कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। मण्डला युक्त कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक मे राष्ट्रीय गंगा नदी के निर्मल एवं अविरल प्रभाव एवं उसके पारिस्थितियां तंत्र के संरक्षण तथा उसके तटवर्तीय क्षेत्रो में निवास करने वाले जन मानस के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से गंगा हरितमा अभियान का आयोजन 16 सितंबर तक चलेगा इस अभियान में गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों में वनस्पति आक्षादन बढ़ाने एवं मृदाक्षरण रोकने हेतु वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये | गंगा नदी के दोनों ओर एक किलोमटर चौड़ाई में सघनरूप से स्वच्छता सफाई , मृदा एवं जल संरक्षण के कार्यो के साथ साथ समग्र विकास के कार्य भी कराये जाये | गंगा नदी में प्रदूषण रोकने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाये | किसानों की आय में वृद्धि हेतु कृषि पद्धतियों / जैवकी खेती अपनाने हेतु विशेष जनजागरण चलाया जाये |उक्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित गंगा हरितिमा अभियान को सफल बनाने हेतु दिये | उन्होंने कहा कि गंगा नदी को नवंबर 2008 में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है | इस अभियान में वृक्षारोपण हेतु जन सहभागिता का पूरा उपयोग किया जाये , जैसे किसानों , महिलाओं , युवाओं विद्यार्थियों , भूतपूर्व सैनिकों , स्वयंसेवी संगठनों ,राजकीय विभागों सहित समाज के सभी वर्गो की सहभागिता ली जा सकती है | यह वृक्षारोपण केवल मण्डल के फर्रुखाबाद , कन्नौज एवं कानपुर नगर के 106 गावों को सम्मलित कर चलाया जायेगा | गंगा नदी में प्रदूषण के विभिन्न कारको की पहचान एवं उसकी रोकथाम की जाये | जिला गंगा सुरक्षा समिति का अध्यक्ष शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को बनाया है | उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण विभाग , पंचायती राज विभाग , ग्राम विकास विभाग ,कृषि विभाग , उद्यान विभाग , बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा , महिला कल्याण विभाग ,संस्कृति आदि भी अपना योगदान देंगे | उन्होंनेउपस्थितअधिकारियों को निर्देशित किया कि पृथ्वी दिवस एवं गंगा सप्तमी , गंगा दशहरा, विश्व पयार्वरण दिवस, वन महोत्सव, विश्व मित्रता दिवस , विश्व युवा दिवस , रक्षा बन्धन दिवस एवं विश्व ओजोन दिवस आदि विशिष्ठ तिथियों पर विभाग करें । मण्डलायुक्त श्री शर्मा जी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । कि चूंकि गंगा 85 - 100 कि०मी० बहती है तथा यहां पर सघन वृक्षारोपण करना है किस गांव में कौन से पेड़ लगेंगे उसकी अभी से आपूर्ति का प्लान बनाया जाये | उन्होंने मण्डल के तीनो जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भी उक्त कार्यक्रमों को आयोजित कराये तथा वृक्षारोपण हेतु अपने जनपद के अधिकारियो को सहयोग करें | उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने जनपदों में सीएसआर फण्ड से भी वृक्षारोपण के कार्य को सम्पादित कराये | बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री सुरेंद्र सिंह , जिलाधिकारी कन्नौज , जिलाधिकारी फ़र्रूख़ाबाद , संयुक्त विकास आयुक्त तथा मुख्य वन संरक्षण तथा वन विभाग के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे |
Translate
Thursday, April 12, 2018
जैविक खेती के लिए करे किसानो को प्रेरित,बहुतायत मे कराए व्रक्षारोपण" शुभाष चंन्द्र शर्मा"
बिजली के हाई टेंशन तार गिरने से हजारो के गेहूँ की फसल राख
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । शिवली विद्युत उपकेन्द्र से शोभन विद्युत उपकेन्द्र जाने वाली बिजली के ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा । फलस्वरूप मोहन तिवारी व राजकिशोर तिवारी की 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।फसल जल जानें से दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सवाल यह उठता है आखीर ये गरीब किसान अब अपने परिवार को भरण पोषण साल भर कैसे करेगे ।
आंधी और बारिश ने ढाया कहर कई जगह जन हानि हुई
आगरा। आंधी बारिश ने आगरा जनपद में हर ओर क़हर ढाया ताजमहल के गेट की मीनार गिरी तूफ़ानी बारिश ने ऐसा क़हर ढाया कि ताज महल ताजमहल दक्षिणी गेट की मीनार गिर गई,कई लोगो के घायल व मरने की ख़बर । ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम जनपद के लगभग सभी हिस्सों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई, आंधी और बारिश की तीव्रता इतनी ज्यादा थी जिससे दर्जनों पेड़ो के उखाड़ने के साथ भारी जन व धनहानि की भी संभावना जताई जा रही है । इस तूफान ने चंद मिनटों में पूरे शहर व देहात को उजाड़ के रख दिया। देहातों में कई जगह लोंगों के मकान व टीन शेड गिर गए। तेज तूफान के कारण बुधवार को जगदीशपूरा बैनारा रोड़ पर सज रही भीम नगरी का मंच गिर गया। इसमें लगभग1 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। इस तूफान की रफ्तार लगभग 130 किमी की थी। इस भयंकर तूफान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। आंधी और बारिश से अन्नदाता की फसल पानी भरने से चोपट कर दिया है। अब इस चक्रवर्ती तूफान और ओले गिरने से किसान खून के आंसू रो रहा है। किसानों का गेंहूँ सड़ने के कगार पर हैं।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रक ने वाइक सवार को लिया चपेट में मौके पर हुई मौत
