Translate

Thursday, January 18, 2018

सेल्स टैक्स टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

फ़िरोज़ाबाद।। टूंडला में सेल्स टैक्स टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। टूंडला में लोहे की दो प्रमुख दुकानों पर छापामारी कार्यवाही के दौरान संदीप आयरन स्टोर और पारस आयरन स्टोर सेल्स टीम की जांच की जा रही है ।छापेमारी के चलते मार्किट में हड़कंप मच गया और शहर की कई दुकानें दुकानदारों ने की बंद।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पब्लिक ने ही उसे भर्ती कराया था। लूट जैसी कोई जानकारी नहीं, सम्भवत नशे में था: बोली पुलिस

फ़िरोज़ाबाद।। बीती रात थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर चौराहे पर अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक राहगीर का मोबाइल छीन लिया और भागे। जिसमे एक को लोगो ने पकड़ लिया। उसे जिला के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसका नाम 22 वर्षीय संतोष यादव पुत्र प्रभुदयाल निवासी नगला खरगा थाना पचोखरा बताया गया। वही इस बारे में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल संतोष का कहना था वह सुभाष तिराहा स्थित जैन मंदिर से टेम्पो द्वारा टूण्डला जा रहा था। टेम्पो में जगह नहीं थी दो बाइक सवार आये और उसे टूण्डला छोड़ने की बात कहकर बिठा लिया। रास्ते में उन्होंने किसी से सुहाग नगर चौराहे से मोबाइल छीना उसने उतारने को कहा तो नहीं उतारा, फिर आगे पब्लिने उसे पकड़ लिया। उसके द्वारा बतायी जा रही यह कहानी कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिर किसी अनजान की बाइक पर वह टूण्डला जाने को बैठा क्यूँ? वही थाना प्रभारी दक्षिण का कहना है पब्लिक ने ही उसे भर्ती कराया था। लूट जैसी कोई जानकारी नहीं, सम्भवत नशे में था। फिलहाल सुबह साढ़े आठ बजे तक वह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, January 17, 2018

55 शिकायतो में से मौके पर 07 निस्तारण

लखीमपुर-खीरी ।। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मितौली में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 55 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35, पुलिस 06, विकास 11, आपूर्ति 02 और विद्युत का 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जरूरतमंदों को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल वितरित किये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,  डिप्टी सीएमओ डा0 बीबी राम, उपजिलाधिकारी रामप्रकाश सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लक्ष्मी की मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना एका क्षेत्र के गॉव नगला स्वेटा निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ रेखा पत्नी सन्तोष कुमार नामक महिला की नशबंदी के ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो गयी , परिजनों के मुताविक आशा सुधा देवी उसको एका सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे नशबंदी कैम्प पर नशबंदी कराने के लिए लेकर आई थी साथ मे लक्ष्मी का पति सन्तोष कुमार भी साथ आया था , संतोष ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु ऑपरेशन के दौरान ही हुई है , जबकि ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान महिला का ब्लड प्रेसर लो हो जाने के कारण हालत गम्भीर होने पर वह खुद 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल फ़िरोज़ाबाद लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों और आला अधिकारियों में अफरातफरी मच गई । सीएमओ एवं सिटी मजिस्ट्रेट समेत ग्राम प्रधान दलवीर सिंह भी जिला अस्पताल पहुचे । परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मी की मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है । वही सीएमओ का कहना था , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


चकबंदी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

एत्मादपुर, आगरा।। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांव मुथ्थर अलीपुर के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। गांव में चकबन्दी को रुकवाने के लिए सेकङो लोगों ने तहसील परिसर में आकर नारे लगाऐ। गांव के लोगों ने तहसील कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि चकबन्दी का प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी  पैसे लेकर  गलत कार्य करते है ।

देवेन्द्र कुमार वघेल तहसील संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अहारन फीटर पर लाइनमैन से हुई मारपीट

अहारन ,आगरा।। अहारन फिटर पर कुछ लोगों ने आकर धावा बोला और लाइनमैन  राजूसिंह पूत्र श्रीपाल निवासी मुर्थरअलीपुर को पकड़कर मारपीट की और बाद में भाजपा नेता जगवीर तोमर जी को बुलाकर समझोता कराया गया।

देवेन्द्र कुमार वघेल तहसील संवाददाता अहारन
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजमहल के साये में इज़रायल प्रधानमंत्री बेंजामिन अपनी पत्नी सारा के साथ

