Translate

Sunday, September 23, 2018

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे चैम्बर एवं शौचालय का किया उदघाटन

फतेहाबाद,आगरा।। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक व्दारा क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के कार्यालय में चैम्बर कक्ष एवं शौचालय का उदघाटन किया गया।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी संजय सागर को निर्देश दिए कि दीवार पर महिला हैल्पलाइन आदि का प्रिंट कराऐ तथा पोस्टर लगाया जाये। फतेहाबाद सर्किल के सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने थानों में भी इसी तरह निर्माण कार्य कराए।साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि चोरी की 100वाइको से अधिक बरामद की गई है।वाइको की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव वाहनों की चैकिंग कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष एक लाख वाहनों के चालान हुऐ थे।लेकिन इस वर्ष छः माह के अंदर एक लाख चालान पूर्ण कर लिए गए। सातवें माह मे 70हजार, आठवें माह मे 80हजार वाहनों के चालान किये गए।माह9,10,11,22 मे 80हजार वाहनों के चालान होगे।जिससे इस बर्ष 5.50लाख वाहनों के चालान हो जायेंगे।उन्होंने उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से वाइक स्टैंड  का टेन्डर कराने के लिए कहा गया।थाना फतेहाबाद का नया भवन निर्माण के संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शासन से पत्र नहीं मिला है।पत्र मिलने पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।थानों में खडे वाहनों के संबंध में उन्होंने बताया कि मालखाने के मालो के निस्तारण शीध्र कराये।ताकि अक्टूबर मे वाहनों की निलामी कराई जा सके।उन्होंने बताया कि 15सितंबर से 5अक्टूबर तक मालों का निस्तारण करने का अभियान चलाया जा रहा है।शमसाबाद फतेहाबाद मार्ग पर गांव गढ केपास बाईपास पर लोकनिर्माण विभाग व्दारा लगायें गये बोर्ड पर इटावा का ऐरो गलत होने के कारण बडे वाहन कस्वा के अंदर चले जाने के कारण कस्वा मे जाम की स्थिति हो जाती है।इस पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी को ऐरो ठीक कराने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे  का उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से मैप तैयार किया गया है। जिसमें पीआरवी 28,57,02,23 तैनात की गई है। एक्सप्रेस वे पर  घटना घटित होने पर 100नंबर को डायल करे।अगर फोन नही मिलने की स्थिति में व्हाट्सएप पर सूचना लिखे तथा अपना लुकेशन अंकित करे।तुरंत पीआरवी पहुंच जायेगी।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा50लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।जिससे कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है।जिससे पूरे जिले मे रेडियो को सुना जा सकेगा।सिगल वूस्टर लगाये जायेंगे।जिसे सभी थाना सुन सकेंगे।उन्होंने बताया कि एमजी रोड, फतेहाबाद रोड पर जिस तरह से अभियान चलाया गया था ठीक उसी प्रकार फतेहाबाद मे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुलदीप की गला रेत कर हत्या करने वाले अभियुक्तो को मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी।। जिले की कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बौधी खुर्द के प्रमोद के गन्ने के खेत मे पांच दिन पूर्व  बौधी निवासी कुलदीप पुत्र रामनिवास 22 वर्षीय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी ।जिसके सम्बन्ध मे वादी रामनिवास पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी बौधी खुर्द ने कोतवाली मोहम्मदी मे दिनांक 15-9-2018 को   मु.अ.स. 595/18 धारा 302 सुमित मिश्रा पुत्र रामगोपाल व अन्य अज्ञात  लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था । फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए  एक टीम को गठित किया गया था  जिसके चलते आज दिनांक 19-9-2018 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डी0के0 सिंह, के नेतृत्व में निरीक्षक आर0 एस0 यादव ,उ0नि0 अरूण कुमार, आरक्षी रमाकांत राव , ने फरार चल रहे अभियुक्तो को रात्रि गश्त के दौरान गुरेला तिराहे पर सुमित मिश्रा ,आशुतोष मिश्रा,  पुत्र रामगोपाल मिश्रा ,सूरज पुत्र परमानन्द  कश्यप निवासी बौधी खुर्द को कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदारों की समस्याओं को लेकर मीडिया टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड की मोहम्मदी गोदाम पर जानकारी ली

