Translate

Monday, August 20, 2018

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मोहम्मदी इकाई ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी

लखीमपुर खीरी।। परम आदरणीय परम श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी के देहांत पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मोहम्मदी इकाई द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा रियासत अली उर्फ छोटे संगठन मंत्री के प्रतिष्ठान  निकट पी डी इंटर कॉलेज पर आयोजित की गई जिसमें सभी साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में संगठन के संरक्षक मुजीब अहमद सिद्दीकी अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी महामंत्री योगेश श्रीवास्तव एडवोकेट कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर मंसूरी संगठन मंत्री रियासत अली और छोटे मंत्री रवि उल्ला खान संयुक्त मंत्री रुपेश राठौर ऑडिटर शाहबाज अहमद सदस्य तनवीर अहमद सदाकत मंसूरी सुभदीप सिंह महेश श्रीवास्तव शादाब खान शिवेंद्र सिंह सोमवंशी रितिक सैनी फिरोज मंसूरी मोनिस कुरैशी संजय राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी की अस्थिया विसर्जित की गई

हरिद्वार।। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी की गंगा में अस्थिपुष्प विसर्जन के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज एव अनिल कृष्ण  महाराज प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना, संत समिति के प्रवक्ता बाबा हठयोगी जी महाराज दुर्गा दास जी महाराज हरिद्वार के अनेकों महामंडलेश्वर महंत तथा अपार संतों का समूह रहा साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी एवं बीजेपी के सैकड़ों। मंत्री सांसद विधायक अस्थि पुष्प विसर्जन श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई

नवाबगंज।। त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर एसडीएम, सीओ, कोतवाल ,चौकी प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी जी सभी सभासद व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गांव-गांव से आये लोगों की बातें सुनीं। कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। पर्व सौहार्द के साथ मनाने को कहा गया। साथ ही नवाबगंज के लोगों की दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृक्षारोपण कर पौधों को गोद लिया व आजीवन उसके सरंक्षण की शपथ ली

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज के वार्डो व स्कूलों और अस्पतालों में सभी जगह पर अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी जी ने अधिशाषी अधिकारी श्री कुलवंत सिंह जी ,वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र जी,रवि प्रताप सिंह, धर्मेश प्रताप सिंह, सद्धल दीक्षित, अंकित कराटे,शिवा दीक्षित ,तुफैल अहमद ,सभी सभासदो ने मिलकर वृक्षारोपण का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक किया  अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने अपने विचार प्रकट किए और कहां जल और वायु दोनों ही जीवनदायिनी चीजों को प्रकृति ने हमें मुफ्त में दिया है ऐसी स्थिति में हमें इसे संरक्षित करने का दायित्व भी हमारा बनता है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं प्रकृति को संरक्षण बजाय हम अपनी पूरी उर्जा लगाए बैठे हैं इसे खत्म करने पे। तथा सभी लोगों ने एक साथ कसम ली कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करेंगे और 15 अगस्त से लेकर अभी तक नगर में 150 पौधे व ट्री गार्ड के साथ लगाए जा चुके हैं वार्ड के लोगो ने पौधे को गोद लिया व आजीवन उसके सरंक्षण की शपथ ली।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि लगभग 100 पेड़ लगा कर दी

उन्नाव।। माडल स्कूल सोहरामऊ मे प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय की निर्देश पर  विद्यालय परिवार और छात्रों के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।और लगभग 100 पेड़ लगाए गए। एक अटल वृक्ष भी लगाकर उनके कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति सुरेश यादव और ग्राम विकास अधिकारी सोहरामऊ मनोज कुमार न्याय पंचायत समन्वयक विनय शुक्ला भी उपस्थित थे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिसे भय छू कर न गया  वह है नर इन्द्र

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर यह महज मेरे विचार हो सकते है। पर जैसा कि देखने मे आया वह अचम्भा करने जैसा नही । जी हा कल ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी जो सही मायनों मे देव पुरूष थे जिनकी रग रग मे देश और देश वासियो के प्रति अगाध प्रेम था। वही अंत्येष्टि यात्रा के दौरान वर्त्तमान अपने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने साबित कर दिया कि वे अब्बल दर्जे के नायक है जिन्हे मृत्यु का भय नही पूरी यात्रा उन्होने पैदल ही गुजार दी जब कि हाल ही मे उनके प्रति साजिश रचे जाने की कई सारी खबरें खूब वायरल हुई थी। परमात्मा उन्हे दीर्घ आयु के साथ अमरता का वरदान दे ताकि देश के बाकी के काम सम्पन् हो जाए।