आगरा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन अपनी पत्नी सारा के साथ मोहब्बत की निशानी ताज देखने पहुंचे। ताज का दीदार करने के बाद बेंजामिन और उनकी पत्नी सारा गदगद हो उठी। सफेद संगमरमर हुस्न का साया मोहब्बत की निशानी ताज के साए में बैठ कर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन और उनकी पत्नी सारा ने ताजमहल की डायना टेबल पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई।फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं ब्लैक कलर के कोर्ट पैंट और लाल टाई में मौजूद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन अपनी पत्नी सारा के साथ में डायना टेबल पर मोहब्बत की निशानी ताज के साए में फोटो खिंचवा रहे हैं ।मोहब्बत की निशानी ताज के साए में डायना टेबल पर फोटो खिंचवाते इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन और उनकी पत्नी सारा के चेहरे पर खुशी भी साफ झलक रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एनएसयूआई की कार्यकारिणी में हुए कई बदलाव

आगरा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एन एसयूआई के राष्ट्रीय नेतृत्व में आगरा एन एसयूआई की कार्यकारिणी में कई बदलाव किये गए जिसके तहत एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की जिम्मेदारी दी गयी है। नई कार्यकारिणी के तहत बिलाल अहमद को जिला कोऑर्डिनेटर, गौरव शर्मा को प्रदेश कोऑर्डिनेटर, अंकिता जैन को विदेश कोऑर्डिनेटर जबकि अपूर्व शर्मा को प्रदेश कॉर्डिनेटर बनाया गया है।सोमवार को नवनियुक्त जिला कॉर्डिनेटर बिलाल अहमद अपने समर्थकों के साथ आगरा कॉलेज पहुंचे जहाँ एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह के नेतृव में समस्त कार्यकर्ताओं ने नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान बिलाल अहमद ने कॉलेज परिसर में लगी पंडित गंगाधर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परिसर में घूमकर जुलूस निकाला। जिला कॉर्डिनेटर बिलाल अहमद का कहना था कि नई कार्यकारिणी के गठन होने के बाद अब एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता संगठित होकर मजबूती से काम करेंगे और आगरा विवि से सम्बद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की समस्यायों को प्रमुखता से उठाकर समाधान के लिए संघर्ष करेंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद आगरा पहुँचे योगी, चाय पर हुई चर्चा

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के सांसद और एस सी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के निवास पहुंचे। सुबह तकरीबन 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफिले के साथ सांसद रामशंकर कठेरिया के निवास खंदारी पर पहुंचे, जहां सबसे पहले रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आरती उतारी। इस दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों का परिचय कराया। परिचय होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामशंकर कठेरिया के गार्डन में मौजूद सोफे पर बैठ कर चाय और नाश्ता करते दिखे। चाय नाश्ते के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के विकास पर चर्चा की।
रामशंकर कठेरिया के परिजनों से हालचाल जाना। इस मौके पर आगरा शहर के सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी महानगर जिले के पदाधिकारी शहर के वरिष्ठ चिकित्सक और भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों चिकित्सकगणों समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों ने जनपद के विकास को लेकर खुलकर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार में जनपद में विकास की गंगा बहने वाली है जिसको लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास के मॉडल को अमली जामा पहनाने के लिए 10 करोड़ के पैकेज की मांगा

फतेहाबाद,आगरा ।। जनपद में आये उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फतेहाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन आशा देवी चक ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान फतेहाबाद चेयरमैन ने प्रदेश मुखिया के सामने फतेहाबाद विकास का खाका रखा और इस विकास के मॉडल को अमली जामा पहनाने के लिए 10 करोड़ के पैकेज की मांगा की। जिससे फतेहाबाद का पूरी तरह से विकास ‌हो ‌सके।नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक ने इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से फतेहाबाद चेयरमैन आशा देवी चक ने कहा कि 10 करोड़ के पैकेज के माध्यम से नगर में पुरानी तहसील के पास नजूल ‌की काफी जमीन जिसका उपयोग गंदगी डालने के लिए किया जा रहा है उस पर पार्क बनवाकर स्वछता की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है। साथ ही नगर में सीवर लाइन, जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए नाले का निर्माण तथा पेयजल की व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बाह रोड पर पं.दीनदयाल उपाध्याय चौराहा पर पं. दीनदयाल की प्रतिमा लगाये जाने और अन्य चौराहों के सौंदर्यीकरण कराये जाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उन्हें लखनऊ आकर अपनी समस्या रखने को कहा है। उनके साथ प्रमुख रूप से विकास शल्या, राजकुमार चक, तरूण असौलिया आदि लोग थे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र