Translate

Tuesday, April 10, 2018

अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर मौके से हुआ फरार

आगरा।। थाना बरहन के मुरथर अलीपुर क्षेत्र का मामला है यहां एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसमें शिवराज सिंह व अन्य तीन लोग घायल हो गए।इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा

आगरा से धर्मपाल सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारत बंद के दौरान 100 डायल पर दी बवाल की फर्ज़ी सूचना, पुलिस ने लिया ये एक्शन

आगरा। मंगलवार को आरक्षण के विरोध में हुए भारत बंद के दौरान एक शख्स द्वारा पुलिस को बवाल की फर्जी सूचना जानकारी देने का मामला सामने आया है। डायल हंड्रेड पर मिली सूचना पर दौड़ी पुलिस ने जब उक्त क्षेत्र का मुआयना किया तो सूचना फर्जी निकली। जिस पर पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को पकड़ा और फर्जी सूचना देने के आरोप में उसे अपने साथ पकड़ कर ले गई। बताते चलें कि भारत बंद के दौरान ट्रांस यमुना का बाजार पूरी तरह से बंद और गलियो में सन्नाटा पसरा हुआ था। उसी समय ट्रांस यमुना कॉलोनी से 100 नंबर पर फोन पंहुचा कि क्षेत्र के हेरिटेज स्कूल के पास बबाल हो गया है। बंद के दौरान बबाल की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। 100 नंबर से तुरन्त क्षेत्रीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। क्षेत्रीय पुलिस आनन फानन में बताये गए स्थान पर पहुँची तो वहाँ कुछ नहीं मिला। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से वार्ता की तो लोगों ने कोई भी बवाल की जानकारी होने से मनाकर दिया। 100 नंबर पर गलत सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने फोन किया और उसके घर पहूँच उसे गिरफ्तार कर अपने  साथ ले आई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरक्षण को लेकर बरहन में अराजक तत्व जबरन बंद करा रहे दुकानों को एसडीएम व सीओ ने खदेड़ा

आगरा।। थाना बरहन में आरक्षण के विरोध में भारत बंद को लेकर कुछ लोंगों द्वारा पुराने थाने के दुकानदार विनोद कुमार उर्फ बिन्नी गुड़ बाले सहित कई दुकानें बंद कराई गईं। इसको लेकर दुकानदारों ने उन लोंगों से आग्रह भी किया लेकिन उन्होंने जबरन दुकानों के शटर गिरा दिए और सामान को फेका गया। जिसको लेकर दुकानदारों ने तत्काल इसकी सूचना 100 डायल पर की गई। इसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्र व क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर मय बरहन थाना पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और अराजकता फैलाने वालों को वहाँ से खदेड़ा। साथ ही उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने कहा दुकानदारों से कहा कि अफवाह फैलाने वाले बख्से नहीं जाएंगे और प्रशासन आपकी हर संबभ सहायता करने के लिए तत्पर है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पांच 5000 रुपये दोगे तो गली हम खोल देंगे

फिरोजाबाद।। आज भारत बंद अभियान है पुलिस किस-किस की कहे और किस-किस की सुने मामला ममता नगर नई आबादी रहना का है वहां शीशी निर्माण पूर्ण रूप से गली का हो चुका था वहां एक पुरुष विदेशी यादव ने दबंगई से गली को रोक दिया गया था  मौहल्ले वालों का कहना है कि हम लोगों के लिए निकलने की कोई रास्ता नहीं है और जिसका प्लाट तीन गली का है उस प्लाट वाले को कोई परेशानी नहीं है वही आज सुबह सैकड़ों महिलाएं एकत्रित हो गई और गली को खोल दिया गया महिलाओं का कहना है कि विदेशी यादव मौहल्ले के प्रति घर से 5000 रुपये की मांग की है अगर आप पांच 5000 रुपये दोगे तो गली हम खोल देंगे मौहल्लेवासी गरीब किस्म के लोग हैं कहां से पैसा देंगे इसी उपरांत चलते थानाध्यक्ष उत्तर प्रवेश कुमार सिंह को सूचना मिलते ही ssi अनिल कुमार आगरा गेट पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को मय पुलिस फोर्स  के साथ मौके पर भेजा वहां पहुचकर कई लोगों को हिरासत में लेकर थाना पहुँचे मामला जांच का विषय है जांच करने के बाद ही मामले को शांत कर दिया जाएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशों का सफाया करने के लिए पुलिस एक्शन में

आगरा। उत्तर प्रदेश में बदमाशों का सफाया करने के लिए पुलिस इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है। लगातार हो रहे एनकाउंटर में बड़े बदमाशों का सफाया किया जा रहा है। वही पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। आगरा पुलिस भी बदमाशों का खात्मा करने के लिए तत्पर नजर आ रही है। पिछले दिनों थाना न्यू आगरा क्षेत्र के पोइया घाट पर मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश रिंकू यादव को पुलिस ने पकड़ा था। वही रविवार रात थाना सिकंदरा क्षेत्र के सिकंदरा पुल के नजदीक पुलिस और क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ के दौरान 20000 के इनामी बदमाश योगेश वर्मा और योगेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। दरअसल थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। अपने आप को गिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की इस दौरान बदमाश योगेश ठाकुर और योगेश वर्मा के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच का सिपाही हिरदेश यादव भी हाथ पर गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों की सूचना मिलते ही पुलिसवाला अधिकारियों के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुमार अनुपम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश लूट हत्या डकैती जैसी कई वारदातों में वांछित है। बीते दिनों थाना लोहा मंडी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी जयपुर हाउस में हुई। डकैती में भी यह बदमाश वांछित चल रहा था। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के दौरान कई और बड़ी वारदातों का खुलासा होगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला नेत्री कुंदनिका शर्मा की घर वापसी