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी मे
उ ०प्र०राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु नि०लि० मोहम्मदी पर पहुंची मीडिया टीम ने वहां मौजूद कोटेदारों एवं गोदाम प्रभारी तथा पर्यवेक्षक से जानकारी की गई डी गोदाम से गले की निकासी पर कोटेदारों को गल्ला तौल कर दिया जाता है या फिर बिना तौलके  ही दिया जाता हैं कोटेदारों ने बताया की गोदाम से गल्ला तौलकर दिया जाता है तथा गोदाम प्रभारी से हम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है जबकि गोदाम की जांच करने के लिए उच्च अधिकारी समय-समय पर आते रहते हैं वहीं गोदाम प्रभारी ने बताया कि हम तो हर वक्त तैयार रहते हैं पता नहीं कब जांच होने लगे पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि हम लोगों की ड्यूटी प्रतिमाह यहां लगाई जाती है हम अपने सामने ही कोटेदारों को गल्ला दबाकर दिलाते हैं तथा किसी प्रकार की कोई घटतौली अगर संज्ञान में आती है उस पर कार्रवाई के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिखते हैं।

एत्मादपुर ब्लाक के सामने भयंकर एक्सीडेन्ट चार लोगों की मौत

एत्मादपुर आगरा। आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के पास तेज गति से आ रही एक एंबुलेंस हादसा ग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि एंबुलेंस मरीज को छोड़कर जलेसर से आ रही थी । और लौटते समय वहां से सवारियों को बैठाकर आ रही थी ।तभी हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पार करते हुए ट्रक में जा घुसी ।जिसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एंबुलेंस के ड्राइवर आगरा के एत्माद्दौला का पप्पू, सवारियों में फर्रुखाबाद का पप्पू और शहाबुद्दीन शामिल है। जबकि चौथे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि राहत एवं बचाव कार्य करने वाली पुलिस और क्षेत्रीय लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए ।एंबुलेंस की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया । वहीं हादसे में एंबुलेंस हाईवे पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।मरने वालों की चीखें तक नहीं निकल पाई। यह कोई पहली बार नहीं हुआ जब आवारा पशु को बचाने के चक्कर में  कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार आगरा में पशुओं को बचाने के चक्कर में हादसे हुए हैं और लोगों की जानें गई है।

एत्मादपुर आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रोस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एक बार फिर अधिवक्ताओं ने ठाना है मोहम्मदी को जिला बनाना है की मुहीम की हुई शुरूआत

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील को जिला बनाने की बरसो से पुरानी मांग को लेकर आज फिर अधिवक्ताओं ने अपर सत्र न्यायालय के सामने किया प्रदर्शन सड़क पर लगाया जाम विदित हो कि पिछले कई वर्षों से अधिवक्ता प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर मोहम्मदी को जिला बनाने के लिए प्रदर्शन करते हैं इस दौरान कुलदीप सिहं एड,समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेता जी जनता चीख-चीख कर पूछ रही कहाँ है विकास और कहाँ है वादे

लखीमपुर खीरी ।। कहने को यूं तो ये जिला उत्तर प्रदेश का एक बड़ा जिला है जो नेपाल बार्डर से सटा हुआ तराई क्षेत्र है अधिकतर लोग खेती किसानी पर निर्भर है।मगर हम बात करते है इस जिले के विकास की तो हमें देखने को मिलता है कि वाकई मे जनपद लखीमपुर खीरी विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है फिर चाहे वो शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो या फिर हो सड़कों की बातें इन सब से अभी तक अछूता है लखीमपुर खीरी का विकास।

हम बात करते है यहाँ के नेताओं की…

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाता है ठीक वैसे ही यहाँ के नेताओं का भ्रमण तेज होता जाता है चुनाव के समय जनपद की हर गली हर गाँव में पहुँचते है नेता जी और अंजान लोगों को भी इतना प्रेम भाव देकर दादा, काका,काकी,चाचा,चाची आदि शब्दों से पुकार कर उनकी वोटों को ठग कर ले जाते है मगर जब नेता जी चुनाव जीत जाते है तो उन गलियों व गांवों में जहाँ उन्होंने कभी जाकर वोटें मांगी थी वहाँ जाना तो दूर की बात है नेता जी तो उन काका और काकी, दादा और दादी को भी पहचानना भूल जाते है। जिन्होंने वोट देकर उन्हें जिताया और ऐसा एक बार नही हर बार यही होता आया है कि चुनाव में कोई नेता आता है और भोली भाली जनता की वोटों को अपने बड़े-बड़े व झूठे वादों के दल दल में फंसा कर उनकी वोटों को ठग कर ले जाता है।