पुलिस के आगे न चली मिट्टी खनन करने वालो की

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुलिश ने अवैध मिट्टी खनन कर ले जाप रहे दो डम्फर पकड़े शिवराजपुर के  हरिओम व बिठूर के  शिवम करवा रहे थे मिट्टी का अवैध खनन चौबेपुर की लोहिया फैक्ट्री में डाली जा रही थी मिट्टी।अब सवाल यह उठता है शासन सख्त है तब यह हाल गर देखना यह है कि अब पुलिस पर किस ओर से दबाव पडता है डम्फरो को छुड़वाने के लिए।

अटल जी की याद मे किया वृक्षारोपण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आधुनिकता की चकाचौंध में हम चाहे जितना भौतिक विकास कर ले पर बिना प्राण वायु के एक मिनट जीवित नहीं रह सकते। आज आनन्द मंगल क्लब के सदस्यों ने  महानायक अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को सदैव के लिये हरा भरा बनाये रखने के लिये एक एक पेड लगा कर उन्हें श्रृद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर में महेश मिश्रा जी ने सभी सदस्यों को एक एक टी गार्ड उपलब्ध कराया।संस्था के महामंत्री ग्यानप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि किसी महापुरुष के लिये सच्ची श्रद्धांजलि से आशय समाज में कुछ रचनात्मक कार्यों के करने से होता है और प्रर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता है।इस अवसर पर एन के बाजपेयी,  अमर सिंह चौहान, आलोक कुशवाहा, ए के मुखर्जी,  एस के सचान, अनिल त्रिपाठी,  सुनीत कपूर,  धीरेन्द्र परिहार व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नंव गठित सीनियर सुपरवाइजर कर्मचारी संगठन  द्वारा कलेक्टर गंज थाने के सामने मॉ0 अटल बिहारी वाजपेयी जी  के सम्मान में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया l इस दौरान नंव निर्वाचित महामंत्री मो0 उस्मान अली ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर  भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की इस मौके पर संगठन के तमाम कार्यकताओं ने शिरकत अपने विचार व भाव समर्पित किये तथा  उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस दौरान।अनन्त राम सोनकर, निजामुद्दीन बक़ाई ,सी0 एल0 बढेल, अनिल कुमार रमन कुमार, राजेन्द्र कुमार, जागेश्वर ,राकेश दुवे केदारनाथ, चंद्राकर जी, जय कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

बडे भू माफिया के खिलाफ अभियान चला कब्जे हटवाए : विजय विश्वास पन्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l बिठूर परिक्षेत्र में पानी भर जाने की समस्या न हो इसके लिए समस्त नालो पर विशेष अभियान चलाकर नालो के अतिक्रमण हटाये जाये। एक बात का विशेष ध्यान रहे कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाये यदि सरकारी भूमि पर कब्जे की कोई भी सूचना हो तो तत्काल खाली कराया जाये। बड़े भू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये । उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बिठूर थाने में उपस्थित अधिकारियों को दियेे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण  नही होना चाहिए इसके लिए अभियान चलाकर जो भी अतिक्रमण सरकारी भूमि पर हो उसे तत्काल हटाया जाये।बिठूर क्षेत्र में जल भराव की समस्या है, इसके लिए जितने भी नालो पर जो भी अतिक्रमण हो उसे  तत्काल हटाते हुए जिन्होंने अतिक्रमण किया है उन पर कार्यवाही की जाये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मामले महिला अपराध ,छेड़छाड़  से सम्बन्धी आते है तो  प्राथमिकता पर प्राथिमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जाये किसी भी स्थिति में दोसी बचने न पाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है और कोई बार कब्जा करते आ रहे है  उन पर गुंडा एक्ट लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में सरकारी भूमि पर कोई कब्जा न कर सकें। बाद मे पहुचे मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने थाने पहुच कर कई पत्रकारियो का निरीक्षण कर कुछ निर्देश दिए खास कर मौके पर मौजूद प्रशिक्षु महिला पुलिस से अपने कार्य पर गम्भीर रहने के लिए कहा।