आगरा। फायर ब्रांड नेता माने जाने वाली महिला नेत्री कुंदनिका शर्मा की घर वापसी हो गई है। आपको बताते चलें कि कमला नगर में रहने वाली महिला नेत्री और फायर ब्रांड नेता कुंदनिका शर्मा हाल ही के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थी जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी से कुंदनिका शर्मा का निष्कासन कर दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और महिला संगठनों में अच्छी पकड़ रखने वाली कुंदनिका शर्मा की सोमवार को बीजेपी में वापसी हो गई। लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कुंदनिका शर्मा को घर वापसी कराई और भगवा दुपट्टा पहनाकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। कुंदनिका शर्मा की घर वापसी के दौरान आगरा की पूर्व महापौर अंजुला सिंह माहौर भी मौके पर मौजूद थी। बीजेपी नेता नेत्री कुंदनिका शर्मा का कहना था कि बीजेपी उनका पुराना परिवार था और अब वह अपने परिवार में वापस लौटी हैं। साथ-साथ महिलाओं की जान माल की सुरक्षा हेतु अब फायर ब्रांड नेता कुंदनिका शर्मा एक बार फिर ललकार भरती हुई नजर आने वाली है। कुंदनिका शर्मा की घर वापसी और आगरा आने के दौरान कई स्वागत समारोह की तैयारी की जा रही है। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कुंदनिका शर्मा की घर वापसी के दौरान जहां महिला संगठनों को बल मिलेगा तो वहीं महिलाओं की समस्या का निराकरण अब जल्दी होगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

आगरा।। थाना खंदौली के मुड़ी चौराहा पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रवल प्रताप उर्फ राकेश बघेल का समाज के लोंगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला व साफा बांधकर जोर दार स्वागत किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में SC/ST आयोग के अध्यक्ष व आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया रहे। बताते चले कि इस कुर्सी पर सपा सरकार में कुशल यादव विराजमान थी । सत्ता  परिवर्तन होते ही बीजेपी ने कुशल यादव के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रवल प्रताप उर्फ राकेश बघेल निर्बोध निर्वाचित हुए थे। जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तौमर विष्नु प्रधान प्रियकान्त सिसौदिया वीरेन्द्र जैन  वबीता चौहान मौजूद यह रहे है l

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूंडला थाना पचोखरा क्षेत्र के गाँव कोटकी में मिला अज्ञात युवक का शव

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना पचोखरा क्षेत्र के टूंडला एटा मार्ग पर अंबेडकर पार्क के सामने खाई में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी जिसके दाएं हाथ पर संतोष यादव लिखा हुआ है जानकारी होने पर थाना पचोखरा व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है लोगों में यह चर्चा थी कि यह शव को हत्या करके डाला गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम नाम लेखन को किया भू विसर्जन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर भक्ती का मतलब माला फेरना नही ईश्वर अनन्त है उन्हे अपनी आस्था के साथ जिस रूप मे भजोगे फिर राम नाम लेखन तो अनन्त पुण्यदायी है शास्त्रकार कहते है वाल्मीकी उलटा नाम जप ब्रह्म रिषी बन गये। आज बिठूर के किला आबादी स्थित दत्तात्रेय मन्दिर प्रागण मे सदगुरू पुरूषोत्तम दास जेरे महाराज के संजीवन समाधी आश्रम मे उनके अनुयायी भक्तो ने पहले राम नाम भजन किया बाद लम्बे समय से राम नाम लेखन के संकलन को अपने मस्तक पर उठा लक्ष्मण घाट निकट बालू मे भू विसर्ज कर दिया।इस मौके प्रमुख रूप से रामबाबू शुक्ला मौजूद थे।

10 अप्रैल को कुछ संगठनो द्वारा प्रस्तावित बंद के मद्देनजर कानपुर में कड़े इंतजामात

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने 10 अप्रैल को कुछ संगठनो द्वारा प्रस्तावित बंद के मद्देनजर कानपुर में कड़े इंतजामात किए हैं। कानपुर नगर के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रात भर पैनी नजर रखेंगे तथा लोगों के इकट्ठे होने या घर घर जाने या गाड़ियां बुक कराने की लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। संपूर्ण जनपद में धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति बिना अनुज्ञा के इकट्ठे नहीं होंगे व नहीं बिना अनुमति के कोई जुलूस, रैली, बैठक की जा सकेगी। जहां भी लोगों का बिना अनुमति के जमावड़ा होगा उसकी वीडियोग्राफी होगी तथा शांति भंग होने की दशा में व धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारीगण प्रातः 7:00 बजे से अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिविल डिफेंस एवं विशेष पुलिस अधिकारी शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में लेखपाल, सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ती आशा, रोजगार सेवक इत्यादि के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। प्रधान और कोटेदार भी लगातार प्रशासन को इस प्रकार के किसी कार्यक्रम प्रस्तावित होने की दशा में सूचना देने के लिए तत्पर हैं। सोशल मीडिया सेल भी लगातार ऐसी खबरों को फॉलो कर रहा है। सोशल मीडिया पर समाजविरोधी या कानून विरोधी अगर कोई भी टिप्पणी डाली जाती है या अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।