आओ जरा लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील का भी हाल जाने

अंग्रेजों के जवाने से मोहम्मदी तहसील जिला था जिसका आज भी सबूत देखने को मिलता है पर अपनी विवस्ता व लाचारी को देख आंशू बहाने को मजबूर है वो इसलिए क्योंकि यहाँ का विकास जस का तस रुका हुआ है इस विधानसभा में नेताओं के कुछ ऐसे मुद्दे है जिन पर वो हर बार चुनाव जीत कर चले जाते है और फिर उन्ही मुद्दों पर अगला चुनाव लड़ते है। इस तहसील का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि यह जनपद की सबसे बडी तहसील होने के साथ-साथ  व मितौली भी इसी तहसील के अंतर्गत आती थी मगर आज मितौली अलग तहसील के साथ नगर पंचायत भी है और मोहम्मदी अब भी उसी तरह अपनी बदकिस्मती व नेताओं के झूठे वादों के दल-दल में फंसी है जब कि इस बार केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है। लेकिन फिर भी अगर मोहम्मदी के विकास की बात की जाए तो जवाब में मिलेगा। जब जवाब नही मिलेगा तो जनता को पूरा हक है कि वो नेता जी से पूछ सके कि नेता जी कहाँ है विकास और कहाँ है आपके वादे।क्या बना सके मोहम्मदी को जिला य क्या बन पाएगा मोहम्मदी जिला भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासन से भी नहीं हो पा रहा जनता की समस्याओं का समाधान क्या करने के लिए बैठे हैं नेता महान

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकीदार के आतंक से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने कोतवाली के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर तहरीर पुलिस को सौंपी

बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र के ग्राम शेरपुर माधव और धनिया खेड़ा में चौकीदार के आतंक से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई हेतु कोतवाली के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर तहरीर पुलिस को सौंपी है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चौकीदार की पहले भी कई बार पुलिस से शिकायत की गई परंतु कोई कार्यवाही ना होने पर ग्रामीणों में लगातार गुस्सा बढ़ रहा था जो आज फुटकर सामने आ गया है कोतवाली में दी तहरीर में कहा गया है कि गांव का चौकीदार शिशुपाल पुत्र रामअवतार बीते कई दिनों से लगातार गाली-गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी झूठे मुकदमा मुकदमा फंसाने की धमकी आदि देता रहता है वह हमेशा अपनी साइकिल में लोहे की बड़ी धारदार देहाती साथ लेकर चलता है और हर किसी को जान से मारने की धमकी देता है पूरे गांव में उक्त चौकीदार का भय व्याप्त है चौकीदार ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है कहता है कि मैं थाने का चौकीदार हूं पुलिस मेरा साथ दे देगी तुम पूरे गांव वाले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते चौकीदार ने ग्राम समाज की भूमि पर बने तालाब जिसमें ग्रामीण अपने पशुओं को पानी आबादी पिलाते हैं पर भी कब्जा कर रखा है पशुओं को नहलाने और पानी पिलाने से उक्त चौकीदार रोकता है और धमकी देता है यही चौकीदार गांव के तालाब में मछली मानने के लिए कीटनाशक दवाई डालता है और दूसरे लोगों पर आरोप लगा देता है ग्रामीणों के अनुसार चौकीदार के कृतियों से ग्रामीण काफी परेशान है और उसे सजा दिलाने के इरादे से सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली में घटा हुए हैं शरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है शरीर पर पप्पू पुत्र रामचरण लाल अरविंद कुमार खरक पाल सिंह विजय सिंह भीकम सिंह चंद्रभान सिंह महेंद्र सिंह बलवीर चंद्र हरिशंकर भजन दलवीर कृष्णपाल गुलाब सिंह ऋषि पाल बॉबी राजू शेर सिंह महिपाल सिंह रविशंकर सतनाम सिंह आदि के हस्ताक्षर है।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाँधी जयन्ती की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ली बैठक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आगामी गाँधी जयन्ती को धूम धाम से मनाए जाने के सम्बंध में  जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक मे निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों , विद्यालयों में  महात्मा गाँधी जी ,एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाये ।उन्होंने कहा कि  2 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालयों एवं परिसर में सफाई रहे साथ ही शहर की मलिन बस्तियों , शहरी  क्षेत्रो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई  करायी जाये । किसी भी स्थिति में सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक , थर्माकोल की वस्तुवो का प्रयोग न किया जाये । सभी स्कूलों में बच्चो से चित्रकला ,निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कीया जाये ।

केजेबी फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा हेलमेट को पहनने के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

