बानी ही कियो ना देनी पडे हम इस से पीछे नही हटेंगे हम देश और प्रदेश की सरकारों से पुरजोर मांग करते है कि नायक जी के पुण्य स्मृति  में खजुरी में रष्टीय स्मारक का निर्माण कराया जाए जिस से क्षेत्र एवं देश की नई पीढ़ी नायक जदुनाथ सिंह जी से प्रेरणा लेकर क्षेत्र का और अपने पूवर्जों का नाम रोशन कर सके के युवा नायक जी से प्ररेणा लेकर देश की सेवा, रक्षा,सुरक्षा,के लिये आगे आये और सेना में जा कर क्षेत्र का नाम रोशन करें कार्यकर्मो की अध्यक्षता शिक्षक विधायक संजय मिश्रा ने की एवं अपने अध्यक्षयी सम्बोधन में उन्होनें कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों को मान देय दिलाकर ही हम चैन से बैठेंगे और जब तक हम मान देय नही दिला देते है जब तक हम अपने सम्मान समारोह में ना ही शामिल होंगे और ना ही माला पहनेंगे कार्यक्रम का संचालन युवा कवि भानु सक्सेना ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओमवीर शर्मा,अवनीश सिंह,ब्रजेश राठौर,चोधरी विनोद यादव,अरविंद यादव,देव मोहन मिश्रा, सचिन मिश्रा, भूपेंद्र यादव,रिंकू यादव,डा0 वेद प्रकाश शर्मा,हर नारायण गुप्ता,वीर पाल यादव,अतुल यादव,अतुल चतुर्वेदी, धनन्जय यादव,आकाश गुप्ता,अरुण गुप्ता,इमरान खान,रोहित वर्मा,आशीष कोविंद,कार्यक्रम के अंत मे ग्राम प्रधान अजय कुमार कोविंद ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Monday, February 4, 2019

जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 के अवसर पर आमजन को हेलमेट बाँट कर उनके अमूल्य जीवन को बचाने के लिए जागरुक किया



फ़िरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 के अवसर पर आमजन को हेलमेट बाँट कर उनके अमूल्य जीवन को बचाने के लिए जागरुक किया। साथ ही इस अवसर पर यातायात कार्यालय का उद्घाटन कर यातायात जागरुकता रैली को हरी झंण्डी दिखायी गयी जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बढ चढकर हिस्सा लिया गया । पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा आमजन को सडक सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बताया कि हम सभी जानते हैं कि सड़क दुर्घटना, चोट और मृत्यु आज के दिनों में बहुत आम हो चला है। सड़क पर ऐसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है। गलत दिशा में गाड़ी चलाना, सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी, तेज गति, नशे में गाड़ी चलाने आदि के कारण सड़क दुर्घटनाओं के बारे में हम हमेशा खबरों या अपने दोस्तों के द्वारा में सुनते हैं। रोज के सड़क हादसों की संख्या को घटाने के लिये उनकी सुरक्षा के लिये सभी सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिये सरकार ने विभिन्न प्रकार के सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा नियम बनाये हैं। हमें उन सभी नियमों और नियंत्रकों का पालन करना चाहिये जैसे रक्षात्मक चालन की क्रिया, सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल, गति सीमा को ठीक बनायें रखना, सड़क पर बने निशानों को समझना आदि ।गाड़ी चलाने के दौरान सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा है। ऐसे मामलों में सड़क हादसों और चोटों से दूर रखने के लिये यातायात नियम और कानून आपकी बहुत मदद करता है। सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो आपको महँगे यातायात अर्थदंड, गंभीर अपराधों, ड्राईविंग लाइसेंसो के निष्कासन आदि से बचा सकता है। पैदल चलने वाले भी सड़क पर चलने का नियम जानते है जैसे क्रॉसवॉक का उचित प्रयोग, जेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल आदि। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर,यातायात प्रभारी श्री देवेन्द्र शंकर पाण्डेय, स. सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री शान्ति भूषण पाण्डेय, एसएसपी पीआरओ और पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2019 चुनाव महाभारत युद्ध सा,मोदी अर्जुन जनता श्री कृष्णा है : सांग

एक दर्जन गांवों में घूमी यात्रा व मैथा में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिवली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्षी दल महाभारत के प्रतापी योद्धा अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसना चाह रहे हैं।  पर  जिस प्रकार भगवान श्री क्रष्ण ने अर्जुन का साथ दे विजय श्री दिलाई थी । जनता जनार्दन का सहयोग भगवान श्री कृष्ण की तरह विपक्षियों की चाल को नाकाम बनाना होगा। यह बात रविवार को मैथा में  कार्यकर्ता सम्मेलन में बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कही। इससे पहले सांगा की जन जागरूकता यात्रा कल्यानपुर, रास्तपुर, ककरदही, फतेहपुर, टोडरपुर ,नौबस्ता प्रतापपुर,भीखर,बैरी सवाई ,गहलो ,मंडौली गई। मैथा में विधायक सांगा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों को सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है।पांच लाख तक की आय को कर मुक्त भी घोषित किया है। वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को सम्मानित किया।इस मौके पर अशोक शुक्ला,राम किशोर अवस्थी,लाला तिवारी, श्रीकांत त्रिवेदी, मोहम्मद यासीन,बाबू शुक्ला को सम्मानित किया, विकासविकास मिश्रा,वैभव दीक्षित सुमित अवस्थी, धर्मेंद्र पाल दिग्विजय सिंह कंचन ठाकुर आदि मौजूद रहे।