आगरा। थाना बरहन के आगरा जलेसर मार्ग जमाल नगर भैंस पर एक ट्रक ने वाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। बताया जा रहा कि वाइक सवार राजवीर सिंह पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्वारू खेड़ा, थाना जलेसर एटा के रहने वाला है। वह आगरा से अपने गॉंव लौट रहा था। पीछे से आ रहे ट्रक संख्या आर.जे.11 जी.ए.2425 ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर हुआ फरार । इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गयी। और डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई शुरू कर दीं है।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष को भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट की
आगरा।। बरहन के माँ पार्वती कोल्ड स्टोरेज जमाल नगर भैंस पर यादव महासभा फिरोजाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ. अवधेश यादव ने आगरा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मन कुमार उर्फ बॉबी यादव को श्री कृष्ण भगवान की मूर्त सप्रेम भेंट की । साथ ही जिलाध्यक्ष आगरा ने उनका स्वागत करते हुए। कहा कि समाज में फैली हुए बुराइयों को दूर करना ही हमारा परमोधर्म है। इस मौके पर विजय यादव, रामावतार यादव, मूलचंद , राहुल यादव, बनी सिंह, महेश चंद्र, आदि शामिल रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन
आगरा।। थाना एत्माउद्दौला के थाना अध्यक्ष पर किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष बिपन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मैं थाने में बाइक की रिपोर्ट कराने गया तो थानाध्यक्ष ने चोर बताते हुए हर दर्जे की बदतमीजी की ओर पुलिस वालों से पिटवा कर हवालात में बंद कर दिया इसी मामले को लेकर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन भानु के बैनर तले प्रदेश प्रभारी ठा. पवन प्रताप के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कप्तान आगरा के नाम एस पी क्राइम को थाना अध्यक्ष एत्माउद्दौला के खिलाफ कार्यवाही करने व नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है प्रदेश प्रभारी का कहना है कि अगर पुलिस कप्तान थानाध्यक्षों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते तो किसान यूनियन भानु आंदोलित होकर आंदोलन करेगी इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी ठाकुर पवन जादौन, मंडल अध्यक्ष डॉ राम गोपाल सिंह, जिला अध्यक्ष विपिन यादव, जिला महासचिव बृजेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र प्रताप सिंह परमार, जिला सचिव हरेंद्र गहलोत, 56पागल सेवा समिति खांडा आदि मौजूद रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, मरीजो को नही मिल रही एम्बुलेंस
सरकार के दावे फेल अस्पताल पहुंची तांगे में प्रसूता
पूर्व में भी हो चुकी थी लापरवाह डॉक्टरों की खातिर डिलीवरी के दौरान महिला की मौत
आगरा ।। आवल खेड़ा पीएम नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में नए कदम उठा रहे है। करोड़ो अरबों रूपया सेवाओं के लिए खर्च किया जा रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति में इनका फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है। 102 और 108 एम्बुलेंस के संबंध में आगरा फिसड्डी है सरकार चाहे लाख दावे करें लेकिन सरकारी दावे आगरा में . फेल साबित होते नजर आ रहे हैं जिसे देख कर आम जनमानस की आंखें शर्म के मारे झुक जाती हूं लेकिन बेशर्म प्रशासन के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती वही लापरवाह अधिकारी गुनहगार लोगों को बचाने में लग जाते हैं चांदी की चमक कहे या कुछ और जिसकी खातिर कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझते सावन के अंधे की तरह उन्हें चारों तरफ हरा भरा ही दिखाई पड़ता है मामला अगर मीडिया की सुर्खियों में आए तो कुछ दिनों बाद या तो उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या मात्र खानापूर्ति कर अपनी पीठ थप थपा ली जाती है ऐसा ही नजारा तहसील एत्मादपुर के आवल खेड़ा स्थित माता भगवती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला जहां एक प्रसूता तांगे में पहुंची प्रसूता कई घंटों तक तड़पती रही एंबुलेंस के लिए फोन किया आखिरकार पीड़ित परिवार बिना एंबुलेंस के तांगे में रखकर महिला को अस्पताल ले पहुंचा 7 दिन पहले बाथनु निवासी एक महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई उसमें भी डॉक्टरों ने लीपापोती कर अटैक पड़ जाने के कारण मौत बता कर पल्ला झाड़ लिया ऐसे लापरवाह की मेहरबानियों के कारण केवल कम लोगों को ही इसका लाभ मिला है। अधिकांश प्रतिशत लोगों को इसकी सुविधा ही मयस्सर नहीं हुई।