आगरा।। केजेबी फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा हेलमेट को पहनने के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ  माननीय पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रशांत कुमार प्रसाद जी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम में हरी पर्वत थानाध्यक्ष श्रीमान महेश चंद्र गौतम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हेलमेट भी वितरित किए गये।  जो लोग हेलमेट नहीं पहने थे उन लोगों को लाल रिबन बांधकर  वचन लिया गया कि वह अब हमेशा हेलमेट पहनेंगे क्योंकि उनकी सुरक्षा ही परिवार की सुरक्षा है। रिबन पर हेलमेट पहनने का संदेश लिखा था। इस अवसर पर हम लोगों ने महसूस किया कि लोगों को यह तो पता है कि हेलमेट लगाना चाहिए, परंतु वह हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझते, और  एक बच्ची की मम्मी ने तो यह भी कहा की बच्चे हमारी नहीं सुनते आप लोगों का धन्यवाद आपकी सुन रहे हैं। लोगों ने इस प्रयास को काफी सराहा ।जो लोग हेलमेट पहने थे उन लोगों का तालियां बजाकर और उन्हें चॉकलेट देखकर देकर धन्यवाद किया और उनका अभिवादन भी किया गया। संस्थापक और अध्यक्ष  विनय गुप्ता ने अंत में इस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं सहयोग के लिए हरीपर्वत चौराहा की पुलिस  का सम्मान भी किया। इस अवसर पर टीम के सदस्य विनय गुप्ता, विशाल सिंह, अनुज कुलश्रेष्ठ, इंदु शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, निकिता, आशीष, लोकेश भारद्वाज, हितेश, जानवी, दीक्षा, अशोक आदि उपस्थित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोधी समाज ने किया युवाओं का अभिनंदन समारोह

आगरा।अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में देश के शहीदों के सम्मान में अवंतीबाई लोधी की जयंती के उपलक्ष्य में निकली तृतीय शोभायात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवाओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन राधे मोहन रिसोर्ट अमरपुरा पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने अवंतीबाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा महासभा के ज़िलाअध्यक्ष अभिषेक लोधी व संचालन संयोजक डॉ सुनील राजपूत व राजेंद्र राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि देश का युवा आज अपने पूर्वजों देश के शहीदों के सम्मान के प्रति सजग है।शहीद किसी एक जाति विशेष का ना होकर देश की धरोहर होता है। सर्व समाज के लोगों को शहीदों के सम्मान में एसे आयोजनों को निरंतर करते रहना चाहिए जिससे की आगे आने वाली पीढ़ी उन महान क्रांतिकारियों के बारे में जान कर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर सके।शोभायात्रा के संयोजक डॉ सुनील राजपूत ने बताया कि देश के शहीदों के सम्मान में अवंतीबाई लोधी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाली शोभायात्रा में सर्व समाज के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। युवाओं के जोश से ही हर वर्ष शोभायात्रा भव्य व एतिहासिक होती है। उन्होंने कहा कि आज अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने शोभायात्रा में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले युवाओं को सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने सभी युवाओं के साथ साथ शहरवासियों का धन्यवाद दिया।साथ ही कहा की सभी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा को ओर भव्य बनाने का कार्य आयोजन समिति करेगी।प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि लोधी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। लोधी समाज में अनेक क्रांतिकारीओ ने जन्म लिया जिन्होंने देश की आन की ख़ातिर अपने प्राणों को देश की रक्षा के लिए न्योक्षावर कर दिया।अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के ज़िलाअध्यक्ष अभिषेक लोधी ने शोभायात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी युवाओं को धन्यवाद दिया। साथ ही उम्मीद की कि आगरा का युवा अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा को एतिहासिक बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष इसी तरह सहयोग करता रहेगा। डॉक्टर राजेंद्र राजपूत ने कहा कि अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा देश के शहीदों को सच्ची श्रांधांजलि है। भावी पीढ़ी एसे आयोजनों से अपने अंदर ऊर्जा का संचार महसूस करती है।प्रमुख रूप से पीतम लोधी, रामदास वर्मा, विनोद प्रधान, वीरेन्द्र राजपूत, भूरी सिंह राजपूत, राकेश लोधी, गजेंद्र राजपूत, पवन चौधरी, चंदू राजपूत, दिनेश राजपूत, रमेश लोधी, नत्थीलाल सरपंच, मुकेश राजपूत, ब्रह्मानन्द राजपूत, गंगा सिंह, मनीष राजपूत, नरेश राजपूत,अमित बघेल, राहुल राजपूत, ब्रजेश राजपूत, आकाश राजपूत, जुगल किशोर, दीपु ठाकुर, ब्रह्मजीत कर्दम, रामलखन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र