Translate
Saturday, August 4, 2018
लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश
अपराधियों के पास से तीन लाख नो हज़ार पांच सौ रुपये बरामद किए है
फ़िरोज़ाबाद।।एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बारह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो कि शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा जनपद के अलावा आसपास के जिले आगरा औरैया इटावा में लूट की घटनाएं किया जाना बताया गया यह एक संगठित गिरोह है। यह ग्रुप बैंक में मौजूद रहकर विधवा कमजोर व्यक्तियों को चिन्हित करता था जो बैंक से रुपए निकालते थे उसे सूचना देकर अपने साथियों को इतला दे देता था ओर करता था व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर देख कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था इसके द्वारा अपने घटना में गिरोह में शामिल शिकोहाबाद का हिस्ट्रीशीटर गिरीश चंद शर्मा भी शामिल है गिरोह के अन्य सदस्य भी जनपद के विभिन्न थानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पकड़े हुए अभियुक्तों के पास से तीन लाख नो हज़ार पांच सौ रुपये बरामद किए है।
साथ ही आठ तमंचे व 16 कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयोग करने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शहर को सप्लाई दे दी सीवर के पानी की और कह दिया धोखे से
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार खास कर अपने प्रधान मंत्री देश के आम अवाम की सेहत को लेकर कितना चिन्तित है। यह तो उनके द्वारा चलाई गयी योजनाएं स्वच्छ भारत शौचालय निर्माण अच्छय उर्जा पर कानपुर शहर मे जल निगम एवं जल संस्थान ने आज शहर की जनता को सीवर के गन्दा पानी की सप्लाई दे दी। बाद उपभोक्ताओं को पता चला कि जल संस्थान को भारी जल मूल्य की एवज मे स्वच्छ जल की बजाए ऐसा पानी दिया जा रहा है जिसे पिया तो जा ही नही सकता है। समझने वाली बात यह है कि ज। संस्थान के अवर अभियन्ता रवीकान्त ने बताया कि गंगा बिराज पर काम करने वाले ऑपरेटर से चूक हो गयी साथ ही जल निगम के कर्मचारियों से भी गलती हो गयी गन्दा पानी इसी कारण सप्लाई लाईन मे लोड हो गयी।सवाल यह उठता है कि तिवारी जी का यह कहना ऐसा पहली बार हुआ है तर्क न्याय संगत नही लगता। हाला कि इन्द्रा नगर के आन्द क्लब के म मं मुन्ना अग्रवाल अवर अभियन्ता से कड़ा विरोध जताया। सवाल यह उठता है कि एक जनता के स्वास्थ से जुडा जल संस्थान और जल निगम इतने लापरवाह हो गए कि पूरे रात किसी ने सुध नही ली कि कि आखिर वह जनता को क्या और किस गुनाह की सजा दे रहे है।अभी फिलहाल यह आवाज इन्द्रा नगर से उठी है।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान की विद्यालय द्वारा खुले आम उडाई जा रही धज्जियां
लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्राम पंचायत भोगियापुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। हकीकत जानने के लिये जब संवाददाता विद्यालय पहुंचा तो पाया कि स्कूल के चारों तरफ झाड झंखाड लगा हुआ है। मेन गेट के अंदर बड़ी बड़ी घास लगी हुई है विद्यालय में पानी का जलभराव बना हुआ है स्कूल के इज्जत घर के चारो तरफ गंदगी पैर पसारे हुये है ।विद्यालय के कमरों की फर्श टूटी है, टूटी फर्श के साथ उक्त मजारा विद्यालय की दयनीय स्थिति बयां कर रहा है । इस विषय पर जब प्रधानाध्यापिका से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी नहीं आ रहा है इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान जी से भी बात की जा चुकी है । लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है कमरों के फर्श टूटी होने से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। विद्यालय में पूरा स्टाफ उपलब्ध मिला , रसोईया उपलब्ध मिली । विद्यालय में 50% से कम बच्चें उपस्थिति मिले।जो चिन्तनीय है एवं इस ओर अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि भोगियापुर में एक ही विद्यालय हैं जिसमे भी एम डी एम किसी किसी दिन बनता है । बच्चों का एम डी एम पांच दिन से समाप्त हो गया है । अब प्रश्न यह है कि कहां चला गया बच्चों का एम डी एम कौन है इसका जिम्मेदार जो बच्चों के साथ में खिलवाड कर रहा है ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन
नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया आज जिसमे स्वच्छ भारत मिसन, वृद्धावस्था पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवापेंशन, आवास, शौचालय, एवम नए राशन कार्ड के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड नंo 2 के ज्यादातर वार्डवासियों का फॉर्म भरवाकर राशन कार्ड का सत्यापन किया गया और ऑनलाइन ऑफ लाइन फॉर्म की जानकारी दी गयी और फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया इस मौके पर वार्ड नंo 2 के सभासद श्री फूलचंद्र,वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र, अंकित कुमार, शिवा दीक्षित , तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत ,राजेश कुमार, रंजीत वर्मा, रवि ज्ञानी,और लगभग 60 लोग नगर पंचायत की खुली बैठक में उपस्थित रहे ।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र