फतेहाबाद,आगरा।। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक व्दारा क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के कार्यालय में चैम्बर कक्ष एवं शौचालय का उदघाटन किया गया।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी संजय सागर को निर्देश दिए कि दीवार पर महिला हैल्पलाइन आदि का प्रिंट कराऐ तथा पोस्टर लगाया जाये। फतेहाबाद सर्किल के सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने थानों में भी इसी तरह निर्माण कार्य कराए।साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि चोरी की 100वाइको से अधिक बरामद की गई है।वाइको की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव वाहनों की चैकिंग कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष एक लाख वाहनों के चालान हुऐ थे।लेकिन इस वर्ष छः माह के अंदर एक लाख चालान पूर्ण कर लिए गए। सातवें माह मे 70हजार, आठवें माह मे 80हजार वाहनों के चालान किये गए।माह9,10,11,22 मे 80हजार वाहनों के चालान होगे।जिससे इस बर्ष 5.50लाख वाहनों के चालान हो जायेंगे।उन्होंने उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से वाइक स्टैंड का टेन्डर कराने के लिए कहा गया।थाना फतेहाबाद का नया भवन निर्माण के संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शासन से पत्र नहीं मिला है।पत्र मिलने पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।थानों में खडे वाहनों के संबंध में उन्होंने बताया कि मालखाने के मालो के निस्तारण शीध्र कराये।ताकि अक्टूबर मे वाहनों की निलामी कराई जा सके।उन्होंने बताया कि 15सितंबर से 5अक्टूबर तक मालों का निस्तारण करने का अभियान चलाया जा रहा है।शमसाबाद फतेहाबाद मार्ग पर गांव गढ केपास बाईपास पर लोकनिर्माण विभाग व्दारा लगायें गये बोर्ड पर इटावा का ऐरो गलत होने के कारण बडे वाहन कस्वा के अंदर चले जाने के कारण कस्वा मे जाम की स्थिति हो जाती है।इस पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी को ऐरो ठीक कराने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे का उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से मैप तैयार किया गया है। जिसमें पीआरवी 28,57,02,23 तैनात की गई है। एक्सप्रेस वे पर घटना घटित होने पर 100नंबर को डायल करे।अगर फोन नही मिलने की स्थिति में व्हाट्सएप पर सूचना लिखे तथा अपना लुकेशन अंकित करे।तुरंत पीआरवी पहुंच जायेगी।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा50लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।जिससे कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है।जिससे पूरे जिले मे रेडियो को सुना जा सकेगा।सिगल वूस्टर लगाये जायेंगे।जिसे सभी थाना सुन सकेंगे।उन्होंने बताया कि एमजी रोड, फतेहाबाद रोड पर जिस तरह से अभियान चलाया गया था ठीक उसी प्रकार फतेहाबाद मे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र