गभर्वती महिलाओं के लिए 108 सुविधा सरकार की तरफ से आम जन को दी हुई है। इसके तहत फोन करने पर एम्बुलेंस घर आकर मरीज को लेकर जाएगी। इलाज के बाद में वापस उसे घर छोड़ा जाता है। मुख्य तौर पर गर्भवती महिलाओं की सेवा में 108 एम्बुलेंस सेवा को लगाया हुआ है। सीएमओ की तऱफ से अगर इसकी जांच की जाए और शासन को रिपोर्ट भेजी जाए। तो अनेकों तथ्य सामने उजागर होंगे लेकिन समय तो ऐसा हो नहीं सकता वही लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि नीचे से लेकर ऊपर तक क्या है जिस वजह से एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपने आप को पाक साफ कर लेते हैं जिसका खामियाजा आम जनता भुगतने को मजबूर संभावना है कि अधिकांश लोगों को एम्बुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। फर्जी तथ्यों के आधार पर सरकार को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी और उसका स्टॉफ चूना लगा रहे हैं। मुफ्त में इन सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली संस्था के लोग सरकार से पैसा पा रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी आम जनमानस को बेहतरीन सुविधा देने के लिए नाकाम साबित हो रही है अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस पर अमल करता है या यूं ही मात्र खानापूर्ति कर बैठ जाने को विवश होगा
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गायब युवक का शव गांव के खेत के पेड़ से लटका मिला, पुलिस मौके पर पहुँची।
आगरा। थाना कागारौल के गांव टीकरी में उस समय कोहराम मचा गया जब गायब युवक का शव गांव के खेत के पेड़ से लटका मिला। बेटे के शव को पेड़ से लटका देख पिता और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पंहुच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम गृह भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस गांव के रहने वाले भूरा का 18 वर्षीय पुत्र सचिन अभी ग्रेजुएशन कर रहा था। उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मंगलवार रात 7 बजे से सचिन अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसे तलाशने का खूब प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। रात भर परिजन सो नहीं पाए, लेकिन सुबह उन्हें दिल दहला देने वाली खबर मिली। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे, तो उनकी नजर पेड़ पर लटके युवक के शव पर पड़ी। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो पता चला कि वह गांव का ही सचिन है जो 12 घंटे पहले गायब था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है। मौके से पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं हाथ लगे हैं, लेकिन वहां पर घसीटे जाने के निशान दिखाई दिए। उधर सचिन के शव को देख परिजन सुध बुध खो बैठे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि ये सबकुछ हुआ कैसे। परिजनों ने बताया कि उनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है, वहीं सचिन भी बेहद सज्जन था। परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है। वहीं पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
करणी सेना ने नियुक्त किया अपना जिलाध्यक्ष उन्नाव
उन्नाव।। करणी सेना के प्रदेश कार्यलाय लखनऊ पर करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री श्री शलभ प्रताप सिंह जी के द्वारा उन्नाव जिले के प्रखर वक्ता और क्रांतिकारी सामाजसेवी युवा कुँ.पियूष सिंह राजावत पुत्र सर्वेश सिंह राजावत विधानसभा क्षेत्र 164 मोहन विधानसभा क्षेत्र उन्नाव को जिलाध्यक्ष ,उन्नाव के पद पर नियुक्ति किया जाता हैं ॥ श्री पियूष सिंह राजावत जी को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उन्नाव , जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई, साथ ही संगठन आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और आपसे आशा करता है की आप संगठन को अपने नेतृत्व में मजबूती प्रदान करेंगे।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, April 11, 2018
बाबा विश्वनाथ मंदिर व स्टेशन पर बच्चो को चॉकलेट वितरित की गई
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से वरिष्ठ सदस्य कुलदीप कनौजिया और सदस्य शिवम वर्मा के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ मंदिर व स्टेशन पर बच्चो को चॉकलेट वितरित की गई इस अवसर पर कुलदीप कनौजिया ने कहा कि इन बच्चो के चेहरे पर खुशी देखने के लिए हम जैसे लोग अपने सीमित संसाधन में से कटौती करके बच्चो के मासूम चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है, सदस्य शिवम वर्मा ने कहा कि इस बच्चो के मासूम चेहरे आभाव के कारण मुर्झा रहे है, जिसे समिति समय समय पर मुझाये चेहरे खिलाने का प्रयास करती रहती है इस अवसर पर प्रकुल सिंह (मंगल), श्वेत रस्तोगी, मनीष वर्मा, प्रांजल मिश्र, निर्विकल्प द्विवेदी (अर्पित), गोपाल अग्रवाल सुनील सैनी सचिन सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का अद्रश्य सहयोग रहा।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र